शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

विकास कार्यों के लिए 150 करोड़ के बांड जारी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में रुके विकास कार्यों को पूरा करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम 150 करोड़ के बॉण्ड जारी करेगा। इस संबंध में देश की नामी सर्वे एजेन्सियों से परामर्श के लिए नगर निगम सम्पर्क कर रहा है। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने गुरुवार को बताया कि 2019 में नगर निगम ने बॉण्ड जारी करने का फैसला किया था, लेकिन बीच में चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 के कारण बॉण्ड जारी नहीं हो पाए। उत्तर प्रदेश शासन 2019 में लखनऊ नगर निगम और गाजियाबाद नगर निगम को बॉण्ड जारी करने की अनुमति पहले ही दे चुका है। बॉण्ड के जरिए जो पैसा एकत्र होगा उस पैसे से सीवर के पानी को रिसाइकिल कर शुद्ध व पीने योग्य बनाया जाएगा। यही पानी फिर महानगर व औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई होगा।                   


आयोग ने 'स्टार प्रचारक' का दर्जा रद्द किया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया।                


बाइक सवार की मौके पर मौत, मचा कोहराम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास नेशनल हाईवे 9 पर सफाई कर रही ट्रेक्टर ट्राली में बाईक सवार की टक्कर से बाईक सवार की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम


हापुड़़। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ छेत्र के गांव उपेड़ा के नेशनल हाईवे 9 पर सफाई कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार जा घुसा बताया जा रहा है, कि हापुर डीएम आदित्य सिंह के रसोईया बताया जा रहा है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।                


नेहा की शादी की फोटो ने मचाया धमाल

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अब मिसेज़ सिंह हो चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लेकर ‘व्याह’ रचा लिया। नेहा और रोहन की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।               



रातभर बाहर रखी खीर पर बना देती हैं अमृत

शरद पूर्णिमा के दिन खासतौर पर खीर बनाई जाती है और उसे पूरी रात खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि चंद्रमा के औषधीय गुणों से युक्त किरणें पड़ने से खीर अमृत के समान हो जाती है। इसका सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है। शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी का खीर रखने का पौराणिक महत्व है। मान्यता है कि इस खीरा का सेवन करने से हर रोग से मुक्ति मिलती है। आप भी घर पर टेस्टी खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखें।

ऐसे बनाएं खीर
सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके साथ ही दो चम्मच दूध में केसर भिगोंकर रखें। एक भारी तली वाला पैन में दूध डालकर गर्म करें। जब दूध में उबाल आने लगे तब इसमें केसर और चावल डालें। इसके बाद गैस धीमी करके इसे पकने दे। जिससे कि ये टेस्टी और क्रीमी हो जाएं। जब ये पक जाएं तो गैस से उतारने के 8 -9 मिनट पहले इसमें चीनी और इलायची पाउडर, नारियल और सभी मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे एक बड़े बाउल में निकालकर पिस्ता और बादाम से गार्निश कर सर्व करें।              


त्वचा के लिए जरूरी है 'नेचुरल ब्लीच'

अपनी स्‍किन का ख्‍याल रखना बहुत जरुरी है। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट त्वचा को सुन्दर बना देने का दावा तो करते हैं लेकिन यह असरदार साबित हो या स्किन को सूट करें इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। तो अच्छा रहेगा की केमिकल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करे, इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल ब्लीच लाएं हैं, जिसे आप घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


नेचुरल ब्लीच- आज के वक़्त में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए क्या क्या नहीं करती। लेकिन असली खूबसूरती वही होती है जो नेचुरल हो, केमिकल ब्लीच से बचने के लिए बेहतर रहेगा की आप घर की बनी ब्लीच का इस्तेमाल करें। घर की ब्लीच बनाने के लिए निम्बू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर साफ़ चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं और 15 मिनट बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। 3 से 4 बार हफ्ते में इस्तेमाल करें इससे आपका चेहरा बेदाग व आकर्षक लगने लगेगा।                 


सीजन-13 में 1 ही मुकाबला खेला जाएगा

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह दो ऐसी टीमें हैं जिनके लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों के लिए अब जीत जरूरी है, किंग्स इलेवन पंजाब जहां लगातार छठवीं जीत के लिए जद्दोजहद करेगा और हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अब किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आबू धाबी में खेला जाएगा।                 


