सोमवार, 20 अप्रैल 2020

जिम्मेदारी निभा रहे 'बसपा कार्यकर्ता'

अतुल त्यागी


लाॅकडाउन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे बसपा कार्यकर्ता


13 दिनों से प्रतिदिन  लोगों तक पहुंचा रहे खाना


हापुड। लाॅकडाउन में सामाजिक  जिम्मेदारी निभाते हुए बसपा कार्यकर्ता पिछले 13 दिनों से  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 500  असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। देशभर में चल रहे लाॅकडाउन की आपातकालीन स्थिति में शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक दल भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में पिछले 13 दिनों से जनपद इकाई बसपा के कार्यकर्ता शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास असहाय जरूरतमंदों लोगों को प्रतिदिन खाना पहुंचा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशनुसार व माननीय जिलाध्यक्ष डा ऐ के कर्दम जी के नेतृत्व में बसपा के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। साथ ही सभी को सामाजिक दूरी बनाकर लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील कर रहे हैं।


भ्रम में न रहे छात्र, परीक्षाएं होंगी

अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर का दावा


वार्षिक परीक्षाए होगीं छात्र तैयारी करते रहें


फतेहपुर। अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज कुंवरपुर रोड बिंदकी के चीफ प्रॉक्टर विनय कुमार शुक्ला ने कहा है कि छात्र इस अफवाह पर ध्यान ना दें कि परीक्षाएं नहीं होगी  प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयाग राज से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं होंगी और इसके लिए छात्रों को तैयारी जारी रखनी चाहिये।


उन्होंने एक प्रेस नोट में कहा है की ऐसी अफवाहों से छात्र प्रभावित हो रहे हैं कि कोविड-19 महामारी के चलते अब महाविद्यालय की परीक्षाएं नहीं होगी यह सोचना गलत है। परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित हुई है। ताजा निर्देश मिलते ही परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी, बिना परीक्षा प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। छात्रों को चाहिए कि वह लॉक डाउन के दौरान घर पर ही परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी अनवरत जारी रखें।


संदिग्ध को लेकर खाक छानती रही टीमें

कोरोना संदिग्ध को लेकर दिनभर खाक छानती रही मेडिकल एवं पुलिस टीम


फतेहपुर। कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर शासन एवं प्रशासन की नींद उड़ गई है, शाशन अलर्ट मोड़ पर है। शासन की मंशा है कि किसी भी प्रकार से इसका संक्रमण और अधिक लोगों में न फैलने पाए और जो लोग संक्रमित हैं। वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने परिवार में जाएं इसी को लेकर जिले में कई टीमों को लगाया गया है। जहां भी कोरोना के संदिग्ध की कोई खबर टीम को मिलती है, तो कोई कोताही न करके टीम तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन को लेकर पहुंच रही है। इसी क्रम में आज टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ जहानाबाद के ड्योढी मोड़ के सामने स्थित एक मकान में पहुंची स्वास्थ्य टीम के अचानक पहुंच जाने से लोगों के कान खड़े हो गए स्वास्थ्य टीम के पहुंचने का कारण कानपुर से आई महिला ताहिरा खातून पत्नी इलियास वार्ड नंबर 14 बाकरगंज काजी टोला थे। जिनको स्वास्थ्य टीम ने चेक करने के बाद संदिग्ध पाया क्योंकि उनको तेज बुखार के साथ साथ सांस फूलने की शिकायत भी थी हालांकि की घरवालों के अनुसार उनका इलाज कानपुर के एक डॉक्टर के वहां से पिछले काफी समय से चल रहा है। स्वास्थ्य टीम ने एहतियात के तौर पर उनको सैंपल लेने के उद्देश्य क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है। उसके बाद टीम बकेवर थाना अंतर्गत कश्मीरी पुर पहुंची जहां पर एक मदरसे का निरीक्षण किया गया और हर एक बच्चे को चेक किया गया परंतु कोई भी शक के दायरे में नहीं आया वडोदरा से आए पिंटू पुत्र हरिशंकर कोरी उर्फ करियल कोरी एवं शैलेंद्र पुत्र बदलू प्रजापति जो कि 18 अप्रैल को बड़ोदरा से लौटकर अपने घर आए हैं टीम ने उनकी भी जांच की और उन्हें परिवार से 14 दिन तक अलग रहने की हिदायत दी है।


युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घर के अंदर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा की जा रही जांच


फतेहपुर। घर के अंदर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के अनुसार युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर गांव में सीमा देवी उम्र 23 वर्ष पुत्री राजाराम ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे उधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में खजुवा चौकी इंचार्ज भगवान भगत सिंह ने कहा कि युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।


मदद के लिए अफगान ने शुक्रिया कहा

काबुल। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद को लेकर अफगानिस्तान ने भारत को शुक्रिया कहा है। भारत ने दवा से लेकर गेहूं तक अफगानिस्तान भेजा है। अफगानिस्तान के धन्यवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जैसे हम लंबे समय से एक साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं उसी तरह कोविड-19 के खिलाफ भी एक साथ जंग लड़ेंगे।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान के लोगों के लिए 5 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट, 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट और 75 हजार मीट्रिक टन गेहूं के लिए मेरे दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी और भारत का शुक्रिया। 5000 मीट्रिक टन गेहूं एक दो दिन में अफगानिस्तान पहुंच जाएगा।'


पीएम मोदी ने क्या कहा? पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब एक घंटे बाद ही इसका जवाब देते हुए लिखा, 'भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती स्पेशल है और यह इतिहास, भूगोल और सांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित है। लंबे समय तक हम आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ते रहे हैं और अब इसी तरह कोविड-19 का मुकाबला करेंगे।' गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्षेत्र में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है, जहां संक्रमण के 82,000 से अधिक मामले हैं और 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत 55 से अधिक देशोंको कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रही एंटी मेलेरिया दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात कर चुका है। भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव जैसे पड़ोसी राज्यों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन आदि को भी दवा भेजी है। वर्षों से युद्धग्रस्त रहे अफगानिस्तान को भारत ने गेहूं भेजकर भी मदद की है। तालिबान और पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से पीड़ित रहे अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत ने अहम भूमिका निभाई है। कई मौकों पर भारत अफगानिस्तान की मुश्किलों में उसके साथ खड़ा रहा है। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित रहे हैं।


वायरस पर नियंत्रण करने का दावा

तेहरान। ईरान ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के काबू कर लेने का दावा करते हुए। परिवहन के लिए राजमार्ग और मुख्य दुकानें खोल दी। गौरतलब है कि ईरान विश्व में कोरोना वायरस से सभसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। तेहरान के ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार की दुकानों से ले कर आलीशान मॉलों को खोल दिया गया। वैसे सरकार ने इन्हें बंद करने का समय शाम छह बजे सीमित कर दिया है। फिलहाल रेस्तरां, जिम और कई अन्य स्थान बंद हैं।


टैक्सी ड्राइवर प्लास्टिक के पर्दे ग्राहकों की सीट से अपनी सीट अलग कर और मास्क पहनकर गाड़ियां चला रहे हैं। प्रशासन ने लॉकडाउन में प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए अपने इस कदम की हिमायत की है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 5209 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 83,505 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हैं और 59,273 रोगियों को इस वायरस से ठीक किया जा चुका है।


वायरसः निपटने की कार्य- योजना तैयार

केरल के सैकड़ों छात्र वुहान में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ाई करते थे और डर था कि वे घर लौटेंगे तो वायरस का प्रकोप भी साथ ला सकते हैं।


तिरुवंतपुरम। राज्य केरल में निपाह वायरस के प्रकोप के दौरान मोर्चा संभाल चुकीं, जिंदादिल स्वास्थ्य मंत्री को नॉवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने की कार्य-योजना तैयार करनी थी। उसी दिन वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के तीन छात्र अलप्पुझा, त्रिशूर और कासरगोड के अपने घर लौटे थे और घर में ही क्वारंटीन में थे। इनमें से एक भारत का पेशेंट जीरो (पहला मरीज) कहलाया तो राज्य पूरी तरह हरकत में आ गया। तिरुवनंतपुरम के सरकारी अस्पताल के परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया जा चुका था. संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए राज्य का प्रशासन रणनीति तैयार कर चुका था मगर चिंता की वजह कोई एक तो थी नहीं। केरल देश के दूसर राज्यों के मुकाबले दुनिया से कुछ अलग तरह से जुड़ा हुआ है। यहां के आप्रवासियों की आबादी 25 लाख है और चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से हर साल करीब 1.7 करोड़ यात्री आवाजाही करते हैं। प्रति वर्ग किलोमीटर 819 जनसंख्या घनत्व के साथ यह देश में आठवां सबसे अधिक आबादी घनत्व वाला राज्य है। लेकिन उसके पास दो ट्रंप कार्ड भी हैं—एक, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और दूसरा, 2018 में घातक निपाह वायरस के प्रकोप पर काबू पाने का अनुभव।


