सोमवार, 25 मई 2020

एसपी देहात पर लगाए गंभीर आरोप

एसपी देहात का पूरा समर्थन मनोज धामा को बहुत मोटी रकम देकर कराया सन्नी कुमार मित्रा के खिलाफ मुकदमा

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। देखो रुपया का खेल बहुत बहुत मोटी रकम देकर लोनी बॉर्डर प्रभारी पर एसपी देहात का दबाव कहां सन्नी कुमार मित्रा खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।

 

दलित विरोधी हैं एसपी देहात और मनोज धामा

सन्नी कुमार मित्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का पर्दाफाश हुआ। लोनी बॉर्डर प्रभारी ने बताया कि मुझ पर एसपी देहात का दबाव था। इसलिए मुझे मुकदमा लिखना पड़ा। अब आप बताएं कि मनोज धामा ने अलीमुद्दीन जिला मंत्री भाजपा को जान से मारने की धमकी दी। मनोज धामा के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और भाजपा मीडिया प्रभारी नवाब पहलवान को अपने कार्यालय पर बुलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तो डीजीपी उत्तर प्रदेश एडीजी जोन मेरठ आईजी मेरठ के कहने पर भी मनोज धामा के खिलाफ तब भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और बजरंग दल के सुमित शर्मा के घर पर मनोज धामा ने हमला कराया। उन पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं करा। पुलिस ने लोनी बॉर्डर थाने में कुछ समय पहले एक गरीब व्यक्ति को मनोज धामा ने चांटा मारा। तब भी कोई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, और तो और ममता जाटव के साथ इतना घिनौना अपराध किया। उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई। क्या मनोज धामा अपना जोर दलित समाज पर ही चला सकता है और मैं यह सारी घटना प्रदेश अध्यक्ष वह अपने पार्टी के नेतृत्व में रखूंगा। मुझे अभी लगता है कहीं एसपी देहात मनोज धामा दोनों मिलकर  पुलिस के द्वारा मेरी हत्या ना करा दे।


कोरोना के खिलाफ जनजागरण अभियान

 गौतम बुध नगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से जनसामान्य को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनपद में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनकी स्वच्छता की के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर रूप से मुनादी करते हुए ग्रामीण नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकें। इस कड़ी में विकासखंड दादरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमराला चक्रसेनपुर में स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा मुनादी के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


स्वर्ण पदक विजेता, हॉकी खिलाड़ी का निधन

चंडीगढ़। पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझ रहे तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया। 95 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं। 
मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ”उनका सुबह 6.30 पर निधन हुआ।” बलबीर सीनियर को 8 मई को वहां भर्ती कराया गया था। वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था। उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाद में उनके नाती कबीर ने एक संदेश में कहा, ”नानाजी का सुबह निधन हो गया।” पिछले दो साल में चौथी बार उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया । पिछले साल जनवरी में वह फेफड़ों में निमोनिया के कारण तीन महीने अस्पताल में रहे थे।
बता दें कि देश के महानतम एथलीटों में से एक बलबीर सीनियर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गए आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम ओलंपियनों में शामिल थे। हेलसिंकी ओलंपिक फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पांच गोल का उनका रिकॉर्ड आज भी कायम है। उन्हें 1957 में पद्मश्री से नवाजा गया था।
बलबीर सिंह लंदन ओलंपिक-1948, हेलसिंकी ओलंपिक-1952 और मेलबर्न ओलंपिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1952 ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में बलबीर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गोल किए थे और भारत को 6-1 से जीत दिलाई थी। बलबीर विश्व कप-1971 में कांस्य और विश्व कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।


हवाई यात्राः पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक

रायपुर। कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी हवाई सेवाएं करीब दो महीने बाद आज फिर से शुरु हो गई। एयरपोर्ट पर आज सुबह से ही हलचल नजर आई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्य राज्यों से घरेलू उड़ानों एवं सामान्य ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों को क्वारेंटीन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ लौटने के इच्छुक लोगों को संबंधित राज्य से प्रस्थान करने के पहले उन्हें छत्तीसगढ़ के पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। जिला कलेक्टर इस सूचना के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड के नोडल अधिकारी को सूचित करते हुए यात्रियों को होमक्वारेंटीन, शासकीय क्वारेंटीन सेंटर एवं पेड क्वारेंटीन के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएंगे।


आदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करने कहा गया है। इसके तहत एअरपोर्ट, और रेलवे स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्था तथा परिवहन की व्यवस्था और क्वारेंटीन सेंटर की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।


आदेश में कहा गया है कि रायपुर नगर निगम कमिश्नर द्वारा एअरपोर्ट अथॉरिटी एवं रायपुर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट रायपुर में समुचित संख्या में सुविधा केन्द्र स्थापित करेंगे।


इन सुविधा केन्द्रों में आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हेल्थ डेस्क भी रहेंगे, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट रायपुर में लैंडिंग के पश्चात यात्री फ्लाइट से नियंत्रित रूप से बाहर निकलेंगे (एक बैच में 20 यात्री) और हैण्ड बैगेज के साथ सुविधा केन्द्र पहुचेंगे, जहां आवश्यक विवरण दर्ज करने के पश्चात उनकी थर्मल स्क्रीनिंग सहित स्वास्थ्य जांच की जाएगी।


लक्षण के साथ पाए गए यात्रियों को अलग कर एअरपोर्ट पर पृथक से स्थापित किए गए आइसोलेशन कियोस्क में भेजा जाएगा, जहां उनका सैंपल लेकर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्थापित आइसोलेशन केन्द्र में भेजा दिया जाएगा। ऐसे यात्रियों का चेक-इन बैगेज कन्वेयर बेल्ट से संकलत कर उन्हीं की एम्बुलेंस या डेडिकेटेड वाहन तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व संबंधित एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ का होगा।


लक्षणरहित यात्रियों को शासकीय क्वारेंटीन केंद्र, होम क्वारेंटीन, ऐच्छिक आधार पर पेड क्वारेंटीन केन्द्र में भेजा जाएगा। सभी यात्रियों से लिखित में यह अंडरटेकिंग जमा कराई जाएगी कि वे 14 दिन तक क्वारेंटीन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे। सभी यात्रियों के हैण्डबैगेज, चेकइन बैगेज पर नगर निगम द्वारा कीटाणुनाशक घोल का छिड़काव किया जाएगा।


अपहरण, गैंगरेप के बाद जहर खिलाया

जौनपुर। लॉकडाउन के बीच दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। एक युवती को अगवा कर चार लोगों ने रेप किया। दरिंदगी करने के बाद उसे जहर खिलाकर भाग निकले। युवती ने घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवती के पिता के अनुसार चार युवकों ने उसकी बेटी को शनिवार की रात अगवा कर लिया। उसे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर चारों ने रेप किया। उसे जान से मारने के लिए जहर खिला दिया और गांव के बाहर छोड़ फरार हो गए। किसी तरह घर के चौखट पर पहुंची बेटी ने घटना के बारे में जानकारी दी।


परिजन तत्काल उसे लेकर सुजानगंज सीएचसी भागे। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। युवती के घर आकर विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना मिल रही है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-287 (साल-01)
2. मंगलवार, मई 26, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:41,सूर्यास्त 07:14।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 24 मई 2020

रसूलपुर में 'विष्णु' की प्राचीन मूर्ति मिली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है। रसूलपुर बडागव गांव में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत यहां कार्यरत मजदूरों को एक तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली।


गाव में लगभग 150 मजदूर खुम्भी तालाब की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर को मूर्ति मिली, जिसके बाद ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी को सूचित किया गया। जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राचीन मूर्ति को अपने कब्जे में लेने के साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों को सूचित किया।


जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “12वीं शताब्दी की बताई जा रही मूर्ति के बारे में एएसआई के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।” वर्तमान में मूर्ति ट्रेजरी विभाग के पास है और एएसआई व इलाहाबाद संग्रहालय की टीमें रविवार को इसकी जांच कर सकती है।


