बुधवार, 22 अप्रैल 2020

सरकार ने रियायतें देने का लिया निणर्य

हिमाचल सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न रियायतें देने का लिया निर्णय


अमित शर्मा


शिमल। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार ने देश में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश के औद्योगिक, वाणिज्यिक, पर्यटन व कृषि सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न रियायतें देने का निर्णय लिया है।


जय राम ठाकुर ने कहा कि फरवरी 2020 की खपत के लिए मार्च 2020 और  मार्च 2020 की विद्युत खपत के लिए अप्रैल, 2020 में जारी किए गए बिलों के भुगतान को बिना किसी देरी भुगतान सरचार्ज के 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में की गई बिजली की खपत का बिल मई माह में बिल भेजा जाएगा और उसकी अदायगी बिना किसी सरचार्ज के 31 मई, 2020 तक की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2020 की बिजली खपत के लिए औद्योगिक, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के बिल की अदायगी मई, 2020 में की जाएगी और मई, 2020 की खपत के लिए जून, 2020 में बिल भेजा जाएगा और इसे 30 जून, 2020 तक और जुलाई, अगस्त और सितंबर माह, 2020 में तीन समान किश्तों में दिया जा सकता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि अप्रैल, 2020 की खपत के लिए 31 मई, 2020 में जारी किए जाने वाले बिलों को औद्योगिक, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के लिए 31 मई, 2020 या इससे पहले जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये तक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की निरंतर सुनिश्चित करेगा और 31 मई, 2020 तक बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होने की स्थिति में किसी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को यह रियायतें देने का निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली आर्थिक समस्याओं के दृष्टिगत लिया गया है।


संक्रमण प्रसार क्षेत्र घोषितः जिलाधीश

कच्ची कॉलोनी धनास एवं सेक्टर 30बी संक्रामक क्षेत्र घोषित : ज़िलाधीश के आदेश जारी


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चंडीगढ़ के ज़िलाधीश मनदीप बराड़ ने आदेश जारी कर कच्ची कॉलोनी धनास एवं सेक्टर 30बी को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए इसे पूरी तरह सील करने को कहा है।


ज़िलाधीश ने अपने आदेश में कहा कि 18 अप्रैल को प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने चंडीगढ़ को संक्रमित जोन घोषित किया था। 20 अप्रैल की सलाहकार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कमेटी की मीटिंग में इन क्षेत्रों को संक्रमित मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन पर इन्हें पूरी तरह सील कर निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में पुलिस, आवश्यक सामान की सप्लाई करने वालों, स्वास्थ्य सेवा वालों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।


मीडिया-कर्मियों का किया गया स्वागत

अतुल त्यागी


मीडियाकर्मियों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित


हापुड। जनपद हापुड़ के ग्राम सिमरोली में हुआ पत्रकारों का सम्मान सम्पूर्ण भारतवर्ष में लाँकडाउन है। ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन चिकित्सक सफाई कर्मचारी अपना कार्य निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकार बिना किसी स्वार्थ के और बिना किसी सैलरी के अपना दायित्व निभा रहे हैं। लोगों तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में पत्रकारों का भी सम्मान होना अति आवश्यक है।ग्राम सिमरोली निवासी संजय नक्शे वालों ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य आज पत्रकार कर रहे हैं, वास्तव में उनको भी सरकार द्वारा 50 लाख का निशुल्क बीमा करना चाहिए क्योंकि यह पत्रकार बिना किसी स्वार्थ के जन सेवा कर रहे हैं। लाॅकडाउन की स्थिति में भी दिन रात जरूरी जन सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों का सिमरोली गांव वासियों ने फूल माला पहनाकर व फूल वरसा कर स्वागत किया। योगेंद्र कुमार सैनी सैनी महासभा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बने आपातकालीन जैसे हालात में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बिना अपनी जान की परवाह किये जरूरी खबरों को जनता तक पहुंचाकर विशेष लड़ाई लड रहे हैं जिसके लिए वो बधाई के पात्र है। अतुल त्यागी रिंकू सैनी राजेंद्र सिंह सचिन सिंह मयंक त्यागी स्वागत करने बालों में योगेंद्र सैनी सैनी महासभा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार रामपाल सिंह नन्दकिशोर हनी कुमार छोटू धर्मबीर राकेश कुमार मोहित कुमार संजय कुमार नक्शे वाले अनवी अवनी चमनकली सुनीता गीता रहे।


जागृति को लेकर एसडीएम की बैठक

लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस को लेकर एसडीएम ने की बैठक
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए की गई चर्चा
सुनील पुरी


फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने तथा आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर एसडीएम ने व्यापारियों राजनीतिक दलों तथा सामाजिक लोगों से बैठक की और कहा कि निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
बुधवार को नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के लोगों व्यापारियों तथा सामाजिक लोगों के साथ एक बैठक हुई जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी बनी हुई है यह बीमारी समाप्त होने के बजाय बढ़ती जा रही है जिसके चलते सभी के जीवन को खतरा पैदा हो गया है ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सभी लोग अधिक से अधिक समय घरों में रहकर लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें यही एक सबसे बड़ा और सरल उपाय है इसके अलावा यदि आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलना पड़ रहा है तो मास्क लगाएं सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें एक दूसरे से काफी दूरी बनाए रखें कार्य पूरा होने के बाद तुरंत घर वापस लौट जाएं इसके साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से अपने हाथ धोते रहें इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर निश्चित रूप से वायरस संक्रमण से बचत हो सकती है उन्होंने कहा कि नगर और क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिक भीड़ होती है उन स्थानों को चिन्हित किया गया है निश्चित रूप से वहां पर पुलिस बल पहुंच कर भीड़ को हटाने का काम करेगा ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और लोग बीमारी से बच सकें इस मौके पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह शहर काजी बिंदकी के अलावा बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे मधुराज विश्वकर्मा अतुल द्विवेदी आशीष तिवारी के अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार लोहिया उर्फ कल्लू व्यापारी अनूप अग्रवाल सभासद रामजी गुप्ता दिनेश गांधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


एसडीएम की व्यापारियों के साथ बैठक

बिंदकी एसडीएम ने गल्ला व्यापारियों साथ बैठक की।
 सुनील पुरी संवाददाता
फतेहपुर। बिंदकी एसडीएम द्वारा आज दिनांक 22.04. 2020 को गल्ला व्यापारियों के साथ बैठक की गई साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए जाने के बाबत कहा कि जल्द ही गेहूं खरीद की अनुमति दी जाएगी। बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने गल्ला व्यापारियों के साथ एक बैठक की बैठक में मंडी सचिव उमेश अवस्थी भी मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ने गल्ला व्यापारियों से कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।इसलिए आम जनमानस के बीच सोशल डिस्टेंस बनाना बहुत ही जरूरी है जल्द ही सोशल डिस्टेंस सहित आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद गेहूं खरीद की अनुमति दे दी जाएगी। उपजिलाधिकारी बिंदकी द्वारा कहा गया कि गेहूं खरीद के दौरान आम जनमानस की या गल्ला विक्रेताओं की बहुत भीड़ मंडी परिसर में नहीं लगनी चाहिए इस तरह की बातों का व्यापारियों की ओर से पूर्ण रुप से ध्यान देना होगा उधर व्यापारियों ने भी एसडीएम बिंदकी को आश्वासन देते हुए सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन कराए जाने के बाबत प्रतिबद्धता जताई है।


कुष्ठ रोगियों को खाद्यान्न वितरण किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी के लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कुष्ठरोगियों को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो.शारिक़ द्वारा आँटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, मसाले के पैकेट, आलू, कोढ़ा,दूध के पैकेट बाँटा गया।सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी, पूर्व पार्षद जुनैद अहमद, बृजेश केसरवानी सहित व्यापारी समाजसेवी समेत अन्य लोगों की उपस्थिती में कुष्ठ रोगियों को एक हफ्ते का राशन भेंट करते हुए आगे भी इसी प्रकार और राहत सामाग्री का वित्रण करने का भरोसा दिलाया गया। मो.शारिक़ के परिवारजनों की ओर से लगातार ज़रुरतमन्दों की मदद की जा रही है।शारिक़ ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साफ कहना है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए। इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने को शारिक़ का पूरा परिवार दिन रात लोगों को मदद पहुंचा रहा है। शारिक़ ने कुष्ठ रोगीयों से स्वच्छ रहने के साथ लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने और हमेशा मास्क लगाने को प्रेरित भी किया।


निगम की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर, मौत

अनियंत्रित नगर निगम ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से वृद्ध की मौत


श्याम राजपूत संवादाता


गाजियाबाद। घटना जनपद गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र के प्रताप विहार चौकी अंतर्गत पढ़ने वाली बिछछल द्वार चांदमारी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले धर्मपाल उम्र 74 वर्ष की दोपहर में खाना लेने निकले धर्मपाल को विजयनगर से आ रही अनियंत्रित नगर निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ ने ट्रेक्टर ट्रॉली ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मपाल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गिरफ्तार ड्राइवर और उसका ट्रैक्टर को लेकर विजयनगर पुलिस थाने ले आई। मृतक धर्मपाल के बेटे संजय गोतम ने बताया की उसके पिताजी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। लॉक डाउन के चलते बाहर से प्रशासन द्वारा दिए जा रहे खाने को लेने निकले थे। झुग्गी से बाहर निकलते ही रोड क्रॉस करने के दौरान यह घटना घटित हुई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टैक्टर ट्रॉली मिलिट्री ग्राउंड में कूड़ा फेंकने आयी थी और तेज़ रफ्तार से बैक करने के चलते मृतक धरमपाल इसकी चपेट में आ गए पुलिस जांच में जुटी।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...