शनिवार, 2 जनवरी 2021

साइकिल व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

सिधौली(सीतापुर)। स्थानीय कस्बे के डाकबंगले में हिंदुस्तान किसान मंच के द्वारा 2 ट्राई साइकिल व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और जिलामहासचिव के जन्मदिन पर सुबह सामुदायिक केंद्र सिधौली में मरीजो को फल व मिष्ठान वितरित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशान्त तिवारी व विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एतमाद हसन इदरीशी के द्वारा शांति, फूलमती,बड़को,इंद्राणी,रामरती, मुन्नी,रामपति,कांति,रहीना,सोहागा, ज्ञानमती,राधा सहित  300 लोगो को को कम्बल वितरित किया गया ।कार्यक्रम संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष आई0 टी0 सेल बिमल तिवारी व जीतू पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी व कार्यक्रम के संयोजक विशिष्ट अतिथि जागेश मिश्रा का जिलाध्यक्ष रोहित सिंह प्रदेश प्रवक्ता अनुराग पाण्डेय के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान किसान मंच संगठन किसानों की प्रत्येक समस्या को समय समय पर उठाता है। और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास करता रहा है। वही संयोजक जागेश मिश्रा ने कहा कि वह हर समय किसानो की सहायता करने उनके साथ है। वही संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा किसानों की हर लड़ाई लड़ने की बात कही और कहा अगर किसी भी किसान भाई को कोई समस्या होती है। हिंदुस्तान किसान मंच संगठन उनके साथ सदैव खड़ा है। जिलामहासचिव संदीप मिश्र ने कहा कि संगठन किसानों के सुख दुःख में भी साथी है और किसानों  व उनके हितों के लिए 24 घंटे तटपर है। कार्यक्रम के समापन पर बिमल तिवारी ने आये हुए अतिथियों पत्रकार बंधुओ व किसानो का आभार व्यक्त किया।
और कहा कि जिलामहासचिव सचिव के द्वारा 50 कम्बल रोहित सिंह ढाबा पर वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजा निगम, भोलानाथ तिवारी,नवदीप मिश्रा, अनुराग पाण्डेय,आनंद दीक्षित, राजेश यादव,रजत त्रिपाठी,हर्षित बाजपेई,तहसील मीडिया प्रभारी जाग्रत मिश्र,सुंदरलाल  मिश्रा, अमित पाण्डेय मधु शर्मा,वंदना मिश्रा,शोभित सिंह,शिवा सिंह, मदनी,सोनू तिवारी,रमन सरदार, गोलू सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किये गये कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किये जाने की घोषणा की थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की पूरी तैयारी की हुई है। गौरतलब है। कि ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी प्रक्रियाओं का पालन इस तरह किया जाता है। जैसे वास्तव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हो।
इससे कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया को-विन ऐप बाहरी माहौल मेंकिस तरह काम करता है। यह भी पता चल पायेगा और टीकाकरण की पूरी योजना तथा योजना के कार्यान्वयन में क्या बाधायें आती हैं। उनकी पहचान करके , उनसे निपटने के तरीके भी बनाये जा सकेंगे। इससे विभिन्न स्तर पर टीकाकरण अभियान से जुड़ने वाले लोगों का भी हौसला बढ़ेगा। देश में पहले चरण का ड्राई रन आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में 28 और 29 दिसंबर को किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज जीटीबी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू किये जाने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखने के लिए इस ड्राई रन का आयोजन किया गया है। गत दिनों चार राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था। ड्राई रन के पहले चरण से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर पूर्व के निर्देशों में संशोधन करके और बेहतर बनाया गया। इस मॉक ड्रिल में वास्तविक वैक्सीन देने के सिवा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी कार्य किये जा रहे हैं। जीटीबी अस्पताल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये और वहां जारी ड्राई रन की समीक्षा की।

ट्रक ने मारी स्कूटी में टक्कर, चार लोगों की मौत

औरैया: ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्कूटी पर सवार 4 लोगो की दर्दनाक मौत, घटना से मचा कोहराम

