मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

गोवंशों का तांडव, महिला को किया गंभीर घायल

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
गोवंशों का तांडव, महिला को किया गंभीर घायल

हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दरियापुर का है। जहां रास्ते में आ रही महिला पर आवारा गोवंश ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना घातक था महिला के पेट में आवारा गोवंश ने सींग बाढ़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला पर हमला होते देख आसपास के लोगों ने गोवंश को किसी तरह भगाया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं स्थानीय डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर होती देख मेरठ के लिए रेफर किया है। आवारा गोवंश को का यह पहला हमला नहीं है। अब से पहले भी कई मामले ऐसे सामने आए हैं। जो गोवंश बिना वजह लोगों पर अपना गुस्सा उतार चुके हैं। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्कॉर्पियो-डंपर की टक्कर, महिला सहित 3 की मौत

विजय भाटी  

गौतमबुध नगर। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के स्कॉर्पियो कार और डंपर की टक्कर में दो महिला सहित तीन लोगाें मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो कार की खिड़की को तोड़कर शवों को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो कार सवार आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार डंपर आगरा की तरफ जा रहा था। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

उन्हाेंने बताया की स्कॉर्पियो कार सवार सुभाष, पवन दुबे, रिंकी, अनिता, सुमन शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से नोएडा आ रहे थे जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर रामपुर बांगर पुल के पास पहुंची तो उसी दौरान एक तेज रफ़्तार डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए कार से टकराया। इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पवन दुबे, रिंकी, अनिता की मौके पर मौत हो गई जबकि सुभाष, सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए।

आत़क: बंदरों ने कारों से चुराएं 5 लाख रुपए

लखनऊ। पेड़ से अचानक 500-500 के नोट गिरने लगा। जिसके बाद पैसे लेने की होड़ मच गई। जब लोगों ने पेड़ पर देखा तो एक बंदर नोट गिरा रहा है।

बैग में रखा था 5 लाख रुपए

एक शख्स जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर 5 लाख रुपए लेकर गया था। इस दौरान कार में ही बैग में छोड़ किसी से बात करने लगे। इस दौरान एक बंदर खुले कार के शीशे से कार के अंदर गया और 50 हजार नोट लेकर फरार हो गया। वह पेड़ पर चढ़ गया। इसकी जानकारी शख्स को भी नहीं हुई।

पुलिस की मदद से मिला पैसा

जब पेड़ से नोट गिरने की बात सामने आई तो कार मालिक का ध्यान पैसा पर गया। देखा की बैग खुला हुआ है।जिसके बाद जिस जगह पर भीड़ लगी थी। वहां पर पहुंचा और देखा की बंदर उसका पैसा गिरा रहा है। परेशान होकर चौबेपुर के रहने वाले राकेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और सभी नोटों को इकठ्ठा कर लिया। पुलिस ने छानबीन कर सभी नोट कार मालिक राकेश को दे दिए। राकेश ने सभी नोटों को गिना और कुछ पैसा नहीं मिले। लेकिन जितना मिला उससे राकेश रख लिया।  

बेगूसराय: अज्ञात वाहन ने दो को रौंदा, मौत

बेगूसराय। बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अज्ञात वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल है।


झारखंड: दो नाबालिग बहनों के साथ किया रेप

रांची। झारखंड में रेप और गैंगरेप की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर बंधक बनाकर दो नाबालिग बहनों के साथ रेप करने की घटना सामने आई है। इस घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया है। यह घटना रंका थाना क्षेत्र की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों चचेरी बहनें साग तोड़ने के लिए अपने खेत गई थी।इस दौरान ही दोनों को दो युवकों ने अगवा कर लिया और पूरेगाड़ा जंगल ले जाकर दोनों के साथ रेप किया। 6 घंटे तक दोनों को बंधक बनाए रखा। घटना की जानकारी किसी को देने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। दोनों युवकों ने कहा कि पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।


छत्तीसगढ़ में 1615 कोरोना के नए मरीज मिलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और कोरोना से मौत दोनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार को 1615 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 1440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव 18931 केस हैं।रायपुर में सबसे अधिक 211 मरीज सोमवार को मिले हैं, वहीं दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 15, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर में 155, मुंगेली में 14, जीपीएम में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 2, कांकेर में 16, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 2 नये केस आये हैं।