एपीः वैन पलटने से हुई छह लोगों की मौत

अमरावती। आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के थांटीकोंडा गांव में एक वैन पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया है कि वैन एक शादी समारोह से लौट रही थी और इसमें 15 लोग सवार थें।         


धमतरी में संक्रमितों की संख्या-71 पहुंची

धमतरी। जिले में आज 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,साथ ही 62 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बुधवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 14, कुरूद ब्लाक से 24, नगरी से 19, धमतरी शहर से 10 और मगरलोड से 2 संक्रमित मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में बीते रात एक संक्रमित की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 68 हो चुकी है।                  


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पॉजिटिव निकली

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द जांच कराने को कहा है। स्मृति ने ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्भ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।               


दिल्ली-तेलंगाना और हरियाणा में बढ़ा कोरोना

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी। दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक 1574 सक्रिय मामले पाए गए। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 1574 कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक सामने आए। इसके बाद तेलंगाना में 477, हरियाणा में 377, छत्तीसगढ़ में 164, हिमाचल प्रदेश में 122, मणिपुर में 75, चंडीगढ़ में 36, गोवा और पुड्डुचेरी में 34-35, पंजाब में 27, मिजोरम में 18 और सिक्किम में सिर्फ पांच मामले सक्रिय पाए गए हैं। देश के शेष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस अवधि में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी आयी है।                                 


आतंकियों को शरण देता है 'पाकिस्तान'

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूरा विश्व जानता है और वह (पाक) चाहे जितना भी इनकार कर ले, लेकिन सच्चाई छिप नहीं सकती है। भारत-अमेरिका के बीच ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान के बारे में और सीमा पार से आतंकवाद का जिक्र किये जाने पर इस्लामाबाद की आपत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने यह कहा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जो देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी  घोषित किये गये लोगों को अधिकतम संख्या में पनाह देता है, उसे खुद को पीड़ित बताने का प्रयास कभी नहीं करना चाहिए।       


गिरावट के बाद फिर बढ़ी सोने की चमक

अकांशु  उपाध्याय


नई दिल्ली। महंगी धातु में दो दिनों तक गिरावट के बाद फिर चमक बढ़नी शुरू हो गई है। आज बाजार खुलते ही इस पिली धातु में कीमत बढ़ती दिख रही है। साथ ही चांदी भी उछली हुई है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 फीसदी बढ़कर 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 60,577 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में, सोना 0.45 फीसदी लुढ़का था, जबकि चांदी सपाट स्तर पर थी।                              


मुश्किल में पड़े बॉलीवुड ऐक्टर 'आमिर'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पहुंचे थे।आमिर खान यहां आए भी, फिल्म की शूटिंग भी की और लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर चले भी गए। लेकिन उनसे एक ऐसी गलती हो गई, जो उनके लिए मुसीबत बन सकती है।दरअसल, दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। 


भारत में कोरोना का आकड़ा 77 हजार हुआ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 29 अक्टूबर को प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण का औसत आंकड़ा 77 हजार को पार कर गया।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि गुरुवार को 11 लाख 64 हजार 648 नमूनों की जांच की गई और इसे मिलाकर कुल परीक्षण का आंकड़ा 10 करोड़ 77 लाख 28 हजार 88 पर पहुंच गया। इस आधार पर देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 77,937 पर पहुंच गया। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।              


दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण का खतरा














नई दिल्ली। कोरोना के बाद देश की राजधानी दिल्ली के लिए प्रदुषण गंभीर खतरा बनता जा रहा है। पंजाब व राजस्थान सहित पड़ोंसी राज्यों से पराली के धुएं और हवा की गति कम होने से राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार, बवाना, पटपड़गंज और वजीरपुर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 और वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सभी चार जगह गंभीर श्रेणी में हैं।















