सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से ‘आइटम‘ वाली टिप्प्णी किए जाने के मामले में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई की मांग की। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में कमलनाथ से जवाब मांगा। बयान में कहा गया है, ‘‘खबरों के माध्यम से पता चला है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के डबरा में एक सभा के दौरान एक महिला मत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। आयोग एक नेता की ओर से दिए गए इस गैरजिम्मेदाराना और अपमाजनक बयान की कड़ी निंदा करता है।’’ महिला आयोग के मुताबिक, इस मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा है।


गौरतलब है कि इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’’


इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगी। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी का) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है?’’ गौतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त 21 विधायकों ने मार्च में कांग्रेस और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में इमरती देवी भी शामिल हैं। इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।


शासकीय कार्यालय में शराब पीने का मामला

कोंडागांव। शासकीय कार्यालय में देर रात तक शराब पीने का मामला सामने आया है। कुछ कर्मचारियों पर कार्यालय समय के बाद देर रात तक शासकीय कार्यालय में शराबखोरी करने की शिकायत आई थी। शराबखोरी की शिकायत पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस पर जांच करते अवैध रूप से मदिरापान करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी को कार्रवाई सुनिश्चित कर कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र दिया गया है।               


इमरती देवी पर की गई टिप्पणी पर दी सफाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता इमरती देवी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इमरती देवी का नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने आइटम बोल दिया। बता दें कि डबरा विधानसभा सीट में आयोजित एक जनसभा में कमलनाथ ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा,'शिवराज सिंह तो बहाना ढूंढ रहे हैं, बैठ गए अनशन पर कि मैंने किसी का अपमान किया। कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी का अपमान नहीं करता, मैं तो सच्चाई के साथ आपकी पोल खोलता हूं। बता दें कि कमलनाथ आज खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इमरती पर दिए गए बयान पर सफाई दी और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। बता दें कि इस टिप्पणी पर बीजेपी के बाद खुद इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। इसके साथ ही इमरती देवी ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से वह आहत हुई हैं। वह हमेशा कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानती रही हैं लेकिन वह राक्षस निकले।              


दो आतंकियों को ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद बारामूला के चंदोसा गांव से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकवादियों के पास से एक यूबीजीएल ग्रेनेड, गोलाबारूद और कुछ हथियार बरामद किये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।                 


सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान, महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध ङ्क्षहसा से रोकथाम के लिए अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जायेगा। अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को उर्जा प्रदान करेगी। आज यहां एनआईसी मे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधियो से बातचीत मे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि महिलाओं को वह सभी सुविधायें और अवसर मिले जिससे वह अपने जीवन में और समाज में उन्नति कर सकें। उन्होने जिले के नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष रूपम मिश्रा तथा कप्तानगंज ब्लाक के नकटी देवी बुजुर्ग ग्राम की ग्राम प्रधान वर्षा ङ्क्षसह से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्मान एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रूपम मिश्रा के प्रति उनके पति पुष्कर मिश्रा के आकस्मिक मृत्यु पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की तो दूसरी ओर नकटी देवी बुजुर्ग की ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में वह चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अपने वार्ड मेंबरों के साथ उनके वार्ड का भ्रमण करें तथा वहां की समस्याओं को निराकरण करें। जब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है वह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें तथा स्वच्छता अपनाएं।             


अभिभावकों की सहमति से स्कूल पहुंचे छात्र

लंबे लॉकडाउन के बाद आज खुले गाज़ियाबाद के भी स्कूल, अभिभावकों की सहमति से स्कूल पहुंचे छात्र छात्राएँ


