सोमवार, 18 मई 2020

दिल्ली में संक्रमण पहुंचा 10 हजार पार

नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में 299 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावित की संख्या दस हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 160 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार 299 नये मामलों के साथ कुल संख्या 10054 पर पहुंच गई। इस दौरान 12 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 160 हो गई। हालांकि सरकार के आंकड़ों में इसे कोरोना मौत नहीं दिखाया गया है।


रविवार के आंकड़ों में 19 लोगों की मौत हुई और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 148 पर पहुंच गई थी। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5409 हैं। इस दौरान 283 मरीज ठीक हुए और अब तक 4485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।दिल्ली में संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में 7056 और मृतक 33 हैं जबकि 50 से 59 वर्ष उम्र के मरीज 1544 और मृतक 45 हैं। सबसे कम संक्रमित 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 1454 और मृतक सर्वाधिक 82 है। संक्रमितों में मृतकों का प्रतिशत बढकर 1.59 प्रतिशत हो गया है।


सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर सीज करें

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि कल 18 मई 2020 से लॉकडाउन 4 प्रारंभ होगा और 31 मई तक चलेगा। साप्ताहिक बंदी के दिन को छोड़कर के दुकानों के खुलने की स्थिति निम्न प्रकार रहेगी। दूध, फल, सब्जी की दुकान प्रातः 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुलेगी। खाद्यान्न और किराना की दुकान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक खुलेंगी। किताबों की दुकानें सोमवार, बुधवार और शनिवार प्रात 08.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक खुलेंगी। खाद, बीज, पशु चारे की दुकान प्रातः 08.00 बजे से 02.00 बजे तक, बिजली के सामान मरम्मत व पंखे की दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पंप प्रतिदिन खुलेंगे। दवा की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकती हैं। अस्पतालों को जिन्हें शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त पाया गया है और उन्हें अनुमति दी गई है वह भी इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोले। ग्रामीण क्षेत्र में बालू, गिट्टी और मौरग, ट्रैक्टर मरम्मत, थ्रेशिंग मरम्मत, बखारी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक खोली जा सकती है। शराब की दुकान शासनादेशानुसार प्रातः 10.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुलेंगी। ट्यूबवेल मरम्मत के सामान, हैंडपंप मरम्मत की सामान बेचने वाली ग्रामीण क्षेत्र की दुकान भी 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक खुली रहेगी। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक खुलेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थानाध्यक्ष इस आदेश का अक्षरशः पालन अपने-अपने क्षेत्रों में कराएं। लॉकडाउन का उल्लंघन न हो। दुकान पर सैनिटाइजेशन नियमित रूप से हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो उसे थानाध्यक्ष सीज करायें।


मजदूर वापसी के प्रति सरकार कटिबद्ध

लखनऊ। सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित साधनों जैसे बस अथवा ट्रेन से ही यात्रा करें। उन्होंने पीआरवी 112 को सक्रिय करने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस प्रभावी पेट्रोङ्क्षलग सुनिश्चित करे। फील्ड में तैनात अफसर अन्य राज्यों से संवाद बनाकर उत्तर प्रदेश लौट रहे श्रमिकों को श्रमिक एक्सप्रेस अथवा सुरक्षित वाहनों से ही भेजने की व्यवस्था करें। प्रदेश आने वाले प्रत्येक कामगार को भोजन उपलब्ध कराया जाए। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इन्हें क्वारंटीन सेन्टर ले जाकर इनकी मेडिकल स्क्रीङ्क्षनग सुनिश्चित की जाए। प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर में रखने के दौरान ही उनकी स्किङ्क्षलग की जाए, ताकि होम क्वारंटीन पूरी होने के बाद प्रदेश में ही इन्हें रोजगार दिलाने के प्रयास अभी से प्रारम्भ किए जा सकें। श्री योगी ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करते हुए किसानों की उपज की खरीद में सहयोग करें। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी पीडीएस से जुड़ी सभी कोटे की दुकानों का निरीक्षण करें और नागरिकों को राशन उपलब्ध करवाने में सहयोग करें।


महाराष्ट्र में कोरोना की मार, 30 हजार पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार


मुंबई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब खतरनाक रूप ले लिया है। पिछले 24 घंटों में 3,970 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 9:15 बजे के अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 90,927 केस आ चुके हैं। इनमें 53946 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 4987 केस मिले हैं। कोरोना से अब तक देशभर में 2872 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि 34108 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।
वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,606 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई, जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है। भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें जान गंवाने वाले भी हैं और ठीक होने वाले भी। इस बीमारी पर दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं और इसे जितना समझें उतना कम है। ऐसे में भारत सहित दुनियाभर की रिसर्च और डेटा को समझने के लिए हमने ये सेक्शन तैयार किया है, जिसे आप कोविड-19 का डेटा सेंटर कह सकते हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या के आधार पर भारत 11वें स्थान पर है। वहीं अमेरिका, रूस, ब्राजील, फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरू के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है। लेकिन मुंबई की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कई देशों जैसे पोलैंड, यूक्रेन, इंडोनेशिया, रोमानिया, इजराइल, जापान, ऑस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपीन, मिस्र, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया से ज्यादा है।