ग्रामीणों के अनुसार, प्राप्त हुई भगवान विष्णु की मूर्ति चतुर्भुज है, जिसमें भगवान ने हाथों में शंख, गदा और चक्र धारण किया हुआ है।


बृजेश केसरवानी


बरेली में 3 और वायरस संक्रमित, जरूरत

बरेली। जिले में तीन और कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। इसमें एक फरीदपुर का और  दूसरा खेलन जागीर का है। एक अन्य मरीज की मौत हो चुकी है। 20 मई को उनकी किडनी फेल होने की वजह से मौत हो चुकी है। उनकी जांच रिपोर्ट अब आई है। यह शुकराना के रहने वाले थे।


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम के मुताबिक मरीज की अन्य बीमारियों की वजह से मौत हुई है। इसलिए इसे कोरोना पॉजिटिव नहीं माना जाएगा। अब तक बरेली में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आ चुके हैं।


मृतक संख्या-3,720, संक्रमित-1,25,101



नई दिल्ली। लॉकडाउन 4 के बाद भी देश में कोरोना की रफ्तार थमी नहीं है। हर रोज देश में पहले के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1,25,101 है जबकि 51,784 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 ने 3,720 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 6,654 कोरोना के नए केस मिले हैं। इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 3,250 लोग ठीक भी हुए हैं। आइए जानते हैं राज्यवार कोरोना मरीजों की संख्या।



 








Quick Reply

स्वास्थ विभाग 30 और बेड बढ़ाएगा

प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होने के कारण प्रयागराज स्थित कोविड-19 के एल वन अस्पताल कोटवा में स्वास्थ्य विभाग 30 और बेड बढाएगा। नोडल अधिकारी एल-वन कोटवा डा वी के मिश्रा ने बताया कि 30 और बेड बढ़ जाने से इनकी संख्या दो गुनी हो जाएगी।


उन्होने बताया कि झूंसी के कोटवा सीएचसी को कोविड़-19 के लिए एल-वन अस्पताल बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार हो रहा है। डा मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक समय 30 बेडों वाले अस्पताल में 34 मरीज हो गये थे।


उसके बाद यहां बेड की संख्या बढाने की कवायद शुरू की गयी। अस्पताल में 30 बेड और बढाए जाने के साथ अन्य सुविधाएं बढाई जा रही है। बेड बढ़ाने का कार्य एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि पहले इसे मंडल का कोविड़ 19 का एल वन अस्पताल बनाया गया था। उस समय यहां जिले के साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के संक्रमित मरीज रखे जाते थे। प्रयागराज समेत इन क्षेत्रों में अचानक मरीजों के बढ़ोत्तरी के साथ और बेड बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी।


बृजेश केसरवानी


रुद्रपुरः 1 ही दिन में 9 संक्रमित, हड़कंप

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में एक ही दिन में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज जसपुर काशीपुर रुद्रपुर और पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं सभी लोग कुछ समय पहले महाराष्ट्र से लौटे थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था।  जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी के सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेजे गए थे आज 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हो चूकि है। जिसमे से 5 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।


उत्तराखंडः पॉजिटिवो का आंकड़ा हुआ-298


  • देहरादून। राज्य में कोरोना पीड़ितों का आकंड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 298 पर पहुंच गई है। जिसमें केवल आज के ही दोपहर तक 53 मामले है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते राज्य में कई जिलों का जोन बदलने की तैयारी है। आज शाम तक इसकी घोषणा हो सकती है। सबसे अधिक कोरोना पीड़ितों के मामले नैनीताल जनपद से है। आज दोपहर 3 बजे तक नैनीताल जिले में 32 नये मामलों की पुष्टि हुई है और कल नैनीताल में 57 मामले एक दिन में सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोपहर तीन बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा 5,चमोली में 3,चम्पावत में 1,देहरादून में 7,पौड़ी गढ़वाल में 1, टिहरी गढ़वाल में 3, उधम सिंह नगर में 1 मामले सामने आए है। आज दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 53 मामले सामने आ चुके है। उसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 298 पर जा पहुंचा है। कोरोना पीड़ितों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 56 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। वर्तमान में कोरोना के 238 केस एक्टिव है।