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को नेशनल हाईवे पर चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से स्कूटी पर सवार होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीत 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था। जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे कि तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां पर कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव,  चौकी इंचार्ज निझाई शैलेश पांडे, सदर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद रहा।

बुलंदशहर: 2015 बैच की दरोगा फांसी पर झूली

2015 बैच की महिला दरोगा फांसी पर झूली, सुसाइड नोट में लिखी ये बात ,रह गए सब हैरान

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक आरजू पवार ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक निजी मकान में किराए पर रह रही महिला सब इन्स्पेक्टर ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है। मकान मालिक ने 7 बजे खाने के लिए पूछा तो कुछ देर में कहीं से आने की बात कही। कुछ घंटों बाद जब महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार नहीं आई तो मकान मालिक ने कमरे में देखा। जब घटना की जानकारी हुई तो मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
2015 बैच की एसआई
जानकारी के अनुसार आरजू पवार 2015 बैच की एसआई है।
वह शामली की रहने वाली थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है। कि यह मेरी करनी का फल है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।गंभीरता से जांच की जा रही एसएसपी
पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है। कि आज महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का स्वयं को जिम्मेदार बताया है। लेकिन पूरे प्रकरण की फिर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

हापुड़: लगातार दूसरे दिन कंबल वितरण किए

अतुल त्यागी 
हापुड़। विधान सभा क्षेत्र हापुड में विधानसभा कार्यक्रम मीनाक्षी रोड पर मेरठ हापुड लोक सभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल व सदर विधायक विजयपाल आढती, जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत द्वारा गरीब जरूरतमंदों को  नव वर्ष 2021 के दूसरे दिन कंबल का वितरण किया गया। जहां उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, राजीव अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलचंद त्यागी ,वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जी, चंद्रप्रकाश ठठेरे ,अनिल त्यागी, सतवीर गुजॅर, नामित सभासद अजय भास्कर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी, शिवम शर्मा ,उमेश अग्रवाल,अजय गुप्त गोपी, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंदोलन: सरकार ने संभावनाओं को खारिज किया

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसानों ने जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली की चारों और से घेरेबंदी की हुई है और रोजाना हजारों की संख्या में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान से किसान बेरिकेड्स तोड़ कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं उस से साफ़ हो जाता है कि यह आंदोलन अब मात्र किसान आंदोलन नहीं बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चूका है l केंद्र सरकार की तमाम कोशिशें इस आंदोलन को तोड़ पाने में नाकाम दिखाई दे रही हैं l लम्बे समय तक शांति पूर्वक आंदोलन और आंदोलनकारियों के सब्र ने इस आंदोलन को बिखरने से तो रोका ही साथ में सफलता की सीढियाँ भी चढ़ता गया lलगभग सवा महीने के लम्बे आंदोलन और छह दौर की उबाऊ बातचीत के बाद भी किसानों का होंसला और भरोसा जरा भी डगमगाया नहीं बल्कि इरादे पहले ज्यादा मजबूत हुए हैं l जबकि सरकार का भरोसा डगमगाता दिख रहा है l केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को एक न्यूज़ एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि चार जनवरी को होने वाली अगली बैठक में पॉजिटिव परिणाम निकलने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि सातवें दौर की बातचीत अंतिम होगी या नहीं।

