शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

दिमागी बुखार से दो बहनों की हुई मौत

दिमागी बुखार से एसटीएच में दो बहनों की मौत।


हल्द्वानी। कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड में अब दिमागी फू ने दस्तक दी है। इस बीमारी को जापानी इंसेफलाटिस भी कहा जाता है। आज रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दिमागी फू से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खटमा के रहने वाले थे। बड़ी बहन की उम्र 8 साल और छोटी की 6 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतमा के सिसैया गांव के रहने वाले सुनील कुमार की दो बेटियों करिश्मा और अर्चना में दिमागी बुखार के लक्षण दिखाई पड़े थे। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी जब दोनों बहनों का बुखार नहीं उतरा तो बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वार लाया गया। करिश्मा और अर्चना नाम की दोनों बहनों को 27 अगस्त को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया था। यहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया।


            


सीएम ने जारी किया अपना 'हेल्पलाइन नंबर'

अगर आपको कहीं कोई सरकारी तौर पर दिक्कत आ रही है तो सीधे करें मुख्यमंत्री से शिकायत। सीएम ने जारी किया अपना यह हेल्पलाइन नंबर।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना काल में सरकारी अव्यवस्थओं की बढ़ती शिकायतों कर लगाम कसने के लिए मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी पहल की है। उन्होंने जन सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिसमें अब अगर किसी को भी शिकायत है और अधिकारी लेवल पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है तो वह सीधे समन्धित नम्बर पर फोन करके मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना काल में जन सुविधा के लिए हेल्प लाईन नम्बर 7895322390 जारी किया है। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार या अन्य समस्या होती है तो वे उनसे इस हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर बेहद सजग व संजीदा है तथा मरीजों के उपचार हेतु संसाधन की कोई कमी नही है। उन्होने लोगो से अपील की है कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का गम्भीरता से पालन करें तथा समाजिक दूरी, मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना को हराने के लिए पूरी सावधानियां बरते।              


चर्बी की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा 'सूप'

बढ़ती चर्बी की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा ये सूप, जाने कैसे बनाएं...


रायपुर। आएं दिन हम शरीर की बढ़ती चर्बी को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में कई तरह के उपाय भी करते हैं। लेकिन एक्सरसाइज के साथ इन सब्जियों को मिलाकर बनाएं गए सूप से शरीर की चर्बी बहुत आसानी से कम हो जाएगी। 
ऐसे बनाएं सूप : 1 पत्‍ता गोभी, 2 बड़े प्याज, 2 हरी मिर्च, 3 गाजर, 1 बड़ा टमाटर, 1 गुच्‍छा सेलेरी, 4 मशरूम, 5-6 लहसुन, 6 कप पानी ले लें। इसके बाद सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटे टुकड़ों में काट लें, एक बड़े बर्तन में पानी उबालें। सभी चीजों को उसमें डाल दें और अच्छे से हिलांए। इसे उबलने दें और 15-20 मिनट के लिए पकाएं, आपका सूप तैयार है इसमें नमक धनिया पत्ती और काली मिर्च डालकर सर्व करें।             


परीक्षा के लिए 7 से भर सकेंगे फॉर्म

10 वीं 12 वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए 7 सितंबर से भरेंगे।


रायपुर। सीबीआई ने 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।इसके अनुसार 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरने का सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 1500 / और एसटी एससी वर्ग के छात्रों के लिए। 1200 छात्रों परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है 12 वीं के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय देने के लिए 150 देना होगा और जो छात्र समय तिथि के अंतराल में फार्म नहीं भरेंगे उनके लिए भी विलंब शुल्क 2000 के साथ दिनांक 16 से 31 अक्टूबर तक फॉर्म भर दें। हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021 सत्र के लिए कोरोना संक्रमण काल ​​को देखते हुए वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30% तक कम कर दिया है इसी प्रकार बोर्ड परीक्षा में अब 20% ऑब्जेक्टिव के प्रश्न होंगे।                 


भारतः सेना प्रमुख नरवणे ने दिया बयान

चीन के साथ तनाव… एलएसी पर स्थिति बहुत नाजुक और गंभीर…सेना प्रमुख नरवणे ने दिया ये बड़ा बयान…देखें वीडियो।


नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण हालात हैं और भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं।तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं, जहां वह सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।आज मीडिया से बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है।               


कलेक्टर की पीएम से शिकायत पर बवाल

कलेक्टर की प्रधानमंत्री से शिकायत पर बवाल।


कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा प्रधानमंत्री कार्...
छतरपुर। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक  द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय  में की गई शिकायत का मामला गरमा गया है। दरअसल केंद्र की योजना की संबंधी बैठक में कलेक्टर के उदासीन रवैए को लेकर खटीक ने कलेक्टर की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी जिस पर संज्ञान लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखा था।
दो दिन पहले हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को सान्सद के प्रति किए गए व्यवहार को लेकर फटकार लगाई थी। इस पूरे मामले में बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति  ने कलेक्टर का बचाव किया है ।उनका कहना है कि यदि सांसद को कोई शिकायत थी तो सीधे मुख्यमंत्री या संगठन से करनी चाहिए थी क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में है ।सामान्य शिष्टाचार के नाते यह शिकायत मुख्यमंत्री से की जाती तो ज्यादा ठीक होता।
विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना बैठक में खुद मुख्यमंत्री कलेक्टर के काम की तारीफ कर चुके हैं ।ऐसे में कलेक्टर गलत कैसे हो सकते हैं। इस बारे में सांसद खटीक का कहना है कि क्योंकि वे केंद्र के प्रतिनिधि हैं।इसीलिए उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री से शिकायत की। इसमें गलत क्या है। लेकिन इस पूरे मामले में छतरपुर जिले में बीजेपी के भीतर चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया है।             


मृतक संख्या-1096, संक्रमित-39 लाख

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 लाख के पार…24 घंटे में 83341 नए मामले…1096 मौतें।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब रोजाना ही नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 83,341 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,096 लोगों की जान चली गई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के करीब पहुंच गई है। इससे पहले देश में सर्वाधिक तीन सितंबर को 83,883 मामले सामने आए थे।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है। इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई और 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।मृत्यु दर गिरकर 1.74% हो गई।इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है।इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
आईसीएमआर  के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं। 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 66 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है।
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है।कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।               


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...