सोमवार, 17 अगस्त 2020

बारिश से गिरा कच्चा घर, पति-पत्नी की मौत

तरुण अंबस्ट


उदयपुर। ग्राम घाटबर्रा में देर रात बारिश की वजह से मिट्टी का घर गिर जाने से पति पत्नी की दबकर मौत हो गई। वहीं घर में रखी बकरियों की भी इस हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि मृतकों में बोखा राम पिता गेदाराम उम्र लगभग 65 वर्ष और गौरी बाई पति बोखा राम उम्र लगभग 60 वर्ष शामिल है। शव को पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद  बाहर निकाला गया। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटबर्रा के मझवार पारा में दो लोगों की असमय दर्दनाक मौत के बाद  पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पहुंच कर शव का पंचनामा कराकर घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। ग्राम पंचायत घाटबर्रा की ओर से सरपंच जयनन्दन सिंह द्वारा मृतक के आश्रितों को श्रद्धांजलि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई है।           


फेसबुक अधिकारी को मारने की धमकी

बीजेपी नेताओं के ‘हेट स्पीच’ पर नरमी बरतने के आरोपों के बाद फेसबुक की अधिकारी अंखी दास को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अंखी ने दिल्ली में साइबर सेल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है।


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। फेसबुक की इंडिया, साउथ एंड सेंट्रल एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली साइबर सेल यूनिट में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो उन्हें ऑनलाइन पोस्ट और कंटेंट के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।


गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के एक विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से अंखी दास ने अपनी टीम को रोका था। उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कोरोबार को नुकसान की बात कही है।


इस रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि फेसबुक और वॉट्सऐप बीजेपी-आरएसएस के नियंत्रण में है। राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैंब्रिज एनालिटिका की याद दिलाई।              


90 महिला कैदी वायरस से संक्रमित मिलींं

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सरकारी महिला शेल्टर होम के 90 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। महिला कल्याण विभाग की उपनिदेशक नीता अहिरवार ने कहा, “पिछले दो दिनों में नारी निकेतन की 90 कैदियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, “ये कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित कैसे हुईं, इसकी जांच की जा रही है। सभी कैदियों में इसका लक्षण नहीं दिखा है, उन्हें दो मंजिला घर में क्वारंटीन किया गया है।


 एक स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव  


इससे पहले, एक सहायक स्टाफ सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। नीता अहिरवार ने कहा कि शेल्टर होम में करीब 200 कैदी हैं और उन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया है। इनमें से 90 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉक्टरों की एक टीम नियमित रूप से चेकअप के लिए दौरा करती है और दवा उपलब्ध करा रही है।


अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा, “हमने शेल्टर होम को सैनिटाइज कर दिया है. फिलहाल, हमने किसी भी कैदी को अस्पताल में स्थानांतरित नहीं किया है, क्योंकि उन सभी में लक्षण नहीं है। आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध हैं।


दहेज के लोभियों ने 'मां-बेटे' की हत्या की

सुजल गुप्ता


बलिया। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक और नवविवाहिता और उसके पांच माह के मासूम बेटे की हत्या कर दी गई। यही नहीं हत्या के बाद आरोपितों ने दोनों के शवों को ठिकाने लगा दिया। यह आरोप मृतका रागिनी देवी के पिता वीरेंद्र पोद्दार निवासी बेगूसराय छोटी बलिया अक्ख्तियारपुर वार्ड नंबर 13 बेगूसराय ने लगाते हुए पति राकेश पोद्दार, सास मीना देवी, देवर सुनील और ननद ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।


2019 में हुई थी रागिनी की शादी
लड़की के पिता और भाई विवेक ने बताया कि 20 वर्षीया रागिनी की शादी 22 अप्रैल 2019 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्स्थित एमडी भवन नाला रोड, अशोकनगर रोड नंबर 11 कुटी गली निवासी राकेश कुमार के साथ हुई थी।


