मंगलवार, 24 नवंबर 2020

रोडवेज विभाग को घाटे से उभारने की तैयारी

रोडवेज विभाग को अब घाटे से उभारने की तैयारी, अपनाया जाएगा ये फॉर्मूला


राणा ऑबराय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अब रोडवेज विभाग को घाटे से उबारने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि हरियाणा के बिजली विभाग को घाटे से उबारने वाले आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर ही हैं। पूरी तरह से हाईटेक हुआ बिजली विभाग आज पहले से काफी अच्छी स्थिति में है। जहां बिजली विभाग में बिजली चोरी न के बराबर रह गई है। वहीं शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देश पर चले बिजली विभाग ने जनता हितैषी कई योजनाएं चलाई और जहां जनता का लाखों रूपये का बकाया बिल हजारों रूपये में निपट गया। वहीं सरकार के खजाने में हजारों करोड़ रूपया जमा हुआ।
शत्रुजीत कपूर को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें वह बतौर प्रधान सचिव के रूप में काम करेंगे। शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को विशेष सुविधाएं देने के साथ-साथ ड्राईविंग लाइसेंसिंग, रजिस्ट्रेशन, व्हीकल फिटनैस के मुख्य मुद्दे हैं, जिसमें बड़े स्तर पर सुधार की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग को पूरी तरह से ऑनलाईन तो किया ही जाएगा, साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहने वाली है।
इस मौके पर नए डीटीओ लगाने के सरकार के फैसले को भी अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला विभाग को बहुत अधिक लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे अधिकारी फोकस तरीके से अपना काम करेंगे। उनका ध्यान मोटर व्हीकल एक्ट और इससे जुड़े जितने भी नियम बने हैं, उनको सख्ती से लागू करवाने की तरफ रहेगा और इसके परिणाम काफी बेहतर आएंगे।


शत्रुजीत कपूर ने बताया हाल ही में परिवहन विभाग भले ही आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में न हो परन्तु प्रदेश में 24 डिपो और काफी सब डिपो भी हैं, जिसमें जीएम स्तर के अधिकारी इंचार्ज हैं। जिन्हें कपूर के द्वारा डिमांड की जगह ज्यादा-से-ज्यादा गाडिय़ां चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे जनता को भी प्रदेश रोडवेज की अधिक सुविधाएं मिलेंगी और प्राईवेट वाहनों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा। इससे प्रदेश के इस विभाग का अच्छा बिजनेस निकलेगा और घाटा कम होगा।


कपूर ने बताया कि बताया कि सड़कों पर दौडऩे वाले वाहनों की संख्या में जहां इजाफा हुआ है, उससे एक्सिडेंट की घटनाएं भी काफी बढ़ी हैं। इसे लेकर भी परिवहन विभाग उन जगहों की पहचान करेगा जहां घटनाएं ज्यादा घटती हैं, उसके बाद मुख्य कारणों का पता लगाकर विभाग द्वारा जितना मुमकिन हो पाएगा सुधार किया जाएगा। साथ ही अब सिस्टम में ऐसे बदलाव किए जाएंगे कि लाइसेंस दलालों के माध्यम से नहीं बल्कि योग्यता से मिलेंगे। इससे भी एक्सिडेंट में कमी आना लाजमी है। कपूर के अनुसार अब प्रदेश की सड़कों पर जो भी शराब के नशे में या ओवर स्पीड गाड़ी चलाएगा, उनपर किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरती जाएगी।           


बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मेरा उद्देश्य

शिक्षित बेरोजगारों को उचित रोजगार दिलाना मेरा उद्देश्य
आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। 6 नवम्बर 2020 को मण्डलायुक्त कार्यालय में लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद् सदस्य पद के लिए नामांकन कर दिया है। पूरी निष्ठा से पिछले कार्यकाल में जनसेवा की है। उसी आशा और विश्वास के साथ पुनः आपके बीच उपस्थित हूँ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांति सिंह प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद ने बताया, 2014 से लेकर अबतक पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और कर्मठता से सातों जनपदों में विकास के लिए कार्य किया है। अपनी निधि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करते हुए सातों जिलों में सोलर लाइटें, हैण्ड पम्प, सड़क निर्माण, विद्यालय में भवन व शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, कचहरियों में टिन शेड, स्मृति द्वार, गरीबों के इलाज हेतु अनुदान, गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता आदि कार्य पूरी सक्रियता से सम्पन्न कराया है। जैसा कि आप जानते हैं कि पहले सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते थे, इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था करायी।
जैसा कि हम सभी अवगत हैं कि विधान परिषद के लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र का चुनाव दिनांक 1 दिसम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मैंने पिछला चुनाव आप सबके आशीर्वाद से भारी मतों से जीता था। मेरी कार्यकुशलता एवं लोकप्रियता से फायदा उठाने के लिए कुछ मिलते-जुलते नाम वाले लोगों ने भी विधान परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। आप के अखबार/चैनल के माध्यम से मैं निवेदन करती हूँ कि चुनाव में कान्ति सिंह पत्नी एस पी सिंह के नाम एवं फोटो के सामने वाले खाने में 1 लिखें।
ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार समुचित सूचना व जानकारी के अभाव में शिक्षित व योग्य होते हुए भी नौकरियाँ नहीं पा पाते हैं। युवकों को बेहतर रोजगार के अवसर दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इस कड़ी में डाॅ0 एस0पी0 सिंह की लिखी हुई पुस्तक ‘सपने और रोजगार की राहें’ जिसमें हजारों क्षेत्रों में नौकरियों के अवसरों की सूचनाएँ दी गई हैं काफी मददगार साबित हो रही है। डाॅ0 एस0पी0 सिंह के साथ बड़े पैमाने पर कॅरियर काॅउंसिलिंग व युवाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रही हूँ। हर वर्ष लखनऊ स्थित लखनऊ पब्लिक काॅलेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज में राष्ट्रीय जाॅब फेस्टिवल का आयोजन कराती हूँ जिसमें हजारों युवाओं को आॅफर लेटर दिये जाते हैं।
महिला कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए सदैव प्रयासरत हूँ। कम्प्यूटर शिक्षा की उपयोगिता विषय पर उच्च सदन में अपनी बात रखी, कि सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर की पढ़ाई और अच्छे ढंग से करायी जाये जिससे हमारे बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा में बेहतर ज्ञान अर्जित कर सकें। कोरोना काल में आयुष मंत्रालय द्वारा अनुसंशित प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम अल्बम 30 को सातों जनपदों में लगभग 90 हजार से अधिक परिवारों में निःशुल्क वितरित कराया। कोरोना वाॅरियर्स पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को थर्मस बोतल, छाता, सेनेटाइज़र व मास्क बाँटा। जरूरतमंदों हेतु जनता रसोई में सहयोग किया। घर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को नहाने व कपड़ा धोने का साबुन वितरित कराया।
स्नातक मतदाताओं के सहयोग से, अभी बहुत कुछ कार्य सम्पन्न कराना है, जैसे- शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराना, जनकल्याण के कार्यों को सम्पन्न कराना, बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को उचित वेतन दिलाना, वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार की ओर से उचित मानदेय दिलाना, शिक्षित बेरोजगारों को उचित रोजगार दिलाना, ग्रेजुएट्स की समस्या के निदान हेतु सशक्त कार्य करना, संविदा कर्मियों को नियमित कराना, कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षकों के लिए उचित मानदेय दिलाना, अन्वेषण-नवाचार व तकनीकी उपक्रमों को दूर-दराज के गाँवों में पहुँचाना आदि।


40 ट्रेनों का संचालन को हरी झंडी मिलींं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के लंबे आंदोलन के बाद अब पंजाब से गुजरने वाली तीन दर्जन से ज्‍यादा यात्री ट्रेनें फिर से शुरू कर दी हैं। इससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, शनिवार को पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह  और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक में रेल रोको आंदोलन  को 23 नवंबर 2020 से 15 दिन के लिए रोकने पर सहमति बन गई थी। इसके बाद रेलवे ने आज पंजाब के लिए 40 ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन 24 सितंबर से रेल रोको आंदोलन कर रहे थे।













