सोमवार, 17 अगस्त 2020

105 करोड़ की लागत से हाईवे का निर्माण


रण ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 105 करोड़ की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ए करनाल मेरठ रोड के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम करनाल में कल्पना चावला मेडिकल में प्लाज्मा बैंक का भी उद्घाटन करेंगे। इस हाइवे के निर्माण से काफी लोगों का बड़ी राहत मिलेगी।


जानिये हाईवे का पूरा प्लान



  • राष्ट्रीय राजमार्ग चौ. देवीलाल चौक करनाल से शुरू होकर यमुना पुल तक बनेगा

  • डेढ़ साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा

  • फरवरी 2022 तक ये राजमार्ग जनता की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा

  • चौ. देवीलाल चौक से शुगर मिल करनाल तक ये राजमार्ग 6 लेन का होगा और शुगर मिल से यमुना पुल तक फोरलेन का बनाया जाएगा

  • 6 लेन के राजमार्ग की कुल चौड़ाई साढ़े 27 मीटर और फोरलेन की सड़क की कुल चौड़ाई साढ़े 20 मीटर रहेगी

  • इस सड़क के निर्माण में एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज और 19 पुलिया बनेगी

  • इस राजमार्ग को बनाने का कार्य कैथल की डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी


करनाल-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य के शुभारंभ के अलावा सीएम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 बजकर 15 मिनट पर प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान वो कोरोना महामारी को हरा चुके इच्छुक प्लाज्मा डोनेट करने वालों को सम्मानित भी करेंगे, इसके अलावा सीएम सोमवार को नए बस स्टैंड में शहीद मदन लाल ढींगड़ा की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...