सोमवार, 25 मई 2020

एसपी देहात पर लगाए गंभीर आरोप

एसपी देहात का पूरा समर्थन मनोज धामा को बहुत मोटी रकम देकर कराया सन्नी कुमार मित्रा के खिलाफ मुकदमा

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। देखो रुपया का खेल बहुत बहुत मोटी रकम देकर लोनी बॉर्डर प्रभारी पर एसपी देहात का दबाव कहां सन्नी कुमार मित्रा खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।

 

दलित विरोधी हैं एसपी देहात और मनोज धामा

सन्नी कुमार मित्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का पर्दाफाश हुआ। लोनी बॉर्डर प्रभारी ने बताया कि मुझ पर एसपी देहात का दबाव था। इसलिए मुझे मुकदमा लिखना पड़ा। अब आप बताएं कि मनोज धामा ने अलीमुद्दीन जिला मंत्री भाजपा को जान से मारने की धमकी दी। मनोज धामा के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और भाजपा मीडिया प्रभारी नवाब पहलवान को अपने कार्यालय पर बुलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तो डीजीपी उत्तर प्रदेश एडीजी जोन मेरठ आईजी मेरठ के कहने पर भी मनोज धामा के खिलाफ तब भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और बजरंग दल के सुमित शर्मा के घर पर मनोज धामा ने हमला कराया। उन पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं करा। पुलिस ने लोनी बॉर्डर थाने में कुछ समय पहले एक गरीब व्यक्ति को मनोज धामा ने चांटा मारा। तब भी कोई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, और तो और ममता जाटव के साथ इतना घिनौना अपराध किया। उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई। क्या मनोज धामा अपना जोर दलित समाज पर ही चला सकता है और मैं यह सारी घटना प्रदेश अध्यक्ष वह अपने पार्टी के नेतृत्व में रखूंगा। मुझे अभी लगता है कहीं एसपी देहात मनोज धामा दोनों मिलकर  पुलिस के द्वारा मेरी हत्या ना करा दे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...