गुरुवार, 27 अगस्त 2020

हापुड़ः आतंक फैलाने वाले 8 पर लगी गेंगस्टर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ आंतक फैलानें वाले आठ पर लगी गैंगस्टर


हापुड़ जनता में भय व्याप्त करना,गौकशी व अन्य मामलों ने पुलिस ने विभिन्न आठ लोगों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है।
सिम्भावली पुलिस. ने गौकशी व आंतक फैलानें पर पांच गौतस्करों नूर लयन,शमशाद, इरफान, इबजर,शहनाज निवासी सिम्भावली को गैंगस्टर में निरूद्ध किया है।
हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि चोरी,आंतक फैलानें के मामलें में पुलिस ने हापुड़ निवासी तीन बदमाशों राहुल राजीव विहार , अभिषेक व तरुण ,छज्जूपुरा को गैंगस्टर निरुद्ध किया है।                 


हापुड़ः चंडी रोड़- कलेक्ट्रेट में आया कोरोना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


चंड़ी रोड़ और कलेक्ट्रेट में आया कोरोना, 5 मिलें


हापुड़। जनपद में आज कलेक्ट्रेट व चंड़ी रोड़ सहित पांच कोरोना मरीज मिलनें से हड़कंप मच गया। 24 घंटें के लिए कलेक्ट्रेट बंद कर सैनाटाइज की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार बृहस्पतिवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट में दो लोग व हापुड़ के चंड़ी रोड़ पर दो करोना व एक अन्य मिलनें से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को 24 घंटें के लिए बंद कर सैनाटाइज की जा रही है।             


हापुड़ः 3 जेई हुए संक्रमित, एचपीडीए सील

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कोरोना का वार, 3 जेई हुए संक्रमित, HPDA हुआ सील


हापुड़। सरकारी कार्यालयों में कोराना की लगातार एन्ट्री के बाद अब कोरोना ने हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण पर वार करते हुए तीन जूनियर इंजीनियर को संक्रमित कर दिया। जिस कारण प्राधिकरण कार्यालय को बंद कर सैनाटाइज किया जा रहा हैं।
कोरोना आम लोगों के साथ साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी कहर मचा रहा है।विकास भवन, पुलिस, स्वास्थ्य ,शिक्षा,आरटीओ व अन्य विभागों के बाद प्राधिकरण पर वार किया ।
हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण में तैनात तीन जेई को कोरोना ने अपनी चपेट में लेकर.कोरोना पोजेटिव बना दिया हैं। जिससेंं प्राधिकरण में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण को अग्रिम आदेशों तक सील कर सैनाटाइज करना शुरू कर दिया।             


परिवार का मुंह नहीं देख पाएगें 'भारतीय'

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका की दोस्ती इस महामारी के दौर में भी कायम रही और दूसरे देशों को भी एकजुट होने का सबब देती रही। लेकिन अब अमेरिका ने भारत के खिलाफ कठोर कदम उठाया है। ट्रंप प्रशासन ने नागरिकों को भारत न जाने की सलाह दी है। हालांकि अमेरिका ने भारत के लिए जारी की गई इस एडवाइजरी की वजह नहीं बताई है। इस तरह की सलाह केवल आतंकवाद, गृहयुद्ध, संगठित अपराध और महामारी जैसे कारणों से ही दी जाती है।


भारत की यात्रा न करने की सलाह
इसके साथ ही अमेरिका ने भारत की यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है, जोकि बेहद खराब मानी जाती है। इसी रेटिंग में अमेरिका ने युद्धग्रस्त सीरिया, आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान, ईरान, इराक और यमन जैसे देशों को रखा हुआ है।           


51 लोगों का हत्यारा, सजा 'आजीवन कैद'

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में अबतक के सबसे बड़े आतंकी हमले के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले ब्रेंटन टॉरेंट को 51 लोगों की हत्या, 40 की हत्या की कोशिश और आतंकवादी हमले का दोषी माना है और उसे पूरी जिंदगी अब जेल में ही बितानी होगी।


न्यूजीलैंड में मौत की सजा पर रोक


टैरेंट ने इस आतंकवादी नरसंहार के समय इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी, जिससे पूरी दुनिया में दहशत फैल सके. उसके इन खतरनाक कामों को देखते हुए उसे जज ने सनकी और जानवर तक कह दिया।             


