बुधवार, 22 अप्रैल 2020

कुष्ठ रोगियों को खाद्यान्न वितरण किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी के लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कुष्ठरोगियों को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो.शारिक़ द्वारा आँटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, मसाले के पैकेट, आलू, कोढ़ा,दूध के पैकेट बाँटा गया।सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी, पूर्व पार्षद जुनैद अहमद, बृजेश केसरवानी सहित व्यापारी समाजसेवी समेत अन्य लोगों की उपस्थिती में कुष्ठ रोगियों को एक हफ्ते का राशन भेंट करते हुए आगे भी इसी प्रकार और राहत सामाग्री का वित्रण करने का भरोसा दिलाया गया। मो.शारिक़ के परिवारजनों की ओर से लगातार ज़रुरतमन्दों की मदद की जा रही है।शारिक़ ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साफ कहना है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए। इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने को शारिक़ का पूरा परिवार दिन रात लोगों को मदद पहुंचा रहा है। शारिक़ ने कुष्ठ रोगीयों से स्वच्छ रहने के साथ लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने और हमेशा मास्क लगाने को प्रेरित भी किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...