सोमवार, 24 अगस्त 2020

भ्रष्टाचार का खेल कभी खत्म नहीं होगा

क्यों कमीशन खोरी के लिए चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा रचे जा रहे हैं नए-नए प्रपंच


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। क्या नगर पालिका परिषद लोनी के भ्रष्टाचार का खेल कभी समाप्त नहीं होगा ? यह एक बड़ा सवाल है, जी हां हम आपको बता दें कि लोनी नगर पालिका कि कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार पर जहां स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकंजा कसते हुए रोक लगाई हुई है। वहीं लोनी नगर पालिका के चेयरमैन कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार करने के नए तरीके ढूंढ ही लेती हैं। यहां हम आपको बताते चलें कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा एक ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन खरीदी गई थी। जो कि करोड़ों रुपए की लागत से लोनी की सड़कों की सफाई करने के लिए लाई गई थी। लेकिन लोनी की सड़कों की सफाई करने की जगह वहां से कमीशन खाकर केवल उसे गलने के लिए छोड़ दिया गया। जोकि लोनी की सड़कों पर एक बार भी दिखाई नहीं दी और वह खड़ी-खड़ी गल गई। जिसको नगर पालिका द्वारा कबाड़े में दबा दिया गया है। वहीं अगर आज की बात करें तो लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीत धामा फिर से ऑटोमेटिक स्विपिंग मशीन खरीदने वाली है। जिसमें कि मोटा कमीशन लेकर उसको गलने के लिए छोड़ दिया जाएगा और बहाना बनाया जाएगा कि लोनी की सड़कें इन मशीनों के लायक नहीं थी। अब आप लोग इस बात को सोचेंगे जब पहले भी लोनी की सड़कें इस लायक नहीं थी और आज भी इस लायक नहीं है तो क्यों लाखों करोड़ों रुपए लगाकर यह ऑटोमेटिक मशीन खरीदी जाती है। निजी स्वार्थ और मोटा कमीशन खाने के चक्कर में जनता की गाढ़ी कमाई को दांव पर लगाया जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...