युद्ध हुआ तो पाक भी मेदान में कूदेगा

जालंधर। लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस बारे में कहा है कि अगर भारत और चीन के बीच जंग के हालात बनते हैं तो फिर ऐसे में पाकिस्तान भी जंग करने के लिए मैदान में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में जिस तरह से भारत ने चीन को करारा जवाब दिया था, उसी तरह की कार्रवाई एक बार फिर होनी चाहिए।


मीडिया की एक रिपोर्ट में कैप्टन ने कहा, "मेरी बातों को याद रखिएगा, अगर चीन के साथ जंग हुई तो इसमें पाकिस्तान भी शामिल हो जाएगा। चीन के सैनिक कोई पहली बार गलवान नहीं आए हैं।           


दिल्ली-नोएडा का सफर होगा आसान

सौरभ पांडेय, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भविष्य में गाजियाबाद के सिद्वार्थ विहार से दिल्ली के साथ-साथ नोएडा का सफर भी आसान हो जाएगा। दरअसल, सिद्धार्थ विहार में बसी कॉलोनियों से राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी। आवास विकास परिषद के मुताबिक, तकरीबन तीन करोड़ रुपये से इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आवास विकास परिषद इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का काम शुरू देगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।


रोजाना हजारों लोगों को होगा फायदा


यह सर्विस रोड हजारों लोगों के लिए लाइफलाइन बनेगी। दरअसल, सिद्धार्थ विहार के रास्ते रोजाना हजारों वाहन चालक दिल्ली और नोएडा का सफर सफर तय करते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ विहार से नोएडा और दिल्ली लोगों का आना जाना होता है, लेकिन एनएच-9 के चलते अब लोगों को थोड़ी दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में यह सर्विस रोड दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के वाहन चालकों की राह आसान होगी।             


'स्वच्छ मिशन' में गाजियाबाद हुआ फेल

 अश्वनी उपाध्याय


साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तो उनका लक्ष्य हर शहर को खूबसूरत बनाना था। गाजियाबाद के अधिकारियों ने भी एक से बढ़कर एक दावे किए। परिणाम यह हुआ कि स्वच्छ मिशन 2018-19 में गाजियाबाद को देश के सबसे साफ शहरों की श्रेणी में 13वां स्थान मिला। फिर शुरू हुआ निगम अधिकारियों और कूड़ा उठाने वाली एजेंसियों का खेल। खेल ऐसा कि सड़कों पर जहां-मलबा-कूड़ा फैला है। शिकायत करते रहिए कोई सुनवाई नहीं होती। यही कारण है कि स्वच्छ मिशन 2019-20 के शुरुआती परिणामों में गाजियाबाद 13वें से खिसककर 19वें स्थान पर जा पहुंचा है। दरअसल, स्वच्छ मिशन को कामयाब करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने कई योजनाएं बनाई थीं। इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना थी जिसमें निर्माणाधीन मकानों का मलबा उठाने के लिए एक निजी कंपनी को अधिकृत भी किया गया। इस दौरान जोर-शोर से नगर निगम अधिकारियों ने इसका प्रचार भी किया कि अब गाजियाबाद मलबा मुक्त हो जाएगा। हालांकि समय बीतते-बीतते निगम का यह अभियान ध्वस्त हो गया है। नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कंपनी काम ही नहीं कर रही है। गाजियाबाद की वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन आदि इलाकों में सड़कों पर मलबे के ढेर लगे हुए हैं। निगम का निर्माण विभाग मलबा फेंकने वालों का चालान तो कर देता है लेकिन उसे उठाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जब स्वच्छ सर्वे होता है तो गाजियाबाद के अंक कट जाते हैं। लगातार गिर रही स्वच्छता रेटिग: 2020 की शुरुआत में ही स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हुआ तो निगम की रेटिग भी गिरनी शुरू हो गई है। जगह-जगह कूड़े मलबे के ढेर लगे हैं। लोग शिकायत करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि मलबे की शिकायत के बाद भी सेक्टर पांच में एक माह से कार्रवाई नहीं हुई है। निगम के अधिकारी कोई जवाब ही नहीं देते। एजेंसी को 440 रुपये प्रति टन के हिसाब से पेमेंट दिया जा रहा है। इसके बाद भी सफाई नहीं हो रही। निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह हो रहा है।             


