गुरुवार, 3 सितंबर 2020

38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी

अब 38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी।


नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए पूर्व में घोषित 41 काेयला खदानों की सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नए काेयला खदानों को शामिल किया है जिससे अब नीलामी की सूची में 38 काेयला खदान रह गये हैं।             


महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय !

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का ‘फॉर्मूला’ तय!


पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन के कई नेता रांची जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर रणनीति बना रहे हैं या टिकट की माांग कर रहे हैं। इस बीच, सूत्रों का दावा है कि महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया गया है।              


ई-आफिस से जुड़ेंगे सरकारी 'कार्यालय'

उप्र: ई-आफिस प्रणाली से जुड़ेंगे सरकारी कार्यालय।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने पर बल देते हुये कहा कि किसी भी दफ्तर में पत्रावलियों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिये। सीएम योगी ने अनलाक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-आफिस प्रणाली से जोड़ा जाये।
निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरकारी कार्यों में त्वरित निर्णय लिए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय मुख्यालय समेत अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां सात दिन से अधिक लम्बित न रहें। किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लम्बित रहने पर सभी सम्बन्धित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाये।
सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए।
प्रदेश सरकार के विभागों एवं उपक्रमों में भर्ती परीक्षाओं को नियमित एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार की भांति राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिये एक एजेंसी का गठन किया जाये। सीएम योगी ने कहा कि बसों के अन्तर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रदेश में सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन कराया जाए।             


पटरी पर है बिगड़ी अर्थव्यवस्थाः योगी

कोरोना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर: योगी।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी लाकडाउन के चलते बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ गई है और पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल के राजस्व में लगभग 600 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है।
योगी ने कहा कि लाकडाउन अब पूरी तरह हटा लिया गया है और सभी आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह शुरु हो चुकी हैं। कोविड-19 के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने जिन गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, उन्हें छोड़कर शेष सभी प्रकार की औद्योगिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों को प्रदेश में संचालित किया जाये।
निवेश मित्र पोर्टल के प्रभावी एवं कुशल संचालन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की तैनाती पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग बन्धु को अपग्रेड व सुदृढ़ करते हुए नयी संस्था इन्वेस्ट यूपी के गठन का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए आगामी एक से सवा साल के दौरान प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए तक के निवेश को आकर्षित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 98.5 प्रतिशत औद्योगिक/व्यावसायिक इकाइयों के पूरी क्षमता से कार्यशील रहने पर संतोष व्यक्त करते हुए क्रियाशील शेष इकाइयों को भी उनकी पूरी क्षमता से चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बुनकरों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए समुचित प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए।             


वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के निकट ताजा घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गए हैं। इसके साथ साथ वायु सेना प्रमुख के पूर्वी कमान के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने बुधवार को कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया जहां संबंधित कमान अफसरों ने उनका स्वागत किया और उन्हें लड़ाकू यूनिटों की तैयारियों तथा संचालन क्षमताओं की जानकारी दी।


वायु सेना प्रमुख ने इस दौरान इन यूनिटों में तैनात वायु यौद्धाओं से भी मुलाकात की और उनकी हाैसलाअफजायी की। उन्होंने मुस्तैदी के साथ देश की हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी अधिकारियों तथा जवानों की सराहना भी की।                  


मोदी ने कुल 103 करोड़ की रकम दान की

प्रधानमंत्री मोदी के किए दान की रकम 103 करोड़ तक पहुंची।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं। जानकारी मिली थी कि पीएम केयर्स फंड के शुरुआती कोष में प्रधानमंत्री मोदी ने 2.25 लाख रुपये का दान दिया था। इसके अलावा लंबे समय से मोदी बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा, वंचितों के कल्याण जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। लिहाजा, उनके द्वारा दान की गई कुल राशि अब 103 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
साल 2019 में प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली 1.3 करोड़ रुपये की पूरी पुरस्कार राशि उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत पवित्र गंगा नदी की सफाई के लिए दे दी थी।
प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जो स्मृति चिन्ह मिले, हाल ही में उनकी नीलामी से इकट्ठा हुए 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए जा रहे हैं। मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में की गई नीलामी के दौरान जुटे 8.35 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए गए।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के रूप में मिले सभी उपहारों की नीलामी करके जो 89.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, उसे उन्होंने कन्या केलावनी कोष में दान कर दिया था। यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए है।