पांच माह पूर्व बेटी ने एक बेटे को जन्म भी दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल बेटी से दहेज में बुलेट व दो लाख रुपये नगद लाने की मांग रहे थे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। 15 अगस्त की सुबह लड़के की बहन आरती जो कि रांची में रहती है, फोन कर बताया कि छत से गिरने पर रागिनी और उसके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद ससुराल वालों को फोन कर कहा गया कि जब तक हम लोग पहुंच न जाएं, शव का अंतिम संस्कार न किया जाए। बावजूद इसके आनन-फानन में आरोपितों ने शव को ठिकाने लगा दिया।


घर में बिछिया, बाल और कपड़े मिले
लड़की के भाई ने कहा कि मेरी बहन के पैर की बिछिया घर में पड़ा मिला। उसके कमरे में बाल और कपड़े बिखरे थे। ऐसा लग रहा था कि हत्या से पूर्व बाल नोंचकर उसे पीटा गया था। मायके वालों का आरोप है कि पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों को बचा रही है। घटना की सूचना कंकड़बाग थाने की पुलिस को समय पर दी गई थी लेकिन ऐन वक्त वर पुलिस आरोपितों के घर नहीं गई। कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रहीहै। जल्द ही सभी आरोपित पकड़े जाएंगे।


एटीएम के नियमों में बदलाव, होगा जुर्माना

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम निकासी नियमों में बदलाव किया है। ये नियम 1 जुलाई से बदले गए हैं। अगर आपने अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया, तो ग्राहकों पर जुर्माना लगेगा। भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SBI मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों को एटीएम से एक महीने में 8 मुफ्त  लेनदेन करने की अनुमति देता है। मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर ग्राहकों से प्रत्येक लेनदेन पर चार्ज लिया जाता है। भारतीय स्टेट बैंक एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं,। जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से. बैंक खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को स्टेट बैंक ग्रुप व अन्य बैंकों के एटीएम में असीमित लेनदेन की सुविधा देती है।


विफल ATM ट्रांजैक्शन चार्ज
खाते में ज्यादा बैलेंस ना होने की स्थिति में अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है, तो SBI खाताधारकों से 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी वसूलेगा।


OTP के साथ SBI एटीएम से नकद निकासी
एसबीआई ने एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक नकद निकासी के नियमों में भी बदलाव किया है। अब अगर आपर एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए से अधिक रकम निकालते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत होगी। यह नई सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू हो गई है। बैंक की इस सुविधा के तहत खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी। बैंक की ये सुविधा खाताधारकों को सिर्फ SBI के एटीएम में मिलेगी। अगर आप बाकी किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो पहले की तरह आराम से निकाल सकते हैं। आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।            


105 करोड़ की लागत से हाईवे का निर्माण


रण ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 105 करोड़ की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ए करनाल मेरठ रोड के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम करनाल में कल्पना चावला मेडिकल में प्लाज्मा बैंक का भी उद्घाटन करेंगे। इस हाइवे के निर्माण से काफी लोगों का बड़ी राहत मिलेगी।


जानिये हाईवे का पूरा प्लान



  • राष्ट्रीय राजमार्ग चौ. देवीलाल चौक करनाल से शुरू होकर यमुना पुल तक बनेगा

  • डेढ़ साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा

  • फरवरी 2022 तक ये राजमार्ग जनता की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा

  • चौ. देवीलाल चौक से शुगर मिल करनाल तक ये राजमार्ग 6 लेन का होगा और शुगर मिल से यमुना पुल तक फोरलेन का बनाया जाएगा

  • 6 लेन के राजमार्ग की कुल चौड़ाई साढ़े 27 मीटर और फोरलेन की सड़क की कुल चौड़ाई साढ़े 20 मीटर रहेगी

  • इस सड़क के निर्माण में एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज और 19 पुलिया बनेगी

  • इस राजमार्ग को बनाने का कार्य कैथल की डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी


करनाल-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य के शुभारंभ के अलावा सीएम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 बजकर 15 मिनट पर प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान वो कोरोना महामारी को हरा चुके इच्छुक प्लाज्मा डोनेट करने वालों को सम्मानित भी करेंगे, इसके अलावा सीएम सोमवार को नए बस स्टैंड में शहीद मदन लाल ढींगड़ा की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।



