मंगलवार, 17 नवंबर 2020

इजराइल के लिए दबाव बना रहा अमेरिका

इजरायल को मान्‍यता देने के लिए पाकिस्‍तान पर अत्‍यधिक दबाव डाल रहा अमेरिका: इमरान खान


इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिका पर इजरायल को मान्‍यता देने के ल‍िए दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा क‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन की ओर से इजरायल को मान्‍यता देने के ल‍िए अत्‍यधिक दबाव है। इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका इजरायल को मान्‍यता देने के लिए अत्‍यधिक दबाव डाल रहा। उन्‍होंने कहा कि यूएई और बहरीन के इजरायल को मान्यता देने के बाद यह दबाव और ज्‍यादा बढ़ गया। पाकिस्‍तानी पीएम इमरान ने कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप के शासन के दौरान यह दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ा है।


इमरान खान पर अमेरिका पर लगाया दबाव डालने का आरोप


प्यार कोई खेल नहीं है लेकिन इस खेल में प्यार है! अभी खेलने के लिए 500 रुपए पाएं


कराची। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका इजरायल को मान्‍यता देने के लिए उनके देश पर अत्‍यधिक दबाव डाल रहा है। उन्‍होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अरब देशों के इजरायल को मान्यता देने के बाद यह दबाव और ज्‍यादा बढ़ गया है। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप के शासन के दौरान यह दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ा है।


मिडिल ईस्‍ट आई वेबसाइट ने इमरान खान के हवाले से यह दावा किया है। यह पूछे जाने पर कि क्‍या किसी मुस्लिम देश ने दबाव डाला है तो इमरान ने कहा है कि कई ऐसी चीजें हैं जिसे हम नहीं कह सकते हैं। हमारे उनके साथ अच्‍छे संबंध हैं। इमरान ने कहा कि अमेरिका के अत्‍यधिक दबाव के बाद भी इस्लामाबाद कभी भी 'जियोनिस्ट्स' के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा।


'फलस्तीन को समर्थन जारी रहेगा'
इमरान खान ने कहा है कि इजरायल को मान्यता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि दशकों पुराने फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा नहीं हो जाता। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इजरायल को मान्यता देने के बारे में उनका कोई 'दूसरा विचार' नहीं है। इमरान ने कहा, 'इजरायल को मान्यता देने के बारे में मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं है, जब तक कि फिलीस्तीनियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है।'                                    


पीएम मोदी 12वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुएंं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीसी के जरिए 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "ब्रिक्स के सफल संचालन के लिए मैं राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को बधाई देता हूं। आपके गाइडेंस और इनिशिएटिव की वजह से वैश्विक महामारी के समय में भी ब्रिक्स अपनी गति को बरकरार रख पाया है। भारत ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक व्यापक बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है। यह अभियान इस विश्वास पर आधारित है कि एक आत्मनिर्भर भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मददगार साबित हो सकता है। भारत ने कोवि़ड के दौरान भी आत्मनिर्भरता का उदाहरण दिया। भारतीय फार्मा उद्योग की क्षमता के कारण हम 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाइयां भेज पाए। हमारी वैक्सीन उत्पादन और डिलीवरी क्षमता भी इस तरह मानवता के हित में काम आएगी। आज मल्टीलेटरल सिस्टम एक संकट के दौर से गुजर रहा है। इसमें अभी भी उचित बदलाव नहीं आया है। सिक्योरिटी कौंसिल में रिफॉर्म्स बहुत ही अनिवार्य है और इसमें ब्रिक्स पार्टनर्स के समर्थन की जरुरत है। 2021 में BRICS के 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे। पिछले सालों में हमारे बीच लिए गए विभिन्न निर्णयों का मूल्यांकन करने के लिए एक रिपोर्ट बनाई जा सकती है। इस साल की ब्रिक्स सम्मेलन की थीम प्रासंगिक और दूरदर्शी है, ब्रिक्स की भूमिका अहम होगी।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि "यूएन के अतिरिक्त कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी वर्तमान वास्तविकताओं के तहत काम नहीं कर रहे हैं। डब्ल्यूटीओ, आईएमएफ, डब्ल्यूएचओ जैसी संस्थाओं में भी सुधार होना चाहिए।" आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए और इस समस्या का संगठित तरीके से मुकाबला किया जाए। हमें खुशी है कि रूस की अध्यक्षता के दौरान ब्रिक्स काउंटर टेररिज्म स्ट्रेटजी को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। भारत इस कार्य को अपनी अध्यक्षता के दौरान और आगे बढ़ाएगा।"                                             


सभी की पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैः मुफ्ती

श्रीनगर। गुपकार घोषणा पर गृहमंत्री अमित शाह के टिप्पणी के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए जवाब दिया। महबूबा मुफ्ती ट्वीट के जरिए कहा है- 'पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं। इससे पहले भाजपा के कथन थे कि तुकडे टुकडे गिरोह ने भारत की संप्रभुता को खतरे में डाल दिया था और वे अब हमें विरोधी राष्ट्र के रूप में पेश करने के लिए यूजिंग गुप्कर गैंग की व्यंजना का उपयोग कर रहे हैं। अपनी भाजपा के बाद से ही आयरनरी की एक लाख मौतें हुईं, जो संविधान का दिन रात उल्लंघन करती हैं। गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी है। बीजेपी सत्ता की भूख में कई गठजोड़ कर सकती है, लेकिन किसी भी तरह हम एकजुट होकर मोर्चेबंदी करके राष्ट्रहित को कम कर रहे हैं। भाजपा ने खुद को उद्धारकर्ता और राजनीतिक विरोधियों के रूप में आंतरिक और कल्पना किए गए दुश्मनों के रूप में भारत को विभाजित करने की बासी रणनीति की है जो अब तक बहुत अधिक अनुमानित है। लव जिहाद, तुकड़े तुकडे और अब गुप्कर गैंग जैसे बढ़ते बेरोजगारी और महंगाई के बजाय राजनीतिक विमर्श पर हावी है।' बता दें  कि अमित शाह ने ट्वीट में कहा था कि गुपकार गैंग अब ग्लोबल हो रहा है। वे जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहते हैं। क्या सोनिया और राहुल गांधी इनका समर्थन करते हैं? उन्हें इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।                                 


