सोमवार, 24 अगस्त 2020

कोमा में पहुंचें 'तानाशाह' किम जोंग

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में है और उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं। दक्षिण कोरिया के दिवंगत नेता किम डे जंग के पूर्व सहयोगी ने किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर एक पोस्ट किया है। दिवंगत नेता किम डे जंग के समय में राजनैतिक मामलों के सचिव का पदभार संभालने वाले चांग सॉन्ग मिन ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर दावा किया है कि उत्तर कोरिया का कोई भी नेता अपनी शक्ति और अधिकार किसी दूसरे नेता को तब तक नहीं सौंपेगा जबतक वो शासन के लिए बहुत बीमार ना हो उसे तख्तापलट के माध्यम से ना हटा दिया गया हो। चांग सॉन्ग मिन ने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि किम जोंग उन कोमा में है लेकिन उनकी मौत नहीं हुई है। उत्तर कोरिया में एक पूर्ण उत्तराधिकार संगठन का निर्माण नहीं किया गया है, इसलिए किम यो जोंग को सामने लाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय तक पद को खाली नहीं रखा जा सकता। चांग ने दावा किया है कि चीन के एक स्रोत से जानकारी मिली है कि किम बेहोश और निष्क्रिय हैं। हालांकि राष्ट्रीय इंटेलीजेंस एजेंसी का कहना है कि नए सिस्टम किसी तरह के गंभीर स्वास्थ्य दिक्कत से नहीं जुड़ी हुई है। चांग का दावा तब आया जब किम जोंग उन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रही अटकलों पर सार्वजनिक मंच पर आकर कोई बयान नहीं दिया। हालांकि केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दो मई को किम जोंग उन को फर्टिलाइजर फैक्टरी का फीता काटते हुए देखा गया था लेकिन चांग ने उन तस्वीरों को झूठा बताया था।               


चाय की वजह से ज्यादा जीते है 'जापानी'




टोक्यो। जापान की केन तनाका दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला और मसाजो नोनाका सबसे उम्रदराज पुरुष हैं। केन की उम्र 115 साल और मसाजो की उम्र 112 साल है। दोनों ही जापान से हैं और सर्टिफाइड जीवित उम्रदराज इंसान हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मसाजो नोनाका ने हाल ही में अपना 112वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। जापान के ज्यादातर लोग 100 साल से अधिक जीते हैं।


दूसरे देशों के मुकाबले ये काफी कम बीमार होते हैं। इसका सीक्रेट है इनकी लाइफस्टाल। सबसे ज्यादा उम्रदराज बुजुर्गों का रिकॉर्ड अभी भी जापान के नाम है। जानते हैं जापान के लोगों की इतनी लंबी उम्र का राज क्या है।


1- स्पेशल चाय : दिन में कई बार पीते हैं : जापानी कॉफी के मुकाबले चाय अधिक पीते हैं।


ये आम चाय नहीं होती है। इस चाय में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो रोगों से लड़ने के साथ चेहरे पर एजिंग होने से बचाते हैं। ये एक खास तरह के पाउडर से तैयार की जाती है। इसे माका कहते हैं। ये पाउडर विशेष पत्तियों से बनाया जाता है।


2- साफ-सफाई: दिन में दो बार नहाते हैं : जापानी शिंतोवादी हैं। साफ-सफाई शिंतोवाद की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा यहां के लोग जरा सी भी गंदगी नहीं होने देते। गर्मियों में लोग दिन में दो बार नहाते हैं। यहां कम्युनल बाथ सिस्टम हैं जहां कई लोग जाकर नहा सकते हैं लेकिन गाइडलाइन को फॉलो करना बेहद जरूरी है। 3- आउटिंग: घर में नहीं, बाहर बिताते हैं ज्यादा समय : जापानियों का फोकस खुश रहने और फैमिली व दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पर ज्यादा होता है। इसके लिए वे घर में कम और बाहर ज्यादा समय बिताते हैं। ये लोग काफी सोशल होते हैं और ज्यादातर लोगों से मिलने के लिए बाहर की जगह का चुनाव करते हैं। इसका एक कारण इनके घरों का छोटा होना भी है।


