रविवार, 24 मई 2020

मुंबई में सोनू सूद के प्रयासों की तारीफें

Add star  

RADHEYSHYAM UPADHYAY


<universalexpress.editor@gmail.com>
24 May 2020 at 14:20
 





मुंबई। इन दिनों देश कोरोना वायरस नाम की मुसीबत से जूझ रहा है। ऐसे मुश्किल समय में कई और तरह की चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। वहीं इस वायरस और इसके कारण सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। बात करें बॉलीवुड की तो इन दिनों एक्टर सोनू सूद के प्रयासों की जमकर तारीफें हो रही हैं। वो कभी लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना-राशन पहुंचाते दिख रहे हैं तो कभी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। हाल ही में उनसे मदद पाकर प्रवासी मजदूरों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा है। यही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने भी उनकी तारीफें की हैं।


सोनू ने अपने से सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं और सोन सूद के फैन सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ प्रवासी मजदूरों के धन्यवाद का जवाब भी दिया है।


वहीं स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे 2 दशकों से आपको एक प्रोफेशनल सहकर्मी के तौर पर जानने का मौका मिला सोनू सूद, एक अभिनेता के तौर पर मैं आपकी सफलता को मानती भी हूं लेकिन इस चुनौती भरे वक्त में आपने जो उदारता दिखाई है उर पर मुझे गर्व है और जरूरतमंदो की मदद करने के लिए मैं हाथ जोड़कर आपका धन्यवाद करती हूं।





4 सदस्यों को अदंर बंद कर, लगाई आग

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। कभी-कभी मनुष्य मानसिक दबाव और अन्य  यातनाओं को सहन नहीं कर पाता है। जिसके चलते वह किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। थाना लोनी क्षेत्र अंतर्गत चिरोड़ी निवासी सलीम जो ठेली पर लोनी में ही फल बेचता है। फल विक्रेता सलीम के द्वारा सुबह अपनी पुत्रियां सहिरा (28), ताहिरा (25) व सहिरा की दो पुत्री आलिया (8) व अक्शा (5) को कमरे में सोते वक्त आप के हवाले कर दिया। जानकारीी के अनुसार फल विक्रेता सलीम के द्वारा घर में रखे कपड़ो को एकत्रित कर, उन कपड़ो में आग लगा दी। बाहर से कुंडी लगा कर स्वयं 112 पर कॉल की। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली भिजवा दिया है। आरोपी सलीम पुलिस हिरासत में है। सलीम को अपनी लड़कियों पर शक है कि ये मेरी बदनामी करा रही थी और ससुराल भी अलीगढ़ नही जा रही थी। मानसिक दबाव और सामाजिक बुराई के कारण यह जघन्य अपराध किया गया है।

डीएम ने एसपी-सीएमओ को दी हिदायत

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में प्रवासी मजदूरों के आगमन एवं कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह द्वारा तैयारियों के क्रम में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुईकला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर का कोविड-19 मरीजों हेतु प्रस्तावित अस्पताल का भ्रमण कर जायजा लिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त दिशानिर्देश

फाईज़ अली सैफी


गाज़ियाबाद। कोविड-19 (कोरोनावायरस) के दृष्टिगत जनपद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश अनुसार जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों के अंतर्राज्यीय/अंतर्जनपदीय सीमा पर लाॅकडाउन का पूर्णता पालन करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा सघनता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इतना ही नहीं, उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों और वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में बराबर लाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि इसी क्रम में आपको अवगत कराते हुए बता दें कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक किसी भी व्यक्ति और वाहनों आदि की आवागमन पर रोक रहेगी। जबकि, केवल आवश्यक गतिविधियों, बीमार व्यक्तियों, सुरक्षा और चिकित्साओं सेवाओं को छोड़कर सभी की आवागमन पर रोक रहेगी।
गौरतलब है कि चार पहिया वाहनों में चालक के अतिरिक्त केवल दो ही व्यक्तियों की अनुमति होगी। इतना ही नहीं, आदेश के अनुसार यदि परिवार के बच्चे है तो केवल दो ही बच्चों को ले जाने की अतिरिक्त अनुमति है। इसके अलावा सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और आकस्मिक सेवा को छोड़कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को अकेले ही मोटरसाइकिल चलने की अनुमति हैं, यदि मोटरसाइकिल सवार के पीछे यदि कोई महिला बैठी है तो उन दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। वहीं, तीन पहिया वाहनों में चालक के अतिरिक्त केवल दो ही व्यक्तियों के सवार रहने की अनुमति है।


आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों समेत अन्य सभी पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन के नियमों का सही से पालन कराने को लेकर निर्देशित कर दिया गया हैं। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति या फिर वाहन पर सवार कोई व्यक्ति लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

विद्युत आपूर्ति ठप, जनता का बुरा हाल

फाईज़ अली सैफी


गाज़ियाबाद। जनपद के कस्बा मुरादनगर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों का बुरा हाल हो रहा है। आपको बता दें कि लोगों के रेफ्रिजरेटर, कूलर आदि निर्धारित वोल्टेज पर चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान कम वोल्टेज के कारण सही से चल नहीं पा रहे हैं। जिससे, विद्युत विभाग के प्रति लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है। इतना ही नहीं, सथानीय लोगों का कहना है कि पाक रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में उन्हें निर्धारित विद्युत की पूर्ति न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि" उनके रेफ्रिजरेटर, कूलर व आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं चल पा रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का यह भी कहा कि जैसे ही रमजान महीने के बीच-बीच में तेज़ बारिश हुई है, तो उस समय बिजली ठीक से आई हैं।