चर्चित राकेश न्यायिक के घर पुलिस की दबिश

चर्चित राकेश न्यायिक के घर पुलिस की दबिश, जाने क्या है मामला


वाराणसी। अपने बयानों, बड़े बड़े दिग्गजों और माफियाओं के खिलाफ मोर्चा  खोलने वाले चर्चित राकेश न्यायिक के घर गाजीपुर सीओ सादात राजीव के नेतृत्व में गाजीपुर के कई थानों के एसओ के साथ पुलिस बल और वाराणसी के शिवपुर थाने के एसओ नागेश सिंह ने दबिश दी। कई घंटों के प्रयास के बाद कोर्ट का आदेश उनके घर पर चस्पा कर सभी खाली हाथ लौट गए। आपको बता दें की राकेश न्यायिक के खिलाफ गाज़ीपुर के सादात थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी क्रम  में आनन् फानन में  कार्रवाई करते हुए शिवपुर स्थित राकेश न्यायिक के आवास पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ शिवपुर एसओ भी मौजूद दिखे।  वहीं सीओ सादात राजीव बताया की धारा 307 में मुकदमा दर्ज है। राकेश न्यायिक की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की बात कहे।
वहीँ दूसरी तरफ राकेश न्याययिक ने बुधवार देर शाम एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि उनके विरोधी गाज़ीपुर के एमएलसी समेत कई बड़े नेता और माफियाों ने मिलकर साजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने वायरल वीडियो में बताया है की उनके विरोधी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।                


2 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे 'पीएम'

2 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी... पीएम मोदी आज सीएम केशुभाई को घर जाकर देंगे श्रद्धांजलि, अन्य कार्यक्रम मे भी होंगे सम्मिलित


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह गांधीनगर में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे केवड़िया में आरोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे। पीएम का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम रहेगा और वह कई उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर बाद 3:45 बजे जंगल सफारी और जियोडेसिक डोम एवियरी का उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यही नहीं शाम 7 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायनामिक डैम लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और केवडिया मोबाइल ऐप की वेबसाइट का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। फिर वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी करेंगे।                           


अमेटीः दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश में दहलाने वाली हत्या: अमेठी में दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया, सांसद स्मृति के दखल के बाद एक गिरफ्तार


अमेठी। बंदोइया गांव की दलित सरपंच के पति की हत्या के बाद गांव में तनाव है। परिवार ने गांव के ही 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश में एक और दहलाने वाली वारदात सामने आई है। अमेठी में गुरुवार रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया गया। रात को वो अधजली हालत में मिले। लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात किया गया है। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामले में दखल दिया और तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव के 5 लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप
पुलिस ने बताया कि घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है। यहां ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन (40) गुरुवार सुबह घर से निकले थे। परिवार का आरोप है कि गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष ने उन्हें अगवा कर लिया। अर्जुन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी। रात करीब साढ़े दस बजे अर्जुन ग्रामीण कृष्ण कुमार के अहाते में अधजली हालत में मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और आज सुबह उन्हें वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दलित प्रधान के पति अर्जुन गांव के ही एक घर में अधजली हालत में मिले थे।


मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया
मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वो उन्हीं लोगों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं, जिन पर उनके परिवार ने आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने इस पूरे मामले की जानकारी ली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।               


अमृत मिशन के कार्यो से नाराज हुईं जनता

अमृत मिशन के कार्यो से नाराज जनता के विषय मे 62 कालोनी में विस्तार हेतु विचार कर सर्वसहम्मति लिया निर्णय।