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के कुछ स्कूल आज कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए। अभिभावकों की लिखित सहमति मिलने के बाद खुले स्कूलों में चेहरे पर मास्क और कंधों पर बैग लटकाए छात्र छात्राएँ काफी प्रसन्न नज़र आए। वहीं कुछ स्कूलों ने दशहरे के बाद स्कूल खोलने की योजना बनाई है। स्कूल प्रबन्धकों का कहना है कि उन्होंने स्टाफ और छात्रों को प्रवेश के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है। कोविड हेल्प डेस्क बनाकर प्रवेश से पहले सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए ब्यौरा लिखा गया। किसी भी छात्र और स्टाफ को बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रों के लिए गेट के पास ही गोले बनाये गए थे ताकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंदर प्रवेश करें। कई स्कूल दो पालियों में खोले गए हैं। पहली पाली सुबह 8:50 से 11:50 और दूसरी पाली 12:20 से 3:20 तक चलेगी।
लम्बे समय से स्कूल व साथियों से दूर रहे बच्चों के चेहरे पर आज खुशी दिखाई दी। ज्यादातर छात्रों को उनके अभिभावक छोड़ने आये थे। इसके साथ ही स्टाफ और शिक्षक भी बेहद प्रसन्न नजर आए। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्र-छात्राएं अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल आ सकेंगे। स्कूल आने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्कूलों में हाजिरी को लेकर चलने वाले प्रोत्साहन को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में स्टेशनरी या सामान के आदान-प्रदान पर रोक रहेगी। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। अगर कोई स्कूल प्रबन्धन छात्र-छात्राओं को जबरन आने पर मजबूर करता है, तो उसकी शिकायत मिलने पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।                


गाजियाबाद के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

द्वितीय सक्षम एजुकेशन अवार्ड 2020 में गाज़ियाबाद के प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना चुकी सक्षम एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने हाई स्कूल, इंटर, खेल कूद और विशेष स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सक्षम एजुकेशन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। राजनगर स्थित एल्ट सेंटर के सी.के.रेड्डी हाल में आयोजित एक समारोह में सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए गाजियाबाद के विख्यात शिक्षाविदों ने आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया जिसमें प्रमुख अंजू सक्सेना-वाइस चांसलर  आई.ई.सी यूनिवर्सिटी, अल्ट सेंटर के महाप्रबंधक एम के सेठ, डॉ राजेश पाठक वाइस चांसलर एस. आर.यू .यूनिवर्सिटी, डॉ वंदना अरोड़ा सेठी ग्रुप डायरेक्टर लॉयड कॉलेज, पी के वशिष्ट ग्रुप डायरेक्टर आई ए एम आर कॉलेज, डॉ भूपेंद्र सोम डायरेक्टर लॉयड कॉलेज, डॉ अलका ज्योति एडमिशन हेड लाइट कॉलेज, प्रसिद्ध पर्यावरणविद और इंडिया के ग्रीन मैन विजयपाल बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ वीके हनुमान, शिक्षाविद डॉक्टर अरुण कुमार सैनी, शिक्षाविद संजीव कुमार वर्मा, शिक्षाविद राजकुमार ,डॉ धीरज सिंह, पं. अशोक भारतीय चेयरमैन राष्ट्रीय  व्यापार मंडल, डॉ वी के वशिष्ठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सक्षम एजुकेशन की ओर से संस्थापक और चेयरमैन अमित चौहान महासचिव राजीव त्यागी राज तथा उपाध्यक्ष बीकेएस पाल, आलोक कुमार बी सीनियर इंजीनियर, मीडिया प्रभारी डॉ निधि वर्मा, संगठन मंत्री आलोक त्यागी, कोऑर्डिनेटर रश्मि पाल आदि ने समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में बच्चों के डांस प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।  गाजियाबाद की प्रसिद्ध योगा बच्चियां रिद्धि-सिद्धि ने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम। पूरे कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया, इस प्रोग्राम में अंतरराष्ट्रीय देशों से तथा भारत के विभिन्न राज्यों से आई शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।             


इस्लामिक आतंकियों को नागरिकों का संदेश

हम किसी से नहीं डरते” – अध्यापक की हत्या के बाद फ्रांस में इस्लामिक आतंकियों को नागरिकों का संदेश


