सोमवार, 25 मई 2020

कोरोना के खिलाफ जनजागरण अभियान

 गौतम बुध नगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से जनसामान्य को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनपद में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनकी स्वच्छता की के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर रूप से मुनादी करते हुए ग्रामीण नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकें। इस कड़ी में विकासखंड दादरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमराला चक्रसेनपुर में स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा मुनादी के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...