चीन के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका कोरोना को लेकर सिर्फ और सिर्फ चीन को जिम्मेदार मानता हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की अमेरिका ने चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए चीन पर बड़ी कारवाई की हैं। जिससे चीन में खलबली मच गई हैं।


खबर के मुताबिक अमेरिका ने उन 24 चीनी कंपनियों और उनसे जुड़े अधिकारियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगाया है, जिन्होंने विवादित दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीपों के निर्माण में शामिल रहे हैं। अमेरिका के इस कारवाई से चीन की बहुत ही कंपनियां डूब सकती हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। साथ ही साथ इससे चीन की अर्थव्यवस्था को भी गहरा झटका लगेगा।


अमेरिका के इस कारवाई के बाद चीन बौखलाया हुआ हैं तथा अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा हैं।               


बिहारः साल 2021 में डीजल-गाड़ी होगें बंद

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक साल 2021 से चरणबद्घ तरीके से पटना और इसके आसपास के इलाकों में डीजल से चलने वाले ऑटो गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। बिहार परिवहन विभाग इसकी तैयारी कर रहा हैं।


खबर के अनुसार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र की परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था के लिए चरणबद्घ तरीके से डीजल से चलने वाली गाड़ियां बंद की जाएगी।


उन्होंने कहा है की 31 जनवरी, 2021 के मध्य रात्रि से पटना नगर निगम तथा 31 मार्च के मध्य रात्रि से दानापुर नगर परिषद्, फुलवारीशरीफ नगर परिषद, खगौल नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित ऑटो पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।                   


कर्मचारी को एससी से मिली 'स्थायी राहत'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। रिटायर्ड कर्मचारी केरल सरकार के अलग-अलग सरकारी विभागों में 32 वर्ष सेवा दे चुका था, लेकिन राज्य सरकार उसे पेंशन के योग्य नहीं मानती थी।


सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को 8 हफ्तों के अंदर याचिकाकर्ता को पेंशन का 13 साल का बकाया ब्याज समेत देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि पेंशन की राशि इच्छा के आधार पर दी गई कोई रकम नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण की दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है जो संकट की घड़ी में किसी कर्मचारी के काम आता है।                 


सितंबर को 'पीएम' मोदी करेगें उद्घाटन

दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल भारत में बनकर तैयार हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस टनल की वजह से लद्दाख सालभर पूरी तरह से जुड़ा रहेगा। साथ ही इसके चलते मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।


खासियत



  • 10,171 फीट की ऊंचाई पर बनी इस अटल रोहतांग टनल को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है, यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है।

  • यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है और 10 मीटर चौ़ड़ी है।

  • मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई, अब आप यह दूरी सिर्फ 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं।

  • यह टनल सिर्फ मनाली को लेह से नहीं जोड़ेगी बल्कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति में भी यातायात को आसान कर देगी। यह कुल्लू जिले के मनाली से लाहौ़ल-स्पिति जिले को भी जोड़ेगी.

  • इस टनल का सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय फौजियों को होगा क्योंकि इसके चलते सर्दियों में भी हथियार और रसद की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी, अब सिर्फ जोजिला पास ही नहीं बल्कि इस मार्ग से भी फौजियों तक सामान की सप्लाई हो सकेगी।

  • इस टनल के अंदर कोई भी वाहन अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेगा।

  • यह टनल इस तरीके से बनाई गई है कि इसके अंदर एक बार में 3000 कारें या 1500 ट्रक एकसाथ निकल सकते हैं।

  • इसे बनाने में करीब 4 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। टनल के अंदर अत्याधुनिक ऑस्ट्रेलियन टनलिंग मेथड का उपयोग किया गया है। वेंटिलेशन सिस्टम भी ऑस्ट्रेलियाई तकनीक पर आधारित है।

  • इस टनल का डिजाइन बनाने में DRDO ने भी मदद की है ताकि बर्फ और हिमस्खलन से इस पर कोई असर न पड़े।

  • इस टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो स्पीड और हादसों पर नियंत्रण रखने में मदद करेंगे।

  • टनल के अंदर हर 200 मीटर की दूरी पर एक फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था की गई है, ताकि आग लगने की स्थिति में नियंत्रण पाया जा सके।           


