बुधवार, 16 दिसंबर 2020

नवोदय योजना से कोई विद्यार्थी वंचित ना रहें

कोई भी मेधावी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित ना रह जाएंं
कौशाम्बी। जिले में स्थित नवोदय विद्यालय टेंवा के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 दिसंबर और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं किंतु परीक्षा की तिथि कक्षा 6 के लिए 10 अप्रैल और कक्षा 9 के लिए 13 फरवरी 2021 ही हैं।
कक्षा 6 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य होना चाहिए तथा जनपद के किसी प्राथमिक विद्यालय य मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 का विद्यार्थी होना चाहिए तथा बिना क्रम टूटे कक्षा 3 और 4 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 9 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के मध्य होना चाहिए तथा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय अथवा मान्यता उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का विद्यार्थी होना चाहिए तथा बिना क्रम टूटे कक्षा 6 और 7 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सरकार की मंशानुरूप अधिक से अधिक छात्र और छात्राओं को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करवाने के लिए प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने तीन टीम बनाकर प्राथमिक और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जाकर प्रधानाध्यापको से मिलकर ज्यादा ज्यादा आवेदन हों उसके लिए प्रयासरत हैं। आज विजय कुमार कन्नड़ सर् के नेतृत्व में टीम ने कड़ा ब्लाक के परिषदीय ,मान्यताप्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों शिक्षकों से मिलकर अधिक अधिक से आवेदन भरवाने का अनुरोध किया है।
प्रचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया अभी तक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 80 सीटों के सापेक्ष1988 छात्र/छात्राओं ने और कक्षा 9 में 6 सीटों के सापेक्ष 188 आवेदन प्राप्त हो गए हैं, हमारा प्रयास है। अभिभावक ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरवाकर प्रवेश प्रतियोगिता के लिए तैयार करें। ऑनलाइन आवेदन में हो रही दिक्कतों के लिए नवोदय विद्यालय टेंवा में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में 80 छात्र /छात्राओं का प्रवेश परीक्षा द्वारा चयन होता है आवासीय विद्यालय होते हैं जहां पर मेधावी चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क सुविधाएं प्रदान करवाई जाती हैं।
सन्तलाल मौर्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...