4- फिटनेस मंत्र : बैठना नहीं, चलें या खड़े रहे: खाने के अलावा इनका पूरा फोकस शारीरिक तौर पर फिट रहने पर होता है। यहां के लोग बहुत कम बैठते हैं, या तो ज्यादातर काम खड़े रहकर करते हैं या चलते-फिरते रहते हैं। ज्यादातर जापानी लोग स्टेशन पैदल चलकर जाते हैं, वहां खड़े रहते हैं। इसके अलावा ट्रेन और वर्कप्लेस में भी ज्यादातर खड़े रहना ही पसंद करते हैं।


5- दिन की शुरुआत: सुबह रेडियो के वॉयस ओवर से रेडियो टेसो वर्कआउट : रेडियो टेसो, एक तरह ही जापानी मॉर्निंग एक्सरसाइज है। इसे जापान में सुबह-सुबह रेडियो पर टेलीकास्ट किया जाता है इसकी धुन और वॉयस ओवर के अनुसार लोग वर्कआउट करते हैं। ये एक तरह की वॉर्मअप एक्सरसाइज है। ये वर्कआउट यहां के लिए एक रिवाज की तरह है जिसे लोग रोजाना फॉलो करते हैं। रेडियो टेसो की शुरुआत अमेरिका से हुई थी जिसे बाद जापान में लागू किया गया।


6- खास तरह से तैयार करते हैं खाना: इनका खाना भी अलग तरह से तैयार किया जाता है। ये लोग ज्यादातर उबला, भाप में पकाया, हल्का फ्राई, धीमी आंच पर पका और फर्मेंटेड फूड खाना पसंद करते हैं। खाने में बेहद कम तेल और मसालों का प्रयोग करते हैं। जापानी लोग खाने में ताजी सब्जियों का अधिक शामिल करते हैं। इसलिए इनके खाने में पोषक तत्व अधिक रहते हैं।


7. छोटी प्लेट: ताकि खाना कम खाएं और चर्बी न बढ़े: जैपेनीज कुजीन की सबसे खास बात है कि यहां छोटी प्लेट, बाउल और चोपास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। फूड कोई भी हो एक प्लेट में एक फूड रखा जाता है ताकि कम मात्रा में भूख मिटे और शरीर में चर्बी न बढ़े। इसके अलावा बर्तनों में फूड काफी कम मात्रा में सर्व किया जाता है। यहां जापानी में कहावत है जिसका मतलब है कि भूख का 80 फीसदी ही खाना लेना चाहिए।


8- ताजा खाना : फूड की पैकिंग पर ताजगी का जिक्र होता है: यहां ताजा और मौसमी फूड ही डाइट में शामिल किए जाते हैं। डाइट में हेल्दी फूड जैसे अनाज और मछलियों को अधिक खाते हैं। दुनियाभर के खानपान पर किताबें लिखने वाली नाओमी मोरियामा की 'जैपेनीज वीमन डोंट गैट ओल्ड और फैट' किताब के अनुसार यहां के मार्केट में फल और सब्जियों का पैकेट कितने घंटे पुराना है इसकी जानकारी तक मौजूद होती है ताकि लोगों को ताजा फूड मिल सके।





भ्रष्टाचार का खेल कभी खत्म नहीं होगा

क्यों कमीशन खोरी के लिए चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा रचे जा रहे हैं नए-नए प्रपंच