रेलवे ने बताया कि किसानों की सहमति के बाद अब 40 ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अब भी कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है। बता दें कि किसान संगठन दो महीने से ट्रैक पर धरना दे रहे थे, जिसकी वजह से रूट पूरी तरह से बंद पड़ा था। किसानों से बैठक के बाद पंजाब सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि ट्रेनों का संचालन नहीं होने से जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को जरूरी सामान की आपूर्ति में दिक्‍कत होगी। साथ ही पंजाब के पॉवर प्लांट को भी कोयले की सप्लाई की जरूरत है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस पर कहा था कि प्रदेश में ट्रेनों का संचालन तभी शुरू होगा, जब राज्‍य सरकार सभी ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।


रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली-ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, बिलासुपर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, पाटलीपुत्र-चंडीगढ एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल, पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं। इनमें वैष्णो देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल और नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल हैं।                       


वायरस प्रभावित 8 राज्यों के सीएम संग बैठक

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है शादियों की सीजन और सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण और फैल सकता है। इन हालातों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी एकबार फिर से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण के हालात जानने और आगे की रणनीति बनाने के लिए चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद है। पीएम  मोदी सर्वाधिक आठ प्रभावित राज्य के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े हैं। इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा होगी।


प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठक कर चुके हैं। पीएम राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाएं जा रहे तरीके व केंद्र के सहयोग को लेकर प्रमुखता से बातचीत करेंगे। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है। इसके साथ-साथ शादी समारोहों जैसे कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या भी तय कर दी गई है। इसके अलावा मास्क नहीं लागने वालों के लिए जुर्माने की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। ऐसी रिपोर्ट है कि प्रधानमंत्री संग बैठक के बाद राज्य अपने यहां कोविड से बचाव के लिए और सख्ती बरत सकते हैं। इनमें लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन जैसी व्यवस्था भी शामिल हो सकती है। उधर, केंद्र सरकार की ओर से लगातार यह प्रयास हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलबध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके। भारत में फिलहाल 5 वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं, जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है।                                  


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)



 नवंबर 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-100 (साल-02)
2. बुधवार, नवंबर 25, 2020
3. शक-1981, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:49, सूर्यास्त 05:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 11+ डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)                                                               




सोमवार, 23 नवंबर 2020

सभी राज्यों से मांगी 'कोरोना' रिपोर्ट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी की भयावह होती स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को सभी राज्यों से स्थिति रिपोर्ट तलब की। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने कोरोना पर स्वत: संज्ञान वाले मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि देश भर से कोरोना के मामले ने तीव्र वृद्धि की खबर आ रही है। पिछले दो सप्ताह में दिल्ली में स्थिति भयावह हुई है।                                 


'राष्ट्रपिता' गांधी के पर-पोते का निधन हुआ

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के परपोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। गौरतलब है कि सतीश धुपेलिया ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोरोना  संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए थे।                                       

दुनिया भर में 7,375 लोगों की मौत हुई

वाशिंगटन डीसी। दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर दुनिया भर में 4 लाख 87 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। वहीं 7,375 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5 करोड़ 89 लाख 68 हजार हो चुका है। वहीं 4 करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 लाख 93 हजार लोग जिंदगी और मौत की ये जंग हार चुके हैं। वर्तमान में 1 करोड़ 68 लाख 19 हजार एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका प्रथम स्थान पर है। यहां अभी भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां सवाल लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। सूची में दूसरे स्थान पर भारत है। भारत में अब तक 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 44 नए केस सामने आए हैं। वहीं सबसे प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील का नंबर तीसरा है। यहां पिछले 24 घंटों में 18 हजार नए मामलें आए।                                   


