मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

2 दिन पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले दो दिनों के लिए देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना हुआ लो प्रेशर एरिया अब हाई प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से सोमवार शाम से हैदराबाद, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों को आने -जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।             


नियंत्रण रेखा के पास गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर: पीओके नियंत्रण रेखा के पास हथियार, गोला-बारूद बरामद।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हथियारों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तैनात सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पीओके से हथियार भेजने एक और प्रयास को विफल किया। उन्हाेंने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तलाश अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास से एक थैला बरामद किया। थैले की जांच के दौरान उसमे से पांच पिस्तौल, 10 मैग्जीनें और 138 गोला-बारुद मिले। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के कम अवधि के दौरान कुपवाडा में नियंत्रण रेखा के पास से यह दूसरी बार हथियार बरामद हुए है। इससे पहले नौ अक्टूबर को सेना के सतर्क जवानों ने केरन सेक्टर से चार एके 74 राइफल्स, आठा मैग्जीन और 240 एके राइफल के गोलियां बरामद की थी।             


घर में लगीं आग, महिला सहित 4 की मौत

बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत।


कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई। इस घटना में झुलस चुकी एक अन्य महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आबादपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवानंदपुर गांव निवासी जहांगीर खान के यहां उनकी पुत्री नुरेफा और रिंकी खातून (28) अपने ससुराल से मायके आई थी। सोमवार की रात खाना खाकर दोनों बहनें अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बिजली नहीं होने के कारण रोशनी के लिए कमरे में दीया जला दिया। आशंका जताई जा रही है कि दीया गिरने के कारण घर में आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग से झुलसकर तीन बच्चों अयूब (7 माह) कश्मीरी खातून (3) व मौसमी खातून (8) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिंकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।             



आरपीआई ने भाजपा को दिया समर्थन

आरपीआई ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में दिया भाजपा को समर्थन।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि आरपीआई (अठावले) एनडीए में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। अब यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी उसने अपना समर्थन दिया है। आरपीआई (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर समर्थन की घोषणा की। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों- फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर सीट और अमरोहा की नौगावां सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरपीआई (अठावले) ने अपना समर्थन भाजपा को दिया है।
उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। डॉ. रामदास अठावले केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आरपीआई (अठावले) का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश से आरपीआई को भरपूर स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 7 विधानसभा सीटों पर आरपीआई (अठावले) ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।             


40 करोड़ ग्राहक, देश की पहली कंपनी

रिलायंस जियो 40 करोड़ मोबाइल ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी।


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने देश के मोबाइल सेवा क्षेत्र में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए मात्र चार वर्षों में बड़ा मील का पत्थर हासिल कर जुलाई-2020 में 40 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पांच सितंबर 2016 को देश के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा और चार वर्ष में ही इस क्षेत्र में वर्षों से जड़ जमाये बैठीं भारती एयरटेल और वोडा आइडिया को आक्रामक नीति, सस्ते प्लान और देश के दूरस्थ स्थानों पर नेटवर्क पहुंचा कर 40 करोड़ ग्राहकों वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गयी। देश में मोबाइल सेवा दूरसंचार क्षेत्र को शुरु हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में क्षेत्र को 14 वर्ष लगे थे, वहीं जियो ने यह काम 4 वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया। ट्राई के आंकड़ो के अनुसार जुलाई में मोबाइल कनेक्शन के आंकड़े पांच माह बाद बढ़े हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पांच माह से लगातार गिर रहे थे।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार देर शाम जुलाई के जारी आंकड़ो में जियो ने नए ग्राहकों को बनाने का सिलसिला बरकरार रखते हुए 35 लाख 54 हजार 415 उपभोक्ता जोड़े और कुल ग्राहक 40 करोड़ 08 लाख 3018 हो गए। जियो का मोबाइल सेवा ग्राहक मामले में मार्केट हिस्सा 35.03 प्रतिशत हो गया। मोबाइल ग्राहकों के मामलों में दूसरे नंबर की भारती एयरटेल भी जुलाई में कई माह बाद नये ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। कंपनी 32 लाख 60 हजार 536 नये उपभोक्ताओं के साथ 31 करोड़ 99 लाख 32 हजार 20 ग्राहक वाली कंपनी बन गई। भारती एयरटेल का बाजार हिस्सा 27.96 प्रतिशत है। वोडा आइडिया के ग्राहकों के टूटने का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा और कंपनी ने 37 लाख 26 हजार 121 उपभोक्ता खो दिये। कंपनी 30 करोड़ 13 लाख 77 हजार 755 ग्राहक और 26.34 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने तीन लाख 88 हजार 313 ग्राहक बनाए और 11 करोड़ 86 लाख पांच हजार 117 उपभोक्ता और 10.37 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ अपने चौथे स्थान पर काबिज रही।                 