'लॉकडाउन' ने मुश्किलों में इजाफा किया

इटावा। कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लाकडाउन ने सरकार और आम आदमी की मुश्किलों में इजाफा किया है लेकिन आपदा की इस घड़ी ने प्रकृति के सौंदर्य को बरकरार रखने के लिये नियमित अंतराल में मानव दखलदांजी पर रोक लगाने को लेकर एक नयी बहस को जन्म दे दिया है। लाकडाउन के तीसरे चरण की समाप्ति तक वायु और जल प्रदूषण में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी।


इस दौरान न सिर्फ नदियां पवित्र और निर्मल हाे गयी बल्कि हवा भी साफ स्वच्छ हो गयी। जल और नभ में आक्सीजन के स्तर में बढोत्तरी दर्ज की गयी वहीं पराबैगनी किरणों को धरती पर आने से रोकने वाली ओजोन पर्त में सुधार देखने को मिला। पिछले कुछ दशकों से अप्रैल के महीनें से ही पड़ने वाली गर्मी इस वर्ष मई के मध्य तक महसूस की गयी।


पर्यावरणविद संजय सक्सेना ने कहा कि बेशक दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से आम आदमी मुसीबत में हो लेकिन इसके बावजूद प्रकृति के सुधार के लिए हर साल कम से कम 21 लॉकडाउन जरूर बनता है।


इटावा महोत्सव में आयोजित होने वाली पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय ने कहा कि कोरोना वायरस के दुनिया संकट में है लेकिन पर्यावरण को लेकर यह लॉकडाउन वरदान बनकर सामने आया। पर्यावरण की स्थिति सुधरी है प्रदूषण दूर हुआ है,हरियाली बढ़ रही है तथा तापमान पर भी अंतर पड़ रहा है।


पिछले वर्षों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसके चलते लोग परेशान थे। हर बार यह उम्मीद रहती थी कि शायद इस बार पारा कम चढ़े लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। हर साल होने वाला पौधारोपण अभियान भी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो सका।


पॉजिटिव के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव


मऊआइमा कोरोना पॉजिटिव के घर वालों की रिपोर्ट आई निगेटिव

 

मऊआइमा/प्रयागराज। जिले के मऊआइमा ब्लाक में ग्राम सभा घीनपुर के अंतर्गत पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव जिनका नाम  आशीष कुमार  पुत्र  अशोक कुमार और उनकी बहन  को कोटवा  L1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उसके  घरवालों तथा बाल काटने वाले नाई को कोरोटाईन करने के लिए कालिंदीपुरम ले जाया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और उन सब को सकुशल घर पहुंचाया गया और उन्हें कहा गया कि वह अपने घर में रहे 21 दिन तक बाहर ना निकलें  जब तक कोरोटाईन का समय पूरा ना हो जाय इस तरह अभी तक प्रशासन द्वारा  उनके लिए कोई भी खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई वह लोग 3 दिनों से घर में बंद है।

 

उत्तर प्रदेश । सरकार ने आइसोलेशन वॉर्ड में मोबाइल फोन बैन का आदेश वापस लिया। राज्य सरकार ने शनिवार को ऐसा आदेश दिया था।।
संदीप कुमार निवासी हंडिया , मुम्बई से आया था । सैम्पल के लिए 19 को कलिंदीनदिपुराम में कवारेन्टीन के लिए लाया गया था। 20 को सैंपल लिया गया। कल रिपोर्ट negative आ गयी थी। पूर्णतः स्वस्थ था । आज अचानक मृत्यु हो गयी, संभवतः heart attack हुआ है। post mortem के लिए भेजा जा रहा है।