पेरिस। फ्रांस में पेरिस और अन्य शहरों में नागरिकों ने इस्लामिक आतंकवादियों को संदेश देने के लिए रैली निकाली। पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाने के कारण एक शिक्षक की हत्या के बाद दिवंगत शिक्षक के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से आयोजित इन रैलियों में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्लेस डे ला रिपुब्लिक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने घोषणा करते हुए अलग-अलग पोस्टर लगाए जिन पर अध्यापक सैमुअल पैटी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा हुआ था कि  “विचार के अधिनायकवाद के लिए नहीं और “मैं एक शिक्षक हूं। पेरिस में आयोजित एक रैली में भाग लेते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने एक ट्वीट कर कहा “आप हमें नहीं दारा सकते। हम चिंतित हैं पर डरे हुए नहीं है। आप हमें विभाजित नहीं करेंगे। हम फ्रांस हैं!”  रैली में कैस्टेक्स के साथ शिक्षा मंत्री जीन-मिशेल ब्लैंकेर, पेरिस के महापौर ऐनी हिडाल्गो और जूनियर आंतरिक मंत्री मार्लेन शियप्पा भी थे जिन्होंने कहा कि वह “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के धर्मनिरपेक्षता के शिक्षकों के समर्थन में” थीं। अन्य प्रमुख दलों के राजनेताओं ने भी भाग लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच  “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सिखाने की स्वतंत्रता” जैसे नारे लग रहे थे।             


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शुरू


रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है। वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में होगी। बैठक में केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा।
इसके साथ ही मोर्चा-प्रकोष्ठों के गठन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित अन्य दिग्गज शामिल होंगे।                             


बढ़ती ठंड में विकराल रूप ले लेगा वायरस

ठंड में विकराल रूप लेगा कोरोना वायरस स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी ये चेतावनी


नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में ठंड की औपचारिक शुरुआत के साथ ही त्योहारों के सीजन भी आरंभ हो गया है।कोरोना के कारण इस बार त्योहारों की रौनक फीकी है। लेकिन लोगों से बचाव की अपील की जा रही है। यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को लोगों को त्योहारों के मौसम में कोरोना से बचाव के तरीके समझाए। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही की तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन आंदोलन को गंभीरता से लेना होगा। रायपुर सांसद को हुआ कोरोना: सुनील सोनी पाए गए पॉजिटिव, की ये अपील ठंड में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। जिससे ये पता चल सके कि वातावरण में होने वाले परिवर्तन से कोरोना पर कोई असर पड़ता है कि नहीं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन जरूर करें। केरल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य ओणम उत्सव के दौरान भारी लापरवाही की कीमत चुका रहा है। तब सेवाओं को खोल दिया गया था और व्यापार तथा पर्यटन के लिए यात्रा में बढ़ोतरी हुई थी। जिससे कोविड-19 का प्रसार हुआ। इस बीच एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के एक विशेषज्ञ सरकारी समिति ने चेतावनी दी है कि अगर त्योहारों के दौरान ढिलाई बरती गई तो हर महीने 26 लाख तक नए कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं। समिति ने दावा किया था कि भारत में महामारी का पीक गुजर चुका है। दोबारा पीक आने से इनकार नहीं किया जा सकता है।               


उपवास की फेवरेट डिश, सिंघाड़े का हलवा

उपवास की फेवरेट डिश सिंघाड़े का हलवा, विटामिन ए,सी और प्रोटीन से युक्त ,नवरात्रि में आप भी ट्राई कीजिए


रायपुर। सिंघाड़े के आटे का हलवा में सिंघाड़े में विटामिन ए, विटामिन सी और प्रोटीन तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ज्यादातर लोग इस हलवे को व्रत के दौरान खाते हैं। सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाना बहुत आसान है। अगर आप भी नवरात्र व्रत हैं तो आपको सिंघाडे का हलवा जरूर पसंद आएगा।सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की विधि: हरी इलाइची का बाहरी छिलका निकल लें और दोनों को दरदरा कूट लें।
एक नॉन स्टिक कढाई में घी गर्म करें अब इसमें सिंघाड़े का आटा डालें और मध्यम आंच पर भूने।
सिंघाड़े के आटे को भूनने में लगभग 7-8 मिनट लगते हैं भून जाने पर यह आटा सुंगधित और सुनहरा हो जाता हैं।
अब इसमें डेढ़ चम्मच कटे बादाम डाले फोइर आधा मिनट और भून लें। अब भुने सिंघाड़े के आटे में धीरे धीरे करके एक कप गर्म पानी डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं।
अब इसमें शक्कर और कुटी इलाइची डाले और हलवे के पाक जाने और कढाई के किनारा छोड़ने तक पकाएं।
इस तरह तैयार है सिंघाड़े के आटे का हलवा।
कटे हुए बादाम से गार्निशिंग करके सर्व कर सकती हैं।               


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...