हाई लेवल तक शराब घोटाले की आंच

शराब घोटाले की आंच कई एसपी और डीइटीसी तक पहुंचेगी, SITजांच शुरू, दायरा बढ़ाने की मांग


शराब घोटाले की आंच कई एसपी और डीइटीसी तक पहुंचेगी, SITजांच शुरू, दायरा बढ़ाने की मांग


हरियाणा में शराब घोटाले की जांच एसआइटी ने शुरू कर दी है। इसकी आंच कई एसपी और डीइटीसी तक पहुंचने की संभावना है। दूसरी ओर एसआइटी की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग भी उठी है। ...


राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा गठित स्पेशल इंक्वायर टीम (एसइटी) ने प्रदेश के हर जिले में शराब घोटाले की जांच शुरू कर दी है। एसइटी ने प्रदेश के सभी जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्तों से एक साल की रिपोर्ट तलब कर ली। इस रिपोर्ट में जिला एवं आबकारी कराधान आयुक्तों से शराब के स्टाक, ठेकेदारों को आवंटित शराब और अवैध शराब के बारे में जानकारी मांगी गई है। सभी जिलों से एसइटी के पास रिपोर्ट पहुंच चुकी है। इस पूरे प्रकरण में हरियाणा के गृहमंत्री अ‍निल विज ने कड़ा रूख दिखाया है और इसके साथ ही जांच में उपमुख्‍यमंत्री व आबकारी मंत्री दुष्‍यंत चौटाला की भूमिका पर भी खास नजर लगी है। दूसरी ओर, एसआइटी का दायरा बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।
सभी जिलों के डीइटीसी ने रिकार्ड भेजा, पुलिस विभाग का रिकार्ड आज आने की उम्मीद
एसइटी प्रमुख टीसी गुप्ता ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से भी इसी तरह की रिपोर्ट मांगी है। हर जिले के पुलिस कप्तान से पूछा गया है कि उनके जिले में कितनी शराब अवैध रूप से पकड़ी गई, उसे कहां रखा गया और कितनी शराब नष्ट हुई है। साथ ही यह रिपोर्ट देने को भी कहा गया है कि अब कितनी शराब बची हुई है और वह कहां रखी गई है। किसी भी जिले से अभी तक एसआइटी के पास पुलिस की रिपोर्ट नहीं पहुंची है। सोमवार शाम तक यह रिपोर्ट एसइटी प्रमुख के पास पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस शराब घोटाले की आंच कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों व जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्तों तक पहुंचेगी।
पुलिस का रिकार्ड मिलते ही फिजिकल वैरीफिकेशन शुरू करेगी टीसी गुप्ता की कमेटी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भरोसेमंद अधिकारी सीनियर आइएएस टीसी गुप्ता को शराब घोटाले की जांच सौंपी गई है। गृह मंत्री अनिल विज हालांकि चाहते थे कि अशोक खेमका को एसइटी प्रमुख बनाया जाए, लेकिन माना जाता है कि टीसी गुप्ता इतने सुलझे हुए अधिकारी हैं कि वह विज को भी नाराज नहीं होने दे रहे हैं। टीसी गुप्‍ता उन्हेंं भरोसे में लेकर चल रहे हैं। विज भी टीसी गुप्ता के नेतृत्व में काम कर रही एसइटी की वर्किंग पर संतोष जाहिर कर रहे हैं। विज ने एसइटी को फ्री-हेंड दिया है, ताकि वह शराब घोटाले की निष्पक्ष तथा बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम कर सके।
एसइटी में सीनियर आइपीएस अधिकारी सुभाष यादव और एडीशनल आबकारी एवं कराधान आयुक्त विजय सिंह भी शामिल हैं। सुभाष यादव दबंग आइपीएस अधिकारी हैं। पुलिस के कारनामों की तह में जाने के लिए उनकी थ्योरी टीसी गुप्ता कमेटी के बहुत काम आएगी। इस कमेटी की एक औपचारिक बैठक हो चुकी है, जिसमें फिजिकल स्टाक की चेकिंग की रणनीति बनाई जा चुकी है।
हर जिले से पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद एसइटी की दूसरी बैठक होगी, जिसमें हर जिले में शराब के स्टाक की फिजिकल वैरीफिकेशन का काम शुरू किया जाएगा। एसइटी एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक के शराब स्टाक की जांच करेगी। खासतौर से यह एसइटी लाकडाउन अवधि के दौरान हुए शराब घोटाले की जांच के लिए बनाई गई है।
लॉकडाउन में अवैध शराब पकडऩे के 2300 केस
हरियाणा में लॉकडाउन में अवैध तरीके से शराब बेचने व तस्करी के 2300 केस दर्ज किए गए। अलग-अलग जिलों में दर्ज हुए इन मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। एसइटी इन मामलों को जांच में शामिल कर सकती है। लॉकडाउन पीरियड में बेची गई शराब कहां से आई, इसकी जड़ तक भी एसइटी जाएगी।
जमीन के नीचे से निकली शराब बढ़ाएगी जांच का दायरा
खरखौदा में जमीन के नीचे से निकली अवैध शराब के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। सोनीपत के अलावा पानीपत के समालखा में भी इसी तरह से शराब चोरी हुई। फतेहाबाद, रेवाड़ी व नारनौल में भी घोटाला खुल सकता है। पुलिस व आबकारी विभाग के गोदामों की फिजिकल वैरीफिकेशन नए राज खोलेगी। एसइटी ने अगर पकड़ी गई शराब के दस्तावेजों का मिलान गोदाम में जाकर किया तो यह घोटाला बड़ा रूप लेगा।
एसइटी की जांच का दायरा बढ़ाकर किया जाए पावरफुल
हरियाणा कांग्रेस के बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने एसइटी की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज से की है। कुलदीप वत्स ने विधानसभा में ब्राह्मणों को दान में मिली जमीनों को वापस करने का मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाया था। वत्स ने कहा कि एसइटी को सिर्फ रिपोर्ट तैयार करने या फिजिकल वैरीफिकेशन की पावर तक सीमित नहीं रखना चाहिए।
उन्‍हाेंने कहा कि एसइटी इस घोटाले में शामिल नेताओं, अफसरों व ठेकेदारों के गठजोड़ का खुलासा करते हुए यह भी बताए कि उनके विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है। कुलदीप वत्स ने कहा कि प्रदेश में कई हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। लाॅकडाउन में बेची गई शराब राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
----
'जजपा सरकार में मजबूत साथी, मिल रहा सहयोग'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर जिले में शराब के स्टाक की जांच के आदेश अपनी पूर्व की बैठक में दे रखे हैं। एसइटी ने अपने काम की गति बढ़ा दी है और मैं एसइटी की वॄकग से पूरी तरह संतुष्ट हूं। उसे बिना किसी दबाव के काम करना चाहिए। एसइटी की रिपोर्ट के बाद सरकार तय करेगी कि क्या कार्रवाई की जानी है। कुछ स्थानों पर यह चर्चा आई थी कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मुझसे एसइटी गठित करने के बारे में दो बार बात की। मुझे लग रहा था कि शायद कोई बात नहीं हुई। हो सकता है कि उन्होंने बात की हो और मैं ध्यान न दे पाया हूं। जजपा हमारी सरकार की मजबूत साझीदार है और हमें उनकी तरफ से भी जांच में पूरा सहयोग मिल रहा है।