हाईकोर्ट के सुझाव पर होगा 'लॉकडाउन'

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लॉकाडउन के सुझाव पर योगी सरकार ने विचार करने की बात कही है। हालांकि सरकार की तरफ से ये दलील दी गई है कि कोरोना के मामलों में उत्तर प्रदेश की स्थिति देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है, ऐसे में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं।


योगी सरकार कर ही विकल्पों पर विचार
यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ''आबादी के हिसाब से सूबे के हालात काफी बेहतर हैं।पूरे देश में सबसे कम मृत्यु दर उत्तर प्रदेश में है। सरकार ने तमाम इंतजाम कर रखे हैं।           


यात्रियों के लिए बदले क्वारंटाइन के नियम

उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों के लिए बदले क्वारंटीन के नियम


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सात दिनों के अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से छूट दे दी है। इसके साथ ही अन्य राज्यों से काम के लिए आने वाले भारतीय यात्रियों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल में छूट दी है।               


दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग

दिल्ली दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग


नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली दंगों पर आने वाली किताब ‘दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी’ को घर-घर बांटने की तैयारी की है। ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से छपाई से इनकार करने के बाद किताब को खासी ख्याति मिलने के कारण, इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है।             


दंगों के आरोपी हुसैन की सदस्यता खत्म

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म, बीजेपी ने बताया जीत।


नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खत्म कर दिया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बीते बुधवार को हुई बैठक में ताहिर हुसैन की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को सदस्यता रद्द करने की जानकारी निगम की ओर से सार्वजनिक की गई। ताहिर हुसैन पर हुई इस कार्रवाई का भाजपा ने स्वागत किया।             


सहकारी समितियों से यूरिया हुआ गायब

दूसरे जिले से यूरिया उर्वरक लाने को मजबूर हुए किसान


सहकारी समितियों से गायब हो चुकी है उर्वरक और बाजार के व्यापारियों द्वारा की जा रही है उर्वरक की ओवर रेटिंग


कौशाम्बी। उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग से किसान की हालत खराब हो रही है सहकारी समितियों से उर्वरक गायब हो चुकी है और बाजार के व्यापारियों द्वारा बेखौफ तरीके से खुलेआम उर्वरक की ओवर रेटिंग की जा रही है व्यापारियों के यहाँ यूरिया उर्वरक सत्तर रुपए बोरी अधिक कीमत पर मिल रही है फिर भी कृषि अधिकारी ने चुप्पी साध रक्खी है


ओवर रेटिंग के बाद ही जिले में उर्वरक यूरिया की उपलब्धता बरकरार नहीं है जिस से परेशान किसानों ने पड़ोसी जनपद से यूरिया उर्वरक लाना शुरू किया है प्रतापगढ़ जनपद में 50 रुपये बोरी ओवर रेटिंग पर उर्वरक यूरिया मिल रही है जिससे 20 रूपया बोरी यूरिया उर्वरक में उन्हें ओवर रेटिंग कम देनी पड़ रही है आखिर उर्वरक ओवर रेटिंग में लिप्त व्यापारियों पर शासन प्रशासन का चाबुक कब चलेगा किसानों के हाथ ओवर रेटिंग में उर्वरक बेचकर व्यापारी मालामाल हो रहे हैं।


सरकार बार बार जोर दे रही है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उपाय किये जायें लेकिन जमीनी हकीकत में यूरिया खाद इस समय किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस पर सरकार और उनके नुमाइंदे कोई विचार नहीं कर रहे है। कौशांबी जिले के तहसील सिराथू अंतर्गत ब्लॉक कड़ा में यूरिया खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। फिर भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मजबूरन किसानों को दूसरे जिले प्रतापगढ़ से खाद लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और ज्यादा कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ रही है। अगर यही हाल रहा तो किसानों की आय दुगनी कैसे होगी। सरकार इस विषय में भी गंभीरता से सोचे और खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की ब्यवस्था कराए।


अनुराग द्विवेदी 


भारी गीता का पन्ना पलटते हैं 3 लोग

दुनिया की एकमात्र सबसे भारी गीता जिसका पन्ना तीन लोग मिलकर पलटते है, गीता के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
 