डीएम के प्रयास से अस्पताल का कायाकल्प

पंकज कपूर


नैनीताल। विकास के साथ ही स्वास्थ्य को विशेष तरजीह देने वाले युवा जिलाधिकारी सविन बंसल का मानना है कि स्वस्थ्य व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के निमार्ण मे अहम भूमिका निभा सकता है। उनकी सोच है कि स्वस्थ्य मां एवं बच्चा भी राष्ट्र निर्माण के आधार स्तम्भ है, लिहाजा श्री बंसल ने अल्पकाल मे जिले के सरकारी अस्पतालों की दशा एवं दिशा बदलकर रख दी। जिसका नतीजा यह हुआ कि सरकारी अस्पतालों के प्रति आम एवं गरीब आदमी का रूझान एवं विश्वास बढा है इन अस्पतालों मे प्रतिदिन ओपीडी में दोगुने से तीनगुने तक मरीजो की संख्या मे इजाफा हुआ है।


सरोवर नगरी में 126 वर्ष पूर्व 17 अक्टूबर 1894 को समाजसेवी स्व. पं बद्री दत्त पाण्डे की स्मृति मे बीडी पाण्डे चिकित्सालय की स्थापना हुई थी। यह चिकित्सालय नैनीताल के अलावा आसपास के पर्वतीय इलाकों के लोगों के इलाज के लिए एक आदर्श चिकित्सालय के रूप मे कार्यरत रहा। बदलते दौर मे स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सालयों संख्याओं मे वृद्वि के चलते बीडी पाण्डे में धीरे-धीरे संसाधनों एवं आधुनिक उपकरणों की कमी होती गई। जिससे इस एतिहासिक चिकित्सालय मे मरीजों की संख्या घटती गई। स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील जिलाधिकारी श्री बंसल ने काफी अध्ययन व चिंतन के उपरान्त इस ऐतिहासिक चिकित्सालय की दशा एवं दिशा सुधारने की दिशा मे कदम बढाये। उन्होने बीडी पाण्डे चिकित्सालय को विभिन्न मदों से 1 करोड 27 लाख की धनराशि चिकित्सालय प्रबंधन को आधुनिकतम उपकरणों तथा चिकित्सालय की साजसज्जा, शौचालय, सीवरेज व्यवस्था,एक्सरे व अल्ट्रासाउन्ड मशीन, जनरेटर व अन्य अवस्थापना सुविधाओं के लिए निर्गत की। श्री बंसल के प्रयासों से वर्तमान मे बीडी अस्पताल मे चार बैड का आईसीयू संचालित है तथा चिकित्सालय मे चार वैंटिलेटर भी उपलब्ध है।


जिलाधिकारी श्री बंसल ने ग्रामीण निर्माण विभाग को जीर्णशीर्ण शौचालयों की मरम्मत, चिकित्सालय के पैसेज के ऊपर शैड निर्माण, आवासों मे क्षतिग्रस्त शौचालय, सम्पूर्ण चिकित्सालय मे आक्सीजन पाइप लाइन एवं प्लांट निर्माण हेतु 84.36 लाख की धनराशि निर्गत की। इसी प्रकार जलसंस्थान को जीर्णशीर्ण सीवर लाइन, नर्सिग हास्टिल मे सीवर लाइन बिछाने के लिए 6.13 लाख की धनराशि निर्गत की। श्री बंसल ने एसडीआरएफ से आईसीयू वार्ड निमार्ण,आईसीयू वार्ड मे एसी व स्टेपलाइजर व्यवस्था हेतु 4.05 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी। उन्होने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से चिकित्सालय हेतु जनरेटर, एक्सरे मशीन, सीआरएम मशीन आदि की व्यवस्था के लिए 30.68 लाख की धनराशि निर्गत की। इसी प्रकार श्री बंसल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से चिकित्सालय मेें आक्सीजन पाइप लाइन के निर्माण एवं अल्टासाउन्ड कक्ष मे एसी लगाने हेतु 50.55 लाख की धनराशि के साथ ही जिला योजना से अल्ट्रासाउन्ड मशीन क्रय करने की स्वीकृति भी दी हैै।


