शनिवार, 22 अगस्त 2020

यूपीः भाजपा की नई टीम की घोषणा

उप्र: भाजपा की नई टीम घोषित, कई नए चेहरों को मिली जगह


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपनी बहुप्रतीक्षित नई टीम की घोषणा कर दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने पदाधिकारियों का ऐलान किया है। इस बार 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और 16 मंत्री बनाए हैं। इसके अलावा दो कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इनमें कुछ नए चेहरों को जगह मिली है तो कुछ पुराने चेहरों को पदोन्नति मिली है।                     


उल्लंघन के विरूद्ध पुलिस-प्रशासन सख्त

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


उल्लंघन करने पर पुलिस व प्रशासन ने दुकानों व बाईकों के चालान काटकर नियमों का पालन करनें का निर्देश दिया


हापुड़। लाकडाऊन में पुलिस प्रशासन ने काटे चालान शनिवार के सम्पूर्ण लाकडाऊन के बावजूद उल्लंघन करने पर पुलिस व प्रशासन ने दुकानों व बाईकों के चालान काटकर नियमों का पालन करनें का निर्देश दिया। शनिवार सुबह से ही कुछ दुकानदार लाकडाऊन का उल्लंघन कर दुकानें खोलकर बैठे थे। पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को अभियान चलाकर जिलें की तीनों तहसील गढ़, हापुड़ व धौलाना में चालान काटें।
ट्रैफिककर्मियों ने भी वाहन चालकों के मास्क ना पहनने और नियमों का पालन ना करनें पर चालान काटते हुए वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।                 


खिलाड़ियों के लिए सरकार की पहल

खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार की अनोखी पहल,ओलंपिक में जो खिलाड़ी करेगा क्वालीफाई पायेगा पांच लाख की एडवांस प्रोत्साहन राशि :- मंत्री संदीप सिंह।


चंडीगढ:हरियाणा सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडिय़ों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को मंजूरी दी है। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद 2021 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए,खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। जबकि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि की तैयारी के समय बेहद जरूरत होती है। ऐसे समय में खिलाड़ी को डाइट व अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है। जिस पर काफी खर्च आता है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल विभाग की मांग पर ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाडिय़ों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति दी है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई दी जाएगी।
खेल मंत्री ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले खेलों से पहले सरकार खिलाडिय़ों के लिए कई अन्य नई योजनाएं लाने जा रही है। जिनसे हजारों खिलाडिय़ों को अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।                   


चेयरमैन राम मंगला को पद से हटाया

श्रवण गर्ग बने हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन, भानी राम मंगला को पद से हटाया


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला को पद से हटाकर सफीदों निवासी श्रवण कुमार गर्ग को हरियाणा गौ सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है।                   


मोदी को 2 लाख ईमेल भेजेंगी 'माकपा'

हवाईअड्डा निजीकरण: मोदी को दो लाख ईमेल भेजेगी माकपा


तिरूवनंतपुरम। केरल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा है।कि त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो लाख ईमेल भेजेगी। कोडियेरी ने शनिवार को यहां मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने वर्ष 2018 में इस हवाई अड्डे के निजीकरण का विरोध किया था लेकिन अब इस मामले में यू टर्न ले लिया है और अडानी समूह का समर्थन कर रही है।             


रिपोर्ट से सरकार पर फिर भड़के राहुल

राफेल सौदे पर कैग की रिपोर्ट से सरकार पर फिर भड़के राहुल


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि सच को लाख कोशिश करने के बाद भी छिपाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने सरकार के राफेल से जुड़ी सूचना कैग को नहीं देने संबंधी एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि सरकार राफेल घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और तथ्य छिपा रही है।             


हमने मर्जी से शादी की है, सुरक्षा दिलवाए

हमने मर्जी से शादी की है ,दिलवाए सुरक्षा


मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक प्रेमी युगल ने आईजी में एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है मामला नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा कहां है मोहल्ला निवासी एक युवती का फोटो चाहिए बक्शे काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों की जाती अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे प्रेमी युगल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया तो उल्टा परिजन विरोध में आ गए इसके बाद उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन उनकी तलाश में जुट गये इस बीच प्रेमिका ने आला अफसरों को पत्र भेजकर जान माल का खतरा बताया है। उसका कहना है कि दोनों बालिग हैं,और अपनी मर्जी से शादी की है खफा परिजनों से उन्हें खतरा है अतः सुरक्षा दिलाई जाए।             


लखनऊ में पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ केजीएमयू के वीसी बिपिन पुरी समेत पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव


लखनऊ। अमृत विचार,कोरोना वायरस ने लखनऊ के केजीएमयू को भी अपने चपेट में ले लिया है। केजीएमयू का पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वीसी बिपिन पुरी, रजिस्ट्रार, सीएमएस शंखवार, एमएस ओझा और माइक्रोबॉयोलॉजी हेड अमिता जैन समेत पूरा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।               


बारामुला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर।


बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर क्रीरि में चेकी सलूसा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।              


कमीशन खोरी के चलते, सड़के खराब

बढ़ते कमीशन खोरी के चलते जिला पंचायत की हो रही समय से पहले सड़के खराब


सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त


कौशाम्बी। जिला पंचायत में तीन ठेकेदारों के हाथ पूरी जिला पंचायत की योजना समर्पित कर दी गई है। बीते दो दशक से तीन ठेकेदारों की गुलामी जिला पंचायत के अधिकारी और सहायक अभियंता कर रहे हैं। यह तीनों ठेकेदार इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त है कि जिला पंचायत द्वारा बनाई जाने वाली सड़कें समय के पूर्व खराब हो रही है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है लेकिन जिला पंचायत में बढ़ते भ्रष्टाचार और ठेकेदारों के एकाधिकार के मामले में आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है जिससे जिला पंचायत के कार्यों में पूरी तरह से कब्जा जमाने वाले ठेकेदारों का पूरी तरह से हनक कायम है और ठेकेदार घटिया निर्माण करा रहे हैं।


जिला पंचायत के ठेकेदारों के कारनामे के चलते आम जनता त्रस्त है। इसी तरह का एक मामला नेवादा विकासखंड का सामने आया है। यहां बीते वर्ष सड़क की मरम्मत जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा कराई गई थी लेकिन इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि नेवादा ब्लॉक के सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की मरम्मत एक वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा कराई गई थी। रोड की यह हालत  ओवर लोड बालू की गाड़ियों के गुजरने से होती है या फिर घटिया निर्माण के चलते हुई है यह जांच का बिषय है।


अनुराग कुशवाहा


मंझनपुरः कच्चा घर गिरने से दबी बालिका

कच्चा घर गिरने से दबी बालिका


कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गोबर सहाई मे कच्चा घर गिर जाने से एक बालिका दब गयी जिससे वह गम्भीर घायल हो गयी।


घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गोबर सहाई गांव में बारिश के चलते एक गरीब का कच्चा घर गिर गया है जिससे गरीब की बेटी कोमल अग्रहरी उम्र 16 वर्ष पुत्री हरीश चंद्र अग्रहरी मकान की दीवाल के नीचे दब गई है। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं गंभीर हालत में बालिका को इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


बलिया में एसडीएम के खिलाफ मुकदमा

बलिया में लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ। बलिया जिले के बेल्थरा रोड में उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी और पुरुषों होमगार्डों द्वारा दो युवकों की लाठी से की गई पिटाई के मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार को बीते दिवस उप जिला अधिकारी अशोक चौधरी ने होमगार्डों के साथ लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा था। इस दौरान एक युवा व्यापारी लहूलुहान हो गया पीड़ित युवकों का कहना है कि उन्होंने मास की जगह रुमाल बांध रखा था इसी बात पर एसडीएम और उनके साथ मौजूद होम गार्डों उन पर जमकर लाठियां बरसाईं यही नहीं उपजिलाधिकारी चौधरी ने कचहरी में भी इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने उप जिलाधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई,अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के मुताबिकपीड़ित युवकों की तहरीर पर उपजिलाधिकारी और होमगार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं बलिया जिला अधिकारी श्री हरी प्रताप शाही ने एसडीएम द्वारा की गई पिटाई के कारणों का राज फास्ट किया उन्होंने बताया कि माँ सोशल डिस्टेंसिंग का दोनों युवकों द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा था। जिसके बाद एसडीएम ने उन लोगों की पिटाई की।1 विकास दुबे के फाइनेंस के घर में रह रहे तीन पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर, शातिर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी इस केस में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला है, कि विकास दुबे के फाइनेंसर का काम संभालने वाले जय बाजपेई के एक मकान में तीन पुलिसकर्मी लेते थे।आईजी रेंज के आदेश पर तीनों को निलंबित किया गया है इसके अलावा तीनों की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।             