बृजेश केसरवानी

कोविड-19 के उद्गम की जांच होः तिवारी

चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज कहा कि कोविड-19 के उद्गम की जांच होनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि क्या यह प्राकृतिक जीव से आयी या लैब ड्रिवन थी। तिवारी ने यह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय अब तक कोविड-19 के उद्गम के लिए अंतरराष्ट्रीय जांच नहीं बिठा सकता है।


 

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता का इस्तेमाल विभिन्न देशों और संस्थाओं का अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ बनाकर चीन को कोविड-19 के उद्गम की तह तक पहुंचने पर मजबूर करेगा। तिवारी ने यह भी कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन समय पर चेतावनियां और यात्रा एडवाइजरी न देने व वायरस को नाम देने के मामले में चीन की मानना भी गलत था।


उन्होंने कहा कि इसी तरह मार्च में दुनिया भर में महामारी आतंक मचा रही थी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 21वीं सदी के इस सबसे भयावह मानवीय संकट पर चर्चा के लिए बैठक नहीं करने दिया गया क्योंकि चीन के पास परिषद की अध्यक्षता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन के इस रवैये के कारण बीमारी को लेकर महामारी के प्रति वह वैश्विक प्रतिसाद नहीं रहा जो होना चाहिए था।


तिवारी ने कहा कि इसी तरह वैश्विक आर्थिक संकट के बाद बनाई गई जी-20 भी कुछ ठोस नहीं कर पाई। तिवारी ने कहा कि वैश्विक प्रशासन के एक नये ढांचे को कोविड-19 की तबाही से निकलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महामारी को लेकर प्रतिसाद पूरी तरह स्थानीय न भी कहें तो राष्ट्रीय, उप राष्ट्रीय रहा अर्थात हर राष्ट्र अपने लिए, हर राज्य-प्रांत अपने लिए और अंत में हर गांव व नगर अपने लिए सोचने पर मजबूर हुआ।


तिवारी ने सभी आईओसी अध्यक्षों से उन देशों से जहां वह रह रहे हैं, भारतीय एंबेसी-कंसुलेट से वहां फंसे व देश लौटने के इच्छुक लोगों की सूची प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि इनकी वहां से निकासी में देर होगी इसलिए आईओसी अन्य भारतीय संस्थाओं से मिलकर इनकी आवश्यक मदद करे ताकि वह लोग भारत लौट सकें क्योंकि वहां कइयों के पास पैसे व जीवनावश्यक वस्तुओं की भी कमी का संकट है।


मनोज सिंह ठाकुर


47 डिग्री सेल्सियस को छूएगा 'तापमान'

नई दिल्ली। मई के आखिरी सप्ताह में आग जैसी महसूस होने वाली तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई है। देश के ज्यादातर हिस्सों की तरह ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गर्मी जमकर सितम ढा रही है। तेज धूप के कारण दोपहर की हवा गर्म होकर लू बन गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इन 5 दिनों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।


दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।


47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है तापमान
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. एन कुमार ने बताया कि,  पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। अगले 5 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव देखने को मिलेंगे। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।


27 मई तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
दिल्ली-एनसीआर में 24 से 27 मई के बीच उबलती गर्मी जारी रहेगी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के हेड कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के निचले स्तर पर चलने से 28 मई को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। उनके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।


यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सिलेबस में बदलाव

लखनऊ। कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, ऐसे में तमाम लोगों की नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। तमाम प्राइवेट कंपनियों की हालत भी खस्ता हो रही है। पर योगी सरकार इन परिस्थितियों में प्रदेश के युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने में लगी हुई है। योगी सरकार की कोशिश है कि युवाओं में ऐसी योग्यता पैदा की जाए जिससे युवा जॉब सीकर के बजाय ‘जॉब प्रोवाइडर’ बनें। इसके लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई करने वाले छात्रों के सिलेबस में बदलाव करने की योगी सरकार की योजना है।


