शनिवार, 2 जनवरी 2021

बुलंदशहर: 2015 बैच की दरोगा फांसी पर झूली

2015 बैच की महिला दरोगा फांसी पर झूली, सुसाइड नोट में लिखी ये बात ,रह गए सब हैरान

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक आरजू पवार ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक निजी मकान में किराए पर रह रही महिला सब इन्स्पेक्टर ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है। मकान मालिक ने 7 बजे खाने के लिए पूछा तो कुछ देर में कहीं से आने की बात कही। कुछ घंटों बाद जब महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार नहीं आई तो मकान मालिक ने कमरे में देखा। जब घटना की जानकारी हुई तो मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
2015 बैच की एसआई
जानकारी के अनुसार आरजू पवार 2015 बैच की एसआई है।
वह शामली की रहने वाली थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है। कि यह मेरी करनी का फल है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।गंभीरता से जांच की जा रही एसएसपी
पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है। कि आज महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का स्वयं को जिम्मेदार बताया है। लेकिन पूरे प्रकरण की फिर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...