यशवंत कुमार
रायगढ़/कैलाश आचार्य। नगर निगम रायगढ़ में सामान्य सभा का आयोजन हुआ जिसमें 5 ऐजेंडों को शामिल किया गया
विशुद्ध रूप से 3 जनहित के विषय थे। बिजली पानी आवास जो नगर निगम के कार्यो के अंर्तगत आता है। और जो सीधे जनता से जुड़ी होती है।दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तर्क वितर्क के साथ किन्तु आपसी सामंजस्य से जनहित पर ऐतिहासिक निर्णय लिये गए।
विदित हो कि दिनांक 28 अक्टूबर को पंजरी प्लांट आडिटोरियम में दोपहर 2:00 बजे नगर पालिक निगम द्वारा सामान्य सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति महापौर, नेता प्रतिपक्ष, निगम आयुक्त ,एमआई सी सदस्य, समेत दोनों दल के पार्षद शामिल हुए सभा की शुरुआत में सदन के अध्यक्ष सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार द्वारा सभी को अभिवादन किया गया।
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रश्नावली से बैठक की शुरुवात की गई जिसमे 17पार्षदों द्वारा पूछे गए 32 प्रश्नावली को लॉटरी सिस्टम के आधार पर पर्ची निकाला गया जिसमें समय सीमा 1 घंटा के अंतर्गत 12 पर्ची ही निकल पाया और उन प्रश्नों का उत्तर सदन के सहमति से विभाग प्रभारियों द्वारा दिया गया वैसे इन प्रश्नों के उत्तर एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग एवं निगम द्वारा लिखित में दिया जा चुका था प्रश्नावली की समय सीमा समाप्त होते ही सामान्य सभा की ऐजेंडों पर चर्चा की गई।
जिसमें अमृत मिशन योजना अंतर्गत वार्ड में छुटे मोहल्ले एवं कॉलोनियों में पाइप लाइन विस्तार के संबंध में प्रकरण को परिषद में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई कि इस योजना में निगम क्षेत्र के छूटे हुए क्षेत्र है। उनको सर्वे कर नया डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाए तथा इस योजना में शामिल किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत योजना में ए एच पी अंतर्गत हितग्राही को आवंटन की प्रक्रिया पर परिषद में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में प्रकाशित पात्र अपात्र सूची की पुन। जांच कर अपात्र लोगों को मकान आवंटन किया जाए तथा अपात्र लोगों का नाम निरस्त कर उनके स्थान पर नया सर्वे किया जाए इस हेतु एक टीम भी गठित की जाएगी।
वही वहीं तीसरा एजेंडे नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एलईडी लाइट का ठेका 7 वर्षों के लिए ई एस एस ई एल को दिया गया है। कि संधारण एवं मरम्मत कार्य को लेके वार्डों में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इस हेतु वर्तमान ठेका कंपनी को निरस्त करने की अनुशंसा परिषद से कर शासन को भेजा जाए निर्णय लिया गया।
वही यादव समाज एवम सर्वजनिक रामलीला समिति बैकुंठपुर एवं स्टेशन चौक युवा समिति का अनुदान हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उनको पूव वर्ष की भांति अनुदान दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखे गए।
सदन के अध्यक्ष सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि आज की बैठक में जनहित के तीन मुद्दे थे। कुल 5 एजेंडे थे। और परिषद में आज बीजेपी कांग्रेस राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के निर्णय लिए हैं। मैं सारे परिषद के पार्षदों को धन्यवाद देता हूं अच्छे विचार कर निर्णय लिए लगभग 17 पार्षदों ने 32 प्रश्न के जवाब मांगे थे जिसका जवाब समय से पार्षदों को मिल गया था। लेकिन एक घंटा का जो समय होता है। जिसमें प्रश्न का उत्तर दिया जाता है। उसे लाटरी पद्धति से 3 मिनट के समय एक प्रश्न के उत्तर में रखा गया था। प्रश्न के महत्व को देखते हुए समय बढ़ाया भी गया ।शहर हित में जो उत्तर होते थे। वक्तब्य भी आते थे। समय बड़ा भी दिया जाता था।सामंजस्य परिषद में देखने को मिला जो बहुत अच्छा लगा ऐसे सामंजस्य रहने से भविष्य में ऐसे निर्णय बनते रहेंगे ।दो पूरक प्रश्न में जवाब नहीं होने पर भविष्य में जवाब भी दिया जाना होता है। और दिया जाएगा।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया आज सामान्य सभा का बैठक रखा गया था। जिसमें एलईडी लाइट के ठेका को पार्षदों के सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया अमृत मिशन हेतु सभी पार्षदों का समीक्षा बैठक लेकर जो कमी है। उसको पूरा करने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी मकान हेतु कमेटी बनाया जाएगा पूर्व प्रकाशित सूची को जांच कर पुन सर्वे भी किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि एजेंडे में जनहित के मुद्दे पूरी तरह से गायब है। बहुत कम प्रश्न रखे गए हम लोगों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। जो मुद्दे छूट गए हैं। वो जनता के सामने आ सके।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया आज नगर निगम के आडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक रखी गई नई शहर सरकार चुने जाने के बाद यह पहली सामान्य सभा की बैठक थी।और कई मामलों में यह गौरवशाली रही इसमें जो प्रमुख एजेंडा थे। जल आवास और बिजली से जुड़े थे। किसी भी नगर निगम को अच्छे से चलाने के लिए जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए पारदर्शिता और समन्वय के साथ कार्यवाही ना हो तो वह बेमानी होगा ,इस दृष्टि से यदि देखें तो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों का चयन उनका अनुमोदन अमृत मिशन के तहत जो छूटे हुए डीपीआर हैं। उनको प्रपोजल और साथ ही बिजली के लिए जो हम लगातार संकट से जूझ रहे हैं। जिस कंपनी ने यहां पर ठेका ली है। वह परवरिश नहीं कर पा रही उसको रिमूव करने के लिए परिषद का प्रस्ताव यह तीनों पर चर्चा हुई। और प्रश्न सूची में प्रश्न लाटरी के माध्यम से उठाए गए ताकि यह संदेश ना जाए कि उनका क्रम या किसी पार्षद को मौका नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर सभापति महोदय और मैडम की अध्यक्षता में सार्थक चर्चा हुई निश्चित रूप से आने वाले सामान्य सभा के लिए गौरवशाली इतिहास होगा साथ ही प्रश्न पर विचार कर प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।
एम आई सी सदस्य लक्ष्मी साहू , सलीम नियारिया,कमल पटेल,संजय देवांगन,विकास ठेठवार ,रत्थु जायसवाल ने विभागिय प्रश्नों का तार्किक जवाब देकर सदन में सामंजस्य स्थापित की।               


