शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

स्वास्थ विभाग ने वेबसाइट का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य विभाग ने किया वेबसाइट का उद्घाटन


पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसमें कोरोना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व अस्पताल में भर्ती आदि से संबंधित जानकारियां शामिल हैं।             


अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि प्रारंभ किए

बठिडा। माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर में नवरात्र के शुभपर्व के मौके पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर नवरात्र पर्व का शुभारंभ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य पवन शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी विजय गौड़ ने सर्वप्रथम मां दुर्गा का विधिवत पूजन किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमराज गर्ग, उपप्रधान सुशील गोयल, सतीश गोयल, मास्टर मेहर चंद, जोगिदर गर्ग, तरसेम गर्ग, रमेश गर्ग, गुरशरण दास गोयल, विनोद बांसल, डीपी. बांसल, अशोक जैन, टिकू शर्मा, जतिदर गर्ग, गोरा लाल, सुमित मित्तल, डाक्टर वरिदर शर्मा, अमरजीत सिगला, विनोद गर्ग, पवन गोयल के अलावा महिला संकीर्तन मंडली भारत नगर, ग्रीन एवेन्यू ,पटेल नगर ने बड़ी श्रद्धापूर्वक माता का पूजन किया और आखिर में माता जी की आरती की। पवन शास्त्री ने बताया कि नवरात्रों में प्रतिदिन सुबह हवन किया जाएगा और उसके बाद माता का भजन संकीर्तन होगा। सायंकाल प्रतिदिन की तरह विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से प्रार्थना है कि मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मुंह पर मास्क अवश्य पहनकर आएं।             


15 लोगों को कठोर कारावास की सजा सुनाई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि दिल्ली की एक अदालत ने आईएसआईएस साजिश मामले में पहले दोषी ठहराए जा चुके 15 लोगों को शुक्रवार को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामला सीरिया स्थित आईएस मीडिया प्रमुख युसूफ-अल-हिंदी की ओर से भारतीय मुस्लिम युवाओं के संगठन में भर्ती से जुड़ा हुआ है। दरअसल यूसुफ मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन के लिए चुनना चाहता था और उनसे भारत में आतंकवादी गतिविधि करवाना चाहता था। एनआईए के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, “दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को आईएसआईएस साजिश मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ सजा की घोषणा की है।”             


मुस्लिम युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की

दलित युवक राहुल के परिवार से मिले कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा, मुस्लिम युवकों ने कर दी थी पीट कर हत्या


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में दलित युवक राहुल की 5 मुस्लिम युवकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। राहुल का दोष केवल इतना था कि वह एक मुस्लिम लड़की से फोन पर बात करता था। राहुल के घर पर मिलने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी का कोई नेता नहीं गया। ऐसे में अब दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा उनके घर पहुंचे और परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिया। परिवार से मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा की अभी मैं और भाई तजिंदर बग्गा जी आदर्श नगर में राहुल जी के परिवार से मिले। हम एक बेटे की तरह परिवार का साथ देंगे न्याय सुनिश्चित करने में भी और परिवार को दुबारा खड़े होने भी हम ने राहुल की बहन की पूरी पढ़ाई, शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय किया है। राहुल के पिताजी जी एक टैक्सी है जो किश्तों में ली गयी है। उसकी किश्तों की जिम्मेदारी भी हम उठाएंगे। दिल्ली पुलिस से प्रार्थना है कि सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें और इस भयानक अपराध में शामिल लड़को को नाबालिग नहीं पेशेवर अपराधियों की तरह समझा जाये। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से निवेदन है कि उनके बंगले से दस मिनट दूर ही आदर्श नगर है। सरकार के मुखिया को इस परिवार से मिलने आना चाहिये साथ ही, जिस प्रकार कुछ अन्य मामलों में दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी की दी है। वैसे ही बिना किसी भेदभाव के राहुल के परिवार को भी एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाएं।             