आपको बताते चलें कि जनपद के कस्बा मुरादनगर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों का बुरा हाल इस लिए हो रहा हैं, क्योंकि उनके रेफ्रिजरेटर, कूलर व आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान सही से नहीं चल पा रहे हैं। जिसमें, कुछ टाउंस में से एक टाउन नंबर- पांच भी है, जिसमें रहने वाले कॉलोनी वासियों का कहना है कि कम वोल्टेज के आने से उनके घरों के रेफ्रिजरेटर, कूलर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक से नही चल पा रहे हैं, जोकि निर्धारित विद्युत सप्लाई से चलते हैं। इतना ही नहीं, विद्युत विभाग के विरुद्ध स्थानीय लोग रोष व्याप्त कर रहे हैं। प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग वर्तमान में केवल 150 वोल्टेज ही दे पा रहा है, या फिर उससे भी कम वोल्टेज दे पा रहा हैं। जिसके चलते ऐसे में लोगों के रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ खाने-पीने का सामान बार-बार खराब हो रहा हैं।


आयुक्त ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया


  • परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश

  • विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थापित पुलिस चेकपोस्ट का भी किया मुआयना

  • लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश

  • लॉकडाउन का उल्लंघन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये

  •  

  • अकाशुं उपाध्याय


नोएडा (गौतमबुद्धनगर)। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित पुलिस लाइन में स्थित बैरक, शौचालय, सैलून, मीटिंग हॉल, किचेन, मेस आदि की व्यवस्थाओं तथा परिसर की साफ-सफाई आदि का गहनता से निरीक्षण किया।


उन्होंने परिसर को समय-समय पर सैनेटाइज करानें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैरकों के निरीक्षण में उन्होंने खिड़कियों में जाली लगवानें तथा सभी बेड पर मच्छरदानी लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा किचन में धुंए से बचाव हेतु चिमनी लगवाने तथा मेस में अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने को कहा। इसके अतिरिक्त पुराने कण्डम सामान के डिस्पोजल के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। उक्त समिति शासनादेशानुसार कण्डम समान के निस्तारण/नीलामी की कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।


उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नियमित रूप से पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें तथा शासन द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए प्राविधानित एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरांत पुलिस आयुक्त ने थाना बिसरख, थाना फेस-2, थाना सेक्टर-58 एवं थाना सेक्टर-49 स्थित चेकपोस्ट/बैरियर्स का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कोविद-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों से लैस होकर ड्यूटी करने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने, वाहनों की सघन चेकिंग तथा फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।


गाजियाबाद डीएम ने की बाजारों का जांच

अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत लॉकडाउन-4 के लागू होने के सम्यक विचारोपरान्त दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने तथा बंद करने के दिवस निर्धारित करते हुए आदेश पारित किये थे, जिसके अनुसार दुकानदारों को अपनी दुकानों को व्यवस्थित करने, साफ-सफाई करने एवं प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाइज्ड इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 02 दिनों का समय दिया गया है। इसके क्रम में जनपद में आज दुकानें खोलने का पहला दिन था, जिसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बजरिया, गांधी नगर, जीटी रोड, अम्बेड़कर रोड़ इत्यादि स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि लगभग 98 प्रतिशत दुकानदार/व्यापारी जिला प्रशासन के आदेशों का अनुपालन करते हुए पाए गये। जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में बाजारों में सेनेटाईजेशन के कार्य की समीक्षा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ की। इसके अलावा जिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों के विपरीत दुकाने खोली थीं, ऐसे 27 दुकानदारों के विरूद्ध धारा-51 आपदा एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी है।


इसके अलावा जिलाधिकारी ने बाजारों में प्रशासन के आदेश का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के समस्त बाजारों में विभिन्न विभागों के 34 अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है, इन स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स का दायित्व होगा कि वह खुली हुई दुकानों पर व्यवसायी द्वारा सेनेटाईजेशन, सफाई व्यवस्था एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं और बाजार प्रशासन के जारी आदेश के क्रम में ही खोले जा रहे हैं, देखना होगा। इन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख हेतु 06 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है तथा जनपद को 02 जोन में विभाजित किया गया है इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रवार/ तहसीलवार Incident Commanders को भी बाजारों में सतर्क दृष्टि रखने हेतु ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं नगर आयुक्त नगर निगम से विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में संचालित मार्केट में साफ सफाई तथा सेनेटाईजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में एक्शन प्लान मोंगा है।


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यवाही कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से करायी जा रही है, ताकि लोगों को कोविड-19 से संक्रमण से सुरक्षित/बचाया जा सके। ज्ञातव्य है कि जनपद गाजियाबाद पहला ऐसा जिला है, जिसने दुकानें खोलने से पहले 02 दिनों का दुकानदारों को समय दिया है कि वह ग्राहकों को बुलाने अथवा उनके आने से पूर्व अपनी-अपनी दुकानों में साफ-सफाई कर लें, सामान/दुकान को व्यवस्थित कर लें, दुकानों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाईज्ड की व्यवस्था कर लें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि दुकानों पर काम करने वाले लोग और वहाँ आने वाले ग्राहक कोरोना संक्रमण से बचा जा सके ।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...