अनीति के खिलाफ पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठे

पत्रकार विरोधी सरकार और जिला कांग्रेस कमेटी के कारनामो से तंग आकर,आखिरकार पत्रकार भूख हडताल पर बैठ गए।


यशवंत कुमार
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर मे सरगुजा पत्रकार संघ के बैनर तले आज से पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए हैं। स्थानिय गांधी चौक पर इलेक्ट्रानिक और बेव मीडिया के साथ प्रिंट के पत्रकारो ने बढ चढकर इस भूख हडताल मे हिस्सा लिया गौरतलब है। कि जिले के एक पत्रकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के लोगो द्वारा एक झूठी शिकायत की और पुलिस ने झूठे विडियो साक्ष्य के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके विरोध मे पत्रकार अब आर पार की लडाई लडने के मूड मे आ गए हैं।
बीते 20 तारिख को अम्बिकापुर के कोतवाली थाने मे महापौर डाँ अजय तिर्की के नेतृत्व मे पहुंचे कांग्रेसियो ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार मनीष सोनी के खिलाफ ये शिकायत दी कि मनीष सोनी ने एक वीडियो मे कांग्रेसी नेताओ को गाली गलौज कर रहे हैं। लेकिन जिस वीडियो को मनीष ने अपने सोशल मीडिया साईट्स मे अपलोड किया था। उसमे और कांग्रेसी नेताओ द्वारा एफआईआर के लिए दिए गए वीडियो मे ड्यूरेशन मे भी अंतर है। और उसके वाईस ओवर मे भी अंतर है। लिहाजा कोतवाली पुलिस ने सत्ताधारियो के दबाव मे आकर बिना जांच के मनीष सोनी पर आईटी एक्ट की धाराओ समेत कई धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर लिया जबकि अगर पुलिस बिना दबाव के कार्यवाही करते तो पहले उस असली और नकली वीडियो की जांच की जाती पर ऐसा नही हुआ। 
इधर इस एफआईआर की खबर मिलने के बाद इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के साथियो ने कुछ दिन पहले कोतवाली थाने पहुंचकर झूठी शिकायत करने वाले कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने जांच की बात कहकर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। जिसके बाद पत्रकारो ने पुलिस के तमाम आला अधिकारियो को पत्र सौंपकर ये चेतावनी दी थी। कि अगर तीन दिन के भीतर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो पत्रकार संघ अनिश्तित कालीन क्रमिक भूख हडताल पर चला जाएगा और जैसा कि संभावना थी। हुआ भी वैसा ही। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि लिहाजा बुधवार 28 अक्टूबर से इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए है। गौरतलब है। कि हडताल के पहले दिन पत्रकार प्रमोद गुप्ता भूख हडताल पर रहे। धरने मे बैठने से पहले पत्रकारो द्वारा ये तय किया गया है कि पत्रकार अपनी तीन मांगो को लेकर इस हडताल पर बैठेगें.. जिसमे पहली मांग मनीष सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना मे दर्ज मामले को वापस नहीं लिया जाता है. दूसरी मांग झूठी एफआईआर दर्ज करने वाला पर मुकदमा दर्ज हो. औऱ तीसरी मांग कि अपने वादो के मुताबिक छत्तीसगढ सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि जब तक सभी मांग नहीं मान ली जाती है. तब तक जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमो की बहिष्कार रहेगा।                 


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...