सोमवार, 24 अगस्त 2020

फिर तोड़ा गया मंदिर विरोध में हिंदू संगठन

मंदिर फिर तोड़ा गया विरोध मे आया हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन।


दक्षिणापथ/दुर्ग। पदमनाभपुर सिविल लाईन के सामने शितला तालाब में स्थित भगवान यमराज और चित्रगुप्त के प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वरा कल रात खण्डित कर दिया गया है। यमराज जी चित्रगुप्त जी के साथ साथ भगवान यमराज के वाहन भैंस का आंख और पूछ को तोड़ दिया गया है । ये घिनोना कृत्य किसके द्वारा किया गया है अभी ज्ञात नहीं है ।इन सारी घटनाक्रम को संज्ञान मे लेते हुवे हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने शाशन प्रसाशन से मिलकर लिखीत में कार्यवाही करने की मांग की व दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की । मीडिया से बात करते हुवे तामेश तिवारी ने कहा मंदिरों का तोड़ा जाना हिन्दू धर्म पर आघात है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे मंदिरों को तोड़ा जाना आज कल आम होते जा रही है।छत्तीसगढ़ में मंदिरों को तोड़ा जाना हिन्दू धर्म को खत्म करने की साजिश है। आये दिन छत्तीसगढ़ में मंदीर को तोड़ा जा रहा है धर्म परिवर्तन का गंदा खेल चल रहा है। गौ तस्करी हो रही है और शाशन प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है शिकायत करने पर खाना पूर्ति कर दी जाती है। अगर इसी तरह हमारे हिन्दू देवी देवताओं का हिन्दू धर्म का अपमान होता रहा तो सभी हिन्दू मिल कर इसका उग्र विरोध करेंगे।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...