बाजार में आएंगे 33 करोड़ गोबर से बने दिये

चीन की लाइट को गोबर से जवाब देगा भारत दिवाली पर बाजार में आएंगे 33 करोड़ गाए के गोबर से बने दिये।


मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। चीन को जवाब देने के लिए भारत ने अब अपनी गाय के गोबर का सहारा लिया है। राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग अगले महीने दिवाली के दौरान चीनी उत्पादों का मुकाबला करने के लिए गाय के गोबर से बने 33 करोड़ पर्यावरण अनुकूल दीए के उत्पादन करने का लक्ष्य तय कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में स्वदेशी मवेशियों के संवर्धन और संरक्षण के लिए 2019 में स्थापित किए गए इस आयोग ने आगामी त्‍योहार के दौरान गोबर आधारित उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। कथीरिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन निर्मित दीओं को खारिज करने का अभियान प्रधानमंत्री के स्वदेशी संकल्पना और स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि 15 से अधिक राज्य इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख दीए पावन नगरी अयोध्या में जलाए जाएंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक लाख दीए जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विनिर्माण का काम शुरू हो गया है। हमने दिवाली से पहले 33 करोड़ दीयों को बनाने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में भारत में प्रतिदिन लगभग 192 करोड़ किलो गोबर का उत्पादन होता है।
उन्होंने कहा कि गोबर आधारित उत्पादों की विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। अयोग ने कहा कि हालांकि यह सीधे तौर पर गोबर आधारित उत्पादों के उत्पादन में शामिल नहीं है। लेकिन यह व्यवसाय स्थापित करने को इच्छुक स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को प्रशिक्षण देने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। दीयों के अलावा, आयेग गोबर, गौमूत्र और दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे कि एंटी-रेडिएशन चिप, पेपर वेट, गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों, अगरबत्ती, मोमबत्तियों और अन्य चीजों के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है।
कथीरिया ने कहा कि इस पहल से गाय आश्रयों (गौशालाओं) को मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय मुसीबत में हैं। ये गौशालाएं ग्रामीण भारत में नौकरी के अवसर पैदा करने के अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे रुख में बदलाव करने की जरुरत है। तथा गाय आधारित कृषि और गाय आधारित उद्योग के बारे में लोकप्रिय धारणा को तत्काल दुरुस्त किए जाने की जरूरत है ताकि समाज का सामाजिक और आर्थिक कायाकल्प हो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों का जीवन बदले। उन्होंने कहा कि किसानों गौशाला संचालकों उद्यमियों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए कई तरह के वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।              


‘ड्रीम गर्ल’ में साहस दिखायाः खुराना

मुंबई। किशोर कुमार की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने उनका शुक्रिया अदा किया। दरअसल अभिनेता ने दिवंगत गायक को अपने करियर में सबसे असामान्य भूमिकाओं में से एक को निभाने का साहस का स्त्रोत बताया। आयुष्मान यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं, जो महिला की आवाज निकालने में सक्षम होता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता मिलती है और परेशानी भी होती है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार को विभिन्न आवाजों में गाने की क्षमता के लिए जाना जाता था, जिसमें महिला आवाज भी शामिल थी।             


कांग्रेसियों के आरोपों पर किया पलटवार

एमपीः उपचुनाव 2020 कांग्रेस के आरोपों पर शिवराज का पलटवार, कहा- नंगे-भूखे हैं। इसलिए गरीबों का दर्द जानते हैं।


मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं। जबकि वो भूखे-नंगे हैं। इस पर सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वो भूखे-नंगे ही भले क्योंकि हम गरीबों का कष्ट जानते हैं। उनकी सेवा में दिन-रात लगे रहते है। सोमवार को गुना जिले के बामौरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे शिवराज ने बिना कांग्रेस का नाम लिए पूछा कि क्या कभी गरीबों को देखा है। भूख देखी है। धूल देखी है। बीमारी देखी है। कीचड़ देखा है। तुम क्या गरीबों का दर्द जानो.उन्होंने कहा कि हमें नंगे-भूखे ही रहने दो, हम भूखे-नंगे हैं इसलिए सहरिया बहनों के खाते में एक हजार रुपए डलवाते हैं। हम जाति के बच्चों की फीस भरवाते हैं। ताकि वो आगे बढ़ सकें।
हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए गरीबों और कमजोरों का दर्द जानता हू। उन्होंने कहा कि हम भूखे-नंगे हैं। इसलिए संबल योजना मामा ने बनवाई और तय किया कि गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देगी तो जन्म देने के पहले उसे चार हजार और बाद में 12 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगपति कमलनाथ तुमने तो बच्चों की फीस छीन ली बहनों के पैसे छीन लिए हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए बेटियों का कन्यादान करवाते हैं। तुमने तो 51 हजार बोलकर ढेला दे दिया। मुख्यमंत्री शिवराज इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जा उद्योगपति तेरा उद्योग तुझे मुबारक, हम नंग-भूखे हैं। इसलिए किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर पैसे देते हैं। हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह हजार रुपए दे रहे थे। हम उसमें चार हजार रुपए जोड़कर किसानों को 10 हजार रूपए दे रहे हैं। शिवराज ने कहा कि एक्सीडेंट में गरीब की मौत हो जाने पर बहन के लिए हम चार लाख रुपए देते हैं। ताकि जिंदगी की गाड़ी पटरी पर चलती रहे. सामान्य मौत होने पर दो लाख, गरीब की मौत के कफ्न के लिए भी पांच हजार रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि हम नंगे-भूखे हैं। तो बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाते हैं। किसानों की फसल बीमा की राशि देते हैं। हम नंगे भूखे हैं। जो गरीबों के पक्के मकान बनवाते हैं। सीएम शिवराज ने आखिर में शायराना अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम्हारी अमीरी तुम्हें मुबारक कमलनाथ ए बंगले वालों हम नंगे-भूखों पर अंगुली मत उठाओ हमें नंगे ही रहने दो हमें भूखे ही रहने दो ताकि जिंदगीभर गरीबों की सेवा करते रहें।                 


नेपाली नेता ने बताई चीनी कब्जे की सच्चाई

नेपाल में विपक्षी नेता ने बताई चीनी कब्जे की सच्चाई, कहा नर्क बना दी है। सीमांत इलाके के लोगों की जिंदगी।


मनोज सिंह ठाकुर
काठमांडू। नेपाल की विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है। कि चीन ने हुम्ला में नेपाली जमीन पर कब्जा कर लिया है। बीजिंग ने यहां इमरातों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। करनाली प्रांत में विपक्ष के नेता जीवन बहादुर शाही ने कहा है। कि इलाके में चीनी सैनिक लोगों को परेशान कर रहे हैं। नेपाल के न्यूज वेबसाइट खबरहब के मुताबिक, चीनी सैनिक खाने से लदे ट्रकों को रोक रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार आरोपों से इनकार कर चुकी है। हुम्ला गए शाही ने अलग ही सच्चाई बयां की है। उन्होंने कहा लोगों की जिंदगी यहां नारकीय बना दी गई है। सीमांत इलाके के लोग बेहद परेशान हैं। चीन ने हुम्ला के लोगों के लिए जाने वाले खाद्य सामग्रियों से भरे ट्रकों को रोक दिया है।
उन्होंने कहा हमने सरकार को सूचित किया था। कि चीन ने नेपाल की भूमि पर अतिक्रमण किया है और यहां तक ​​कि सीमा पार करके पिलर 12 पर संरचनाओं का निर्माण शुरू कर दिया है। हालांकि सरकार ने दोहराया है। कि नेपाल की भूमि का अतिक्रमण नहीं किया गया है। हमने अपनी सड़क का निर्माण चीन की ओर से निर्मित संरचनाओं से कई किलोमीटर आगे किया था।
उनके मुताबिक हालांकि कुछ सरकारी अधिकारी भी दौरे पर थे। और उन्होंने पाया कि कुछ गड़बड़ी है। मैं नहीं जानता कि क्यों सरकार ने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में अतिक्रमण नहीं किया है। शाही ने कहा कि चीन ने एक पिलर का निर्माण किया है। और सरकारी अधिकारियों ने कहा कि उनसे इस मुद्दे पर सलाह नहीं ली गई है। सीमा पिलर्स का मुख्य सिद्धांत है। कि जब भी एक नया पिलर लगाया जाता है। यह पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत से तय होता है।
नेता ने कहा जंगे पिलर 12 का निर्माण हाल ही में चीन ने किया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है। कि इसको लेकर उनसे संपर्क नहीं किया गया है। पिलर 5.1 और 6.1 पर चाइनीज सुरक्षाबल तैनात हैं। वे हमारे लोगों का पीछा करते हैं। जब भी वे वहां खेती या जानवरों को चराने के लिए जाते हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं। कि चीन ने नेपाल की धरती पर कब्जा कर लिया है।             