आप खुद सुने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- पियूष गोयल और किसान नेता राकेश टिकैत की वार्तालापकिसानों के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े रहने और विकल्प सुझाने के सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बारे में पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा, ”हम इसे देखेंगे।” क्या चार जनवरी को होने वाली बैठक आखिरी बैठक होने की उम्मीद है, इस सवाल पर तोमर ने कहा, ”एकदम तो अभी कुछ नहीं कह सकता। भविष्यवक्ता तो मैं हूं नहीं। लेकिन मुझे आशा है कि जो भी फैसला होगा, देश के और किसान के हित में होगा।”केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यह कहना कि “जो भी फैसला होगा वह देश और किसानों के हित में होगा” साफ़ दर्शाता है कि केंद्र सरकार अपना फैसला कर चुकी है l श्री तोमर के इस कथन का संदेश साफ़ साफ़ पढ़ा जा सकता है l किसानों के इस व्यापक और जन आंदोलन बन चुके सदी के महान आंदोलन को ताकत के बल पर न तो कुचला जा सकता है और ना ही कुचलना सरकार-समाज व देश हित में है l यदि ऐसा है तो 4 जनवरी का दिन या फिर उसके एक दो दिन बाद कोई भी तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी l अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आने वाले गणतंत्र दिवस पर किसानों का एलान ट्रैक्टरों ट्रालियों के साथ “लाल किला कूच” इतिहास के पन्नों पर दर्ज होना भी तय माना जा रहा है l जिसका परिणाम कुछ भी हो सकता है l सरकार और करीब 40 प्रदर्शनकारी किसान संघों के बीच अब तक हुई छह दौर की बातचीत पिछले एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन को समाप्त करने में विफल रही है। बुधवार को हुई दोनों पक्षों की पिछली बैठक में पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने तथा बिजली सब्सिडी जारी रखने की दो मांगों पर सहमति बनती दिखी लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों की दो मुख्य मांगों पर अभी बात नहीं बन पाई है जिनमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना और एमएसपी खरीद प्रणाली की कानूनन गारंटी प्रदान करना शामिल हैं।

सितंबर में लागू हुए तीनों कृषि कानूनों को सरकार ने बड़े कृषि सुधारों के रूप में पेश किया है और कहा है कि इनका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने चिंता जताते हुए कहा है कि इन कानूनों से एमएसपी और मंडी प्रणाली कमजोर होगी और वे बड़े कॉर्पोरेट की दया पर निर्भर हो जाएंगे। सरकार ने इन आशंकाओं को निराधार बताते हुए कानूनों को निरस्त करने की संभावना को खारिज किया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मुख्य मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी ने एक बयान में कहा, ”किसानों की एक मांग है कि कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए।”सिंघु सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने एक अलग बयान में कहा कि उन्होंने जो विषय उठाये हैं, उनमें से केवल पांच फीसदी पर अब तक सरकार के साथ बैठकों में चर्चा हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चार जनवरी की बैठक में गतिरोध समाप्त नहीं होता तो वे हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंपों को बंद करने की तारीख घोषित करेंगे। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसान भी राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करेंगे। एक अन्य किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि अगर अगले दौर की वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो छह जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

15 मार्च से 30 मार्च के बीच होगें पंचायत चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव 15 मार्च से 30 मार्च के बीच होंगे पंचायत चुनाव, 15 फरवरी तक जारी होगा नोटिफिकेशन
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। सरकार चुनावी तैयारी को अंजाम देने में लगी है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने न्यूज18 से बातचीत में कहा है। कि 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन आ जाएगा. 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है। वार्डों का परिसीमन जारी है। चार जिले मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है। और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन का कार्य जारी है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा।
इसके बाद आरक्षण का काम पूरा किया जाएगा। गौरतलब है। कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था। मगर इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी. पंचायतों मेंद आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा. पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी। वर्तमान में क्या स्थिति है।उसी आधार पर तय होगा कि उस ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी।
सरकार के काम का बीजेपी को मिलेगा फायदा
पंचायत चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा इसका क्या आधार है। के सवाल के जवाब में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढाई करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 80,000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। सरकार के काम का फायदा पंचायत चुनाव में जरूर मिलेगा निवर्तमान प्रधानों के नाम पुतवाने के निर्देश
विपक्ष के दावों पर मंत्री का जवाब था। कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार होता है। विपक्ष भी चुनाव लड़े लेकिन काम करने का फायदा बीजेपी को ही मिलेगा नोटिफिकेशन आने से पहले ग्राम प्रधानों के नाम लगे बोर्ड को पुतवाने का काम भी जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआरओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि वे जनपद में जहां पर भी प्रधानों के नाम के बोर्ड लगे हैं। उन पर से प्रधानों के नाम को पुतवाया जाए। गौरतलब है, कि ग्राम प्रधानों का बस्ता 25 दिसंबर को ही जमा हो चुका है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...