मंगलवार, 18 अगस्त 2020

लोकतंत्र का असली चेहरा देखेंं भारत वासी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीरपुर निवासी एक युवती को दूसरी बिरादर के युवक से प्रेम प्रसंग करना पड़ा भारी जीजा और भाई ने किठौर थाना क्षेत्र में ले जाकर मारने का किया प्रयास सूत्रों के हवाले से खबर


हापुड़। जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवती के गैरजातीय युवक से प्रेम संबंधों से क्षुब्ध सगे जीजा और भाई ने युवती की गर्दन काटकर हत्या का प्रयास किया, परन्तु ग्रामीणों को देख छोड़कर फरार हो गए। हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव निवासी एक युवती का हापुड़ निवासी एक गैरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको युवती के परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे।सोमवार शाम को युवती का सगे भाई व जीजा उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुर घड़ी जंगल में ले जानें पर युवती ने जब विरोध किया, तो जीजा और भाई ने गंग नहर के किनारे बाईक रोककर उसकी गर्दन काटने लगे।युवती की चीख पुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे ग्रामीण भागकर घटनास्थल पर पहुंचें, तो दृश्य देखकर सन्न रह गए। ग्रामीणों को देख जीजा, साले बाईक से फरार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इस संबंध में किठौर थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बताया कि घायल युवती को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाकर उसके बयान दर्ज किए वहीं दूसरी तरफ मीडिया द्वारा थाना हापुड़ देहात के थाना इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीडिया के माध्यम से जानकारी होना बताया लेकिन परिवार या दूसरे थाना इंचार्ज की पुलिस के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मिली है अगर कोई जानकारी मिलती है तो मामले को संज्ञान में लिया जाएगा।           


पूर्व आईएएस को संगठन की कमान सौंपी

मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन ने पूर्व आईएएस अधिकारी को सौपी उत्तर प्रदेश की कमान
बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज के कार्यकर्ताओं मे जश्न का माहौल 2022 मे पुनः निभाएगी अहम भूमिका


प्रयागराज। डेमोक्रेसी डनलपमेंट ट्रस्ट द्धारा संचालित "मिशन मोदी अगेन पीएम" उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष पद की बागडोर सोमवार देर रात घोषित करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अजय दीप सिंह को मिलने पर काशी प्रांत मीडिया प्रभारी व जिला प्रभारी प्रयागराज दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शुभकामनाऐं देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल काका जी का आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह पूर्व मे बागपत, बिजनौर, संतकबीर नगर एवं बहराइच के जिलाधिकारी व अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त के पद पर रह चुके हैं। मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 के चुनाव में पूरे देश के प्रत्येक जिले मे 11000 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाई थी। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल ने स्यमं अपने हाथो लिया था। जिसका प्रयागराज मे पहला राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय प्रशिक्षण भी हुआ था। और लगातार राष्ट्रीय स्तर की कई बैठकों का आयोजन किया गया था। अब 2022 के चुनाव मे पुनः पूर्व की भांति अहम भूमिका निभाने हेतू यह घोषणा बहुत मायने रखती है।             


5-5 वायरसो से जूझ रही है राजधानी

नई दिल्ली। देश की राजधानी एक साथ पांच-पांच वायरस से जूझ रही है। कोरोना वायरस ने तो कहर बरपा ही रखा है, बारिश के मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों- डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के केसेज भी आने लगे हैं। इसके अलावा स्‍वाइन फ्लू के मामले भी 400 से ज्‍यादा हो गए हैं। इनमें से हर एक वायरस बेहद खतरनाक है। अगर समय पर इलाज न मिले तो जान पर बन आती है। दिल्‍ली में हर साल डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया फैलता है। लोगों को इनके बारे में अवेयर भी किया जाता रहा है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम इन वायरस के खतरों को समझें और उनसे बचने के लिए डॉक्‍टर्स की बताई गईं सावधानियों का पालन करें।             


गाजियाबादः राज्य मंत्री अतुल संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग हुए कोरोना संक्रामक पोजेटिव। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते अतुल गर्ग ने कोविड की जांच कराई जिस में वह संक्रामक पाये गये। जिस के चल ते उन को कविनगर निवास पर ही होम आइसोलेशन किया गया है। आज परिवार व नजदीकी सभी लोगो की कोविड की जांच करायी जाएगी।


अतुल गर्ग इस कोरोना संक्रामक काल मे प्रदेश में लगातार जिले स्तर पर जाकर स्वस्थ्य सेवाओ को ओर अधिक बेहतर करने में लगे है। प्रदेश में किसी व्यक्ति को स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानी ना इस वह हमेश ध्यान रखते हैं।


पलटवारः कांग्रेस को घेरने की कोशिश

नई दिल्ली। भाजपा ने पीएम-केयर्स फंड मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर निशाना साधा और राजीव गांधी फाउंडेशन मामले को लेकर पार्टी को घेरने की कोशिश की। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पीएम-केयर्स फंड को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष(एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।


भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अभी तक, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 31,00 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इनमें से 2000 करोड़ रुपये वेंटीलेटर के लिए दिए गए हैं।”           

विमान सेवा के लिए 13 देशों से बातचीत

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (एयर बबल) स्थापित करने की खातिर ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर सहित 13 देशों के साथ बातचीत कर रहा है। इस तरह की व्यवस्था के तहत दोनों देशों की विमानन कंपनियां कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं। भारत ने जुलाई से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूएई, कतर और मालदीव के साथ इस तरह के समझौते किए हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा, “हम अब इन प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं और इस तरह की व्यवस्था कायम करने के लिए 13 और देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, इजराइल, केन्या, फिलीपीन, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड शामिल हैं।” पुरी ने कहा कि पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी ऐसी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव किए गए हैं।           


'दशहरा' पूजन के लिए योगी की तैयारियां

अयोध्या। राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के भव्य आयोजन के बाद यूपी सरकार अयोध्या में उससे भी बड़ा आयोजन कराने की तैयारी में है। यूपी सरकार का संस्कृति विभाग इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी के साथ प्रस्ताव तैयार कर चुका है।


सरकार की तरफ से आख़िरी सहमति के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। विभाग की प्लानिंग के मुताबिक आने वाले अक्टूबर में दशहरे के बाद भव्य रामलीला का अयोध्या में आयोजन होगा। वैसे हर साल रामलीला का आयोजन अयोध्या में होता है। लेकिन सरकार इस बार राम मंदिर के निर्माण के दौरान होने वाली रामलीला को बेहद ख़ास बनाने की तैयारी में है।         


उमय सिंह साहू


प्रदेशों में अभी जारी रहेगा मानसून, बाढ़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन तक लगातार झमाझम बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बरसात का अनुमान है। कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ेगी और हवा तेज चलेगी। इससे उमस में कमी आएगी और दिन रात का तापमान भी नीचे गिरेगा।


मौसम विभाग के अनुसार इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया और आजमगढ़ में तेज बरसात हो सकती है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि दक्षिणी यूपी के ऊपर से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है, इसके अलावा चक्रवातीय दबाव भी बना हुआ है। इसलिए प्रदेश में बारिश का क्रम अभी जारी रहेगा।             


यूपी 69 लोगों की मौत, 4,186 नए केस

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रचार से हालत चिंताजनक होती जा रही है। अब सार्वजनिक स्थानों पर लोग लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार भी पसोपेश में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अब इसको लेकर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं। सोमवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,186 नए केस मिले और 69 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या अधिक रही। 24 घंटों में नए रोगियों के मुकाबले 4,376 मरीज स्वस्थ हुए। इसी के साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,58,701 पहुंच गया, जबकि 66 फीसद यानी 1,04,808 रोगी ठीक हुए हैं।             


विधायकों को भी छोड़ना पड़ेगा राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच आए दिन टकराव की बात सामने आ रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार घटनाओं का संज्ञान लेने और कुछ मामलों में पूछताछ के आदेश देने के लिए मजबूर हो रही है। वहीं कई विधायक पुलिस की निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया तक का सहारा ले रहे हैं। एक विधायक ने तो फेसबुक पर कहा है कि अपराधियों की तरह, अब विधायकों को भी राज्य छोड़ना होगा।


सोमवार को गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल ने यूपी पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अग्रवाल ने 25 जून को केस दर्ज होने के बाद लखीमपुर में एक हत्या के मामले और पुलिस की निष्क्रियता का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए अग्रवाल ने लिखा कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। अग्रवाल ने बताया कि अगर यह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानसिकता है, तो निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों के बारे में सोचें। मैंने सवाल नहीं उठाए हैं लेकिन सार्वजनिक मुद्दों को उठाना मेरा अधिकार। पुलिस अधिकारियों को हमारी कॉल उठानी होगी।           


मायावती ने योगी पर फिर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (मायावती) ने योगी आदित्यनाथ (योगी आदित्यनाथ) सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की घटनाओं को साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है।           


लखनऊः मानसून में आएगी फिर तेजी

लखनऊ। बीते दो दिनों से चटक धूप व उमस से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मध्यप्रदेश में बारिश का सबब बनी मानसून की ट्रफ लाइन के ऊपर आने से मानसूनी गतिविधियों में एक बार फिर तेजी आएगी। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को वह बौछारें पड़ेंगी।


बीते दो दिन से आसमान में बादल तो है लेकिन बरस नहीं रहे। इसके चलते तेज चटक धूप हो रही है और उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार से मौसम बदलने की उम्मीद है अगले दो-तीन दिन प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इससे बढ़ते तापमान पर भी रोक लगेगी।


सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 36 डिग्री के स्तर में जा पहुंचा। काफी समय बाद अधिकतम तापमान इतना रिकॉर्ड किया गया। वही न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री के आसपास वृद्धि हुई तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायुमंडल में आद्रता 92 प्रतिशत बनी हुई है। इसके चलते बहुत ज्यादा उमस महसूस की जा रही है। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल रहेंगे और बौछारें भी पड़ सकती हैं।           


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...