बॉलीवुड से 34 ने याचिका दाखिल की

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा बॉलीवुड अर्नब गोस्वामी के खिलाफ


 कविता गर्ग


मुंबई। मीडिया चैनलों में बॉलीवुड को लेकर चलाए गए अभियान का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। चार बॉलीवुड एसोसिएशनों और 34 बॉलीवुड निर्माताओं ने याचिका दाखिल की है। याचिका में बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना, और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए याचिका दाखिल की गई है। याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की गई है।
याचिका में बॉलीवुड हस्तियों द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की मांग भी की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में जो याचिका दाख़िल की गई है, उसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के नाम शामिल हैं। साथ ही अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को भी पार्टी बनाया गया है। इस तरह बॉलीवुड ने एकजुट होकर इन चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मैकगफिन पिक्चर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, कबीर खान फिल्म्स, लव फिल्म्स,राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रील लाइफ प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रॉय कपूर प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, वन इंडिया स्टोरीज, द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, द सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, द फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन शामिल हैं।
इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस, ऐड-लैब फिल्म्स, अजय देवगन फिल्म्स, आंदोलन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म ऐंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, बीएसके नेटवर्क ऐंड एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स, क्लीन स्लेट फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, एमे एंटरटेनमेंट ऐंड मोशन पिक्चर्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट, फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, होम प्रोडक्शन, सिख्या एंटरटेनमेंट, टाइगर बेबी डिजिटल, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म और यशराज फिल्म्स…दूसरी और
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा में ये प्रस्ताव रखा था और परिवहन मंत्री अनिल परब ने अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रताप सरनाइक ने कहा था, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के ख़िलाफ अर्णब गोस्वामी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास हुआ है. अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो।” इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदनों में शिवसेना द्वारा गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था। और उन्हें 60 पन्नों का नोटिस भेजा था। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सरकार की आलोचना के लिए अर्णब को विधानसभा की ओर से 16 सितंबर को शो-कॉज नोटिस भेजा गया था। इसे अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। इस मामले में अर्णब की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे।            


