शनिवार, 29 अगस्त 2020

कहासुनी में पथराव, लहराया तमंचा

अतुल त्यागी


लहराया तंमचा मामूली कहासुनी में किया पथराव
हापुड़। मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव व गाली गलौज हुई और हवा में तंमचा लहरानें का वीड़ियों वायरल हुआ।
पिलुखवा के नया गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। जिसकों लेकर दोनों ने छतों से एक दूसरे पर भंयकर पथराव कर गालीगलौज की। एक पक्ष ने हवा में तंमचा लहरातें हुए जान से मारनें की धमकी दी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वीड़ियों वायरल होते.ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।           


हापुड़ः अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

अतुल त्यागी
जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता जनपद में अब तक की सबसे बड़ी सफलता लगी हाथ।


हापुड़। कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली जनपद की सबसे बड़ी सफलता हाथ बाबूगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद दो तस्करों को भी लिया हिरासत में एक तस्कर मौके से फरार होने में हुआ कामयाब पुलिस ने 14 अवैध तमंचे 315 बोर तीन तमंचे 12 बोर एक पोनिया 315 बोर एक रिवाल्वर 32  बोर सहित 18 तमंचे किए बरामद।


थाना बाबूगढ़ पुलिस ने रात्रि के समय मोहम्मदपुर आजमपुर के जंगल में दबिश डालकर भारी मात्रा में किया अवैध हथियारों का जखीरा बरामद इतना ही नहीं पुलिस ने एक रिवाल्वर, पिस्टल और 17 अवैध तमंचा बरामद किए हैं मुठभेड़ के दौरान तस्कर मोहित और राहुल को गिरफ्तार किया गया है जीशान नामक तस्कर पुलिस की नजरों से बचकर हुआ फरार तस्कर आसपास के जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी।


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा जनपद की बाबूगढ़ पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता।             


स्वास्थ्य-विभाग 1 सप्ताह बाद करेगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग गठित कर चुका है दस टीमें


एक सप्ताह बाद होगा सर्वे शुरू


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में 28 अगस्त से पांच दिन तक चलने वाला सीरो सर्वे स्थगित हो गया है। इसके पीछे लखनऊ से गाजियाबाद तक अनेक चिकित्सकों एवं अफसरों के संक्रमित होने की वजह बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सर्वे के लिए दस टीमों का गठन कर दिया था। एक टीम में चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, आशा और एक एएनएम को नामित किया गया है। लखनऊ की किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू ) के विशेषज्ञों की निगरानी में यह सर्वे होना है। पता चला है कि अब तीन या चार सितंबर से यह सर्वे होगा। दिल्ली के बाद गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार से अधिक है। छह हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता के मुताबिक टीम के कई व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं। सभी तैयारियाँ और लॉजिस्टिक्स पहले जैसी ही रहेंगी। उनका दावा है कि आदेश आने के 24 घंटे के भीतर नमूना संग्रह शुरू कर सकते हैं। गाजियाबाद से कोविड -19 सीरो-निगरानी के लिए 45 समूहों से 1080 नमूने एकत्र किए जाने हैं। 45 समूहों में नौ ग्रामीण क्षेत्र और शेष शहरी क्षेत्र शामिल हैं।          


अमेरिकाः संक्रमितों को मिलेगी रेमेडिसविर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने अपने देश में कोरोना पीड़ित मरीजों पर एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर के इस्तेमाल को अनुमति दे दी है।अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को अब यह दवा दी जा सकेगी। ड्रगमेकर कंपनी गिलियड साइंसेज ने कहा कि नियामकों ने  COVID ​​-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के लिए प्रायोगिक एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।


इससे पहले अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में ही इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। अब तक यह गंभीर कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को ही दिया जा रहा था। कैलिफ़ोर्निया की कंपनी गिलियड ने 10 अगस्त को रेमेडिसविर की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था। अब इसे ब्रांड नाम वेक्लेरी के तहत बेचा जाएगा।             


6 महीने से हो रही बच्चे-महिलाओं की मौत

शिलांग। मेघालय में पिछले चार महीनों में 61 गर्भवती महिलाओं और 877 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य तंत्र के कोविड-19 महामारी से निपटने में लगे होने और चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण पिछले चार महीनों में यानी अप्रैल से इन गर्भवती महिलाओं और नवजातों की मौत हुई है। इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक हुई ये मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि अन्य बीमारियों के कारण हुई हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि चिकित्सा संबंधी देखभाल की कमी, निमोनिया और जन्म के समय श्वास अवरोध (एस्फिक्सिया) की समस्या के कारण शिशुओं की मौत हुई। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है कि शिशु और मातृ मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि हुई है क्योंकि राज्य के पूरे स्वास्थ्य तंत्र को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की मृत्यु इसलिए हुई क्योंकि उन्हें प्रसव के लिए अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती नहीं कराया गया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कहा है कि वे गर्भवती महिलाओं सहित रोगियों को भर्ती करने से मना न करें, भले ही वे कोविड-19 के नियंत्रण क्षेत्र से आते हों। स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल 10 व्यक्तियों की मौत कोविड-19 के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई, न कि कोविड-19 की वजह से।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान जन्म के समय 877 नवजातों और प्रसव के दौरान 61 महिलाओं की मौत हुई।’’         