जिलाधिकारी के सतत् प्रयासों से सरोवर नगरी का बीडी पाण्डे चिकित्सालय हाईटैक हो गया है, पहले की तुलना मे आज की तारीख मे लगभग प्रतिदिन 400 मरीज अपने ईलाज के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल की तरफ रूख कर रहे है। श्री बंसल के प्रयासो से बीडी पाण्डे चिकित्सालय मे आशाघर भी स्थापित किया है जिससे आशा कार्यकत्रियों को काफी सुविधा हुई है। इसके साथ ही मरीजों व तीमारदारों को गुणवत्तायुक्त, पौष्टिक एवं ताजा भोजन के लिए व्यवस्था बनाई गई हे। कैन्टीन के भोजन की गुणवत्ता का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेशों के चलते चिकित्सकों द्वारा वहां से मरीजो को रैफर करने का कार्य लगभग बन्द कर दिया है, गम्भीर मरीजों को ही अब रैफर किया जाता है तथा रैफर करने का कारण भी पंजिका में स्पष्ट अंकित किया जाता है। चिकित्सालय में बडी हुई अवस्थापना सुविधाओं के चलते चिकित्सकों मे भी आत्मविश्वास एवं समर्पण भाव से कार्य करने का जज्बा भी जागा है, कुल मिलाकर जिलाधिकारी श्री बंसल की इस पहल को जनमानस के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। बीडी पाण्डे चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. केएस धामी ने कहा कि जिलाधिकारी श्री बंसल ने जिस तनमयता एवं तत्परता से इस चिकित्सालय की दशा बदली है वह निश्चय ही हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने बताया कि पहले ओपीडी मे प्रतिदिन 150 मरीज ही आते थे जो आज बढकर लगभग 400 मरीजों की संख्या बढ गई हैै।              



कांग्रेसियों ने यूके सीएम का पुतला फूंका

तेजपाल नेगी


हल्द्वानी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू नेतृत्व मं डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की बदहाली के विरोध में सीएम व हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी के साथ प्रदर्शन किया व बुधपार्क में पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने व सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार ने कहा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्थाओं की वजह मरीजों का भरोसा उठ गया। मरीजों के साथ आये दिन दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कोरोना के मरीज़ों के साथ अपराधियों जैसा व्यहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मरीज़ों को ऑक्सीजन तक सही से उपलब्ध नहीं होने की वजह से दो दिन पूर्व हल्द्वानी के मरीज की मौत हो गयी। उसके वावजूद भी सरकार आँख मूंद करके बैठी है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास का दावा करती जबकि सरकार हर मामले में पूरी तरह विफल हो गयी है।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट व दीपा खत्री ने कहाँ मरीजों के भगाने से ही पता लग रहा है, हास्पिटल की व्यवस्थाओं की क्या हालत हो गयी है।
पुतला दहन में पार्षद हेमन्त शर्मा, मोना, जाकिर अन्सारी, पूर्व पार्षद सुमित कुमार, सतनाम सिंह, अरविन्द शर्मा, हरीश आर्या, किरन माहेश्वरी, पंकज अधिकारी, विकास तिवारी, सागर कुमार, सचिन राठौर, राजू बिष्ट व पंकज कश्यप आदि शामिल थे।               


वैक्सीन उत्पादन के लिए किए समझौते

अकांशु उपाध्याय


 नई दिल्ली। घरेलू दवा निर्माण कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की दवा कंपनी जैनसेन फार्मास्युटिका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी। जैनसेन की यह वैक्सीन अभी मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण में है।


आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बीई की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने कहा,“ कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी क्षमता इसी से निर्धारित होगी कि हम पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की वैश्विक आपूर्ति कैसे करते हैं। हम इसी दिशा में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में अपनी निर्माण क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन अलग -अलग देशों में मानव परीक्षण के अलग -अलग चरण में है।           