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। क्या नगर पालिका परिषद लोनी के भ्रष्टाचार का खेल कभी समाप्त नहीं होगा ? यह एक बड़ा सवाल है, जी हां हम आपको बता दें कि लोनी नगर पालिका कि कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार पर जहां स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकंजा कसते हुए रोक लगाई हुई है। वहीं लोनी नगर पालिका के चेयरमैन कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार करने के नए तरीके ढूंढ ही लेती हैं। यहां हम आपको बताते चलें कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा एक ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन खरीदी गई थी। जो कि करोड़ों रुपए की लागत से लोनी की सड़कों की सफाई करने के लिए लाई गई थी। लेकिन लोनी की सड़कों की सफाई करने की जगह वहां से कमीशन खाकर केवल उसे गलने के लिए छोड़ दिया गया। जोकि लोनी की सड़कों पर एक बार भी दिखाई नहीं दी और वह खड़ी-खड़ी गल गई। जिसको नगर पालिका द्वारा कबाड़े में दबा दिया गया है। वहीं अगर आज की बात करें तो लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीत धामा फिर से ऑटोमेटिक स्विपिंग मशीन खरीदने वाली है। जिसमें कि मोटा कमीशन लेकर उसको गलने के लिए छोड़ दिया जाएगा और बहाना बनाया जाएगा कि लोनी की सड़कें इन मशीनों के लायक नहीं थी। अब आप लोग इस बात को सोचेंगे जब पहले भी लोनी की सड़कें इस लायक नहीं थी और आज भी इस लायक नहीं है तो क्यों लाखों करोड़ों रुपए लगाकर यह ऑटोमेटिक मशीन खरीदी जाती है। निजी स्वार्थ और मोटा कमीशन खाने के चक्कर में जनता की गाढ़ी कमाई को दांव पर लगाया जाता है।


देश में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

बुजुर्ग दंपति का कोविड अस्पताल में चल रहा था इलाज

लखनऊ। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आगरा में कोरोना का रफ्तार पहाड़ बनके टुट रहा है। आम आदमी से लेकर नेता और अधिकारी भी अछूते नहीं रह गए है। वहीं इसकी चपेट में आगरा मंडलायुक्‍त के माता पिता और बहन भी आ गए है। रविवार कल सुबह आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के पिता का निधन कोरोना की वजह से हो गया था।पिताजी के देहांत के २४ घंटे बाद सोमवार आज सुबह उनकी माँ का भी निधन हो गया है। दोनों लोग कोरोना संक्रमित थे। जिसके चलते दोनों का नोएडा के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था।

बता दें कि कमिश्नर कैंप ऑफिस में 7 अगस्त को हुए रेंडम टेस्ट में कमिश्नर के माता-पिता समेत छह लोग पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद कमिश्नर के माता, पिता और बहन समेत छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कमिश्नर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कमिश्नर के माता-पिता को पहले आगरा में एमजी रोड स्थित प्राइवेट कोविड सेंटर में भर्ती किया था।

 

यहां हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। उन्हें नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां रमेश चंद मीणा ने शनिवार रात 12 बजे अंतिम सांस ली। रविवार सुबह 10.30 बजे उनका शव आगरा आया। पिता की मौत के 24 घंटे बाद 69 वर्षीय मां विजय लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।       

सोना-चांदी के दामों में गिरावट जारी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर पिछले सप्ताह घरेलू वायदा बाजार पर हुआ जिससे दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले सप्ताह में भी कीमती धातुओं में गिरावट रही थी। बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना और चाँदी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही। एमसीएक्स में सोना सप्ताहांत पर पिछले सप्ताह की तुलना में 570 रुपये टूटकर 51,841 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह से सोना मिनी भी 636 रुपये उतरकर 52,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। समीक्षाधीन अवधि में चाँदी 695 रुपये फिसलकर 67,700 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी मिनी 759 रुपये लुढ़ककर 67,741 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।           


अवैध शराबी कारोबारी अरेस्ट, बरामदगी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार 30000 की शराब बरामद


हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 08 पेटी(360 पव्वे)देशी शराब बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1-रवि उर्फ पिन्टू पुत्र रमेशचन्द शर्मा निवासी ग्राम मोरपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण: 1-08 पेटी(360पव्वे) देशी शराब कीमत लगभग 30000/-रुपये।
कृत कार्यवाही: उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 145/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।                 