पीड़ितों के धीरज ने जवाब दिया

जोहान्सबर्ग। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण मरीजों और मौत के आंकड़ों में दिनोंदिन तेजी आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की बेबसी, गरीबी और पेट की भूख उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है। ऐसी ही कहानी अफ्रीका महाद्वीप के अधिकतर देशों में देखने को मिल रही है जहां खाने की कमी को लेकर दंगे भड़क गए हैं और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए अब सेना को तैनात किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केपटाउन में प्रदर्शन जारी है तो वहीं लेसोथो में सेना की तैनाती की जा रही है जबकि नाईजीरिया सरकार के शीर्ष स्टाफ की मौत हो गई है। लोग खाने के लिए पुलिस और अन्य लोगों पर हमला कर रहे हैं, दुकानों को लूट रहे हैं। खाने के लिए सड़कों पर बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं। कई जगह दंगे और लोगों के बीच मारपीट की खबरें सामने आ गई हैं।


नाईजीरिया में हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। पुलिस को रबर बुलेट और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बता दें कि अफ्रीका के 54 देशों में अभी तक कोरोना के 52 मौत के मामले सामने आए हैं जबकि 20 हजार के करीब लोग इसकी चपेट में हैं। उधर, दुनिया में 165,058 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है और 24,06,905 लोग इससे संक्रमित हैं।


एक दिन में 399 लोगों की मौत

मेड्रिड। स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से कुल 399 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे एक दिन पहले मरने वालों की संख्या 410 थी। सरकार ने सोमवार (20 अप्रैल) को यह जानकारी दी। ताजा आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 200,210 तक हो गई है। इस वायरस की वजह से देश में 20,852 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका और इटली के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत के मामले में स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है।


वहीं, समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में कुछ देश की सरकारें छूट दे रही हैं जबकि अधिकतर देश धीरे-धीरे कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी कहना है कि ऐसा कोई भी कदम धीरे-धीरे ही उठाया जाना चाहिए क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही एक बढ़ी चूक साबित हो सकती हैं।


निर्दयी मां ने शिशु को सड़क पर फेंका

जन्म लेते ही नवजात को सड़क पर फेंका


कड़ा कोतवाली के सौराई बुजुर्ग गांव के बाहर मृत अवस्था मे लावारिस मिला नवजात शिशु


कौशाम्बी। वर्तमान में मानवीय संवेदनाये शून्य होती नजर आ रही है एक निर्दयी माँ 9 माह तक अपने पेट मे अपने बच्चे को पालती है और पैदा होते ही उसे मारने के लिए यहाँ-वहाँ  सड़को पर फेक देती है। इससे साफ जाहिर होता है कि मानवीय संवेदनाये लगभग शून्य होती नजर आ रही है ऐसा ही एक ताजा मामला कोतवाली कड़ा धाम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग गांव का है। जहाँ नवजात की लाश सड़क किनारे मिली है। जानकारी जे मुताबिक सौराई बुजुर्ग गांव के टुल्लू की आड़ार हनुमान मंदिर के पास का मामला सामने आया है। जहाँ रोड के समीप एक अज्ञात मृत नवजात शिशु लावारिश अवस्था मे पड़ा मिला वही जब सुबह स्थानीय लोगो को मामले की भनक पड़ी तो देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वही इसकी जानकारी कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ज्ञानू सोनी