दिनदहाड़े बुजुर्ग को लूटा, फरार हुए लुटेरे

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को चौकी बाग बहादुर क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग से दिन दहाड़े सवा चार लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये।  मूलरूप से राजस्थान निवासी रमेशचन्द्र मीना आज लगभग सवा 11 बजे चौकी बाग बहादुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सवा चार लाख रूपए निकालकर अपने मथुरा स्थित आवास जा रहे थे। वह बैंक से बाहर निकलकर अपने घर जाने के लिए मुड़े तभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनका नोटो से भरा थैला छीन लिया और फरार गए। बुजुर्ग ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक लोग वहां आते और घटना को समझते, लुटेरे भाग गये थे। ऐसा मालूम पड़ता है कि युवक बैंक के अन्दर ही बुजुर्ग की रेकी कर रहे थे।


घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना का अनावरण करने के लिए पांच टीमें लगा दी गईं हैं। फिलहाल पूरे जिले में वाहनों की चेंकिंग कराकर लुटेरों की तलाश की जा रही है।              


भाजपा सांसद जोशी कोरोना संक्रमित

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोराेना संक्रमित।


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। रीता बहुगुणा जोशी को गुरूवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नानकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहने के बावजूद योगी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकीं रीता बहुगुणा जोशी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आगाह करती रही हैं।
गौरतलब है कि अनलाक व्यवस्था लागू होेने के बाद उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और योगी सरकार के 13 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि,अफसर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।               


काला दिवस मनाने के लिए 'मांगा सहयोग'

 देवभूमि व्यापार मंडल के शिक्षा प्रकोष्ठ ने 5 सितम्बर को काला दिवस मनाने के लिये जनता से मांगा सहयोग।


हल्द्वानी। कोविड काल में शिक्षा पर लगे ग्रहण पर एक परिचर्चा देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा कुसुमखेड़ा में एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई । जिसमें शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकल बवाडी व प्रदेश सह संयोजक अभिषेक मित्तल ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालय संगठनों से अपील की है कि सभी विद्यालय शिक्षक दिवस ( 5 सितंबर)को काला दिवस के रूप में मनाएं। उन्होंने बताया की इस आब्दोलन को डेवलपिंग स्कूल ऑफ उत्तराखंड, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, रामनगर स्कूल एसोसिएशन , उधम सिंह नगर एसोसिएशन व प्राइवेट स्कूल ऑफ उत्तराखंड एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देवभूमि व्यापार मंडल के शिक्षक प्रकोष्ठ ने 364 दिन में से 1 दिन सम्मान हासिल करके शिक्षक को क्या मिलेगा, जबकि वर्तमान मे उसके सामने अपना और अपने परिवार का पेट भरने की चुनौती आ खडी हुई है। उन्होंने कहा है की विभिन्न विद्यालय संगठनों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन काला दिवस मनाने का समर्थन किया है । कोविड काल में उच्च न्यायालय उत्तराखंड व सरकार से केवल ट्यूशन फीस जमा करने के आदेश के बाद भी अभी तक केवल 10 से 15% अभिभावकों ने फीस का भुगतान किया है। जिससे स्कूल प्रबंधन को शिक्षकों को वेतन देने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कारण शिक्षकों को अपना जीवन निर्वाह करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को सभी स्कूल प्रबंधक मुख्यमंत्री से विद्यालय के अध्यापकों के वेतन भुगतान हेतु आर्थिक पैकेज प्रदान करने की अपील करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे। क्योंकि विद्यालय की आमदनी का एक मात्र साधन फीस ही होती थी। फीस नहीं मिली तो शिक्षक की आजीविका का स्रोत बताया जाए। या सरकार स्वयं अध्यापकों के लिये कोई व्यवस्था करें।
उन्होने कहा कि विद्यालयों को आरटीई वर्ष 2019-20 अप्रैल तक का सरकार द्वारा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। बैठक में इस भुगतान को जल्दी से जल्दी करने की मांग भी की गई। साथ ही प्रशासन से मांग की गई कि शिक्षक जगत में कोई व्यक्ति अथवा संस्था गलत है तो उसे चिन्हित करके दंडित किया जाए तथा शेष को उच्च श्रेणी में रखकर अपमानित न किया जाए। बैठक में जिला अधिकारी द्वारा ट्यूशन फीस संबंधित जांच कमेटी गठित करने का स्वागत किया गया। क्योंकि इससे सही और सत्य तथ्य जनता को प्राप्त हो सकेंगे। जिससे जो भी वस्तु स्थिति सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित की जा रही है वह भी आम आदमी के सामने साफ हो सकेगी। देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ ने अभिभावकों से अपील की है कि वह भी यह ध्यान रखें कि विगत वर्षों में भी प्राइवेट विद्यालय सदा अपने अभिभावकों की जरूरत पर उनके साथ खड़े रहे । समय-समय पर उनके आर्थिक परेशानियों में भी फीस कटौती या फीस माफी द्वारा उनकी सदैव सहायता की गई। इन विषम परिस्थितियों में भी अपने विद्यालय प्रबंधन पर भरोसा रखते हुए उनसे बात करके अपनी समस्या का निराकरण करें। इसके अलावा देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ ने अभिभावकों से अपील की है कि 5 सितंबर को अपने विद्यालयों तथा शिक्षक गणों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेस मीडिया तथा अन्य विद्यालय के संचार माध्यमों से संदेश भेजें तथा हो सके तो कुछ प्रतिशत फीस जमा कराकर उनका वेतन जुटाने में अपने विद्यालय प्रबंधन की सहायता करें । शिक्षक दिवस की एक गरिमा ही रहने दें जब ज्ञान की रोशनी देने वाला सूर्य ही अंधकार में डूब जाएगा तो फिर इस समाज को साक्षरता के प्रकाश से कौन अवगत कराएगा। बैठक में देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर , विकल बवाड़ी, प्रदेश सह संयोजक मदन महर, अभिषेक मित्तल, राजेंद्र पोखरिया, राजेंद्र पांडे, अनुराग पांडे, मनोज उप्रेती, पृथ्वीराज सिंह , कंचन भट्ट , डी एस नेगी,बसंत बल्लभ भट्ट, प्रसून श्रीवास्तव , पुनीत गोयल, व अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।               


