मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

आम आदमी की जिंदगी से जुड़ें नियम बदलें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। 1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के नियमों में बदलाव हो गया है। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस, रेलवे और बैंक के लेनदेन से जुड़े नियम बदल गए हैं। दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के समय में बदलाव होने वाला हैं। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं।           


नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 अरेस्ट किए

अरविंद कुमार सैनी


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप करने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मयंक, दीपक और सचिन निवासी शेखपुरा थाना देहात कोतवाली को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट पर भी कार्रवाई की जा रही है।कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना था कि ये तीनों युवक अपने इलाके में लोगों का उत्पीड़न करते हैं और आतंक मचाए हुए हैं। इसलिए पुलिस इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर रही है।                             


सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की संपत्ति जब्त

विजय भाटी


गौतबुद्धनगर। आपराधिक और भ्रष्ट तरीकों से एकत्र की गई सम्पत्ति के तिलिस्म को तोड़ने में लगी प्रदेश सरकार की कार्रवाई को आगे बढाते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नर आलोक सिंह ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की 25 करोड़ की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रेप के ठेके लेकर अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से खरीदी गई अंचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। दरअसल निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम माफिया सरगना सुंदर भाटी के दम पर आपराधिक रूप से विभिन्न कंपनियों में स्क्रेप के ठेके लेता है, जिससे एकत्र किये गये धन से उसने 2.9128 हेक्टयर जमीन खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रूपये बताई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सोमवार की देर शाम को उक्त 25 करोड़ की अंचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कराई।


गौरतलब है कि पिछले दिनों से चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा अनिल दुजाना गैंग और सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई की गाज गिराते हुए अब तक लगभग 69 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।                                


किसान भाजपा की सरकार उखाड़ फेंकेगेंं

लखनऊ। विपक्ष पर किसानो को भ्रमित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को अन्नदाता अच्छे से समझता है और किसान भारतीय जनता पार्टी सरकार काे उखाड़ फेकेंगा। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया " आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती- किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है। हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची- बनी रहे। भाजपा अब ख़त्म।"


गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष पर नये कृषि कानून को लेकर किसानो को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुये कहा था कि दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल करने वाले आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने की साजिश रच रहे है। हालांकि उनकी सच्चाई देश के सामने आ रही है।                                      


दिल्लीः किसानों के सामने झुकीं सरकार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा समेत देशभर के किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज छठा दिन हैं। वहीं एक मोर्चे पर सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा है।आशंका है कि जल्द ही किसानों और केंद्र के बीच सुलह हो जाएगी।                         


कानपुरः दो युवतियों ने आपस में रचाईंं शादी

कानपुर। एक अनोखा मामला सामने आया, जब दो लड़कियों ने मंदिर में आकर पंडित से कहा कि हम शादी करना चाहते हैं । पंडित ने जब यह बात पूछा कि आपस में तुम क्यों शादी करना चाहती हो तो उनका कहना था कि लड़कों पर अब भरोसा करना बेहद ही मुश्किल है। जिसके लिए हम आपस में शादी करना चाहते हैं।


जानकारी के अनुसार जिले के हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर दो युवतियां जींस और टीशर्ट पहने पहुंचीं । दोनों पहले काफी देर तक मंदिर परिसर में ही बैठी रहीं ।इसके बाद इन्होंने मंदिर के पुजारी से गुजारिश की कि वो उन दोनों का विवाह करा दें । पुजारी पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुए , लेकिन फिर बार-बार दबाव बनाने पर उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।


इसके बाद शादी की रस्म शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी की । इसके बाद दोनों में से एक युवती ने दूसरी को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदूर लगाने की रस्म पूरी की । विवाह का कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों युवतियां वापस चली गईं ।
मंदिर के पुजारी के अनुसार , आपस में शादी करने वाली युवतियों ने बताया कि एक कानपुर की और दूसरी वाराणसी की रहने वाली है । कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी । इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।                                  


उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। हरिद्वार जिले में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है। हालाँकि अभी इसके केंद्र के बारे में साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।


उत्तराखंड राज्य भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील रहा है। यहां इस साल भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी साल 25 अगस्त को उत्तरकाशी में 3.4  रिक्टर की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों 21 अप्रैल को  3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसका केंद्र चमोली जिले में था। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी 3.6 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र बागेश्वर ही बताया गया।                               


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...