व्रती यात्रियों को मिलेगी फलाहार की सुविधा

फिर से शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस ट्रेन, वृत रखने वाले यात्रियों को मिलेगी फलाहार की सुविधा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आज से अपनी सेवाएं शुरू कर रही हैं। इन ट्रेनों को एक बार फिर शुरू करने के साथ ​ही आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके ​लिए इन गाइडलाइंस के बारे में जानना जरूरी है। आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि तेजस एक्सप्रेस मैनेज करने वाले सभी कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है, ताकि कोविड-19 संक्रमण के लिए सभी प्रोटोकॉल को हर स्तर पर अपनाया जा सके। पैसेंजर्स और स्टाफ की सुरक्षा को सबसे वरीयता दी जाएगी। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया गया है। एक बार बैठने के बाद पैसेंजर्स को अपने सीट्स एक्सचेंज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स और स्टाफों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी के लिए अपने स्मार्टफोन में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के समय सभी पैसेंजर्स को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स को ट्रैवल से पहले कोविड-19 प्रोटेक्शन किट दिया जाएगा। इस किट में हैंड सैनिटाइजर की एक बॉटल, एक मास्क, एक फेस शिल्ड और एक जोड़ी ग्लव्स होंगे। ट्रेन कोच में एंट्री से पहले सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा। पैंट्री एरिया और शौचालय को समय-समय पर डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। पैसेंजर्स के सामान व बैग को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग से स्टाफ लगाए जाएंगे। कोच के अंदर उन जगहों को समय-समय पर साफ किया जाएगा, जो बार-बार टच किए जाते हों। सर्विस ट्रे और ट्रॉली को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। व्रत रखने वाले पैसेंजर्स के लिए फल
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेजस ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग नहीं लागू किया जाएगा। चूंकि, आज से नवरात्र भी शुरू हो रहा है। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को फल भी उपलब्ध कराएगा।                 


किसानों के मुद्दे को लेकर उपायुक्त से बैठक

किसानों के मुद्दों को लेकर मृणालिनी सिंह ने की जीडीए उपाध्यक्ष कंचन शर्मा से मुलाक़ात


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले की वेवसिटी में उचित मुआवजा न मिलने के कारण धरने पर बैठे किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से मुलाकात की और किसानों की परेशानी से उन्हें अवगत करवाया। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि वेवसिटी में अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने के कारण किसान जमीन पर कब्जा देने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि बिल्डर प्रशासन की मदद से जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश करता है। बुधवार को भी बिल्डर ने ऐसा किया। जिस वजह से वहां पर हंगामा हुआ। बृहस्पतिवार को किसान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से मिलने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास गए। जहां केंद्रीय मंत्री की बेटी मृणालिनी सिंह से हुई। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि शुक्रवार को वह जीडीए वीसी से मुलाकात करेंगी। मृणालिनी सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस प्रकरण में संबंधित बिल्डर से भी वार्तालाप कर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगी। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक उनकी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश न की जाए।                   


आमिर खान की बेटी ने फैंस को दी धमकी

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। गलत कमेंट्स पर मुंहतोड़ जवाब: सुर्खियों में है आमिर खान की बेटी इरा, अब दे डाली यह चेतावनी। फिल्मी दुनिया से खुद को दूर रखने वाली आमिर खान की बेटी इरा खान इस समय सुर्खियों में चल रही हैंल आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले 4 वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रही है। इरा खान ने ऐसे हाल ही में मेंटल हेल्थ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई नेगेटिव कमेंट आने लगेl इरा खान में नकारात्मक कमेंट करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उन्हें ब्लॉक करने की धमकी दी है। आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझने की बात कही थी। उनका इरादा ऐसा कर मानसिक स्वास्थ्य पर एक डिबेट शुरू करने की थीl जहां कई लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की हैl वहीं कई लोगों ने नकारात्मक कमेंट भी किए है। अभिनेत्री कंगना रनौत होंगी गिरफ्तार? कोर्ट ने इस मामले में दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश अब इरा खान ने इंस्टाग्राम पर नकारात्मक कमेंट करने वालों को चेतावनी दी है, उन्होंने लिखा है, 'मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मेरे पोस्ट पर आपने अगर नफरत भरी या गलत पोस्ट की है तो मैं आपका कमेंट डिलीट कर दूंगीl अगर आपने दोबारा किया, तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगीl' इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोल भी शेयर किया हैl इसमें उन्होंने पूछा था, 'क्या मैं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पोस्ट पर नफरत भरे और गलत कमेंट करने वालों को डिलीट कर दूं।                 


