मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बैठक के माध्यम से शारिक बने संरक्षक

शारिक बने व्यापार मंडल के संरक्षक 
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी मंगलवार को नैनी व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक चकदोदी में संपन्न हुई बैठक के माध्यम से सर्व सम्मति से नैनी व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम जायसवाल के अगुआई पर नैनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद्र केसरवानी ने समाज के कर्मठ व्यक्तित्व मोहम्मद शारिक को नैनी व्यापार मंडल का संरक्षक पद पर मनोनीत किया  संरक्षक पद पर मनोनीत होने पर नैनी व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों मैं मोहम्मद शारिक को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। संरक्षक की कर्तव्य निष्ठा व कार्यकुशलता एवं व्यापारियों के हित में हमेशा संघर्ष करेंगे नैनी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद केसरवानी, महामंत्री घनश्याम जयसवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अजहर, मीडिया प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी,  डब्लू जायसवाल मंत्री ,अनूप कुमार,  मोहम्मद आबिद, राजेश केसरवानी कोषाध्यक्ष, राम जी मिश्रा ,मंत्री मोहम्मद नाजिम प्रचार मंत्री, संपूर्णानंद गौतम ,मौजूद रहे।


कफिल की रिहाई के लिए शुरू अभियान

अतुल त्यागी


कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।


हापुड़। को मजीदपुरा कॉलोनी में कांग्रेसियों ने डॉ.कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी व शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव एहतेशाम कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेसी 22 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं और ये अभियान 12 अगस्त तक जनपद हापुड़ में चलाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में डॉ. कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में करीब 200 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
मजीदपुरा कॉलोनी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हस्ताक्षर अभियान’में हिस्सा लिया और डॉ कफील अहमद खान की रिहाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
हस्ताक्षर अभियान चलाने वालो में सरिता चौहान,खालदा खनाम,अलविना,कनीज,रजिया,परवीन,रुखसार,शाइस्ता,निशा,शायदा,गुलाफशा,आसमा आदि लोग उपस्थित रहें।             


पेड़ पर लटका मिला शव, फैली सनसनी

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव कल्याणपुर मैं सुबह प्राचीन शिव मंदिर पर जल चढ़ाने गई नाबालिक लड़की का पेड़ पर लटका मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी। कल्याणपुर जंगल मे खेत में  काम करने जा रहे किसानों ने पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव देख किसानों ने दी लड़की के परिजनों को दी सूचना। सूचना मिलते ही परिजन मौके पहुचे उन्होंने पुलिस को दी सूचना व  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचीं पुलिस और जांच में जुटी।


पानी में मिलावट करने पर किया हंगामा

अतुल त्यागी, रोहित गौतम, विकास कुमार


गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंबेडकर रोड स्थित पैट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर रोड स्थित सुंदर पेट्रोल पर अचानक उस समय हंगामा हो गया जब ग्राहकों ने पेट्रोल में पेट्रोल लेते समय पानी की मिलावट देखी जब ग्राहकों ने अपनी अपनी गाडियों में पेट्रोल में पानी मिक्स देखा तो पंम्प पर हंगामा कर दिया।


बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर डाली डकैती

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना कवि नगर इलाके के चिरंजीव विहार में रात में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। दरअसल पीड़ित परिवार के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे रसोई की खिड़की तोड़कर छह हथियारबंद बदमाश घर में अंदर घुस गए। यहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को उन्होंने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं घर के मुखिया गोपाल शर्मा के साथ तो इतनी मारपीट की कि उनको अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा। बदमाशों ने आठ महीने के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी सभी ज्वैलरी और नकदी लूट ली। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 8 लाख के जेवर और एक लाख कैश लूटा है।


एसएसपी ने कहा-जल्द होगा खुलासा


इतना ही नहीं वारदात के समय जो महिलाएं कान और हाथों में जेवरात पहने थी वह भी बदमाश लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज डकैती की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गाजियाबाद एसएसपी ने रटा रटाया बयान मीडिया के सामने पेश किया गया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों में चोरी हुई थी, उसके बावजूद घटना से सबक नहीं लिया गया अगर पुलिस घटना से सबक ले लेती तो शायद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता।                 


