गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

बरेली: सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

संदीप मिश्र  

बरेली। कई संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हथियारों के मुख्य सप्लायर गांव वैदवाला निवासी दारा सिंह उर्फ दिलदार व उसके साथी अमरजीत सिंह की निशानदेही पर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआईए की टीम ने बुधवार को बरेली में जाकर दबिश दी। वहां से हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना इस्तीयाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी: आयुष्मान योजना के डेढ़ करोड़ कार्ड बने

भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सभी पात्र परिवार के हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान जोरों पर है। राज्य में अब तक एक करोड़ 59 लाख से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले दिनों तो एक दिन में एक लाख 20 हजार कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आयुष्मान योजना में अप्रैल 2020 के पहले कुल एक करोड़ 41 लाख 36 हजार 700 कार्ड बनाये गये थे। अप्रैल के बाद कोरोना काल के कारण कुछ रफतार धीमी पड़ी और अप्रैल 2020 से अब तक 17 लाख 84 हजार 757 कार्ड बनाये गये हैं। इस तरह अब तक एक करोड़ 59 लाख 21 हजार से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। 22 दिसम्बर 2020 का दिन ऐसा रहा जब एक लाख 20 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड जनरेट किये गये।

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश का 21 को रायपुर का दौरा

सीएम भूपेश बघेल का 27 दिसम्बर को दौरा कार्यक्रम, देखे सूची 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 दिसम्बर को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ एवं बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल रायपुर जिले के बिरगांव स्थित बुधवारी बाजार में 'छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां-राज' राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहंचेंगे और गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे पामगढ़ से रवाना होकर 1.45 बजे सिमगा पहुचेंगे और गुरू घासीदास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिरगांव रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। श्री बघेल शाम 4 बजे बिरगांव में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज-राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे रायपुर लौटेंगे।

राजस्थान: रिश्वत के आरोप में आईएएस गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान के बारां जिले के पूर्व जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी ने की। सोनी ने आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एसीबी एडीजी दिनेश एम.एन. ने मामले की जांच शुरू की और गोविद सिंह द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाया। यह व्यक्ति अपने पेट्रोल पंप की लीज का नवीनीकरन कराना चाहता था। मामले में 9 दिसंबर को कोटा की एक एसीबी टीम ने इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद नागर को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार को कोविड 19 की जांच व उसका फॉलोअप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली-यूके की फ्लाइट बंद होने से पूर्व बड़ी संख्या में यात्रियों के यूके से भारत आने के मद्देनजर न्यायाधीश हीमा कोहली व सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किए। खंडपीठ ने सरकार से दो हफ्ते के भीतर कोविड 19 के बाद होने वाली परेशानियों के मद्देनजर मानक संचालक प्रक्रिया तैयार करने को भी कहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह माना कि राजधानी में कोविड 19 को लेकर हालात पहले से सुधर रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पूर्व के मुकाबले घटी है।

महोबा: ट्रक से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, 3 घायल

महोबा: ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत, तीन घायल सीएम योगी ने जताया शोक

महोबा। जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छात्रों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया सुबह साढ़े छह बजे के करीब सुगिरा गांव से साइकिल से कुलपहाड़ कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं के पांच छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना में धर्मेंद्र साहू (17) और कपिल (18) की मौके पर ही मौत हो गयी है। जितेंद्र गुप्ता (17), देवेन्द्र (17) और एक अन्य छात्र घायल हुए हैं। इनमें जितेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रशासन द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया। दुबे ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
लखनऊ में, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महोबा में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। क्ष क्ष

वायरस को मात देने में मददगार हो सकता है 'लामा'

वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिकों ने लामा पशु में ऐसी सुक्ष्म एंटीबॉडी या नैनोबॉडी का पता लगाया है। जो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकती हैं। ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नैनोबॉडी तरल या ऐरोसोल दोनों रूपों में समान रूप से कारगर हैं, यानी ये सांस से लिए जाने पर भी प्रभावी हो सकती हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इनमें से ‘एनआईएच-कोवएनबी-112′ नामक एंटीबॉडी ऐसी हैं, जो संक्रमण रोक सकती हैं और कोविड-19 संक्रमण के लिए जिम्मेदार सार्स-कोव-2 के स्पाइक प्रोटीन को काबू करने वाले वायरस के कणों का पता लगा सकती हैं।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...