संक्रमण: स्वास्थ्य-पौष्टिकता के प्रति आकर्षण

कोरोना आपदा काल में संक्रमण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार व फिटनेस के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं। वहीं अब खेल परिसर, पार्क व जिम भी खुल चुके हैं। लोग अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इन जगहों पर व्यायाम के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसी जगहों पर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करना आवश्यक है। यह जरूर है कि हम संक्रमण से बचाव की सही जानकारी रखें, क्योंकि जानकारी के अभाव में सुरक्षात्मक उपायों जैसे मास्क के इस्तेमाल को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति भी बनी हुई है। हमें उन गतिविधियों के बारे में भी जानना चाहिए जब हमें मास्क नहीं लगाना है। वहीं कहां पर मास्क लगाना जरूरी है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए।व्यायाम के समय मास्क लगाना नहीं है जरूरी 
शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर की योग प्रशिक्षक डॉ सुनीता जैन बताती हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने व्यायाम के दौरान मास्क लगाने को लेकर साफ तौर पर मना किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है मास्क लगाकर व्यायाम करने से श्वसन प्रक्रिया पर भार पड़ता है और सांस लेने में अधिक जोर लगाना होता है। साथ ही व्यायाम के दौरान बहने वाले पसीने के कारण मास्क के भींग जाने पर उसमें सूक्ष्मजीव पनपने की संभावना अधिक होती है और यह संक्रमण के जोखिम को बढ़ाता है। व्यायाम के दौरान भी 6 गज की दूरी रखने के नियम का पालन करना आवश्यक है। यह भी कहा है कि बच्चों को भी शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़ने व खेलने के दौरान मास्क नहीं पहनना चाहिए। उन्हें संक्रमण से जुड़ी अन्य सुरक्षा के उपायों की जानकारी देते हुए नियमित हाथ धोने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। योग प्रशिक्षक डॉ जैन ने बताया व्यायाम व योग करते समय कमरे में हवादार खिड़कियां आमने सामने होनी चाहिए। ताकि कमरे से हवा का आना जाना लगा रहे। व्यायाम करते समय खुले और एकांत स्थान में करने से संक्रमण का खतरा कम रहता है। अकेले रहने पर मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। शरीर में ऑक्सीजन की हो जाती है कमी 
जिला अस्पताल बालोद के सिविल सर्जन डॉ. बीएल रात्रे का कहना है मास्क लगाकर भारी भरकम एक्सरसाइज नहीं करने की सलाह देते हैं। इससे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम पहुंचती है। फेफड़ों पर दबाव बढ़ता है तथा शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड निकलने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। खून में ऑक्सीजन की कमी से चक्कर आना, बेहोश होना, सिर व फेफड़ों के हिस्सों में दर्द की शिकायत हो सकती है। डॉ. रात्रे ने कहा मास्क का इस्तेमाल बाजार हाट व यात्रा आदि के दौरान किया जाना सही है। या उन जगहों पर जहां श्वसन प्रक्रिया पर कोई दबाव नहीं पड़ रहा हो और सांस लेने में आप सामान्य महसूस कर रहे हों।
इन उपायों का कर सकते हैं इस्तेमाल
जिम में भारी भरकम व्यायाम के समय मास्क नहीं लगाए। व्यायाम के समय शारीरिक दूरी का पालन करें। खेल परिसर में खेलते समय या पार्क में जॉगिंग या वॉक के समय मास्क को चेहरे से हटा लें। लेकिन किसी अन्य से बात करते समय नाक व मुंह अवश्य ढंके। लॉकडाउन के बाद फिर से जिम जा रहे तो शुरुआत हल्के व्यायाम से करें।साइकलिंग, जॉगिंग, रनिंग, वॉकिंग, बैडमिंडन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस या वैसे सभी प्रकार के खेल जिसमें दौड़ने की जरूरत होती है, के दौरान ध्यान रखें कि मांसपेशियों में खिंचाव नहीं हो। सार्वजनिक स्वीमिंग पूल में जाने से बचें। ऐसी जगहों पर व्यायाम करें जहां अधिक भीड़ नहीं होती है।             