डीएम को समस्याओं से अवगत कराया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। विद्यालयों को आर्थिक सहायता वह विद्यालय खोलने के संबंध में जिला अधिकारी के कार्यालय पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष वह जिला अध्यक्ष इकट्ठे होकर अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के बैनर तले जो समस्याएं विद्यालयों के सामने आ रही है। विद्यालय आर्थिक रूप से संकट के दौर से गुजर रहे हैं अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट वह अपने कर्मचारियों के वेतन की समस्या खड़ी हो गई है कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मार्च से सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे जीरो होते जा रहे हैं और स्कूल शुल्क प्राप्त ना होने के कारण अपने कर्मचारियों एवं अन्य स्कूल से संबंधित खर्चे नहीं कर पा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप विद्यालयों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। एक से कक्षा 8 तक सभी विद्यालय भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को स्कूलों की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं ताकि सरकार कुछ विद्यालयों के बारे में विचार विमर्श करें और विद्यालयों को आर्थिक सहायता प्रदान करें।           


फीस वापसी की मांग, किया हंगामा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


स्कूल का घेराव व हंगामा मान्यता समाप्ति को लेकर अभिभावकों ने किया


हापुड़। नगर के एक इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं की मान्यता समाप्त होने के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को कॉलेज का घेराव, हंगामा व नारेबाजी करते हुए फीस वापसी की मांग की।


हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित एक प्राईवेट इंटर कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर की मान्यता रद्द होनें के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बच्चों के एडमिशन पिलखुवा में करवानें की बात कहनें पर अभिभावक भड़क गए। सोमवार की सुबह सैकड़ों अभिभावकों ने कॉलेज पहुंच कर कॉलेज का घेराव व हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि जब कक्षाओं की मान्यता रद्द हो गई थी तो बच्चों के प्रवेश क्यों लिए गए और वो पिलखुवा में अपने बच्चों के एडमिशन क्यों करवाएं। फीस वापसी व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की।              


1 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


गुढ़मुक्तेश्वर/हापुड। पुलिस अधीक्षक हापुड के आदेश अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना गढ़मुक्तेश्वर द्वारा मु0अ0स0 297/20 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधि0 मे वांछित अभि0 गुड्डू उर्फ़ शहजाद पुत्र शाहिद नि0 वैट थाना सिम्भावली हापुड़ को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0स0 241/20 धारा 382, 34, 411 भादवि मे वांछित अभि0 कामिल पुत्र दिलशाद नि0 दोताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को मय बरामदा माल 4100 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ! दोनों अभि0गणो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।                 


भाकियू के अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत। जनपद हापुड़ के मेरठ बाईपास पर किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत इस दौरान हापुड़ के मेरठ रोड बाईपास पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए वही कुछ नए कार्यकर्ताओं को भी किसान यूनियन भानु में शामिल होने का मौका मिला इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने सरकार से गन्ना भुगतान को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा सरकार जल्द से जल्द किसानों का मैं भी आज के गन्ना भुगतान करें अन्यथा किसान यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेंगे वही किसान यूनियन भानु मैं शामिल हुए कृष्ण वीर सिंह गब्बर ने कहा जनपद हापुर के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं उन्हें सुरक्षित स्थान के लिए पहुंचाया जाए उनकी मदद की जाए किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए किसानों के ट्रैक्टर से चलने वाले इंप्लीमेंट छूट के साथ किसानों को दिया जाना चाहिए किसानों को मिलने वाले खाद की लगातार हो रही कमी को लेकर सरकार को जल्द से जल्द बड़ा कदम उठाना चाहिए। अन्यथा किसान यूनियन आगे की प्रक्रिया तय करेगी और दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया।       


12 घंटे बाद दूसरी चोरी से क्षेत्र में हड़कंप

12 घण्टो में दूसरी चोरी से क्षेत्र हड़कम्प


अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना क्षेत्र मैं चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है 12 घंटे में चोरों ने दूसरी चोरी की वारदात को देख क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। आपको बता दे कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र गांव जैतपुर में मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखो के आभूषण व हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए है दरअसल 12 घण्टे नही हुए क्षेत्र में वारदातों  को बढ़ता ग्राफ देख लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है। वही सबसे बड़ी यह है कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


