शनिवार, 22 अगस्त 2020

कमीशन खोरी के चलते, सड़के खराब

बढ़ते कमीशन खोरी के चलते जिला पंचायत की हो रही समय से पहले सड़के खराब


सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त


कौशाम्बी। जिला पंचायत में तीन ठेकेदारों के हाथ पूरी जिला पंचायत की योजना समर्पित कर दी गई है। बीते दो दशक से तीन ठेकेदारों की गुलामी जिला पंचायत के अधिकारी और सहायक अभियंता कर रहे हैं। यह तीनों ठेकेदार इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त है कि जिला पंचायत द्वारा बनाई जाने वाली सड़कें समय के पूर्व खराब हो रही है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है लेकिन जिला पंचायत में बढ़ते भ्रष्टाचार और ठेकेदारों के एकाधिकार के मामले में आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है जिससे जिला पंचायत के कार्यों में पूरी तरह से कब्जा जमाने वाले ठेकेदारों का पूरी तरह से हनक कायम है और ठेकेदार घटिया निर्माण करा रहे हैं।


जिला पंचायत के ठेकेदारों के कारनामे के चलते आम जनता त्रस्त है। इसी तरह का एक मामला नेवादा विकासखंड का सामने आया है। यहां बीते वर्ष सड़क की मरम्मत जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा कराई गई थी लेकिन इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि नेवादा ब्लॉक के सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की मरम्मत एक वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा कराई गई थी। रोड की यह हालत  ओवर लोड बालू की गाड़ियों के गुजरने से होती है या फिर घटिया निर्माण के चलते हुई है यह जांच का बिषय है।


अनुराग कुशवाहा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...