शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

टिकट नहीं मिलने पर रोने लगे 'आरजेडी नेता'

बिहार: टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे आरजेडी नेता, महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने की खाई कसम


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव लड़ने की इच्छा पाले कई नेताओं को झटका लगा है। बेटिकट होने का गम और दर्द इतना है कि वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही एक आरजेडी नेता को जब टिकट नहीं मिला तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। आरजेडी नेता सुरेश यादव रक्सौल से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन यह सीट महागठबंधन में बंटवारे के बाद कांग्रेस के पास चली गई। जिसके बाद सुरेश यादव अपने गम को बर्दाश्त नहीं कर पाएं और फूट-फूटकर रोने लगे। उनके रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
सुरेश यादव ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। वह 2005 से आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन उनके साथ धोखा किया गया है। उनको टिकट नहीं मिला लेकिन वह महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने की कसम खाते हैं। वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे क्षेत्र की जनता उनके साथ है। बता दें कि नरकटियागंज की महिला बीजेपी नेता का भी टिकट नहीं मिला जिसके बाद वह बैठक में रोने लगी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी बोचहा से बीजेपी ने बेबी कुमारी का टिकट काटा तो वह भी रोने लगी जिसके बाद वह एलजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...