बिजनेस रजिस्ट्रेशन में नहीं लगेगें महीने

नई दिल्ली। नया बिजनेस शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके बिजनेस का जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन केवल तीन दिनों में हो जाएगा। इसके लिए बस उन्हें अपना आधार कार्ड देना होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि नए बिजनेस को आधार के जरिये GST रजिस्ट्रेशन देने की शुरुआत कर दी गई है। जो बिजनेसमैन इसके लिए अपना 12 अंकों का आधार कार्ड देंगे, उनके व्यवसाय को GST नंबर तीन दिनों में मिल जाएगा। लेकिन, जिन आवेदनों में का नंबर अंकित नहीं होगा, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही GST नंबर मिलेगा।


इस प्रोसेस से फर्जी कंपनियों पर भी लगाम लगेगी
केंद्र सरकार का कहना है कि इस नई व्यवस्था से अपना व्यवसाय शुरू करने वाले बिजनेसमैन को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही फर्जी कंपनियों पर भी लगाम लगेगी। वित्त मंत्रालय ने कहा, आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये GST रजिस्ट्रेशन करने के सरकार के फैसले से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को रफ्तार मिलेगी। उन्हें जीएसटी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा और उनके बिजनेस का फिजिकल वेरिफिकेशन करने की जरूरत भी नहीं होगी।


वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 14 मार्च, 2020 को जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक में नए टैक्सपेयर के लिए आधार प्रमाणीकरण को मंजूरी मिली थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। इस सुविधा के बाद जीएसटी में नए रजिस्ट्रेशन के लिए यदि आवेदक का विकल्प चुनेगा, तो कोई नोटिस नहीं मिलने की स्थिति में तीन दिन में GST रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति मिल जाएगी।            


आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदलें


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा सात आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। श्रीमती मनीषा पवार को एक और जिम्मेदारी दी गई है तो वही आनंद वर्धन और शैलेश बंगोली से 1-1 विभाग वापस लिए गए हैं इसके अलावा आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव शिक्षा और प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल और अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। 



           

गैंगस्टर की मदद करने पर 5 बर्खास्त

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पांच पुलिसकर्मियों को गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो को अदालत में पेशी से वापसी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल सुनील सिंह, राजकुमार, ओमवीर सिंह और ड्राइवर भूपिंदर सिंह शामिल हैं।                 


कश्मीर में आतंकियों ने 5 का मर्डर किया

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने कथित तौर पर भाजपा के एक पंच को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने सोमवार को इस सिलसिले में एक ऑडियो संदेश जारी किया है। यह दूसरा मौका है जब आतंकवादियों ने कश्मीर में अपहरण के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने का दावा करते हुए ऑडियो क्लिप जारी की है।


इसी तरह का एक और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें आतंकवादियों ने दो अगस्त को शोपियां में प्रादेशिक सेना के एक राइफलमैन की अगवा करके हत्या करने का दावा किया था। दोनों संदेशों में हालांकि, आतंकवादियों ने कहा कि पंच और राइफलमैन शाकिर मंज़र के शव कोरोना महामारी के मद्देनजर उनके रिश्तेदारों को नहीं सौंपे जा सकते। ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक पंच का पार्टी से संबंधित होने को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। दक्षिणी कश्मीर खानमोह इलाके का एक पंच कुछ दिन पहले किसी काम के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर के शोपियां गया था। हालांकि, पिछले दो दिनों से शोपियां के चौरा इलाके से उसके लापता होने की सूचना मिली थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बंगाल भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी पश्चिम एजाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, “एक और परिवार की उम्मीदें को तगड़ा झटका लगा है। सवाल यह नहीं कि वह किस पार्टी से संबंधित थे लेकिन कश्मीर में लोकतंत्र बहाली के लिए वह देश के साथ खड़े थे। हमारे पड़ोस में रहने वाला एक पंच लापता हुआ और अब उसके कथित तौर पर शहीद होने की खबर आ रही। आतंकवादियों ने उसके शव को वापस करने से मना कर दिया है।”


आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों से भाजपा के स्थानीय नेताओं के अलावा एक दर्जन से अधिक पंचों और सरपंचों की हत्या कर दी है। जम्मू और कश्मीर के नवनियुक्त उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पंचों और सरपंचों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान घाटी के सभी स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को उचित सुरक्षा का आश्वासन दिया है।             