हत्याओं को मजहबी रंग ना देंः उद्धव

मुंबई/पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या मामले में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी में साधुओं पर हमला हुआ। इस घटना को मजहबी रंग देने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर मेरी गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। ठाकरे ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले को मजहबी रंग देने की कोशिश न करें। हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम रूप देना चाहते हैं। ये मजहब की बात नहीं है। 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है


मालदीव के राष्ट्रपति ने फोन पर चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मालदीव के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।    
दोनों राजनेताओं ने अपने-अपने देशों में ‘कोविड-19’ के संक्रमण की मौजूदा स्थिति के बारे में एक-दूसरे को अपडेट किया। दोनों राजनेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सार्क देशों के बीच समन्वय के लिए जिन-जिन तौर-तरीकों पर सहमति जताई गई है उन्‍हें सक्रियतापूर्वक लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को यह जानकर अत्‍यंत प्रसन्‍नता हुई कि मालदीव में पहले तैनात किए गए भारतीय चिकित्सा दल और फि‍र बाद में भारत द्वारा उपहार में दी गई आवश्यक दवाओं ने द्वीप में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में उल्‍लेखनीय योगदान दिया था।
पर्यटन पर निर्भर अर्थव्यवस्था जैसे कि मालदीव में महामारी से उत्‍पन्‍न विशेष चुनौतियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को कोविड-19 के स्वास्थ्य और आर्थिक खतरों या प्रभावों को कम करने के लिए भारत की ओर से निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों राजनेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी वर्तमान स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग के अन्य पहलुओं को भी ध्‍यान में रखते हुए निरंतर आपसी संपर्क में रहेंगे।


संघ ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया

सीमा गुप्ता


गाजियाबाद। नोवल कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर हर की सम्मान कर रहा हैं। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया हैं। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को तोलिया भेट कर उन्हे सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संघचालक राकेश गुप्ता ने कहा कि ऐसी संकट की घड़ी में देश की जनता के लिए 3 ही यंग है, सफाई कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ और पुलिस प्रशासन जोकि हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात काम करे हैं। इसी लिए आरएसएस ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया हैं


गाजियाबादः ग्रीन जोन में बदले 2 हॉटस्पॉट

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बनाए गए 16 हॉटस्पॉट में से राजनगर एक्सटेंशन के केडीपी सवाना सोसायटी और गिरीनार अपार्टमेंट कौशांबी को हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, जबकि एक जनपद में एक हॉटस्पॉट नया बनाया गया हैं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक पिछले 28 दिन से इन हॉटस्पॉट में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने की वजह से यह इलाके ग्रीन जोन में आ गए, इसलिए इन्हे हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर कर दिया गया हैं। उन्होने बताया कि अभी वर्तमान में पूरे जनपद में कुल 15 हॉटस्पॉट हैं।


गोवा के बाद मणिपुर भी वायरस मुक्त

नई दिल्ली। इस समय जहां देश कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में दो राज्यों से राहत भरी खबर आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मणिपुर कोरोना से मुक्त हो गया है। सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है राज्य में वायरस का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है।’ राज्य में कोरोना संक्रमण की चपेट में थे दो लोग मणिपुर में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए थे। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। राज्य की पहली संक्रमित मरीज 23 साल की महिला थी, जो ब्रिटेन से लौटी थी। वहीं 65 साल का दूसरा मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद वायरस की चपेट में आया था।


संक्रमण से मुक्त होने वाला पहला राज्य बना गोवा
गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी सात मरीज ठीक हो चुके हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ अब गोवा में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है मतलब गोवा कोरोना से मुक्त हो गया है। राणे ने कहा कि सातों मामलों में अंतिम मरीज तीन अप्रैल को सामने आया था। सभी का इलाज किया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राणे ने ट्वीट कर कहा था, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि गोवा में अब कोरोना वायरस संक्रमण को सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है।’ उन्होंने कहा कि ‘अब जबकि राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव मामला नहीं है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि लॉक डाउन का पालन करते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, जांच की दायरा बढ़ाएं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ‘राणे ने चिकित्सकों को धन्यवाद कहा कि उन्होंने ऐसे समय में आगे आकर राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता पाई।


