शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

अमृत मिशन के कार्यो से नाराज हुईं जनता

अमृत मिशन के कार्यो से नाराज जनता के विषय मे 62 कालोनी में विस्तार हेतु विचार कर सर्वसहम्मति लिया निर्णय।


यशवंत कुमार
रायगढ़/कैलाश आचार्य। नगर निगम रायगढ़ में सामान्य सभा का आयोजन हुआ जिसमें 5 ऐजेंडों को शामिल किया गया
विशुद्ध रूप से 3 जनहित के विषय थे। बिजली पानी आवास जो नगर निगम के कार्यो के अंर्तगत आता है। और जो सीधे जनता से जुड़ी होती है।दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तर्क वितर्क के साथ किन्तु आपसी सामंजस्य से जनहित पर ऐतिहासिक निर्णय लिये गए।
विदित हो कि दिनांक 28 अक्टूबर को पंजरी प्लांट आडिटोरियम में दोपहर 2:00 बजे नगर पालिक निगम द्वारा सामान्य सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति महापौर, नेता प्रतिपक्ष, निगम आयुक्त ,एमआई सी सदस्य, समेत दोनों दल के पार्षद शामिल हुए सभा की शुरुआत में सदन के अध्यक्ष सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार द्वारा सभी को अभिवादन किया गया।
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रश्नावली से बैठक की शुरुवात की गई जिसमे 17पार्षदों द्वारा पूछे गए 32 प्रश्नावली को लॉटरी सिस्टम के आधार पर पर्ची निकाला गया जिसमें समय सीमा 1 घंटा के अंतर्गत 12 पर्ची ही निकल पाया और उन प्रश्नों का उत्तर सदन के सहमति से विभाग प्रभारियों द्वारा दिया गया वैसे इन प्रश्नों के उत्तर एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग एवं निगम द्वारा लिखित में दिया जा चुका था प्रश्नावली की समय सीमा समाप्त होते ही सामान्य सभा की ऐजेंडों पर चर्चा की गई।
जिसमें अमृत मिशन योजना अंतर्गत वार्ड में छुटे मोहल्ले एवं कॉलोनियों में पाइप लाइन विस्तार के संबंध में प्रकरण को परिषद में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई कि इस योजना में निगम क्षेत्र के छूटे हुए क्षेत्र है। उनको सर्वे कर नया डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाए तथा इस योजना में शामिल किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत योजना में ए एच पी अंतर्गत हितग्राही को आवंटन की प्रक्रिया पर परिषद में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में प्रकाशित पात्र अपात्र सूची की पुन। जांच कर अपात्र लोगों को मकान आवंटन किया जाए तथा अपात्र लोगों का नाम निरस्त कर उनके स्थान पर नया सर्वे किया जाए इस हेतु एक टीम भी गठित की जाएगी।
वही वहीं तीसरा एजेंडे नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एलईडी लाइट का ठेका 7 वर्षों के लिए ई एस एस ई एल को दिया गया है। कि संधारण एवं मरम्मत कार्य को लेके वार्डों में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इस हेतु वर्तमान ठेका कंपनी को निरस्त करने की अनुशंसा परिषद से कर शासन को भेजा जाए निर्णय लिया गया।
वही यादव समाज एवम सर्वजनिक रामलीला समिति बैकुंठपुर एवं स्टेशन चौक युवा समिति का अनुदान हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उनको पूव वर्ष की भांति अनुदान दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखे गए।
सदन के अध्यक्ष सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि आज की बैठक में जनहित के तीन मुद्दे थे। कुल 5 एजेंडे थे। और परिषद में आज बीजेपी कांग्रेस राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के निर्णय लिए हैं। मैं सारे परिषद के पार्षदों को धन्यवाद देता हूं अच्छे विचार कर निर्णय लिए लगभग 17 पार्षदों ने 32 प्रश्न के जवाब मांगे थे जिसका जवाब समय से पार्षदों को मिल गया था। लेकिन एक घंटा का जो समय होता है। जिसमें प्रश्न का उत्तर दिया जाता है। उसे लाटरी पद्धति से 3 मिनट के समय एक प्रश्न के उत्तर में रखा गया था। प्रश्न के महत्व को देखते हुए समय बढ़ाया भी गया ।शहर हित में जो उत्तर होते थे। वक्तब्य भी आते थे। समय बड़ा भी दिया जाता था।सामंजस्य परिषद में देखने को मिला जो बहुत अच्छा लगा ऐसे सामंजस्य रहने से भविष्य में ऐसे निर्णय बनते रहेंगे ।दो पूरक प्रश्न में जवाब नहीं होने पर भविष्य में जवाब भी दिया जाना होता है। और दिया जाएगा।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया आज सामान्य सभा का बैठक रखा गया था। जिसमें एलईडी लाइट के ठेका को पार्षदों के सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया अमृत मिशन हेतु सभी पार्षदों का समीक्षा बैठक लेकर जो कमी है। उसको पूरा करने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी मकान हेतु कमेटी बनाया जाएगा पूर्व प्रकाशित सूची को जांच कर पुन सर्वे भी किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि एजेंडे में जनहित के मुद्दे पूरी तरह से गायब है। बहुत कम प्रश्न रखे गए हम लोगों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। जो मुद्दे छूट गए हैं। वो जनता के सामने आ सके।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया आज नगर निगम के आडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक रखी गई नई शहर सरकार चुने जाने के बाद यह पहली सामान्य सभा की बैठक थी।और कई मामलों में यह गौरवशाली रही इसमें जो प्रमुख एजेंडा थे। जल आवास और बिजली से जुड़े थे। किसी भी नगर निगम को अच्छे से चलाने के लिए जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए पारदर्शिता और समन्वय के साथ कार्यवाही ना हो तो वह बेमानी होगा ,इस दृष्टि से यदि देखें तो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों का चयन उनका अनुमोदन अमृत मिशन के तहत जो छूटे हुए डीपीआर हैं। उनको प्रपोजल और साथ ही बिजली के लिए जो हम लगातार संकट से जूझ रहे हैं। जिस कंपनी ने यहां पर ठेका ली है। वह परवरिश नहीं कर पा रही उसको रिमूव करने के लिए परिषद का प्रस्ताव यह तीनों पर चर्चा हुई। और प्रश्न सूची में प्रश्न लाटरी के माध्यम से उठाए गए ताकि यह संदेश ना जाए कि उनका क्रम या किसी पार्षद को मौका नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर सभापति महोदय और मैडम की अध्यक्षता में सार्थक चर्चा हुई निश्चित रूप से आने वाले सामान्य सभा के लिए गौरवशाली इतिहास होगा साथ ही प्रश्न पर विचार कर प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।
एम आई सी सदस्य लक्ष्मी साहू , सलीम नियारिया,कमल पटेल,संजय देवांगन,विकास ठेठवार ,रत्थु जायसवाल ने विभागिय प्रश्नों का तार्किक जवाब देकर सदन में सामंजस्य स्थापित की।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...