केंद्रीय मंत्री पासवान की बिगड़ी तबीयत

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत बिगड़ी…एस्कॉर्ट में कराया गया भर्ती।
अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को तबितय बिगड़ने पर दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें फेफड़ों और किडनी में परेशानी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 74 वर्षीय रामविलास पासवान को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है, कि पासवान को कई तरह की परेशानी हैं। उनका हृदय भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
केंद्र की मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का पदभार संभाल रहे रामविलास पासवान बिहार की लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख हैं। वह पिछले 32 सालों में अब तक वो 11 चुनाव लड़ चुके हैं और 9 चुनाव जीत चुके हैं। रामविलास पासवान 6 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। 16वीं लोकसभा में वो बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।              


6 लुटेरे दबोचे, 60 हजार बरामद किए

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना बकेवर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19 अगस्त को लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के कुल 06 सदस्यों को लूटे हुए माल सहित पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार, एक साथी गोली लगने से घायल।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.08.2020 को वादी बृजेन्द्र कुमार द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी

कि वह अंजली ट्रेडर्स में फील्ड में कैश लाने व जाने का काम करता है तथा दिनांक 19.08.2020 को

समय करीब 19.00 बजे कैश ले जाते समय बिजौली पुल एनएच2 हाईवे पर पहुंचते ही वैन सवार

अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को ओवरटेक करके रोककर बैग छीन लिया, जिसमें 60000रू0 थे एवं

मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 हो लेकर भाग गये. वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर

पर मु0अ0सं0 429/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्निम कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री अकाश

तोमर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी इटावा व थाना बकेवर से 02 टीमों का गठन

किया गया था। गठित टीमों द्वारा सभी इलैक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना

के अनावरण हेतु कार्य किया जा रहा था।

इसी कम दिनांक 23/24.08.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के

निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते साप्ताहिक लॉकडाउन के अनुपालन के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में

चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सुनवर्षा रोड पर ओवर ब्रिज के

पास एक ओमनी वैन व एक मोटर साइकिल खडी है जिसमें बैठे लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा

उनके पास अवैध शस्त्र होने की भी संभावना है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा

मौके पर पहुंचकर उक्त वैन को चेक करने के लिये चेतावनी दी गयी तो उक्त वैन चालक द्वारा वैन

को सुनवर्षा पुल की ओर लेकर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा वैन का पीछा

करके रोकने का प्रयास किया गया तथा वैन सवार बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस

टीम पर फायरिंग की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ व आत्मसुरक्षार्थ चेतवानी देकर

जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें एक गोली सौरभ नाम के बदमाश के लगी तथा अन्य 05 बदमाशों

को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी तथा आवश्यक बल प्रयोग करके पकड लिया गया तथा घायल बदमाश

को प्राथमिक उपचार के उपरान्त उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे

से दिनांक 19.08.2020 को लूटी गयी मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 व 60000रू0 भी बरामद हुए

तथा अभियुक्तों द्वारा उक्त कारित करना भी स्वीकारा है।             

दुष्कर्म के बाद बच्ची की कुचलकर हत्या

13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, ईंट-पत्थर से कूचलकर की हत्या।
महगााा। माझारखंड के महगामा में एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये बच्ची मूक-बधिर थी और आंठवीं कक्षा में पढ़ती थी। बच्ची के साथ उसी के स्कूल में दुष्कर्म किया गया और ईंट-पत्थर से कूचलकर मार दिया गया। ये बच्ची स्कूल के पास दूसरे गांव में रहती थी।
इधर महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है।और गोड्डा जिले में 13 साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में जानकारी दी। बच्ची का शव स्कूल के एक कमरे में मिला।बता दें कि शनिवार शाम से बच्ची लापता थी, परिवार वालों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता ना चला। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने स्कूल के परिसर में बच्ची का शव देखा, जिसके बाद परिजन और दूसरे लोग वहां इकट्ठे हो गए। बच्ची के सर पर चोट के कई सारे निशान थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की लेकिन गांव वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। गांव के लोग वरिय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।इस पर एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि घटना का एक भी दोषी बच नहीं पाएगा।                    