कोरोना का दोबारा संक्रमण बेहद घातक

कोरोना का दोबारा संक्रमण बेहद घातक, मरीज़ों को पड़ रही ऑक्सीजन की जरूरत


दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वैज्ञानिक स्‍तर पर इस वायरस और संक्रमण (कोविड-19) को समझने के लिए कई शोध चल रहे हैं। इस बीच एक अहम शोध सामने आया है।जिसमें पाया गया है कि जिन लोगों को दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण हो रहा है। उन्‍हें पहले की तुलना में कहीं अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शोध में कहा गया है कि इससे यह पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण पहले से कहीं अधिक खतरनाक हो रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण पर हुआ यह शोध मंगलवार को द लैंसेंट मैगजीन में इंफेक्‍शस डिसीज नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें अमेरिका में एक व्‍यक्ति को हुए दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण के पहले केस के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें भविष्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आशंकाओं के बारे में भी बताया गया है। शोध में बताया गया है कि नेवाडा के 25 साल के एक युवक में 48 दिनों में दो बार कोरोना वायरस संक्रमण का वायरस पाया गया है। उसमें Sars-Cov-2 के दो अलग प्रकार पाए गए हैं। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि दूसरी बार हुआ संक्रमण पहले वाले से काफी घातक है। दूसरी बार इंफेक्‍शन होने पर अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रहना पड़ता है। शोध में चार और ऐसे मामलों की जानकारी दी गई है, जिनमें लोगों को दूसरी बार कोरोना संक्रमण हुआ। इनमें एक बेल्जियम, नीदरलैंड, हांग कांग और इक्‍वाडोर शामिल हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि दूसरी बार कोरोना संक्रमण के मामलों के अध्‍ययन से वैश्विक रूप इस बात में मदद मिल सकती है कि आखिर दुनिया में कैसे कोविड महामारी से लड़ा जाए। विशेष रूप से यह वैश्विक स्‍तर पर हो रही कोरोना वैक्‍सीन की खोज पर भी असर डाल सकता है। एक शोधकर्ता का कहना है कि हमें यह समझने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है कि SARS-CoV-2 के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए इम्‍युनिटी कितनी लंबी हो सकती है और इनमें से कुछ अन्य संक्रमण क्यों अधिक गंभीर रूप में सामने आ रहे हैं।             


मौसम के बदलते मिज़ाज में ठंड ने दी दस्तक

मौसम के बदलते मिज़ाज में ठंड ने दी दस्तक


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देशभर में लोग अब सर्दियों की तैयारियां करने लगे हैं। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून लौट चुका है। लेकिन इसके बाद भी झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। साथ ही यूपी के पूर्वांचल में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। यहां दिन में पर्याप्त धूप हो रही है और रात में मौसम ठंड का एहसास तेजी से दिला रहा है।               


कुशीनगरः अब खुल रही भ्रष्टाचार की पोल

ग्राम सभा बगलहा विकास से कोसो दूर, अब खुल रही भ्रष्टाचार की पोल


कुशीनगर। जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा बगलहा मे जहा पर जगह जगह हो रहे हैं। भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर ज़ब ग्राम सभा मे राजभूमि मेल के टीम पहुंची तब ग्रामीणों  ने बताया की यहाँ पर कोई विकास नाम की चीज नहीं है। यहाँ पे केवल कागजो मे ही विकास दिख रहा है पर हकीकत तो कुछ और है। कहने को कुछ और दिखाने को कुछ और ग्राम सभा मे आवास से बंचित लोग इस ग्राम सभा मे दलालो की बोलबाला है।  इस ग्राम सभा मे शौचालय के नाम पर धनउगाही का काम जगह जगह शौचालय अभी तक अधूरा है।
ग्रामीणों को कह कर बनवा दिया गया शौचालय लेकिन पैसा आधा और अधुरा मिला और कुछ तो  लगाते रहे ब्लॉक के चकर किसी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं वही एक ग्रामीण ने बताया की इसी ग्राम सभा मे एक ब्यक्ति द्वारा अधिकारी के साथ मिली भगत है। अपना शौचालय मे नाम एम0 आइ0 स0 सूची मे दर्ज कराने को लेकर 300 रूपये  दिया शौचालय तो निर्माण हो गया लेकिन पेमेंट अभी तक नहीं ज़ब इसी ग्राम सभा के युवक से बात किया गया तो उसने बताया की  एम0आइ0स सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए ग्रामीण से पैसा लेकर ब्लॉक के अधिकारी को दिया हद तो तब हो गई की इस ग्राम सभा मे नाली मे जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। कोई सफाई नहीं सफाईकर्मी का कोई पता नहीं गजब की बात है। की इस ग्राम सभा में एक महिला गोटसेट मे रहने को मजबूर हैं। उसका कोई घर नहीं कुछ दिन से दूसरे के घर मे रहकर मजदूरी कर के अपना और अपने बच्चों का पेट पालती है।
सड़क का कोई नामो निशान नहीं पुरे ग्राम सभा मे कोई सड़क नहीं बरसात मे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे मे सवाल बार बार उठता है। की आखरी लापरवाही किसकी है।।इस ग्राम सभा मे भ्रष्टाचार ही  केवल है। विकास तो बहुत दूर है। मजे की बात तब सामने आती है। ज़ब राजभूमि मेंल की टीम ने पुरे गाँव का सर्वे किया तो पता चला की इस ग्राम सभा मे लोगो तक कोई सुबिधा नहीं पहुंच पाती है। जो पहुचती है। तो वह भी आधा अधुरा इस गांव में एक ही जगह तीन शौचालय बना है। उस शौचालय की टंकी 6 होनी चाहिए लेकिन 5 ही टंकी बनी है। उस 5 टंकी में एक टंकी के ऊपर ढक्कन लगा हुआ है। चार टंकी के ढक्कन गायब है। इसी ग्राम सभा में मोस्तकीम का शौचालय बना है। केवल सीट लगा है। टंकी गायब है। फिर इन्हीं के बगल में कन्हैया पुत्र कंचन का भी केवल सीट लगा है। टंकी गायब है। ये बेचारे उसी शौचालय के घर पे गोबर की खाद रखें है। ऐसे में इस ग्राम सभा में कोई काम सही ढंग से नहीं हुआ है। कर्मों की यह ग्राम सभा बिना भाई बाप का है। इस ग्राम सभा का मालिक सिकरेटरी और ऐड़ियों पंचायत है। यह ग्राम सभा जांच का विषय बना हुआ है।                 