गीता को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है। यह है श्री कृष्ण की वाणी मानी जाती हैं। कृष्ण जी ने जीवन के पुण्य और पाप कर्म के बारे में बताया गया है। उसके हर एक श्लोक व्यक्ति को संकट से बचाने का मार्ग बताते हैं। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे वजनी गीता के बारे में।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ जिसे इस्कॉन के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने गीता के श्लोकों का ऐसे पुस्तक पर उतारा जो कि दुनिया की सबसे भारी गीता बन चुकी है। यह इस्कॉन मंदिर में स्थित है,और खुद नरेंद्र मोदी भी यहां पर विमोचन के लिए आए थे।
पूरी गीता का भार 800 किलोग्राम है जिसके एक पन्ने को पलटने के लिए चार व्यक्ति की आवश्यकता होती है। दुनिया की सबसे वजनी गीता को इटली में बनाया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भारत मे कैसे आया तो बता दे समुद्र के रास्ते उसको जहाज से लेकर आया गया है और इसको बनाने में लगभग 2 पॉइंट 5 साल लगे।             


केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके स्टाफ के सभी लोग टेस्ट कराने की तैयारी में है। पिछले एक हफ्ते के बीच संपर्क में आने वाले लोगों से मंत्री ने होम आइसोलेशन में जाने की अपील की है। कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार के छठे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की जंग जीत चुके हैं।           


धरनारत किसान करेंगे तालाबंदी और घेराव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला,नानू, पंचलोक,नवादा,अग्रोला,मिलक बामला आदि गांव के धरनारत किसानों ने शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधियों व परिषद द्वारा अनदेखी करने से नाराज होकर अपने आंदोलन के क्रम में दिनांक 7/9/2020 को मंडोला विहार योजना में स्थित परिषद के कार्यालय का घेराव करके ताला बंदी करने का निर्णय लिया है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित मंडोला समेत छह गांव के किसान 2 दिसम्बर 2016 से अपनी अधिग्रहीत उपजाऊ एवं बहुफसलीय जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 से दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकलने पर किसानों ने धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता मनवीर तेवतिया का साथ छोड़ दिया और अपने धरने की बागडोर पूर्व सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के हाथ में सौंप दी। केसी त्यागी ने धरने की कमान संभालते ही सबसे पहले क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद जनरल वी०के०सिंह व विधायक नंदकिशोर गुर्जर से किसानों का सामंजस्य बैठाने का काम किया । 
लेकिन पीड़ित किसानों की किसी ने सुध नहीं ली जिसके चलते किसानों को परिषद कार्यालय की तालाबंदी करने का फैसला लेना पड़ा । किसानों का कहना है कि 7 सितम्बर तक किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो किसान परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर वहीं  अपना तम्बू लगाकर बैठ जाएंगे और मांग पूरी होने से पहले वहां से नहीं उठेंगे । आज किसानों द्वारा बनाई गई रणनीति से जैसे ही के० सी० त्यागी जी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यदि मुझे भी आना पड़ा तो मै भी ताला बंदी के समय मौजूद रहूंगा उन्होंने कहा कि मै किसी भी कीमत पर किसानों को न्याय दिलाकर रहूंगा । आज किसानों के धरने पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


सपा नगर कार्यकारिणी का किया गठन

 अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। सपा नगर अध्यक्ष हस्मुदीन इदरीसी ने जिला अध्यक्ष राशिद मलिक और महा नगर अध्यक्ष राहुल महासचिव वीरेन्द्र यादव ग़ाज़ियाबाद के साथ लोनी स्थित मालिक मैरिज होम में सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए मीटिंग कर नगर कमेटी की घोषणा की। जिसमे उम्मेद पहलवान और सपा के लोग सामिल रहे। नगर अध्यक्ष पद पर हस्मुदीन महा सचिव रमेसचंद्र यादव उपाध्यक्ष इरशाद रिजवाज जयवीर कश्यप अरविंद यादव साकिर मीडिया प्रभारी फुरकान कुरैशी कोषअध्यक्ष हुसैन आलम सचिव अशोक सलाउद्दीन सोमवीर कश्यप अंकित यादव सिराजुद्दीन इमरान विशाल कार्यकारणी सदस्य नुर हसन वकील शादाब राजेन्द्र सत्तार साहब को नगर कमेटी की जिम्मेदारी दी गई हैं सभी लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया  डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर...