मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

कुशीनगरः अब खुल रही भ्रष्टाचार की पोल

ग्राम सभा बगलहा विकास से कोसो दूर, अब खुल रही भ्रष्टाचार की पोल


कुशीनगर। जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा बगलहा मे जहा पर जगह जगह हो रहे हैं। भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर ज़ब ग्राम सभा मे राजभूमि मेल के टीम पहुंची तब ग्रामीणों  ने बताया की यहाँ पर कोई विकास नाम की चीज नहीं है। यहाँ पे केवल कागजो मे ही विकास दिख रहा है पर हकीकत तो कुछ और है। कहने को कुछ और दिखाने को कुछ और ग्राम सभा मे आवास से बंचित लोग इस ग्राम सभा मे दलालो की बोलबाला है।  इस ग्राम सभा मे शौचालय के नाम पर धनउगाही का काम जगह जगह शौचालय अभी तक अधूरा है।
ग्रामीणों को कह कर बनवा दिया गया शौचालय लेकिन पैसा आधा और अधुरा मिला और कुछ तो  लगाते रहे ब्लॉक के चकर किसी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं वही एक ग्रामीण ने बताया की इसी ग्राम सभा मे एक ब्यक्ति द्वारा अधिकारी के साथ मिली भगत है। अपना शौचालय मे नाम एम0 आइ0 स0 सूची मे दर्ज कराने को लेकर 300 रूपये  दिया शौचालय तो निर्माण हो गया लेकिन पेमेंट अभी तक नहीं ज़ब इसी ग्राम सभा के युवक से बात किया गया तो उसने बताया की  एम0आइ0स सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए ग्रामीण से पैसा लेकर ब्लॉक के अधिकारी को दिया हद तो तब हो गई की इस ग्राम सभा मे नाली मे जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। कोई सफाई नहीं सफाईकर्मी का कोई पता नहीं गजब की बात है। की इस ग्राम सभा में एक महिला गोटसेट मे रहने को मजबूर हैं। उसका कोई घर नहीं कुछ दिन से दूसरे के घर मे रहकर मजदूरी कर के अपना और अपने बच्चों का पेट पालती है।
सड़क का कोई नामो निशान नहीं पुरे ग्राम सभा मे कोई सड़क नहीं बरसात मे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे मे सवाल बार बार उठता है। की आखरी लापरवाही किसकी है।।इस ग्राम सभा मे भ्रष्टाचार ही  केवल है। विकास तो बहुत दूर है। मजे की बात तब सामने आती है। ज़ब राजभूमि मेंल की टीम ने पुरे गाँव का सर्वे किया तो पता चला की इस ग्राम सभा मे लोगो तक कोई सुबिधा नहीं पहुंच पाती है। जो पहुचती है। तो वह भी आधा अधुरा इस गांव में एक ही जगह तीन शौचालय बना है। उस शौचालय की टंकी 6 होनी चाहिए लेकिन 5 ही टंकी बनी है। उस 5 टंकी में एक टंकी के ऊपर ढक्कन लगा हुआ है। चार टंकी के ढक्कन गायब है। इसी ग्राम सभा में मोस्तकीम का शौचालय बना है। केवल सीट लगा है। टंकी गायब है। फिर इन्हीं के बगल में कन्हैया पुत्र कंचन का भी केवल सीट लगा है। टंकी गायब है। ये बेचारे उसी शौचालय के घर पे गोबर की खाद रखें है। ऐसे में इस ग्राम सभा में कोई काम सही ढंग से नहीं हुआ है। कर्मों की यह ग्राम सभा बिना भाई बाप का है। इस ग्राम सभा का मालिक सिकरेटरी और ऐड़ियों पंचायत है। यह ग्राम सभा जांच का विषय बना हुआ है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...