मामलों की संख्या-3.77 करोड़़ के पार

वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.77 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,078,860 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या- 37,738,569 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,078,868 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश हैं, यहां 7,803,884 मामले दर्ज किए गए हैं और 214,063 मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं मामलों की दृष्टि से भारत 7,120,538 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 109,150 है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,103,408), रूस (1,305,093), कोलम्बिया (919,083), अर्जेंटीना (903,730), स्पेन (888,968), पेरू (849,371), मैक्सिको (821,045), फ्रांस (776,097), दक्षिण अफ्रीका (693,359), ब्रिटेन (620,458), ईरान (504,281), चिली (482,832), इराक (405,437), बांग्लादेश (379,738), और इटली (359,569) हैं।         


राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा में की चुनावी रैली

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने और फिर स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को चुनावी रैली की। ट्रंप ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में चुनाव अभियान में वापसी की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में रैली के दौरान राष्ट्रपति के हजारों समर्थक एकत्रित हुये। ट्रंप की प्रांत में अगली चार चुनावी रैलियों में से यह पहली रैली थी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में तीन सप्ताह ही रह गये हैं और ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।               


किंग्स के सामने गेंदबाजों की चुनौती होगी

आबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के सामने सनराइजर्स हैदरबाद के गेंदबाजों की चुनौती होगी। तीन बार की विजेता चेन्नई पिछले सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चेन्नई खेली और प्लेऑफ में न पहुंची हो। उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर बार टीम को शीर्ष-4 में ले जाते हैं लेकिन इस बार यह काफी मुश्किल या यू कहूं असंभव सा लग रहा है। धोनी ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। क्या बदलाव, क्या सुधार धोनी और टीम प्रबंधन करता है यह देखना होगा। शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। अंबाती रायडू भी वापसी के पास कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केदार जाधव की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन को मौका दिया गया था। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी किया था। धोनी, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है। यह सभी चिंताएं चेन्नई के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है।                     


62,27,295 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,880 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। अगस्त के बाद ये अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं। इससे पहले 31 जुलाई को भारत में 55,000 मामले दर्ज हुए थे। चार अगस्त को 52,050 और 18 अगस्त को (55,079) मामले दर्ज हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 9 अक्टूबर को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख के नीचे चली गई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 8,38,729 है, 62,27,295 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 706 मौतों के बाद अब मरने वालों की कुल संख्या 1,09,856 हो गई है।             


