बुधवार, 16 दिसंबर 2020

नवोदय योजना से कोई विद्यार्थी वंचित ना रहें

कोई भी मेधावी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित ना रह जाएंं
कौशाम्बी। जिले में स्थित नवोदय विद्यालय टेंवा के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 दिसंबर और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं किंतु परीक्षा की तिथि कक्षा 6 के लिए 10 अप्रैल और कक्षा 9 के लिए 13 फरवरी 2021 ही हैं।
कक्षा 6 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य होना चाहिए तथा जनपद के किसी प्राथमिक विद्यालय य मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 का विद्यार्थी होना चाहिए तथा बिना क्रम टूटे कक्षा 3 और 4 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 9 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के मध्य होना चाहिए तथा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय अथवा मान्यता उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का विद्यार्थी होना चाहिए तथा बिना क्रम टूटे कक्षा 6 और 7 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सरकार की मंशानुरूप अधिक से अधिक छात्र और छात्राओं को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करवाने के लिए प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने तीन टीम बनाकर प्राथमिक और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जाकर प्रधानाध्यापको से मिलकर ज्यादा ज्यादा आवेदन हों उसके लिए प्रयासरत हैं। आज विजय कुमार कन्नड़ सर् के नेतृत्व में टीम ने कड़ा ब्लाक के परिषदीय ,मान्यताप्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों शिक्षकों से मिलकर अधिक अधिक से आवेदन भरवाने का अनुरोध किया है।
प्रचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया अभी तक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 80 सीटों के सापेक्ष1988 छात्र/छात्राओं ने और कक्षा 9 में 6 सीटों के सापेक्ष 188 आवेदन प्राप्त हो गए हैं, हमारा प्रयास है। अभिभावक ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरवाकर प्रवेश प्रतियोगिता के लिए तैयार करें। ऑनलाइन आवेदन में हो रही दिक्कतों के लिए नवोदय विद्यालय टेंवा में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में 80 छात्र /छात्राओं का प्रवेश परीक्षा द्वारा चयन होता है आवासीय विद्यालय होते हैं जहां पर मेधावी चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क सुविधाएं प्रदान करवाई जाती हैं।
सन्तलाल मौर्य

योजनांतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम 
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। सहायक श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश गाजियाबाद सिद्धार्थ मोदियानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि  उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों को कक्षा -10 अथवा कक्षा -12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने हेतु कार्यालय उप श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद परिसर में दिनाक 16 दिसंबर यानी बुधवार को साईकिल वितरण कार्यक्रम का सम्पादन किया गया। जिसमें 17 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को साईकिल वितरित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त के द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन रामअशीष श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ मोदियानी एवं लालता प्रसाद सहायक श्रमायुक्त, शिवनारायण,  रामअशीष, विनीत मिश्रा एवं डा. रूपाली श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, कार्यालय के कर्मचारियों एवं लगभग 150 निर्माण श्रमिकों एवं उनकी पुत्रियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
उप श्रमायुक्त भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित शिशु , मातृत्व एवं बालिका सहायता योजना , मेधावी छात्र पुरस्कार योजना , सन्त रविदास शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति योजना , आवासीय विद्यालय योजना , कन्या विवाह सहायता योजना , आवास सहायता योजना , शौचालय सहायता योजना , गम्भीर बीमारी सहायता योजना , निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना , निर्माण श्रमिक अंत्येष्टि सहायता योजना , महात्मा गांधी पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं , समान पारिश्रमिक अधिनियम-1976, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम-2013 तथा मातृका हितलाभ अधिनियम-1961 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । उप श्रमायुक्त महोदय द्वारा बोर्ड के निर्देशों के कम में यह भी जानकारी दी गयी कि पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन / नवीनीकरण शुल्क मार्च 2021 तक रू 0 शून्य है। अतः अधिक से अधिक पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन / नवीनीकरण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

हापुड़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय दिवस मनाया

अतुल त्यागी 
कांग्रेस जनों में मनाया विजय दिवस, नेहरू की मूर्ति पर फहराया तिरंगा
हापुड़। 16 दिसंबर बुधवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अतर पुरा चौराहा स्थित नेहरू की प्रतिमा पर तिरंगा फैलाकर 1971 में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर 1971 के रणबांकुरो को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर ही वह दिन था। जब पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने अपने करीब 90 हजार सैनिकों के साथ भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्म-समर्पण कर हथियार डाले थे। जिला कांग्रेस प्रभारी सुनील विश्नोई ने कहा कि जनरल नियाजी के आत्म-समर्पण करने के साथ ही यह युद्ध भी समाप्त हो गया था। इस दौरान जनरल नियाजी ने अपनी पिस्तौल जनरल अरोड़ा के हवाले कर दी थी। यह पिस्तौल आज भी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में तैयार होने वाले अफसरों में जोश भरने का काम करती है। जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। पूर्व पीसीसी सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि जो लोग 70 साल की उपलब्धियों का हिसाब मांगते हैं। वो भी 50 वां विजय दिवस धूमधाम से मना रहे हैं। पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी ने कहा किदेश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1971 के युद्ध में प्रदेश के 255 वीरों ने देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दी थी।

अस्पताल में उपचार नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले के जिला अस्पताल में लापरवाही की भी हद है। एक वृद्ध को चार घंटे तक उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई। ऐसे में चार घंटे बाद जब मीडिया कर्मी ने मामले को सीएमएस के सामने रखा, तब बुजुर्ग को भर्ती किया गया। रात भर भर्ती रहने के बाद मंगलवार सुबह मरीज ने दम तोड दिया। हालांकि इस मामले में सीएमएस ने लापरवाही स्वीकार की है। 


यूपी: गंगा घाटों पर चलाया जागरूकता अभियान

लखनऊ। कानपुर बिठूर तीर्थ पर बरसों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक सप्ताह की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान। इस महा अभियान में कौशल्या घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट रामघाट गऊघाट हनुमान घाट सहित गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलीथिन आदि की की गई साफ।

चित्रकूट: सडक हादसे में 3 की दर्दनाक मौत हुई

चित्रकूट। चित्रकूट मार्ग में एक और सड़क हादसा। सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत हुई और डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हुए। चार की हालत गंभीर। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के है सभी श्रद्धालु, एसडीएम ,एसडीओपी, नायब तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर पहुचें।

यूपी: मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर हुई रवाना

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी बुधवार 16 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। गांधी बुधवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए सुलतानपुर पहुंचेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि गांधी बुधवार को सीधे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्व.अजय विक्रम सिंह के गांव अठैसी जाकर उनके पिता रणविजय सिंह सहित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेगी।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...