मंगलवार, 17 नवंबर 2020

राष्ट्रीय स्तर के खेलों में खिलाड़ियों का चुनाव किया

राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी के चयनित होने पर बाबा टीवीएस में हुआ जोरदार स्वागत


अमित केसरवानी ने कहा कि स्वराज ने राष्ट्रीय खेल में चयनित होकर भरवारी नगर के साथ-साथ कौशांबी जिला और केशरवानी समाज का नाम रोशन किया


कौशाम्बी। भरवारी नगर के सुधीर केसरवानी के बेटे स्वराज केसरवानी का खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर नगर के तमाम लोगों ने सोमवार को उन्हें सम्मानित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को बाबा टीवीएस रसूलपुर गिरसा भरवारी के मालिक अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और पिंटू केशरवानी सहित तमाम लोगों ने राष्ट्रीय खेल में चयनित हुए रेसलर स्वराज केसरवानी को बाबा टीवीएस की ओर से चेक प्रदान कर उन्हें माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया है। इसी के साथ बाबा टीवीएस के सभी स्टाॅप ने रेसलर को सम्मानित किया है। उन्हें सम्मानित करने वालो में चेष्टा पाण्डेय अजय पांडेय, राहुल दिवाकर,चद्रं प्रकाश तिवारी, शाहरूख वारसी, राज शमाॅ, राजू केसरवानी सहित तमाम लोग शामिल रहे। इस मौके पर बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी ने कहा कि स्वराज केसरवानी ने राष्ट्रीय खेल में चयनित होकर भरवारी नगर के साथ-साथ कौशांबी जिला और केशरवानी समाज का नाम रोशन किया है। वह बधाई के पात्र हैं और हमेशा वह उनके साथ खड़े मिलेंगे।


राजकुमार 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...