जॉनसन ने बंद किया 'वैक्सीन' का ट्रायल

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की चिकित्सा उपकरण निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। अपने बयान में कंपनी ने कहा कि ट्रायल के दौरान एक व्यक्ति के बीमार हो जाने के बाद कंपनी ने ये कदम उठाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को एक बयान में कहा, हमने एक प्रतिभागी में बीमारी के लक्षण देखे, जिसके बाद तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल हमने रोक दिया। यह बताया गया है कि डॉक्टरों द्वारा रोगी की स्थिति की समीक्षा और मूल्यांकन किया जा रहा है। कंपनी में एक बयान में कहा, सुरक्षा के लिए हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के आधार पर, जॉनसन एंड जॉनसन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा किए गए सभी नैदानिक स्टडी में दिशा-निर्देश है कि अगर कोई अप्रत्याशित गंभीर प्रतिकूल घटना हो जाती है तो हम क्लीनिकल ट्रायल को रोक देते हैं। इसके बाद फिर से ट्रायल शुरू करने का निर्णय लेने से पहले सभी चिकित्सा जानकारी की सावधानीपूर्वक समीक्षा की जाती है। कंपनी ने हालांकि ये नहीं बताया कि ट्रायल के दौरान प्रतिभागी पर क्या प्रतिकूल असर पड़ा है। अमेरिका में ये दूसरा वैक्सीन ट्रायल है जिसे रोक दिया गया है। इससे पहले एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ट्रायल को एक प्रतिभागी के यूके में बीमार पड़ने के कारण रोक दिया गया था।             


बरेलीः पिज्जा में गिरती है चर्बी, भेजी रिपोर्ट

राकेश शर्मा


बरेली। जनपद के लोगों को खाने में गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले। जो कारोबारी गुणवत्ता से समझौता कर खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलायी जाए। इन उद्देश्यों की पूर्ति का जिम्मा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग पर है। बरेली मंडल मुख्यालय भी है। यहां सहायक खाद्य आयुक्त और जिला अभिहित अधिकारी भी बैठते हैं। जिला अभिहित अधिकारी के अधीन कई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी कार्यरत हैं लेकिन जनपद के लोगों के साथ कारोबारी धोखा कर रहे हैं। साठगांठ का खेल सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। इसका ताजा उदाहरण डोमिनोज पिज्जा के सैंपल फेल होने का मामला है। दो साल पहले लखनऊ लैब से पिज्जा सैंपल की जांच में यह पुष्टि हो गयी कि पिज्जा में जानवर की चर्बी मिली है। इसके बावजूद पिछले 24 महीनों से शहर के लोगों को चर्बी वाला पिज्जा परोसा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने लखनऊ लैब की रिपोर्ट आने पर डीडीपुरम स्थित डोमिनोज पिज्जा बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।             


शरीर के लिए सरसों का तेल है फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार, नाभि में सरसों का तेल लगाने आपके होंठ मुलायम रहते हैं। आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हो सकता है। सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल लगाना फायदेमंद होता है। बालों सरसों के तेल की मसाज करने से रूसी, बालों का झड़ना और असमय सफेद बाल की समस्‍या दूर हो जाती है। इसके लिए आप नियमित रूप से सप्‍ताह में 3 दिन सरसों का तेल से मसाज कर सकते हैं। सरसों का उबटन बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्‍तेमाल बच्‍चों के साथ-साथ वयस्‍क भी कर सकते हैं। यह ब्‍लड सर्कुलेशन, चेहरे की झुर्रियां, त्‍वचा संबंधी संक्रमण को दूर करने के साथ नमी को बरकरार रखता है। इसे आमतौर पर सर्दियों में लगाना फायदेमंद होता है। उबटन बनाने के लिए सरसों को पीसकर उसमें थोड़ी मात्रा में तेल मिलाकर तैयार किया जाता है। सरसों के तेल की शरीर में मालिश करने से न सिर्फ शरीर का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, बल्कि मांसपेशियां मजबूत हो जाती हैं। त्‍वचा में कसाव आता है। सप्‍ताह में 3 दिन आप सरसों का तेल मालिश कर सकते हैं। सरसों का तेल मालिश करने का सही तरीका यह है कि आप इसे एक कटोरी में गुनगुना कर लें और सुबह सवेरे उठकर सुर्योदय से पहले इसकी मालिश करें। अगर आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो जोड़ों में नियमित रूप से सरसों के तेल की मालिश करें।              


विधानसभा के सामने महिला ने लगाई आग

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एक 35 वर्षीय महिला ने विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। महाराजगंज जिले की निवासी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला ने अखिलेश तिवारी नाम के शख्स के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। महिला ने बाद में आसिफ नाम के व्यक्ति से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। जैसे ही आसिफ को सऊदी अरब में नौकरी मिल गई, उसके परिवार ने कथित रूप से उसे प्रातड़ित करना शुरू कर दिया। सूत्रों ने कहा उत्पीड़न से तंग आकर वह लखनऊ अपनी जान देने पहुंच गई।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...