विरोध में मजदूर, दागे आंसू गैस के गोले

अहमदाबाद। मामला अहमदाबाद के है जहां घर वापसी के लिए मजदूर सड़कों पर उतर आए। इतना ही नही मजदूरों का हुजूम आईआईएम के पास पहुंच गया। इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच भिड़ंत हो गयी और जमकर पत्थरबाज़ी हुई । इसी के साथ पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।


पुलिस में दागे आंसू गैस के गोले


बताया जा रहा है कि किसी ने मजदूरों को बता दिया था कि आईआईएम के पास से बस जा रही है लेकिन जब बड़ी तादाद में लोग पहुंचे तो वहां कोई बस नही थी। इसके बाद मजदूर भड़क गए और पुलिस के साथ हाथापाई हुई।


मजदूरों ने किया जमकर हंगामा


इतना ही नही पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए। बताते चलें, की इस दौरान प्रवासी मजदूरों को लेकर कई घटनाएं सुनने में आ रही है। मजदूरों का कहना है कि अब वो गांव में रहकर गुज़ारा कर लेंगे लेकिन शहर वापस नही आएंगे।


24 घंटे में सामने आए नए 5242 मामले

नई दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 लागू हो चुका है और इसके एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 5242 नए केस आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है। यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 96169 हो गई है। इनमें 56316 ऐसे मरीज हैं, जिनका देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 36,824 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3029 पहुंच गया है।


मध्य प्रदेश : म.प्र. के क्ग् शिवराज सिंह चौहान ने प.बंगाल की क्ग् ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे इंदौर में रहने वाले प्रवासी कामगारों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें ताकि जो कामगार ज़्.ए. में अपने मूल स्थान पर लौटना चाहते हैं, लौट सकें। गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का बयान - प्रदेश के कंटेनमेंट जोन और नॉन-कंटेनमेंट जोन के अनुसार दिशानिर्देश बनाएगा। कल जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त ऐसे जोन की एक सूची बनाएंगे।


 


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...