मेघालय में 25,128 लोगों की हुई जांच

शिलांग। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 109 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 59 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2239 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 958 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1272 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 09 मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में से काफी में छूट दे दी गई है। हालांकि, संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी कुछ पाबंदियां बहाल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 56.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 42.8 फीसद है। अब तक राज्य में 25128 लोगों की जांच हुई है। कोरोना का औसत वृद्धि दर 4 फीसद है।               


केरल में कुल मामले 69,303 पहुंचे

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2543 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 69,303 पहुंच गए, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 274 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। नए मरीजों में 52 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।


राज्य में शुक्रवार को कम से कम 2,097 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक कुल 45,858 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 23,111 लोगों का इलाज चल रहा है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 75 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 156 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं, जबकि 229 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है। राज्य में फिलहाल संक्रमण से प्रभावित 599 निषिद्ध क्षेत्र हैं।             


उत्तराखंड में 558 नए मामले सामने आएंं

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। इसके अलावा 120 हरिद्वार, 72 ऊधमसिंह नगर, 58 चमोली, 55 नैनीताल, 26 टिहरी गढ़वाल, 18 पौड़ी गढ़वाल, 12-12 बागेश्वर और पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और उत्तरकाशी, पांच रुद्रप्रयाग, जबकि 13 मामले अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 349 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17865 हो गया है। इनमें से 12124 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 239 की मौत हो गई है। 


निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज 


कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अब निजी चिकित्सा विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिहाज से राज्य में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। असल में गंभीर मरीजों का उपचार इन अस्पतालों में हो रहा है। अलबत्ता, जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है।           


हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

शिमला। हिमाचल में कोरोना हिमाचल में खोलना कहर जारी  के कहर के बीच शुक्रवार को संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर जिला के सबसे ज्यादा 35 मामले शामिल हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 30, सोलन में 19, चंबा में 16, ऊना में 15, शिमला में 12, बिलासपुर में तीन, किन्नौर और हमीरपुर में दो-दो तथा कुल्लू और मंडी में एक-एक नया मामला सामने आया है। शुक्रवार के 136 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 5637 हो गई है। इनमें से अब तक 4149 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1413 है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 2223 सैंपल भेजे गए थे।


इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला से 470 सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा सोलन जिला से 194, ऊना से 243, सिरमौर से 203, हमीरपुर से 220, चंबा से 193, कुल्लू से 64, मंडी से 271, बिलासपुर से 145 तथा शिमला से 111 सैंपल लिए गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1708 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 58 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 457 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।           


जनपद में संक्रमितों की संख्या-1261

39 मरीजों की अस्पतालों से हुई छुट्टी, सक्रिय मरीजों की संख्या 1261


गाजियाबाद। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ( एसीएमओ) डॉ. संजय अग्रवाल समेत 78 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एसीएमओ की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निजी लैब से कोरोना की जांच कराई गई थी। दो दिन से एसीएमओ कई खास बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। कंट्रोल रूम के बाहर बनी हेल्फ डेस्क के प्रभारी कर्मचारी के संक्रमित होने से प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ गई है। संक्रमित कर्मचारी रोज सभी का बुखार एवं ऑक्सीजन स्तर नापते थे। राजनगर एक्सटेंशन के एक नामी बिल्डर भी संक्रमित हो गए हैं, उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गर्भवती महिलाओं को संक्रमित होने पर संयुक्त अस्पताल संजयनगर नगर में भर्ती कराया गया है। पांच परिवारों के 25 सदस्य संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ठीक होने पर 39 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1261 है। 23 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। 15 की अनुमति पर विचार किया जा रहा है। 18 मरीज पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या 6555 है।           


पुलिस का खेल, इंस्पेक्टर को भेजा जेल

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद की कविनगर पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को बेटे की ओर से दर्ज कराए फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया। लिखा-पढ़ी में दिखाया कि इंस्पेक्टर .32 बोर की पिस्टल लेकर बैठे थे और दूसरे हाथ में 315 बोर के कारतूस थे। इसी बात को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान गाजियाबाद की ओर से गाजियाबाद एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया। दूसरी ओर मामले में शुक्रवार को एडीजी मेरठ से भी इंस्पेक्टर कविनगर की शिकायत की गई। मामले में जांच बैठा दी गई है।


बाल किशन भाटी यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद से वर्ष 2017 में रिटायर हुए थे। 35 साल की नौकरी में रिटायर्ड इंस्पेक्टर बाल किशन भाटी 27 से ज्यादा थानों में प्रभारी भी रहे। वर्तमान में वह परिवार के साथ गाजियाबाद के कविनगर थाने की चिरंजीव विहार कॉलोनी में रह रहे हैं। चूंकि इन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है, इसलिए गाजियाबाद और फरीदाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बाल किशन भाटी का आरोप है कि 21 अगस्त को उनके बेटे विकल्प भाटी ने शराब पीकर घर में हंगामा किया हुआ था। उन्होंने विरोध करते हुए बेटे को धमका दिया। इसके बाद बेटे ने पुलिस को बुलाया और उन्हें गलत जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाल किशन भाटी ने बताया कि उनकी ओर से उनके रिटायर्ड साथी भरत सिंह सोलंकी ने भी विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी अभद्रता की। बालकिशन भाटी का आरोप है कि पुलिस ने उनके पास से एक .32 बोर की पिस्टल, 315 बोर के कारतूस और एक फरसा बरामद दिखाकर जेल भेज दिया।           


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...