पुणे से हैदराबाद 1 घंटे में पहुंचाए फेफड़े

हैदराबाद। हैदराबाद के अस्पताल में एक मरीज को पुणे में एक ब्रेन डेड डोनर के फेफड़े से जीवनदान मिला। इस पूरी प्रक्रिया को एक घंटे के भीतर अंजाम दिया गया और अंग के स्थानांतरण में विभिन्न अधिकारियों ने साथ मिलकर योगदान दिया। अंग के तेज स्थानांतरण के लिए रविवार को दोनों शहरों में विभिन्न विभागों द्वारा एक ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई थी। यहां केआईएमएस हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट में एक मरीज का ईलाज चल रहा था, जो टर्मिनल लंग डीजीज से पीड़ित था। मरीज ने तेलंगाना सरकार की जीवनदान योजना के तहत अपना नाम पंजीकृत कराया था। एक निजी अस्पताल में ब्रेन डेड घोषित किए गए एक युवा व्यक्ति का परिवार अंग दान करने के लिए रविवार को आगे आया। वहीं जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेडटीसीसी) पुणे ने सुनिश्चित किया कि अंग प्रत्यारोपण के लिए समय पर हैदराबाद पहुंचे।


तेलंगाना के जीवनदान योजना की प्रभारी डॉ. स्वर्णलता ने इसका मार्गदर्शन किया और इस नेक काम में समर्थन दिया। वहीं जेडटीसीसी की केंद्रीय समन्वयक आरती गोखले ने सुनिश्चित किया कि यह प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो। फेफड़े को पुणे से हैदराबाद एक चार्टर्ड उड़ान द्वारा लाया गया। दोनों शहरों की ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की और भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस काम में मदद के लिए आगे आया।


अंतत: केआईएमएस हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट, हैदराबाद तक फेफड़ा शाम को 560 किलोमीटर दूर स्थित शहर से बिना देरी किए एक घंटे के भीतर पहुंच गया और जरूरतमंद मरीज को ट्रांसप्लांट किया गया। कोविड -19 महामारी के संकट की घड़ी में जब छोटे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे भी एक बड़ी बात हैं, वहीं अधिकारियों ने दिखाया कि अगर मजबूत इच्छाशक्ति हो तो फेफड़े के प्रत्यारोपण जैसी कठिन चीजें भी संभव हो सकती हैं।             


चीन पीछे हटने के बजाय केवल बिछा रहा है

पेइचिंग। पूर्वी लद्दाख में भारत से तनाव के बाद चीन भले ही बातचीत का दावा कर रहा हो, उसकी हरकतें कुछ और ही इरादा जता रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पैंगॉन्ग सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले इस इलाके में पावर लाइन्स भी देखी गई थीं। इसकी वजह से इंसानी और मानवरहित, दोनों ऑपरेशन्स पर काफी असर पड़ सकता है।
हट नहीं रही PLA, बिछाए केबल
ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा किया है कि PLA ने पैंगॉन्ग सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने शुरू कर दिए हैं। detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें शेयर की हैं जहां ये केबल लगाए गए हैं और पावर लाइन्स बिछाई गई हैं।
PLA की लद्दाख और अक्साई चिन क्षेत्र में मौजूदगी काफी कम हो गई है लेकिन लद्दाख में 1,597 किमी सीमा पर उसकी सेना मौजूद है और हटती हुई नहीं दिख रही है। लद्दाख में चीन की PLA के रुख से संकेत मिल रहे हैं कि उसे चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग से इसकी इजाजत मिली हुई है जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अंतर्गत आता है। दरअसल, चीन के नेता जहां शांति और स्थिरता की बात कर रहे हैं, वहीं उनके प्रतिनिधि भारत की सेना से पैंगॉन्ग सो में पुराने प्रशासनिक बेस को हटाने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, वे कुगरंग में पहाड़ी से नीचे जाने के लिए भी कह रहे हैं।
भारतीय सेना ने भी किया
इसके बाद भारतीय सेना ने भी अब फैसला कर लिया है कि वह अपनी जगह पर डटी रहेगी। भारत PLA की किसी डिमांड को नहीं मानेगा और यथास्थिति पर कायम रहेगा। सैन्य और कूटनीतिक बैठकों के बावजूद चीन LAC पर डटे रहने पर अड़ा है। जिसके बाद भारतीय सेना ने फैसला किया है कि कुगरंग नदी पर अपनी जगह पर वह डटी रहेगी जब तक चीन LAC पर पहले जैसी यथास्थिति नहीं लागू करता है।           





'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...