पृथ्वी पर खतरनाक चीजें फेंक रहा 'जूपिटर'

खतरनाक चीजें फेंक रहा जूपिटर


वाशिंगटन डीसी। धरती को विनाशकारी हमलों से बचाने वाला बृहस्पति ग्रह (जूपिटर) अब उसे नुकसान पहुंचा सकता है। ताजा रिसर्च में बताया गया है, कि बृहस्पति ग्रह सौरमंडल के भीतर लगातार कुछ खतरनाक चीजें फेंक रहा है। जो कि पृथ्वी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। सौरमंडल का सबसे बड़ा और सबसे भारी ग्रह बृहस्पति हमेशा से पृथ्वी को धूमकेतु और क्षुद्रग्रहों से बचाता आया है। लेकिन हालिया रिसर्च के मुताबिक यह अब ठीक इसके विपरीत कर सकता है।
आपको बता दें कि बृहस्पति की कोई जमीन यानी सरफेस नहीं है। बल्कि ये मूल रूप से गैस से बना ग्रह है। पॉपुलर जुपिटर शील्ड थ्योरी के मुताबिक यह ग्रह सौरमंडल में एक जायंट स्पेस शील्ड (बड़े आकार वाला अंतरिक्ष कवच) के तौर पर काम करता है। भारी द्रव्यमान के चलते यह खतरनाक मलबे को या तो अपने अंदर समा लेता है। या फिर उसे डिफलेक्ट कर देता है।
मशहूर स्पेस एक्सपर्ट केविन ग्रेजियर की माने तो उनके मुताबिक जूपिटर शील्ड थ्योरी अब धीरे धीरे फीकी पड़ती जा रही है। उन्होंने ऐसे कई रिसर्च पेपर प्रकाशित किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है। कि बृहस्पति एक कवच नहीं बल्कि निशानेबाज या हमलावर है। उन्होंने अपने अध्ययन में स्पष्ट किया है। कि वह ऐसा क्यों मानते हैं। ग्रेजियर की रिसर्च ने सौरमंडल में जूपिटर शील्ड थ्योरी पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए उसे खतरे में बता दिया है। उन्होंने गिजमोडो से कहा, असल में मैं इस थ्योरी को कोई संकट की स्थिति में नहीं कहूंगा, मैं कहूंगा कि इसका कोई अब मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पति पृथ्वी की तरफ धूमकेतुओं को धकेल सकता है।                                 


शताब्दी दिवस समारोह में भाग लेगें 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी दिवस समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। इस अवसर पर वह एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई थी। इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय अपने 100 साल पूरे कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी 25 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शताब्दी दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के 100 साल पूरा होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। इस दौरान वह एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।                                 


चित्रकला के माध्यम से जागरूकता अभियान

यातायात विषय पर चित्रकला के माध्यम से किया गया जागरूक


कौशाम्बी। यातायात माह नवंबर के जारुकता कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात विषय पर चित्रकला का आयोजन किया गया। राजकीय हाई स्कूल महेवा घाट में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले खुशी देवी कक्षा 10 तथा द्वितीय स्थान मंजेश कुमार कक्षा 9 और तृतीय स्थान सोनाक्षी मिश्रा ने प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य दीपमाला सोनकर एवं स्कूल स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया तथा यातायात के विषयक पंपलेट आवश्यक जानकारी के पर्चे वितरित कर यातायात का प्रशिक्षण दिया गया तथा सड़क पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