नोकिया के लेपटॉप ने भारत में मचाया धमाल

लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। ये नोकिया का पहला लैपटॉप है। इसमें Intel 10th-जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है और Windows 10 प्री-इंस्टॉल्ड है। इसे मॉडल नंबर NKi510UL85S के साथ सिंगल कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है। इसे मैट ब्लैक फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है। इसकी स्क्रीन में साइड्स में स्लिम बेजल्स हैं और इसमें बड़ा टच पैड मौजूद है।


भारत: 24 घंटें में 22 हजार 65 नए मामले

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं। बड़ी बात ये है कि पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है। पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है। भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है। इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है।

क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पीछे सेक्स रैकेट का धंधा

अविनाश श्रीवास्तव   
समस्तीपुर। सीओ ऑफिस के पीछे सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इसकी जब सूचना मिली तो पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी। होटल से पुलिस ने कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा है। यह कार्रवाई पुलिस ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय में की है।
सभी आपत्तिजनक स्थिति में
पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की तो होटल के कमरे में कई युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। वहा से कई सामान भी आपत्तिजनक बरामद हुआ है। सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना आई। 

होटल मालिक का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने होटल सिद्धि विनायक होटल के मालिक के बेटे को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस होटल में कई साल से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इस छापेमारी में तीन लड़के और तीन लड़़कियां होटल के कमरों में मिले। छापेमारी के दौरान होटल का मालिक फरार हो गया। इस छापेमारी के बाद होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर के स्टेशन रोड में भी पुलिस ने होटलों में छापेमारी की थी। वहां पर भी सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था।

अमेरिका ने तुर्की पर लगाएं कई प्रतिबन्ध

वाशिंगटन डीसी/अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यब एर्दोगन के बुरे दिन अब शुरू हो गए हैं। यूरोपीय यूनियन के बाद अब अमेरिका ने तुर्की के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने तुर्की पर रूसी मिसाइल प्रणाली की खरीद को लेकर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बताया कि 'रूसी एस -400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाए हैं।'

छोड़ कर गई नेपाली पत्नी, युवक ने की आत्महत्या

एन.के.मिश्रा  

लखीमपुर खीरी। मैलानी भीरा रोड से ग्राम चांदपुर को जाने वाले मार्ग पर लगभग 50 मीटर की दूरी पर सड़क के बायीं ओर बिल्लाह तालाब के किनारे लगे नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता मिला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की।उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चांदपुर रोड पर मिले शव की शिनाख्त हो गई है शव की पहचान मनोज कुमार पुत्र सुरेश उम्र लगभग(32 वर्ष)निवासी वार्ड नंबर एक मैलानी के रूप में हुई है। मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके पुत्र मनोज ने एक नेपाली लड़की के साथ विवाह किया था जो कि कुछ दिनों पूर्व उसे छोड़ कर चली गई। जिस कारण वह काफी समय से डिप्रेशन में रहता था और हमेशा घर से बाहर ही रहता था शनिवार को वह घर पर आया था व रविवार को सुबह लगभग 8 बजे बिना बताए नशे की हालत में कहीं चला गया,सोमवार को उसके आत्महत्या करने की सूचना मिली है।

मलेशिया में 200 करोड़ का ड्रग पकड़ाया

कुआलालंपुर। मलेशिया के तटरक्षक ने 2.12 टन मेथमफेटामाइन ड्रग जब्‍त की है। इसकी कीमत 26.2 मिलियन अमेरीकी डॉलर यानी कि लगभग 2 अरब रुपये है। माना जा रहा है कि म्यांमार से आए एक शिपमेंट में ड्रग्‍स को चाय के रूप में बदलकर लाया जा रहा था। कोस्टगार्ड के प्रमुख जुबिल माट सोम ने कहा कि उत्तरी पेनांग राज्य में एक बोट पर मिली ड्रग्स की कीमत लगभग 105.9 रिंगिट ($26.2 मिलियन) है। मामले में एक स्थानीय संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सोम ने कहा, 'इतने बड़े पैमाने पर हुई जब्‍ती ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...