सीटों पर उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े करेंगे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे
लखनऊ। निजी संवादाता आज साहब सिंह घनगर भैया जी ने कहा 73 वर्ष की आजादी मैं देश में विद्यमान 90%  शोषित आपेक्षित एवं वंचित समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा नौकरी व्यापार राजनीति आदि सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी नहीं मिली है। जिसकी वजह से देश में अमीरी गरीबी की खाई नियंत्रण बढ़ती ही जा रही है। तथा अशिक्षा कुपोषण भुखमरी बेरोजगारी की समस्याएं बढ़ती जा रही है,इन समस्याओं के निराकरण के लिए 15 राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद भारतीय जनतंत्र गठबंधन राजग इंडियन डोमोक्रेटिक एलाइंस एनडीए का गठन किया है गठबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियमावली तैयार की गई है साथ ही तैयार किया गया है सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में क्षेत्र में एक शिक्षा नीति लागू करना और और हिस्सेदारी दिलाना एक शिक्षा नीति लागू कराना कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाना सार्वजनिक क्षेत्र के निजी उद्योगों प्रतिष्ठानों में सभी को संख्या के अनुपात में नौकरी में हिस्सेदारी दिलाना भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाना आदि के निर्णय के अनुसार।घनश्याम कोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्र जनता राज पार्टी, डॉक्टर इंजीनियर सुशील कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष।प्रगतिशील प्रगतिशील पार्टी हीरालाल सैनी हीरालाल सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखण्ड समाज पार्टी सतेंद्र यादव 
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे जिसमें बांगरमऊ उन्नाव से इंजीनियर रामप्रकाश सिंह पाल टूंडला सुरक्षित फिरोजाबाद से श्री विजय सिंह धनगर स्वार रामपुर से शिव प्रसाद सैनी मल्हनी जौनपुर से श्री संतोष कुमार वर्मा नौगांवा सादात अमरोहा से डॉ विजेंद्र सिंह पाल को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया घाटमपुर सुरक्षित कानपुर नगर से अखंड समाज पार्टी के बुलंदशहर सदस्य के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी गठबंधन के संयोजक हरसिंगार भैया जी के साथ लेटर पर अंकित सभी घटक दलों के समान राष्ट्रीय शामिल रहे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर श्री प्रकाश राव अंबेडकर को गठबंधन का संरक्षक बनाया गया है।            


पटना में हीरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीआरआई की कार्रवाई: पटना में 15 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार


पटना। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार की शाम डीआरआई की टीम ने पटना जंक्शन के पास से एक तस्कर को करीब 3 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शख्स मध्यप्रदेश का रहनेवाला है और हेरोइन की डिलिवरी देने पटना पहुंचा था। बरामद हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।मध्यप्रदेश से मार्बल की गाड़ी से पहुंचा पटना।डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन लेकर पटना आनेवाला है। टीम ने जंक्शन के पास डेरा डाल दिया। शुक्रवार की शाम एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 2992 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पांच पैकेट में भरकर हेरोइन को बैग में छुपाया गया था। डीआईआर ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम किशन लाल बताया। वह मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित लसुडिया का रहनेवाला है। मार्बल लदी एक गाड़ी से वह पटना तक पहुंचा था।रक्सौल के मास्टर ने बुलाया था।पूछताछ में किशन लाल ने डीआरआई को बताया कि रक्सौल के मास्टर नाम के व्यक्ति ने हेरोइन की खेप मंगाई थी। उसी के कहने पर वह पटना में इसी डिलेवरी देने आया था। हालांकि मास्टर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसके संबंध में डीआरआई छानबीन कर रही है।
अफीम की करता है खेती
गिरफ्तार किशन लाल ने कई चौंकानेवाले खुलासे किए। डीआरआई के मुताबिक मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा के पास उसकी अपनी जमीन है। उसपर वह अफीम की खेती करता है। खुद ही केमिकल की मदद से वह हेरोइन तैयार करता है।मास्टर से चेन्नई के जेल में हुई थी मुलाकात
रक्सौल के कथित मास्टर जिसके कहने पर वह हेरोइन लेकर पटना पहुंचा था उससे उसकी मुलाकात चेन्नई के जेल में हुई थी। वर्ष 2002 में किशन लाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चेन्नई में मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा था। वहां की जेल में वह 10 साल तक कैद रहा। इसी दौरान उसकी जान पहचान रक्सौल के रहनेवाले मास्टर से हुई थी।           