कॉलेज और यूनिवर्सिटी के सिलेबस में होगा बदलाव
इसके लिए योगी सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के सिलेबस में बदलाव करने की योजना बनाई है। योगी सरकार महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सिलेबस में ‘स्टार्ट-अप’ को नए विषय के रूप में जोड़ना चाहती है। इससे युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में बढ़ने में मदद मिलेगी। युवा नौकरी खोजने के बजाय खुद का काम स्टार्ट कर पाएंगे और कई अन्य लोगों को भी नौकरी पर रखने में सक्षम हो पाएंगे।


यू यूपीस्टार्टअप हब बनाने की है तैयारी


युवाओं को बेहतर रोज़गार के साधन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार प्रदेश को स्टार्ट अप हब बनाना चाहती है। इसके लिए प्रदेश में 10 हज़ार से भी ज्यादा स्टार्ट-अप इकाई स्थापित करने की सरकार की योजना है। वहीं योगी सरकार चीन से अपनी इकाई को बंद करके भारत का रुख करने वाली कई विदेशी कंपनियों से भी लगातार संपर्क कर रही है ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश में लाया जा सके। इससे भी युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।


 


देश में 2 दिन मनाई जाएगी 'ईद'


  • नई दिल्ली। 23 मई को चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई को चांद देखने के बाद 25 मई दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी। मतलब 30 दिनों से रोजा रख रहे रोजेदारों को ईद के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। साथ ही 31वें दिन 24 मई को रोजा रखना होगा।


दुनिया में चांद देखने के वक्त अलग-अलग होता है इसलिए ईद मनाए जाने की तारीख भी ऊपर-नीचे होती है। देश के बाकी हिस्सों में अब 24 मई, रविवार को चांद देखने केे बाद 25 मई 2020, सोमवार को पवित्र त्योहार ईद मनाई जाएगी। रमजान के पाक माह में व्यक्ति गर्मियों में भूख-प्यास बर्दाश्त करता है, उसी प्रकार जीवन में घटने वाली सभी परिस्थितियों को बर्दाश्त करना होता है। ईद उल-फितर त्याग की भावना समझता है, यह पर्व बताता है कि इंसानियत के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, ताकि एक बेहतर समाज को बनाया जा सके। हमेशा भाईचारे के साथ रहना चाहिए ताकि हर घर में सुख और शांति रहे।


जानें- ईद उल-फितर का मकसद


पवित्र कुरान के अनुसार, रजमान के महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह अपने बंदों को बख्शीश और इनाम देता है। बख्शीश और इनाम देता है। बख्शीश और इनाम के इस दिन को ईद-उल-फितर कहा जाता है। इस दिन लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक खास रकम निकालते हैं, जिसे जकात (दान) कहते हैं। इस जकात उनकी जरूरतों को पूरा किया जाता है और जिससे इस पर्व का बराबरी का मकसद पूरा हो सके।


इमाम बुखारी ने कहा ईद पर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें


इस बीच दिल्ली स्थिति जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने बताया कि यह भी जरूरी है कि इस कोरोना काल में हम एहितियात बरतें और सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें। हमें ईद पर हाथ मिलाने और गले लगने से परहेज करना चाहिए। सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।


अंबानी को चीन के भुगतान का आदेश

यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा ग्लोबल फाइनेंसिंग के लिए 2012 में लिए गए कर्ज पर दी गई कथित व्यक्तिगत गारंटी से संबंधित है।


लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों को 21 दिन के भीतर 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा है। इन बैंकों को एक ऋण करार के तहत अंबानी से यह राशि वसूल करनी है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू प्रक्रियाओं के अनुरूप सुनवाई करते हुए लंदन में इंग्लैंड और वेल्स हाईकोर्ट के वाणिज्यिक खंड के जस्टिस निजेल टियरे ने व्यवस्था दी कि अंबानी जिस व्यक्तिगत गारंटी को विवादित मानते हैं वह उन पर बाध्यकारी है।


जस्टिस टियरे ने आदेश में कहा कि यह घोषणा की जाती है कि बचाव पक्ष (अंबानी) पर गारंटी बाध्यकारी है. ऐसे में अंबानी को बैंकों को गारंटी के रूप में71,69,17,681.51 डॉलर चुकाने होंगे। अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा ग्लोबल फाइनेंसिंग के लिए 2012 में लिए गए कर्ज पर दी गई कथित व्यक्तिगत गारंटी से संबंधित है।