यूपी में होगा वैक्सीन का हुमन ट्रायल

कानपुर। कोविड 19 के उपचार के लिये दवा का मानवीय परीक्षण उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के एक निजी अस्पताल में औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। इस दवा को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। संभावना जताई जा रही है, कि जिन मरीजों पर यह परीक्षण किया जाएगा उनकी स्क्रीनिंग के बाद गुरुवार या शुक्रवार तक चिकित्सीय निर्देशन में दवा दी जाएगी। शहर का प्रखर अस्पताल राज्य के उन दो अस्पतालों में है, जिन्हें कोरोना वायरस के दवा के परीक्षण के लिये चुना गया है। यहां 36 वॉलंटियर्स हैं, जिन पर यह परीक्षण होगा। सभी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 55 साल के बीच है। इनमें से पांच महिलाएं हैं व दो 20 साल के नवयुवक हैं।


अलग-अलग क्षेत्र से हैं वॉलंटियर्स


अस्पताल के संचालक डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने जानकारी देते हुये बताया कि, सभी वॉलंटियर्स अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं। कुछ खिलाड़ी भी हैं। इनमें से ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और वे स्वेच्छा से इस परीक्षण में शामिल होना चाहते हैं ताकि इस मुश्किल वक्त में मानव जाति की मदद की जा सके। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मानकों के तहत सभी 36 वॉलंटियर्स का सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनके खून व स्वैब के नमूने लिये गये और उन्हें ICMR द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला में RT-PCR व एंटी बॉडी टेस्ट के लिये भेजा गया।


दो चरणों में होगा दवा का परीक्षण


कुशवाहा ने बताया कि ”उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही उन्हें दवा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दवा का परीक्षण दो चरणों में 100 लोगों पर किया जाएगा। यही नहीं डॉ. कुशवाहा ने बताया कि लोग उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं और परीक्षण के बारे में जानकारी ले रहे हैं” उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास चार लोगों ने इस परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये फोन पर जानकारी मांगी, इनमें दो महिलाएं थीं।


एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में परीक्षण 


दवा दिये जाने से पहले हम सभी वॉलंटियर्स को विशेष परिस्थितियों के तहत रखेंगे। एम्स के विशषज्ञ डॉक्टरों के दिशा-निर्देशन में दवा का परीक्षण किया जाएगा और सभी वॉलंटियर्स की सेहत पर पैनी निगाह रखी जाएगी। डाक्टरों की टीम दवा परीक्षण के 14वें दिन और 28वें दिन खन के नमूनों लेगी और इन्हें ICMR प्रमाणित लैब में भेजा जाएगा। डॉ. कुशवाहा ने कहा कि हमारा अस्पताल में ऐसे परीक्षणों के लिये आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में कई बीमारियों के उपचार से जुड़ी दवाओं के परीक्षण हो चुके हैं।


भूमि पूजनः जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मुहूर्त का दिन 5 अगस्त तय हो चुका है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है और इसमें राम जन्मभूमि ट्र्स्ट के लोगों के अलावा और भी कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जा रहा है।


उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण-मुकेश अंबानी, रतन टाटा के नाम शामिल
अयोध्या की गेस्ट लिस्ट में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनन्द महिंद्रा, राहुल और राजीव बजाज जैसे 10 उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी राम जन्मभूमि रवाना होंगे।


देश के पचास गणमान्य लोग होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम के दो सौ महमानों में पचास साधु संत, पचास अधिकारी और पचास लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और न्यास के होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है।


हरिद्वार हर की पौड़ी से भेजा जा रहा है जल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में गंगाजल और उत्तराखंड के सिद्ध पीठों की मिट्टी भेजने का फैसला भी किया है। सोमवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर गंगाजल कलश में भरा गया, साथ ही एक कलश में गंगा की रेत को भी भरा गया। कलश को विश्व हिंदू परिषद अयोध्या पहुंचाएगी।             


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-204, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 12, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, ...