प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजनाः बानो

इन्दिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना:- शमीम बानो


ब्यावर शहर में इंदिरा रसोई की शुरुआत


हेमन्त साहू


ब्यावर। राजस्थान सरकार ने 8 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराने की अपनी महत्वाकांक्षी इंदिरा रसोई योजना की बीते दिन गुरुवार से शुरुआत की गई। ब्यावर शहर के रेल्वे स्टेशन बाहर स्थित नगर परिषद द्वारा संचालित बिदामी देवी धर्मशाला में इंदिरा रसोई की शुरुआत राजस्व अधिकारी शमीम बानो, नगर परिषद अधीक्षक मोहिन्दर फुलवारी ने नगर परिषद स्टॉफ की मौजुदगी में की। इंदिरा रसोई के शुभारम्भ के बाद राजस्व अधिकारी शमीम बानो ने कहा कि इन्दिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना है जिसमें शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिलेगा। उन्होने कहा कि योजना का मुख्य ध्येय यह है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए व योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो सके।               


नया सेंटर बनेगी पुरानी विश्रामस्थली

पर्यटन का नया सेन्टर बनेगी पुरानी विश्रामस्थली


6.36 करोड की लागत से हो रहा है लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का काम


परिवार के साथ पिकनिकवॉकसाइकलिंग और पक्षी प्रेमियों को मिलेगा नया ठिकाना


अजमेर। आनासागर झील के पश्चिमी किनारे पर स्थित पुरानी विश्राम स्थली जल्द ही शहर में पर्यटन का नया केन्द्र बनेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत झील के किनारे पर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। परिवार के साथ घूमने के शौकीन लोगों और पक्षी प्रेमियो के लिए यहां मनोरंजन का नया ठिकाना होगा। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि समार्ट सिटी योजना के तहत पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर 6.36 करोड़ रूपए की लागत से आनासागर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। झील के चारों तरफ चौपाटी निर्माण से शहर में पर्यटन का विकास हुआ है। पुरानी विश्रामस्थली पर हाने वाले कामों से पर्याप्त विकास में और वृद्धि होगी। झील के दूसरे किनारे पर यह कार्य विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।


एक्टीविटी पार्कसाइकिल ट्रैक और भी बहुत कुछ


नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि यहां पर एक्टीविटी पार्क, साइकिल ट्रेक, पाथ वे, बॉटनिकल गार्डन आदि कार्य करवाए जा रहे हैं। लेक फ्रंट डवलमेंट पर 5.46 करोड़ रूपए खर्च होंगे।


पक्षी प्रेमियों के लिए बर्ड पार्क


ऎतिहासिक आनासगर झील पिछले कई सालों से प्रवासी पक्षियों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है। डॉ. यादव ने बताया कि झील में कई प्रजातियों के पक्षी आते हैं। हर साल बर्ड वाच और अध्ययन करने वालो की बड़ी संख्या यहां आती है। बर्ड हेबीटेशन जोन को पक्षियों की ज्यादा से ज्यादा आवक देखते हुए तैयार किया जाएगा। यहां भरतपुर के केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य की तर्ज पर पक्षियों की चित्र और नाम लिखे संकेतक भी लगेंगे ताकि आमजन भी प्रवासी पक्षियों को आसानी से पहचान सकें। इस कार्य पर 90 लाख रूपए खर्च होंगे।


यह है क्षेत्र का इतिहास


पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पूर्व में जायरीन को ठहराने और अन्य बड़े आयजनों में काम आती थी। झील का जलस्तर बढ़ने और प्रवासी पक्षियों की आवक के बाद अब इसे नए रूप में विकसित किया जा रहा है।


373 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, वसूला 53 हजार 500 का जुर्मानाः कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है। जिला मजिस्ट्रेट  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आज 373 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 53 हजार 500 से अधिक की राशि वसूली गई।


जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 132 व्यक्तियों के चालान बना कर 25 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया। इसमें पुलिस द्वारा 22 हजार 200, मजिस्ट्रेट द्वारा एक हजार 400 एवं कार्यस्थल इंचार्ज द्वारा 2 हजार 200 की वसुली की गई। दुकानदार द्वारा फेस मास्क नहीं पहने व्यक्तियों को सामान बेचने पर 9 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करके 4 हजार 500 के चालान काटे गये। इसी प्रकार 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं बनाने वाले 232 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 23 हजार 200 की राशि वसूली गई।           


खुद व फोन की सेहत खराब कर रहें लोग

सैनिटाइजर के अत्यधिक उपयोग से अपनी और मोबाइल फोन की सेहत खराब कर रहे लोग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग हर दिन या कहिए कि दिन में कई-कई बार अपने हाथों के साथ ही अपने मोबाइल फोन को भी सैनिटाइज कर रहे हैं। लेकिन सैनिटाइजेशन का सही तरीका ना पता होने के चलते जहां बड़ी संख्या में फोन खराब होने की शिकायत मिल रही है, वहीं, बहुत अधिक मात्रा में सैनिटाइजर के उपयोग से लोगों में कैमिकल इफेक्ट के चलते मितली आना, मूड खराब होना और चिढ़चिढ़ापन बढऩे जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं…
सैनिटाइजर से क्यों डेड हो रहे मोबाइल?
मार्केट में मोबाइल फोन रिपेयरिंग सेंटर्स पर इस तरह की शिकायतें लेकर हर दिन लोग पहुंच रहे हैं कि उनका फोन स्विच ऑन नहीं हो रहा है। आवाज कम आ रही है, डिस्प्ले खराब हो गया है या टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अपने मोबाइल को सैनिटाइज करते समय ज्यादातर लोग स्प्रे बॉटल या स्प्रे जेल का उपयोग करते हैं और फोन को पकड़कर उसके चारों तरफ स्प्रे कर देते हैं।
इस प्रॉसेस के दौरान, फोन के अंदर नमी यानी मॉइश्चर चला जाता है। इससे फोन के अंदर का सिस्टम गड़बड़ाने लगता है। जब यह प्रक्रिया दिन में 3 से 4 या इससे भी अधिक बार दोहराई जाती है तो फोन का मदर बोर्ड नमी के कारण काम करना बंद कर देता है।
फोन को डेड होने से कैसे बचाएं?
सैनिटाइजर से मोबाइल फोन साफ करने से मोबाइल डेड हो रहे हैं, इसके लिए सैनिटाइजर या मोबाइल नहीं बल्कि उन्हें साफ किए जाने का तरीका जिम्मेदार है। आप अपने फोन को क्लीन करने के लिए मार्केट से एल्कोहॉल बेस्ड वाइप्स ले सकते हैं।
ये वाइप्स ना केवल आपके फोन में नमी जाने से रोकेंगे बल्कि सांस के जरिए बॉडी के लिए हार्मफुल कैमिकल्स को भी अंदर जाने से रोकेंगे। साथ ही आपका फोन भी जल्दी ड्राई हो जाएगा। इससे चेहरे पर जलन की समस्या नहीं होगी।
हमारी आदतें और फोन का उपयोग
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक व्यक्ति दिन में कम से कम 2 हजार 6 सौ बार अपना मोबाइल फोन छूता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स मोबाइल फोन को संक्रमण का बड़ा जरिया मानते हैं।
ना केवल अन्य वायरस, बैक्टीरिया बल्कि कोरोना संक्रमण के लिए भी मोबाइल एक बड़ा वाहक (कैरियर) साबित हो सकता है। इसलिए इसे नियमित रूप से सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है।
मितली और इरिटेशन से बचने का तरीकाः मोबाइल को वाइप्स, कॉटन या सूती कपड़े पर एल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइजर लगाकर साफ करने से एक तो आपका मोबाइल खराब नहीं होगा। साथ ही जल्दी सूखेगा।
-कुछ लोगों को सैनिटाइजर बनाने में उपयोग किए जानेवाले केमिकल्स से एलर्जी होती है। इससे उन्हें मन खराब होना, मितली आना (जी मिचलाना) या गुस्सा आने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसा किसी खास स्मेल को लेकर बहुत अधिक संवेदनशील होने के कारण होता है।
गाल और नाक में जलन या खुजली होना
गाल पर इचिंग या जलन होने की समस्या भी कुछ लोगों को हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप सीधे मोबाइल पर स्प्रे करने के बाद तुरंत फोन का उपयोग करने लगते हैं। इससे फोन की स्क्रीन पर लगा सैनिटाइजर आपकी स्किन पर लग जाता है और आपको यह दिक्कत हो सकती है।
वहीं जो लोग स्मेल के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं, बहुत अधिक मात्रा में सैनिटाइजर का उपयोग उनकी नाक में खुजली या असहजता की वजह बन सकता है।
समस्या से बचने के लिए क्या करें?
आपकी सांसों और आपकी त्वचा पर सैनिटाइजर के कैमिकल्स का गलत प्रभाव ना पड़े इससे बचने के लिए आप फोन को वाइप के माध्यम से सैनिटाइज करने के बाद, उसे 5 मिनट के लिए उपयोग ना करें। इस दौरान फोन को सही तरीके से सूखने दें।
हालांकि सैनिटाइजर पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखते हुए बनाया जाता है कि त्वचा पर किसी तरह की समस्या ना हो। लेकिन कुछ लोगों की स्किन कुछ खास केमिकल्स या रसायनों को लेकर अतिसंवेदनशील होती है, इस कारण ऐसी समस्या देखने को मिलती है।                                 