प्रवक्ता ने कहा, ‘स्पष्ट किया जाता है कि यह अंबानी का व्यक्तिगत ऋण नहीं है। इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने यह दावा कथित रूप से उस गारंटी के आधार पर किया है जिस पर अंबानी ने कभी हस्ताक्षर नहीं किए थे। साथ ही अंबानी ने लगातार कहा है कि उन्होंने अपनी ओर से किसी को यह गारंटी देने के लिए अधिकृत नहीं किया।


प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक ब्रिटेन की अदालत के फैसले का सवाल है निकट भविष्य में भारत में इसके प्रवर्तन की कोई संभावना नहीं है। अंबानी इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं जिसके बाद वह आगे की कार्रवाई करेंगे। यह मामला चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमिर्शियल बैंक ऑफ चाइना लि. मुंबई शाखा, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना से जुड़ा है। फरवरी में इन बैंकों के समर्थन में सशर्त आदेश जारी किया गया था।


जज डेविड वाक्समैन ने सात फरवरी को इस मामले में सुनवाई करते हुए 2021 में पूरी सुनवाई तक छह सप्ताह में 10 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश दिया था। इसके साथ ही जज ने कहा था कि वह अंबानी के बचाव में कही गई इस बात को नहीं मान सकते कि उनका नेटवर्थ लगभग शून्य है या उनका परिवार संकट की स्थिति में उनकी मदद नहीं करेगा।इस सप्ताह आए आदेश में पूर्व में तय अगले साल 18 मार्च को सुनवाई की तारीख को रद्द करते हुए बैंकों के पक्ष में अदालती लागत का भी आदेश दिया। इससे कुल बकाया राशि में 7,50,000 पाउंड और जुड़ गए हैं। अदालत के आदेश के अनुसार अंबानी को 71.7 करोड़ डॉलर की राशि चुकानी है. इसमें 54,98,04,650.16 डॉलर का मूलधन, 22 मई तक बकाया 5,19,23,451.49 डॉलर का ब्याज और 11,51,89,579.86 करोड़ डॉलर का डिफॉल्ट ब्याज शामिल है। भविष्य में अंतिम राशि हासिल करने का विकल्प खुला छोड़ते हुए आदेश में कहा गया, ‘गारंटी के तहत दावेदार (बैंकों) को बचाव पक्ष (अंबानी) पर बकाया अंतिम राशि आरकॉम इनसॉल्वेंसी एक्शन के परिणाम के अधीन आंकी जाएगी।.तीन चीनी बैंकों की ओर से इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड मुंबई ब्रांच ने फरवरी 2012 में लगभग 92.5 करोड़ डॉलर के पुनर्वित्तपोषण ऋण के मामले में एक व्यक्तिगत गारंटी के कथित उल्लंघन पर अंबानी के खिलाफ संक्षिप्त फैसले की मांग की थी।


अंबानी ने गारंटी का अधिकार देने की बात से इनकार कर दिया था. हालांकि, ब्रिटिश अदालत कर्ज को लेकर हुए समझौते से सहमत हुई थी।


उत्तर प्रदेशः 24 घंटे में बनाया रिकॉर्ड

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट


लखनऊ। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में प्रदेश में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले गुरुवार तक कुल 138 मौतें हुई थीं। शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 152 पहुंच गया। वहीं इस बीच पूरे प्रदेश भर में 232 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले जौनपुर के 43 मरीज हैं। जिसके बाद अब तक यूपी में 5735 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 1361 प्रवासी मजदूर जो संक्रमित हैं। शुक्रवार को 120 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए। अब तक कुल 3324 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पूरे देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है। वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है।


सबसे ज्यादा 33 मौतें आगरा में


अब तक हुईं 152 मौतों में सबसे ज्यादा 33 जानें आगरा में गई हैं। मेरठ में 21,मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में छह, नोएडा में पांच और झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर व वाराणसी में चार-चार मौतें हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं।