15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, हड़कंप

पुलिस कर्मी कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी दे रहे है


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना की वजह से 15 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले है। 15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में हडंकप मच गया है। सिटी पुलिस स्टेशन में 14 कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी मिलेने के बाद गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है सिर्फ शिकायत कर्ता ही थाने में आ कर अपनी शिकायत करने और थाने के बाहर से ही पुलिस कर्मियों को शिकायत निपटाने के निर्देश दिए है वहीं सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने को भी कहा है।


सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगा दी है। जो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है उन्हें कोरोटाइन कर दिया गया है।स्वयं सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने थाना और चौकियों में आने वाले लोगो से अपील है कि थानो में बैगर किसी कारण के ना आए।


खूबसूरती जो किसी परी से कम नहीं

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज मे कुछ अभिनेत्रियों की सुंदरता वाक्य मे हैरान कर देती है। क्योंकि वह जैसे लुक मे दिखे हमेशा खूबसूरत और हसीन लगती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी है जिन्हें साउथ की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री भी माना जाता है। तमन्ना आएं दिन मुंबई मे भी नजर आती रहती है। बीती रात तमन्ना भाटिया को बांद्रा मे स्पॉट किया गया। दरहसल वह बांद्रा स्थित एक क्लीनिक से बाहर निकली तो उनकी तस्वीरें कैमरे मे कैद हो गई। और उस दौरान वह बेहद स्टाइलिश अवतार मे नजर आई। देर रात तमन्ना ऐसे लुक मे बेहद गोरी नजर आई। उनकी खूबसूरती सचमुच देखने लायक थी। और बीती रात वह हूर की परी जैसी ही सुंदर लग रही थी। फिर चाहें वह मेकअप करें या ना करें वह हमेशा सुंदर ही लगती है क्योंकि तमन्ना के पास नेचुरल ब्यूटी है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें मिनटों मे वायरल हो जाती है।


तमन्ना भाटिया मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु की फिल्मों मे अभिनय करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया है। जिसकी बदौलत वह साउथ सिनेमा की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों मे गिनी जाती है। वह कई हिंदी फिल्मों मे भी अभिनय कर चुकी है। उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म 'बोले चुड़िया' है।                


आर्यावर्त बैंक के विरुद्ध किया धरना-प्रदर्शन

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने पनवाङी आर्यावर्त बैंक के विरूद्ध किया धरना-प्रदर्शन।


पनवाङी/महोबा। कस्बा पनवाङी में संचालित आर्यावर्त बैंक के सामने बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर बैंक के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। यूनियन के द्वारा एस डी एम कुलपहाड़ को बैंक द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न एवं उनकी समस्याओं को अवगत कराते हुए अपनी मांगों का चिट्ठा ज्ञापन के रूप में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से सी, ओ, कुलपहाड़,अवध सिंह एवं थाना प्रभारी पुलिस बल सहित उपस्थित रहे एवं उपजिलाधिकारी मु,ओवैश को सौंपा जिसमें अवगत कराया।                                                               


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...