सोमवार, 17 अगस्त 2020

दहेज के लोभियों ने 'मां-बेटे' की हत्या की

सुजल गुप्ता


बलिया। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक और नवविवाहिता और उसके पांच माह के मासूम बेटे की हत्या कर दी गई। यही नहीं हत्या के बाद आरोपितों ने दोनों के शवों को ठिकाने लगा दिया। यह आरोप मृतका रागिनी देवी के पिता वीरेंद्र पोद्दार निवासी बेगूसराय छोटी बलिया अक्ख्तियारपुर वार्ड नंबर 13 बेगूसराय ने लगाते हुए पति राकेश पोद्दार, सास मीना देवी, देवर सुनील और ननद ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।


2019 में हुई थी रागिनी की शादी
लड़की के पिता और भाई विवेक ने बताया कि 20 वर्षीया रागिनी की शादी 22 अप्रैल 2019 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्स्थित एमडी भवन नाला रोड, अशोकनगर रोड नंबर 11 कुटी गली निवासी राकेश कुमार के साथ हुई थी।


पांच माह पूर्व बेटी ने एक बेटे को जन्म भी दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल बेटी से दहेज में बुलेट व दो लाख रुपये नगद लाने की मांग रहे थे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। 15 अगस्त की सुबह लड़के की बहन आरती जो कि रांची में रहती है, फोन कर बताया कि छत से गिरने पर रागिनी और उसके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद ससुराल वालों को फोन कर कहा गया कि जब तक हम लोग पहुंच न जाएं, शव का अंतिम संस्कार न किया जाए। बावजूद इसके आनन-फानन में आरोपितों ने शव को ठिकाने लगा दिया।


घर में बिछिया, बाल और कपड़े मिले
लड़की के भाई ने कहा कि मेरी बहन के पैर की बिछिया घर में पड़ा मिला। उसके कमरे में बाल और कपड़े बिखरे थे। ऐसा लग रहा था कि हत्या से पूर्व बाल नोंचकर उसे पीटा गया था। मायके वालों का आरोप है कि पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों को बचा रही है। घटना की सूचना कंकड़बाग थाने की पुलिस को समय पर दी गई थी लेकिन ऐन वक्त वर पुलिस आरोपितों के घर नहीं गई। कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रहीहै। जल्द ही सभी आरोपित पकड़े जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...