शनिवार, 22 अगस्त 2020

कोई और नहीं वह 'आजम खान' था

रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला सदर फारूक़ मियां ने अपने बयान में कहा कि रियासतें रामपुर में नवाबो का दौर रहा है और आज भी है। अवाम ने इन घरानों को अपना सर का ताज बनाया मगर इन घरानों ने ऐशो-आराम की चादर से बाहर निकल कर कभी इन मजलूमों का पुरसाने हाल नहीं पूछा। अवाम कोठी ख़ास बाग़ व नूर महल की मोहताज रही है। उसके बाद एक दौर ऐसा भी आया कि इसी अवाम ने एक नौजवान को सियासी रेहनुमाई के लिए अपना रहनुमा बनाकर लाई वो नौजवान और कोई नहीं था वो आज़म खान था। रामपुर की अवाम ने आज़म खान पर बहुत भरोसा किया मगर उस भरोसे को चकना चूर कर दिया गया अवाम ने आज़म खान को ज़मीन से उठाकर आसमां पर बैठा दिया। अवाम ने सोचा था कि यह हमारे आने वाले भविष्य में हमारे बच्चों के लिए कुछ करेगा और हमारे बच्चों का भविष्य सुधर जायेगा ताकि नवाब घरानों से हमें निजात मिल जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ चालीस सालों में इसने नवाब घराने के साथ मिलकर अवाम को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया। बेकारी व भुखमरी अवाम का मुकददर बन गयी। आज हालात यह है कि एक वक़त की रोटी के लिए बड़ी जददो जहद करनी पड़ती है। फारूक़ मियां ने कहा कि रियासतें रामपुर सियासी एतबार से यतीम व यसीर हो चुका है। उनहोंने कहा कि इसकी जिम्मेदार खुद अवाम है कयोकि अवाम नवाब घरानों और आज़म खान के अलावा कुछ देखा ही नहीं अगर देखती तो शायद रामपुर का यह हाल नहीं होता अवाम को अब सोचना होगा कयोकि यह खुदगर्ज कभी भी अवाम के साथ नहीं थे। अब अवाम को आने वाले भविष्य की तैय्यारी करनी चाहिए ताकि इस बैकारी व भुखमरी की दल दल से बाहर निकला जा सके। फारूक़ मियां ने अवाम से अपील करते हुए कहा कि अपनी कयादत को मजबूत करे और अपनी पार्टी मुस्लिम लीग को मजबूत करे।                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...