कौशाम्बीः वृक्ष पूजन परिक्रमा के बाद, भोजन

आंवले के वृक्ष का पूजन परिक्रमा कर महिलाओं ने किया भोजन


कौशाम्बी। कार्तिक माह के दूसरे पक्ष आवंला नवमी के अवसर पर नगर पंचायत अझुवा की तमाम महिलाओं सहित लड़किया परिवार के साथ पंचम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित आंवला के तमाम वृक्षो की पूजा अर्चना कर परिक्रमा किया है। विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन गृहण किया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा करने से महिलाओं की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं एवं व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलकर धन धान्य की पूर्ति होती है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी य अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाता है। साहित्याचार्य पंडित आलोक मिश्रा ने बताया इस दिन आंवले की पूजा करने का विधान है। अक्षय नवमी के दिन सबसे पहले माता लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष की पूजा और इसके वृक्ष के नीचे भोजन किया था। एक बार माता लक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण करने आई रास्ते में भगवान विष्णु और शिव की पूजा एक साथ करने की इच्छा हुई। लक्ष्मी मां ने विचार किया एक साथ भी पूजा कैसे हो सकती है। तभी उन्हें ख्याल आया तुलसी व बेल का गुण एक साथ आंवले में पाया जाता है। बेल भगवान शिव और तुलसी भगवान विष्णु के प्रिय है। तभी से इस तिथि को महिलाये याद कर पूजा अर्चना और विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करती हैं।


सन्तलाल मौर्य


1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। स्टाफ आफिसर, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के जनपद कौशाम्बी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के समस्त तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रयागराज कपिल कुमार के उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात् ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ से आये प्रशिक्षक जमाल अहमद सहायक अभियन्ता एवं मानिक चन्द्र राज्य गुणवत्ता मानीटर द्वारा मनरेगा से संबंधित समस्त कार्यों के निर्माण के समय रखी जाने वाली सावधानी एवं मानकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। मण्डलीय प्राविधिक परीक्षक, टी0ए0सी0, ग्राम्य विकास, प्रयागराज मण्डल, सुनील कुमार गिरि द्वारा भी तकनीकी सहायकों को कार्य प्रक्रिया एवं इसमें आने वाली त्रुटियों के विषय में विस्तार से बताया गया। साथ ही तकनीकी सहायकों के प्रश्नों का अक्षरशः समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बबिता सिंह, स्टाफ माफिसर, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल, उपायुक्त श्रम रोजगार, फतेहपुर पुतान सिंह, लक्ष्मण प्रसाद परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/उपायुक्त श्रम रोजगार कौशाम्बी व अजय पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।                                               


प्रयागराजः माफियां मार्केट में चला बुलडोजर

माफिया दिलीप मिश्रा की नैनी स्थित मार्केट में चला बुलडोजर


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जमुना पार नैनी के मिर्जापुर रोड पर माफ़िया दिलीप मिश्रा की मार्किट पर कार्यवाही हुई। आरोप है, कि माफिया दिलीप मिश्रा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया। कार्यवाही के दैरान नवनीत मिश्रा नामक शख्स ने विरोध किया। पुलिस ने उसको हिरासत में लिया, पिस्टल भी बरामद किया।   


हापुड़ः पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


बाबूगढ़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर, चेकिंग के दौरान थाना बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह अपनी टीम एसआई महाराज सिंह, कांस्टेबल नवनीत ,एन पी सिंह,गया प्रसाद, विजेंद्र सिंह के साथ बाबूगढ़ छावनी में चेकिंग अभियान चलाया। कोविड-19 तथा दुपहिया वाहनों पर हेलमेट व फोरव्हीलर वाहन चालकों ने सीट बेल्ट न लगाने पर पुलिस ने चलाई अपनी चाबुक, चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों में परेशानी व अफरा-तफरी, का माहौल बना रहा। एसआई महाराज सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान में वाहन चालकों के चेहरे पर मास्क हेलमेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट को लेकर चलाया गया। चेकिंग अभियान जो आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।अभियान में नगद 1400 रुपये समन शुल्क भी वसूला गया हैं।                                     


स्वास्थ्य विभागः 21 नए वायरस संक्रमित मिलें

अतुल त्यागी 


हापुड़। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है। जनपद में सोमवार को 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिन की सूची स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तारा मील में एक, पिलखुआ में एक, पक्का बाग में एक, रामा कैंपस में एक, चमरी में दो, कोठी गेट एक, कुराना में एक, देवलोक कॉलोनी एक, प्रीत विहार एक, भगवान पुरी एक, शमशेर अली ईदगाह एक, गौशाला गढ़ में एक, मदापुर में एक, दुहरी में एक, न्यू शिवपुरी में एक, बाबूगढ़ में एक, कंदोला में एक, हापुड़ कोतवाली आवासीय परिसर में एक, रघुवीर गंज में एक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।                                 