कोई और नहीं वह 'आजम खान' था

रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला सदर फारूक़ मियां ने अपने बयान में कहा कि रियासतें रामपुर में नवाबो का दौर रहा है और आज भी है। अवाम ने इन घरानों को अपना सर का ताज बनाया मगर इन घरानों ने ऐशो-आराम की चादर से बाहर निकल कर कभी इन मजलूमों का पुरसाने हाल नहीं पूछा। अवाम कोठी ख़ास बाग़ व नूर महल की मोहताज रही है। उसके बाद एक दौर ऐसा भी आया कि इसी अवाम ने एक नौजवान को सियासी रेहनुमाई के लिए अपना रहनुमा बनाकर लाई वो नौजवान और कोई नहीं था वो आज़म खान था। रामपुर की अवाम ने आज़म खान पर बहुत भरोसा किया मगर उस भरोसे को चकना चूर कर दिया गया अवाम ने आज़म खान को ज़मीन से उठाकर आसमां पर बैठा दिया। अवाम ने सोचा था कि यह हमारे आने वाले भविष्य में हमारे बच्चों के लिए कुछ करेगा और हमारे बच्चों का भविष्य सुधर जायेगा ताकि नवाब घरानों से हमें निजात मिल जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ चालीस सालों में इसने नवाब घराने के साथ मिलकर अवाम को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया। बेकारी व भुखमरी अवाम का मुकददर बन गयी। आज हालात यह है कि एक वक़त की रोटी के लिए बड़ी जददो जहद करनी पड़ती है। फारूक़ मियां ने कहा कि रियासतें रामपुर सियासी एतबार से यतीम व यसीर हो चुका है। उनहोंने कहा कि इसकी जिम्मेदार खुद अवाम है कयोकि अवाम नवाब घरानों और आज़म खान के अलावा कुछ देखा ही नहीं अगर देखती तो शायद रामपुर का यह हाल नहीं होता अवाम को अब सोचना होगा कयोकि यह खुदगर्ज कभी भी अवाम के साथ नहीं थे। अब अवाम को आने वाले भविष्य की तैय्यारी करनी चाहिए ताकि इस बैकारी व भुखमरी की दल दल से बाहर निकला जा सके। फारूक़ मियां ने अवाम से अपील करते हुए कहा कि अपनी कयादत को मजबूत करे और अपनी पार्टी मुस्लिम लीग को मजबूत करे।                  


पटना में विधवा को अगवा कर किया गैंगरेप

पटना में विधवा को अगवा कर गैंगरेप, वीडियो बना किया वायरल, जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश।


