शनिवार, 22 अगस्त 2020

पटना में हीरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीआरआई की कार्रवाई: पटना में 15 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार


पटना। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार की शाम डीआरआई की टीम ने पटना जंक्शन के पास से एक तस्कर को करीब 3 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शख्स मध्यप्रदेश का रहनेवाला है और हेरोइन की डिलिवरी देने पटना पहुंचा था। बरामद हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।मध्यप्रदेश से मार्बल की गाड़ी से पहुंचा पटना।डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन लेकर पटना आनेवाला है। टीम ने जंक्शन के पास डेरा डाल दिया। शुक्रवार की शाम एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 2992 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पांच पैकेट में भरकर हेरोइन को बैग में छुपाया गया था। डीआईआर ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम किशन लाल बताया। वह मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित लसुडिया का रहनेवाला है। मार्बल लदी एक गाड़ी से वह पटना तक पहुंचा था।रक्सौल के मास्टर ने बुलाया था।पूछताछ में किशन लाल ने डीआरआई को बताया कि रक्सौल के मास्टर नाम के व्यक्ति ने हेरोइन की खेप मंगाई थी। उसी के कहने पर वह पटना में इसी डिलेवरी देने आया था। हालांकि मास्टर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसके संबंध में डीआरआई छानबीन कर रही है।
अफीम की करता है खेती
गिरफ्तार किशन लाल ने कई चौंकानेवाले खुलासे किए। डीआरआई के मुताबिक मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा के पास उसकी अपनी जमीन है। उसपर वह अफीम की खेती करता है। खुद ही केमिकल की मदद से वह हेरोइन तैयार करता है।मास्टर से चेन्नई के जेल में हुई थी मुलाकात
रक्सौल के कथित मास्टर जिसके कहने पर वह हेरोइन लेकर पटना पहुंचा था उससे उसकी मुलाकात चेन्नई के जेल में हुई थी। वर्ष 2002 में किशन लाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चेन्नई में मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा था। वहां की जेल में वह 10 साल तक कैद रहा। इसी दौरान उसकी जान पहचान रक्सौल के रहनेवाले मास्टर से हुई थी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...