रविवार, 24 मई 2020

स्वास्थ विभाग 30 और बेड बढ़ाएगा

प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होने के कारण प्रयागराज स्थित कोविड-19 के एल वन अस्पताल कोटवा में स्वास्थ्य विभाग 30 और बेड बढाएगा। नोडल अधिकारी एल-वन कोटवा डा वी के मिश्रा ने बताया कि 30 और बेड बढ़ जाने से इनकी संख्या दो गुनी हो जाएगी।


उन्होने बताया कि झूंसी के कोटवा सीएचसी को कोविड़-19 के लिए एल-वन अस्पताल बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार हो रहा है। डा मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक समय 30 बेडों वाले अस्पताल में 34 मरीज हो गये थे।


उसके बाद यहां बेड की संख्या बढाने की कवायद शुरू की गयी। अस्पताल में 30 बेड और बढाए जाने के साथ अन्य सुविधाएं बढाई जा रही है। बेड बढ़ाने का कार्य एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि पहले इसे मंडल का कोविड़ 19 का एल वन अस्पताल बनाया गया था। उस समय यहां जिले के साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के संक्रमित मरीज रखे जाते थे। प्रयागराज समेत इन क्षेत्रों में अचानक मरीजों के बढ़ोत्तरी के साथ और बेड बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...