पटना। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय विधवा को अगवा कर गैंगरेप किया गया। इस दौरान आरोपितों ने दरिंदगी की घिनौनी घटना का वीडियो भी बना लिया। शुक्रवार की देर शाम दरिंदों ने गैंगरेप का वीडियो भी वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के दो घंटे बाद हरकत में आयी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़िता को चिह्नित कर उसका बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस छापेमारी कर रही है। देर रात मामले की जांच के सिलसिले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी गौरीचक थाने पहुंचे। हालांकि जांच पूरी होने व अधिकारिक तौर पर पुष्टि किये जाने तक हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।लिफ्ट देकर महिला को बाइक पर बैठाया
बताया गया है कि पीड़िता पटना में दाई का काम करती है। काम करके वह पटना से अपने गांव जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले गौरीचक क्षेत्र के रास्ते में उसे बाइक पर सवार दो युवक मिले। युवकों ने पूछा कहां जाना है। महिला ने अपने गांव का पता बताया। इस पर दोनों युवकों ने उसे गांव तक छोड़ देने की बात कही और महिला को बाइक पर बैठा लिया। बाद में दोनों युवक उसे पुनपुन बांध की ओर सुनसान जगह स्थित एक झोपड़ी में ले गये। यहीं पर छह युवक और आ गये। इसके बाद महिला के सभी कपड़े उतारकर आठों आरोपितों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला आरोपितों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन दरिंदों को उसपर तरस नहीं आया। वायरल वीडियो में आरोपितों द्वारा महिला को शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। यह बात वीडियो में सुनाई भी दे रही है।22 से 24 वर्ष के हैं सभी आरोपित 
वायरल वीडियो व मामले की छानबीन में पुलिस को पता चला है कि सभी आरोपित महज 22 से 24 साल के हैं। सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दरिंदगी करने वाले सभी आरोपित शराब के नशे में थे। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। धमकी के डर से वह बदहवाश हाल में किसी तरह अपने घर चली गई। गौरीचक के प्रभारी आरके मंडल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश में फहीमपुर गांव में छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच के बाद जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।
विधवा से गैंगरेप का वायरल वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो की जांच कर हकीकत का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी समेत क्षेत्र के आला पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।           


बिहारः बाढ़ पीड़ितों को दिए 6-6 हजार

बिहार में अब तक साढ़े नौ लाख बाढ़ पीड़ित परिवारों को मिले छह-छह हजार


पटना। बिहार के नौ लाख 56 हजार 341 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार की सहायता राशि भेज दी गई है। इस तरह अब-तक 573 करोड़ 80 लाख का भुगतान उन्हें किया जा चुका है। शेष प्रभावित परिवारों के खाते में भी शीघ्र ही राशि भेज दी जाएगी।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बाढ़ और कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार सजग है। पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है। लॉकडाउन से लेकर अभी तक 13 करोड़ 72 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रडु ने कहा कि राज्य के 16 जिलों के 130 प्रखंडों की 1322 पंचायतें अब तक बाढ़ प्रभावित हुई है। इन क्षेत्रों में लगातार युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।              


2005 में कहां थे कहां पहुंच गएः सीएम

सीएम नीतीश बोले-दिखाई नहीं पड़ता है 2005 में कहां थे कहां पहुंच गए
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिजली विभाग की 4800करोड़ से अधिक लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 में कहां थे कहां पहुंच गए.उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में अब यही सपना है कि हर घर प्रीपेड मीटर लग जाये और हर खेत तक पानी पहुंच जाए।नेक संवाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि फ्री में बिजली दे दीजिए,हम तो बिजली पर सब्सिडी काफी दे रहे हैं। अब किसानों को बहुत कम बिजली का बिल देना पड़ता है। अब तो किसानों से 65 पैसे की दर से बिल लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोगों की तीन इच्छा है। पहली सबको बिजली का कनेक्शन, जर्जर तार को बदलना ,हर खेत तक बिजली और प्रीपे़ मीटर लगाना।
सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार बिजली पर कितना सब्सिडी दे रही थी यह लोगों को पता ही नहीं चलता था।इसलिए हमने बिजली बिल पर ही सब्सिडी लिखवा दिया ।अब लोगों को मालूम चलता है।कि बिजली बिल कितना और उस पर सब्सिडी कितना है।बिल में ही सब्सिडी का जिक्र होता है.नीतीश कुमार ने कहा कि प्रीपेड मीटर होने से बिजली दुरूपयोग नहीं होगा और बिजली कंपनियों को नुकसान नहीं होगा.हम जो काम कर रहे हैं।उसे केंद्र सरकार भी मान रही है़.और प्रीपेड मीटर लगाने की बात कह रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे काम करने का मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे।जिस तरह से हर घर नल का जल पहुंचा दिया तो अब हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचायेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि हमने बिहार से लालटेन युग को खत्म कर दिया। 2005 से पहले शाम होने पर ही गांवों में घुप्प अंधेरा रहता था लेकिन आज क्या स्थिति है यह किसी से छुपी हुई नहीं है।             


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...