हापुड़ः शराब माफियाओं के खिलाफ, चाबुक

अतुल त्यागी 


बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर जमकर चलाया चाबुक, 9 गिरफ्तार, 260 लीटर शराब बरामद


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। जिलाधिकारी अदीति सिंह एवं एसपी हापुड संजीव सुमन द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कडा एक्सन लेने के अनुपालन में गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार के निर्देश में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 9 लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 1.देवी उर्फ देवेन्द्र, 2.गंगाराम 3.बीरपाल, 4.कपिल,5. खैमचंद, 6.त्रिलोक, 7.बीरपाल, 8.अमरपाल, 9.कालीचरन, के पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। मानना यह है कि यह समय गंगा मेले का है। जिसके लिए शराब माफिया कच्ची शराब तैयार करते हैं और वर्तमान में चुनाव का दौर जारी है। जिसके चलते माफिया सक्रिय हैं।                                  


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन तैयार हुई

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मिली 70 प्रतिशत सफलता


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली/लंदन। कोरोना वायरस के लिए तैयार किए जा रहे टीकों में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका, AZD1222, को कोरोना के खिलाफ 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक किए गए अनुसंधान में यह वैक्सीन 70 प्रतिशत सफल रही है।  एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में कहा है कि  “यूके और ब्राजील में AZD1222 के क्लीनिकल ट्रायल की आंतरिक एनालिसिस में पता चला है कि यह वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में प्रभावी है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई उन्हें कोविड-19 संबंधी परेशानियां नहीं हुईं और कोविड-19 के बहुत गंभीर केस भी सामने नहीं आए।”


विज्ञप्ति के अनुसार, जब AZD1222 का एक डोज रेजिमेन  (n=2,741) दिया गया तो वह 90 प्रतिशत प्रभावी था। उसके एक महीने बाद फुल डोज दिया गया और एक अन्य डोज (n=8,895) में 62 प्रतिशत प्रभावशीलता देखी गई। इसे एक महीने बाद इसे दो फुल डोजेज की तरह दिया गया था। दोनों डोजेज (n=11,636) के संयुक्त परिणाम के आधार पर इसे 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है।


ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ट्रायल के चीफ इन्वेस्टीगेटर एंड्रू पोलार्ड ने कहा, “यह एनालिलिस बताती है कि हमारे पास एक प्रभावी वैक्सीन है जो बहुत सी जिंदगियों को बचा सकती है। खुशी की बात ये है कि हमें पता चला है कि एक डोज 90 प्रतिशत तक प्रभावी है। यदि इस डोजिंग रिजीम का पालन किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लैन्ड वैकसीन सप्लाई के माध्यम से टीके लगाए जा सकते हैं।”


एस्ट्राजेनेका अब यह डेटा दुनियाभर की उन अथॉरिटीज को भेजेगी जिनके पास वैक्सीन संबंधी अनुमोदन के अधिकार हैं। कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार, वह विश्व स्वास्थ संगठन से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग की आज्ञा मांगेगी ताकि वह कम आय वाले देशों में वैक्सीन पहुंचा सके। इसके साथ ही आंतरिक परिणामों की पूरी एनालिसिस एक पिअर-रिव्यू जर्नल को सौंप दी गई है।                                     