जौनपुर में 43 प्रवासी संक्रमित


जौनपुर में शुक्रवार को 43 प्रवासियों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूर्वांचल में तीन जिलों में शुक्रवार को मिले संक्रमितों की संख्या 48 हो गई। जौनपुर के केराकत, मड़ियाहूं, सिरकोनी, जलालपुर समेत कई ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से ज्यादातर संक्रमित होम क्वारंटीन थे। इसके साथ ही जौनपुर में अब तक मिले मरीजों की संख्या 91 हो गई है। इसमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है।


सामने आए 232 नए मामले


बीते 24 घंटों में जो 232 मामले सामने आए हैं उनमें जौनपुर के 43 मरीजों के अलावा आगरा में छह , मेरठ चार, कानपुर नगर दो, लखनऊ दो, नोएडा पांच, सहारनपुर आठ, फिरोजाबाद चार, ग़ाजि़याबाद छह, मुरादाबाद दो, बस्ती एक,अलीगढ़ पांच, रामपुर छह, हापुड़ दो, बहराइच दो,बिजनौर तीन,प्रयागराज छह, रायबरेली तीन, मथुरा एक, प्रतापगढ़ दो, सिद्धार्थनगर 12, गाजीपुर 14 , संतकबीरनगर छह,लखीमपुर सात, अमरोहा चार, गोंडा तीन, मुजफ्फरनगर चार, सीतापुर पांच, पीलीभीत तीन, बदायूं 17, बलरामपुर दो, जौनपुर 43, बरेली चार, श्रावस्ती एक, इटावा आठ, मैनपुरी एक, फतेहपुर चार, महाराजगंज एक, हरदोई एक, औरैया दो, बलिया एक, भदोही तीन, कानपुर देहात एक, शाहजहांपुर एक, उन्नाव छह, हाथरस एक, चित्रकूट एक और अयोध्या में छह मरीज हैं।


3324 मरीज हुए डिस्चार्ज


अब तक कुल 3324 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को 120 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा 17, मेरठ 18, कानपुर नगर एक, नोएडा पांच, लखनऊ के 14,सहारनपुर के चार, फ़िरोज़ाबाद एक, गाजियाबाद एक, बाराबंकी दो, अलीगढ़ दो, रामपुर चार, बुलंदशहर नौ, हापुड़ पांच, बहराइच एक, बिजनौर दो, प्रयागराज एक, रायबरेली एक, मथुरा पांच, संभल आठ, जालौन 11, कौशाम्बी दो, अमरोहा दो, सुलतानपुर एक, गोंडा एक, बलरामपुर एक, अम्बेडकरनगर एक, बागपत चार, मैनपुरी एक, अमेठी एक, श्रावस्ती दो,कन्नौज एक और औरैया दो मरीज डिस्चार्ज वापस होकर घर चले गए हैं।


कोरोना मीटर यूपी


कुल केस- 5735
नए मरीज- 232
ठीक हुए- 3324
अब तक मौत- 152
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 2327


बंगाल सरकार ने असमंजस को बढ़ाया

कोलकाता। 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ान को लेकर महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी असमंजस को बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि वह केंद्र से कोलकाता और बागडोगरा हवाईअड्डों पर कुछ दिनों के लिए घरेलू उड़ान सेवाएं रोकने के लिए आग्रह करेंगी। ये उड़ान सेवाएं 25 मई से शुरू होने वाली हैं लेकिन राज्य इस समय अम्फान चक्रवात  से होने वाली क्षति के राहत कार्य में व्यस्त हैं।


ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 30 मई तक कोलकाता हवाई अड्डे पर और 28 मई तक बागडोगरा हवाई अड्डे पर सेवाओं को स्थगित करने का अनुरोध करने के लिए कहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 19 मई के अपने लॉकडाउन  आदेश में अब तक संशोधन नहीं किया है, जिसमें केवल कुछ खास तरह की उड़ानों को ही अनुमति दी गई है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...