हरियाणा का जींद हुआ कोरोना मुक्त

राणा ओबराय

हरियाणा का जिला जींद हुआ कोरोना मुक्त, प्रशासन औऱ लोगो मे खुशी की लहर!
जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व जींद प्रशासन की अपील पर जींद जिला वासियो ने जिस तरह के संयम से काम लिया है। वह काबिले तारीफ है। इसी संयम के कारण आज हरियाणा का जींद ज़िला कोरोना मुक्त हो गया है! जिला जींद के सीएमओ ने बताया कि जिले के सरकारी संस्थान मे पहले की तरह अब आंख नाक कान व अन्य  स्पेशलिस्ट सर्जनों के द्वारा भी जांच शुरू हो जाएगी।


जालंधर में आंधी-बारिश, गिरा तापमान

जालंधर। शहर में सोमवार सुबह से आसमान में छाए बादल रहे छा रहे। वहीं, बाद दोपहर गरज के साथ छाई काली घटा के बीच बारिश शुरू हो गई। तीन दिनों के भीतर शहर में सुहावने मौसम के साथ अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पहले से ही सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना जताई गई थी। उधर, बेमौसमी बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है।


पिछले सप्ताह लगातार खिली धूप के बीच तापमान में लगातार हो रहे इजाफे के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री का आंकड़ा छू गया था। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सोमवार को सुबह से आसमान में छाए बादल तथा बाद दोपहर गरज के साथ शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम में करवट ले ली। उधर खेतों में फसल की कटाई कर रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसी तरह मंडी में गेहूं लेकर पहुंच रहे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को अधिकतमॉ तापमान लुढ़ककर 30 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जिससे शहरवासियों ने एक बार फिर से ठिठुरन महसूस की।


फर्जी पत्रकारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

फर्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ पूरे देश में होगी एफआईआर
नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय जाली पत्रकारों एवं फर्ज़ी चैनलों पर शिकंजा कसने को तैयार है जो लोग वगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आई○डी○कार्ड लेकर घुम रहे हैं या फर्ज़ी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे मंत्री जी ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि खराब हो रही है, एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है । आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आई○डी○ बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है। जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है । इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है । आगे उन्होंने बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आर○एन○आई○ द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड हो उसी के द्वारा पत्रकार/संवाददाता की नियुक्ति हो सकती है व केवल उसका सम्पादक ही प्रेस कार्ड जारी कर सकता है । जब न्यूज पोर्टल के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान सूचना प्रसारण मंत्रालय में नहीं है एवं कोई भी न्यूज पोर्टल एवं केबल (डिस ) टीवी पर चल रहे समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है। और न ही प्रेस आई○डी○ जारी कर सकता है यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अवैध है एवं उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी सुनिश्चित है।


 "अगर कोई वगैर RNI के पोर्टल या अखबार चलाते मिला तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी और ऐसे व्यक्ति को हरगिज़ माफ नहीं किया जायेगा।" --प्रकाश जावड़ेकर
सूचना एवं प्रसारणमंत्री भारत सरकार


दारुणः हृदय विदारक इमोशनल डिस्टेंस

सीना चीर देने वाली इमोशनल डिस्टेंसिंग: कोरोना वीर का शव पत्नी के सामने, फिर भी दर्शन तस्वीर में
नफीस अहमद जाफरी
इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के लिहाज से रविवार को थोड़ी राहत मिली और संख्या 7 ही रही। मगर दुखद घटनाक्रम 4 मरीजों की मौत का रहा। इनमें जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की मृत्यु भी शामिल है। उनके अलावा साकेत बिलगैया (42), राजेश चंदेरिया (47) और कुंवर लाड़ी बाई (46) की मौत हुई। इसके साथ ही शहर में मौतों का आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है और संक्रमित मरीजों की संख्या 897 है। ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की शनिवार-रविवार दरमियानी रात अरबिंदो हॉस्पिटल में मौत हो गई। रात 11.30 उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। देर रात 2.50 बजे तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की मगर आखिरकार 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।


राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण हो गया था, जो मौत का मुख्य कारण रहा। वे 19 दिन से अस्पताल में इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। दोपहर 12.30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सरकार 50 लाख रु. मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की घोषणा की है। आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि अब किसी पुलिसकर्मी में काेरोना के लक्षण मिले तो 24 घंटे के भीतर उसकी अनिवार्य जांच की जाएगी।     