आशा बहुओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाया

आशा बहुओं ने प्रार्थना पत्र देकर लगाया अवैध वसूली का आरोप


सुनील पुरी


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव सीतापुर की लगभग आधा दर्जन आशा बहुओं ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रार्थना पत्र भेज केंद्र प्रभारी अवैध वसूली का आरोप लगाया।
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र से उन्होंने कहा मार्च से अभी तक डिलीवरी एचबीएन सी पोलियो नसबंदी कोरोना सर्वस फलेरिया खसरा बूस्टर नियमित अंतराल का अभी तक पैसा नहीं दिया गया है जो पैसा आता भी है उसमें अवैध वसूली करते हैं बीसीपीएम द्वारा लिया जाता है बीसीबीएम कहते हैं की उच्च अधिकारी जब हम से पैसे लेते हैं तो हम आप लोगों से वसूली करते हैं अधिक शराब पीकर बैठते हैं आशा बहुओं से अभद्रता का व्यवहार करते हैं एवं पैसा देने से मना कर देते हैं सब कहते हैं ठीक पैसा वापस कर देंगे पर तुमको नहीं देंगे अभी तक कुछ आशा बहुओं ने शिकायती पत्र दिया उसके समाधान के लिए जिलाधिकारी बीसीपीएम आशा बहुओं की नौकरी से धमकी देकर सादे कागज पर शिकायतों पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं।
तथा साथ वाला पैसा बढ़ा हुआ आशा बहनों को अभी तक कोई पसंद नहीं मिला है अप्रैल  महीने में 2000 रुपए बीसीपीएम लिया  और कहा था कि 9 हजार मिलेंगे और यह कहते हैं कि हमें सीएम ऑफिस में जमा करना पड़ता है तब मिलेंगे ना 9 हजार रुपये मिले और 2000 चला भी गया
वही हर माह की रिपोर्ट पर 1500 रुपए मिल जाता है तभी पूरा पैसा नहीं मिलता जो हम लोग काम करते हैं तब पैसों के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि हमारा झाड़ू पोछा किया तो पैसे मांग रहे हैं हम लोग पूछते हैं तो कहते हैं बजट नहीं है हम क्या अपनी जेब से दें हम लोग काफी परेशान क्या मजबूर है
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है की प्रार्थना पत्र की जांच करते हुए उक्त समस्या का अवलोकन कर कार्रवाई करने की कृपा करें
प्रार्थना पत्र देने वालों के नाम, सुमन देवी, पूनम शुक्ला, आशा देवी, पूनम सिंह, शिव प्यारी, गीता देवी, मनीषा आदि मौजूद थी।                               


नौकरी दिलाना होगी प्राथमिकताः एमएलसी प्रत्याशी

नौकरी भत्ता दिलाना होगा प्रथम प्राथमिकता – एमएलसी प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इन दिनों एमएलसी चुनावों के लिए प्रचार अपने चरम पर है। जहां दूसरे प्रत्याशी ऑनलाइन प्रचार पर ज्यादा ज़ोर दे रहे हैं वहीं जमीन से जुड़े एमएलसी स्नातक मेरठ खंड से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र पाल सिंह ऑनलाइन प्रचार के साथ-साथ लोगों के बीच में जाकर भी उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं।  एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह को जिला बार संघ – मुजफ्फरनगर, सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का समर्थन भी प्राप्त है।    


जनपद बुलंदशहर के सुनहरा गांव में प्रचार करते हुए एडवोकेट सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट जन संपर्क ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता या नौकरी दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलना संभव नहीं है। फिर भी उनका प्रयास है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुने।  रविवार को भी उन्होंने पिलखुआ के अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क कर उनका समर्थन हासिल किया।


सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे नए अधिवक्ताओं को पहले तीन साल तक 5 हजार रुपए का मासिक भत्ता देने के साथ-साथ पुस्तकालय, ऑफिस व घर के लिए आसान दरों पर बैंकों से लोन की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि सरकार को युवा अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर आदि की व्यवस्था का भी प्रबंध करना चाहिए और वे वकीलों की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।


कायम हो शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था


सुरेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि वे पिछले काफी समय से शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें एमएलसी चुनावों में शिक्षकों का भी भारी समर्थन मिल रहा है।  उनका प्रयास है कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिले तथा वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का मानदेय बहाल हो।                                       


'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...