महिला ने युवक पर चाकू से किए 25 वार

भोपाल। रेप-ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने युवक पर चाकू से किए 25 वार, फिर खुद पुलिस को कॉल करके कही ये बात युवक का कत्ल कर दिया। मध्यप्रदेश में एक महिला ने अपने साथ हो रहे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक का कत्ल कर दिया। महिला अपने इस कथित आरोपी से इतना तंग आ गई थी कि उनसे उसे 25 बार चाकुओं से गोद कर मार डाला। दिल दहला देने वाली ये घटना एमपी के गुना शहर की है। यहां एक महिला ने चाकुओं से 25 बार गोद कर एक युवक की हत्या कर दी महिला का आरोप है कि युवक साल 2005 से उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। उस समय वो नाबालिग ही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक युवक का नाम बृजभूषण शर्मा है। जो अशोकनगर जिले का रहने वाला था। आरोपी महिला भी अशोकनगर की ही रहने वाली है।             


टिकट नहीं मिलने पर रोने लगे 'आरजेडी नेता'

बिहार: टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे आरजेडी नेता, महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने की खाई कसम


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव लड़ने की इच्छा पाले कई नेताओं को झटका लगा है। बेटिकट होने का गम और दर्द इतना है कि वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही एक आरजेडी नेता को जब टिकट नहीं मिला तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। आरजेडी नेता सुरेश यादव रक्सौल से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन यह सीट महागठबंधन में बंटवारे के बाद कांग्रेस के पास चली गई। जिसके बाद सुरेश यादव अपने गम को बर्दाश्त नहीं कर पाएं और फूट-फूटकर रोने लगे। उनके रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
सुरेश यादव ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। वह 2005 से आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन उनके साथ धोखा किया गया है। उनको टिकट नहीं मिला लेकिन वह महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने की कसम खाते हैं। वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे क्षेत्र की जनता उनके साथ है। बता दें कि नरकटियागंज की महिला बीजेपी नेता का भी टिकट नहीं मिला जिसके बाद वह बैठक में रोने लगी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी बोचहा से बीजेपी ने बेबी कुमारी का टिकट काटा तो वह भी रोने लगी जिसके बाद वह एलजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं।                


उम्मीदवार को लेकर बैकफुट पर आई कांग्रेस

जिन्ना विवाद वाले उम्मीदवार को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, जाले से बदल सकती है कैंडिडेट 


पटना। जिन्ना को लेकर विवादित बयान देने वाले मशकूर उस्मानी को कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट क्या दिया नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया। जिन्ना पर बयान देने वाले  कैंडिडेट मशकूर उस्मानी को लेकर कांग्रेस की लगातार बिहार चुनाव में फजीहत हो रही है और अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। पार्टी के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जाले विधानसभा सीट से उस्मानी का पत्ता काट सकती है।               


पारस के बयान से घर में घिर गए 'चिराग'

तो घर में ही घिर गये चिराग! 'पारस' के बयान के बाद आक्रामक हुई जेडीयू, पूछा- अपने चाचा के बारे में क्या कहना है