फिर तोड़ा गया मंदिर विरोध में हिंदू संगठन

मंदिर फिर तोड़ा गया विरोध मे आया हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन।


दक्षिणापथ/दुर्ग। पदमनाभपुर सिविल लाईन के सामने शितला तालाब में स्थित भगवान यमराज और चित्रगुप्त के प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वरा कल रात खण्डित कर दिया गया है। यमराज जी चित्रगुप्त जी के साथ साथ भगवान यमराज के वाहन भैंस का आंख और पूछ को तोड़ दिया गया है । ये घिनोना कृत्य किसके द्वारा किया गया है अभी ज्ञात नहीं है ।इन सारी घटनाक्रम को संज्ञान मे लेते हुवे हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने शाशन प्रसाशन से मिलकर लिखीत में कार्यवाही करने की मांग की व दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की । मीडिया से बात करते हुवे तामेश तिवारी ने कहा मंदिरों का तोड़ा जाना हिन्दू धर्म पर आघात है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे मंदिरों को तोड़ा जाना आज कल आम होते जा रही है।छत्तीसगढ़ में मंदिरों को तोड़ा जाना हिन्दू धर्म को खत्म करने की साजिश है। आये दिन छत्तीसगढ़ में मंदीर को तोड़ा जा रहा है धर्म परिवर्तन का गंदा खेल चल रहा है। गौ तस्करी हो रही है और शाशन प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है शिकायत करने पर खाना पूर्ति कर दी जाती है। अगर इसी तरह हमारे हिन्दू देवी देवताओं का हिन्दू धर्म का अपमान होता रहा तो सभी हिन्दू मिल कर इसका उग्र विरोध करेंगे।                   


राहुल ने फिर सरकार पर साधा निशाना

बढ़ती बेरोजगार को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात।


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक और अध्यक्ष पद को लेकर मचे बवाल के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'लिखा कि एक नौकरी पर 1000 बेरोजगार हैं, क्या कर दिया देश का हाल'राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार की ओर से लॉन्च आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लॉय इंप्लॉयर मैपिंग (एशिम)पर पिछले कुछ वक्त में ही करीब 7 लाख लोगों ने नौकरी मांगी थी,लेकिन इनमें से 700 के करीब लोगों को ही नौकरी मिल पाई। बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सरकार को पहले ही चेताया था,लेकिन उस समय मेरा मजाक उड़ाया गया।                   


केंद्र से नीट परीक्षा स्थागित की अपील

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार से स्थिति अनुकूल होने तक अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट 2020 परीक्षा) को स्थगित करने की अपील की।


ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “हमारी इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत हुई थी, मैं सितंबर 2020 के अंत तक विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों में टर्मिनल परीक्षा को पूरा करने के लिए यूजीसी के दिशानिर्देशों के खिलाफ थी, जिसमें छात्र जीवन खतरे में पड़ सकता है।”मुख्यमंत्री ने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा “अब शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार नीट, जेईई 2020 की परीक्षा को सितंबर में कराने की बात सामने आयी है। मैं फिर से केंद्र से अपील करूंगी कि जब तक फिर से परीक्षा के लिए स्थिति अनुकूल नहीं हो जाती इसके खतरे को भांपते हुए परीक्षाओं को स्थगित करें।”


उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने सभी छात्रों का जीवन सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इससे पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जेईई-मेन और नीट की परीक्षा को स्थगित नहीं करने का निर्णय लिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने एक बयान में परीक्षा कराने की बात कही थी “ पूरे एहतियात के साथ परीक्षा आयोजित की जारी रही हैं और परीक्षा स्थगित नहीं की जा रही हैं।”


जेईई-मेन अपने निर्धारित तिथि एक से छह सितंबर को आयोजित की जाएंगी जबकि नीट की 13 सितंबर को परीक्षा होगी। देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण छात्रों ने परीक्षा को देर से कराने की मांग की थी। जिसे दो बार पहले ही स्थगित किया गया है। एनटीए ने अपने बयान में उच्चतम न्यायालय के फैसले को उद्धृत किया है जिसमें जेईई-मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया गया और परीक्षा कराने का फैसला लिया गया था।           


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...