गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

महोबा: ट्रक से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, 3 घायल

महोबा: ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत, तीन घायल सीएम योगी ने जताया शोक

महोबा। जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छात्रों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया सुबह साढ़े छह बजे के करीब सुगिरा गांव से साइकिल से कुलपहाड़ कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं के पांच छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना में धर्मेंद्र साहू (17) और कपिल (18) की मौके पर ही मौत हो गयी है। जितेंद्र गुप्ता (17), देवेन्द्र (17) और एक अन्य छात्र घायल हुए हैं। इनमें जितेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रशासन द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया। दुबे ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
लखनऊ में, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महोबा में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। क्ष क्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...