पटना। चिराग पासवान जहां नीतीश कुमार पर अटैक किये जा रहे हैं। वहीं उनके चाचा और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने सीएम नीतीश को विकास पुरूष बता दिया है। रामविलास पासवान के छोटे भाई और चिराग की पार्टी के सांसद के इस बयान के बाद लोजपा सुप्रीमो अपने घर में ही घिर गये हैं। अब जेडीयू ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। पारस ने नीतीश को बताया था विकास पुरूष
जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने चिराग पर अटैक करते हुए कहा है कि पशुपति कुमार पारस ने मुख्यमंत्री की तारीफ की है। चिराग के चाचा नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं।आपके चाचा ने खुलकर कहा है कि नीतीश कुमार के मन में सिर्फ बिहार के विकास की बातें चलती हैं। उन्होंने इसे नजदीक से देखा और समझा है। ऐसे में चिराग पासवान को सबसे पहले अपने चाचा के बारे में बयान देना चाहिए।वे इधऱ-उधर की बातें छोड़ सबसे पहले अपनी पार्टी और अपने चाचा के बारे में सोचें।जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पर सवाल उठाने से पहले अपनी पार्टी के सांसद और चाचा की बातों को याद कर लीजिएगा उसके बाद आगे कुछ बोलियेगा। 20 अक्टूबर के बाद राजनीति पर खुलकर बोलेंगे
रामविलास पासवान के छोटे भाई और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस अब खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अभी राजनीति की बात करने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन 20 तारीख के बाद मैं राजनीति पर खुले मन से बात करूंगा। हमारा दो डिमांड है जिसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। हमारी मांग है कि बिहार सरकार एक प्रस्ताव भेजें की रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि मिले। मैं इस इश्यू पर नीतीश कुमार को पत्र लिखूंगा और जाकर मिलूंगा भी, मेरा उनसे कोई राजनीतिक दुर्भावना नहीं,वे तो हमारे बड़े भाई हैं।  नीतीश जी हमेशा विकास की बातें करते हैं-लोजपा सांसद
चिराग पासवान के चाचा और लोजपा सांसद पारस ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में काम करने का बहुत अच्छा अनुभव था। अब किस परिस्थिति में लोजपा अलग हुई है इसके बारे में हम 20 तारीख के बाद बताऊंगा, लेकिन आज भी मेरा उनके साथ अच्छा संबंध है।हम नीतीश कुमार से मिलने जरूर जाऊंगा। उसे मिलकर आग्रह करेंगे कि प्रधानमंत्री से  रामविलास पासवान को भारत रत्न दिये जाने को लेकर पत्र भेजें। पारस का दूसरा डिमांड यह है कि 12 जनपथ को पासवान के नाम पर राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। बिहार में विकास हुआ-पारस
लोजपा सांसद ने कहा कि, नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में हम लगभग पौने दो साल मंत्री रहे,इस दौरान हमने महसूस किया कि वे काफी अच्छे से काम करते हैं। नीतीश जी के काम करने का तरीका हमें बहुत अच्छा लगा। वे हमेशा विकास की बात करते थे।आगे उन्होंने कहा कि अब इतना बड़ा स्टेट है कहीं ना कहीं कुछ कमी हो जाती है। हम उनको देखे हैं, वह काफी विकास की बात करते थे। नीतीश कुमार तो विकास की बातें चौबीसो घण्टे करते थे। कैबिनेट में भी वे सिर्फ विकास की बातें करते थे। मंत्रियों के साथ वे सिर्फ विकास की ही बाते करते थे। उनमें कहीं कोई कमी नहीं है। चिराग की तरफ से नीतीश कुमार पर सवाल उठाने पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम राजनीति पर बातें 20 अक्टूबर के बाद करेंगे।लेकिन अपना अनुभव बताते हैं कि बिहार में विकास हुआ है। कम हुआ है या अधिक हुआ लेकिन हुआ।           


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...