प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

प्रेमिका के वियोग में युवक ने कर ली आत्महत्या


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव में बीती रात हुई घटना


कौशांबी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव में प्रेमिका की सगाई दूसरे युवक के साथ हो जाने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। युवक के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। मामले की सूचना मंझनपुर पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक अरविंद कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र रामनरेश का प्रेम प्रपंच एक बालिका से चल रहा था। लेकिन बालिका के परिजन अरविंद के साथ उसकी शादी करने को तैयार नहीं हुए और बालिका की सगाई की रस्म परिजनों ने दूसरे युवक के साथ कर दी। इस बात की जानकारी अरविंद को लगी और वह अपने प्रेमिका के वियोग में बौखला गया और आधी रात को घर के भीतर कमरे में चुल्ले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई तो आनन-फानन में परिजनों ने लाश को नीचे उतार लिया। मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।


आर्यवीर


राष्ट्रीय स्तर के खेलों में खिलाड़ियों का चुनाव किया

राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी के चयनित होने पर बाबा टीवीएस में हुआ जोरदार स्वागत


अमित केसरवानी ने कहा कि स्वराज ने राष्ट्रीय खेल में चयनित होकर भरवारी नगर के साथ-साथ कौशांबी जिला और केशरवानी समाज का नाम रोशन किया


कौशाम्बी। भरवारी नगर के सुधीर केसरवानी के बेटे स्वराज केसरवानी का खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर नगर के तमाम लोगों ने सोमवार को उन्हें सम्मानित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को बाबा टीवीएस रसूलपुर गिरसा भरवारी के मालिक अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और पिंटू केशरवानी सहित तमाम लोगों ने राष्ट्रीय खेल में चयनित हुए रेसलर स्वराज केसरवानी को बाबा टीवीएस की ओर से चेक प्रदान कर उन्हें माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया है। इसी के साथ बाबा टीवीएस के सभी स्टाॅप ने रेसलर को सम्मानित किया है। उन्हें सम्मानित करने वालो में चेष्टा पाण्डेय अजय पांडेय, राहुल दिवाकर,चद्रं प्रकाश तिवारी, शाहरूख वारसी, राज शमाॅ, राजू केसरवानी सहित तमाम लोग शामिल रहे। इस मौके पर बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी ने कहा कि स्वराज केसरवानी ने राष्ट्रीय खेल में चयनित होकर भरवारी नगर के साथ-साथ कौशांबी जिला और केशरवानी समाज का नाम रोशन किया है। वह बधाई के पात्र हैं और हमेशा वह उनके साथ खड़े मिलेंगे।


राजकुमार 


'प्रधानमंत्री आवास योजना' पात्र-अपात्र में अटकी

आवास दिलाए जाने की सीडीओ से गुहार लगाई


कौशाम्बी। विकासखंड मंझनपुर के ग्राम सभा लहना के तीरथ ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में तमाम लोगों को आवास दिया गया है। लेकिन उसके पास रहने के लिए आवास नहीं है। इसके बाद भी उसका नाम आवास सूची में नहीं रखा गया है। शिकायतकर्ता ने गांव के कुछ लोगों का नाम बताते हुए कहा कि इन्हें 2002 बीपीएल सूची के हिसाब से पहले भी आवास मिल चुका है और इन सभी को दोबारा आवास दे दिया गया। हम जैसे कई लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा में बैठकर अपना समय और धन दोनों बर्बाद कर रहे हैं। अधिकारी के पास जाओ वह फार्म और कागजों के पैसे भी ले लेते हैं। इसके बाद भी हमारे फार्म और कागजात की कोई जानकारी हमें नहीं मिल पाती है।


आखिरकार किस प्रकार की प्रधानमंत्री आवास योजना देश में लागू की गई है ? यदि इसकी तह तक पहुंचा जाएंं तो इसमें बड़े अधिकारी से लेकर निचले स्तर तक के दलाल शामिल है। हालांकि इस प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं की जा सकती है कि प्रशासन अथवा सरकार से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि योजनाओं के नाम पर सरकार के ही द्वारा पाल पोस कर ऐसे लुटेरे तैनात किए गए हैं।


राजकुमार       


अपना दल ने विधानसभा की मासिक बैठक ली

विधानसभा की मासिक बैठक सम्पन्न


कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा के कार्यालय पश्चिम सरीरा में मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष दीपक सिंह पटेल के नेतृत्व में अपना दल विधान सभा की मासिक बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनाव के बारे में ग्राम पंचायत जिला पंचायत पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में जिले के विधानसभा सेक्टर जोन एवं बूथ तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें आरके सिंह पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, करण सिंह पटेल, राजभान सिंह पटेल, सुरेश चंद्र कोरी, जयचंद सिंह पटेल, सोनू विश्वकर्मा, अवधेश यादव, अनूप सिंह, दिनेश सिंह, पवन पटेल, रामदास सरोज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुप्ता 


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...