शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

सिख विरोधी दंगा, सुप्रीम कोर्ट का झटका

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार की उस याचिका को आज शुक्रवार खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था।                 


'जन सेवा केंद्र' पर दिनदहाड़े मारपीट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले हुए बुलंद दिनदहाड़े गन पॉइंट पर जन सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर गले से चेन लूटकर कर हुए फरार


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र संचालक उमेश यादव से मुरादपुर गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेते हुए मारपीट कर उमेश यादव के गले की चैन लूट कर हुए फरार। पीड़ित के द्वारा पुलिस को फोन करने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पीड़ित उमेश यादव का कहना है कि गनीमत रही कि उसकी गाड़ी में ₹200000 और भी रखे हुए थे जो बच गए हैं। वही सिंभावली पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत होता है इसलिए पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है वहीं थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मामले के हर पहलू से जांच की जा रही है और घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।                   


पुलिस देखती रह गई, गैंगस्टर की तैयारी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


एसओजी ने उठाए 3 मैंच के बुकी


हापुड़ पुलिस देखती रह गई, गैंगस्टर की तैयारी


हापुड़। सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ नगरी में वर्तमान में चल रहे सीपीएल (क्रिकेट टूनामेंट लींग) पर जनपद में लग रहे करोड़ों रुपये के सट्टे में हापुड़ पुलिस देखती रह गई और एसओजी पुलिस दो मैंच बुकियों को उठाकर ले गई। सटोरियों पर गैंगस्टर की तैयारी की जा रही हैं। अन्य सटोरियों को पकड़ने के लिए हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई।


क्रिकेट सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ में क्रिकेट के सट्टे को लेकर सैकड़ों सटोरिये व बुकी सक्रिय हो जाते हैं। आईपीएल सट्टे से पूर्व सीपीएल मैंच में करोड़ों रुपये के सट्टा लगने की सम्भावना के चलते आज जनपद की एसओजी टीम दो मैंच बुकी कलेक्टर गंज निवासी राजीव उर्फ गंगू व श्रीनगर निवासी गगन किनारा, जीतू सटोरया को शिवपुरी में एक स्कूल के सामनै के मकान से उठाकर ले गए।जिन पर गैंगस्टर की तैयारी शुरू हो गई। हांलाकि मामला सटोरियों व पुलिस के बीच लेन देन के बीच की चर्चा का हैं।
सटोरियों के उठानें की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई और अन्य सटोरियों व बुकी की तलाश कर रही है।           


हापुड़ः धौलाना पुलिस को मिली सफलता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद की थाना धौलाना पुलिस को मिली सफलता


हापुड़। थाना धौलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट और चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को थाना धौलाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। शातिर अपराधियों के कब्जे से थाना धौलाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित अवैध असला और घटना में प्रयुक्त टेंपो पुलिस ने किया बरामद चेकिंग के दौरान पुलिस के रोकने पर शातिर अपराधियों ने फायर कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चारों अपराधियों को किया गिरफ्तार चार अपराधियों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर के दो तमंचे एक तमंचा 312 बोर का एक पोनिया तमंचा और जिंदा कारतूस पुलिस ने किए बरामद पिलखुआ सीईओ डॉ तेजवीर सिंह ने किया खुलासा थाना धौलाना पुलिस को मिली सफलता।       


मानसून सत्र में प्रश्नकाल की मांगः कॉन्ग्रेस

कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र में प्रश्न काल लाने की मांग की।


नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वो 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र से प्रश्न काल हटाने का मुद्दा लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के चेयरमैन के सामने उठाएगी।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सभा अध्यक्षों को पत्र लिखेंगे। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वीडियो कांफेंसिंग के जरिए एक बैठक की और संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार किया। संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी एक बार फिर इस पर विचार करेगी।
सोनिया गांधी को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग को लेकर लिखे गए असंतुष्टों के पत्र के बाद पार्टी नेताओं की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। हालांकि सूत्रों ने बताया कि बैठक में संसद सत्र से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा हुई। चिट्ठी लिखने वालों में प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।
पार्टी प्रवक्ता रंदीप सुरजेवाला ने कहा, मुद्दा ये है कि केंद्र सरकार को कैसे जिम्मेदार ठहराया जाय, उसके झूठों को कैसे पर्दाफाश किया जाय और कैसे कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाय। प्रश्न काल समाप्त कर सरकार सवालों से बचना चाहती है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चीन के भारत में घुसपैठ पर किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती। वो भारतीय अर्थव्यवस्था की बुरी हालत पर भी कोई जवाब नहीं देना चाहती। जीडीपी 73 सालों में पहली बार माइनस 24 फीसदी पर चली गई।                 


कॉन्ग्रेसः बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल-प्रियंका ने सरकार को घेरा।


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोजगार के घटते आंकड़े को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उसकी नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और इस संकट को दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा “मोदी सरकार,रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।” इसके साथ ही उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमाअईई) का एक आंकड़ा भी दिया है जिसमें कहा गया है कि अगस्त माह में देश में बेरोजगारी 8.4 फीसदी बढ़ी है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी की वजह गिनाते हुए कहा “2017 के एसएससी-सीजीएल की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। वर्ष 2018-सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट तक नहीं आया। वर्ष 2019 के सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। वर्ष 2020-एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं। भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं।
उन्होंने आगे कहा “प्राइवेट सेक्टर में छंटनी और सरकारी नौकरियों में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।           


तनावः मोदी ने पुलिस को दिया योग मंत्र

पीएम मोदी ने तनाव झेलने के लिए पुलिस अफसरों को दिया योग का मंत्र।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईपीएस प्रोबेशनर्स को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग पूरी करने वाले 28 महिलाओं सहित 131 युवा आईपीएस अफसरों को तनावपूर्ण जीवन में भी खुश रहने के टिप्स दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस अफसरों से कहा कि योगा और प्रणायाम ऐसे सिद्ध विकल्प हैं, जिसके जरिए आप तनावपूर्ण जीवन में भी खुश रह सकते हैं। दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईपीएस अफसरों से कुछ सवाल पूछने के लिए कहा तो तमिलनाडु की आईपीएस अफसर किरण श्रुति ने कार्य के दौरान तनाव की बात कही। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि वे योगा, प्राणायाम करें। मन से करेंगे तो इसका बहुत लाभ मिलेगा। तब आपको तनाव कभी महसूस नहीं होगा। आप हमेशा प्रसन्न रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिंदगी की आपाधापी में तनाव भी रहता है, वर्कलोड भी रहता है। हर किसी को रहता है। जीवन का हिस्सा तनाव है। लेकिन, ये ऐसी चीज नहीं है कि जिसको मैनेज न किया जा सके। वैज्ञानिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को, क्षमताओं और जिम्मेदारियों की बहुत संतुलित व्यवस्था करते हैं तो आप बड़ी आसानी से चीजों को मैनेज कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप लोगों का क्षेत्र ऐसा है, जिसमें बहुत सी अप्रत्याशित चीजें आ जाती हैं। खुद को हमेशा तैयार रखना होगा। इसके लिए नियमित ट्रेनिंग होना जरूरी है। आप जब फील्ड में काम करेंगे तो पुलिस थाने के लेवल पर उस इलाके मे कुछ ऐसे लोग होंगे, जो ऐसे विषयों पर सरलता से बाते करते होंगे। कभी 15 दिन या महीने में एक बार आप उनको बुलाकर ऐसे विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। इन सब बातों से आप चुनौतियों के अनुरूप खुद को ढाल सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वैसे मैं लगातार आपके यहां (एकेडमी) से निकलने वाले साथियों से दिल्ली में मिलता था। मेरे निवास स्थान पर सबको बुलाता था। लेकिन कोरोना के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के कारण ये मौका गंवाना पड़ रहा है। लेकिन पक्का विश्वास है कि कार्यकाल के दरमियान कभी न कभी आप लोगों से भेंट होगी।           


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...