डॉ. भंडारी ने कहा- उनकी 2 रिपोर्ट निगेटिव ही आई थी
चंद्रवंशी को 31 मार्च को संक्रमण के लक्षण मिलने पर अस्पताल में भर्ती किया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। डॉ. विनोद भंडारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन 16 व 17 अप्रैल को ली गई रिपोर्ट निगेटिव रही। रविवार को उन्हें डिस्चार्ज करने वाले थे, लेकिन शनिवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनका हार्ट रेट 140 से 150 के बीच पहुंच गया और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु पल्मोनरी एम्बोलिज्म के कारण हुई।


देवेंद्र को श्रद्धांजलि देने के तीन तरीके : उन्होंने कोरोना से लड़ते जान गंवाई है, इसलिए...


1. लक्षण हो तो छिपाएं नहीं, खुद आगे आएं, बताएं। 
2. देवेंद्र जैसे शहर के हर वॉरियर को 2 चीजें दें- सहयोग और सम्मान।


3. लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहें। 


3 टीआई, 1 एएसपी सहित 10 पुलिसकर्मी संक्रमित; देखिए ड्यूटी से बढ़कर क्या-क्या कर रहे ये वीर


1. जरूरतमंदों को भोजन व राशन बांटना। अभी भी अनेक जगहों पर यह काम क्षेत्र के थानों से संचालित हो रहा है। 
2. दिनभर  की ड्यटी के बाद रात्रि गश्त। कई अफसरों को इसके बाद सुबह 4 बजे से प्रभात गश्त करनी होती है। 
3. कंटेनमेंट क्षेत्र को सील करना, लोगों को मेडिकल के लिए भेजना, आवश्यक वस्तुओं की स्थिति देखना।
4. संक्रमित हुए लोगों को क्वारेंटाइन करवाना या पॉजीटिव को अस्पताल के लिए भेजना। 
5. अस्पताल से भाग रहे संक्रमितों और संदिग्ध मरीजों को पकड़ना हॉस्पिटलाइज भी करवाने का काम।
6. कोरोना से हुई मौतों के बाद अक्सर शव का बिना किट पहने पोस्टमॉर्टम करवाने की भी स्थिति देखी गई।


7. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से निपटना, थाने लाना। इनमें कोई भी मरीज के सम्पर्क में आया हो सकता है।


कोरोनाः 24 घंटे में विश्व में 6463 मौत

अमेरिका। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 24 लाख 6 हजार 868 लोग संक्रमित हैं। एक लाख 65 हजार 56 की मौत हो चुकी है। वहीं, छह लाख 17 हजार चार ठीक भी हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को घोषणा की कि दुनियाभर में 24 घंटे में 81 हजार 153 मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही 6,463 लोग मारे गए हैं। शनिवार की तुलना में रविवार को कम केस मिले। पिछले दिनों के मुकाबले चार हजार कम मरीज मिले और 247 कम मौतें दर्ज की गई।


डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, यूरोप में 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं यहां मौतों का आंकड़ा भी एक लाख से ज्यादा हो गया है। एक दिन पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनम गेब्रेयेसियस ने जी20 के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दुनिया के बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को कोरोना से संघर्ष कर रहे गरीब देशों की मदद करने की अपील की।


अमेरिका: 24 घंटे में 1,997 लोगों की जान गई


अमेरिका में 24 घंटे में 1,997 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 41 हजार के पार हो गया है। यहां अब तक संक्रमण के सात लाख 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। उधर, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि यहां 24 घंटे में 507 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले यहां 778 जान गई थी। राज्य में अब तक 18 हजार 298 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या कम हो रही है। अगर डेटा ऐसा ही रहा और संक्रमण के मामलों में कमी आती रही तो कहा जा सकता है कि स्थिति पहले से बेहतर हो रही है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि देश में अब तक 41.8 लाख नागरिकों का टेस्ट किया जा चुका है। यह आंकड़ा किसी भी देश से ज्यादा है।
बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 15 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई। दो दशक में यह कच्चे तेल की कीमतों में सबस बड़ी गिरावट है। इसकी वजह तेल की मांग कम होना है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट में भी तेल के दाम में 4.1% की गिरावट देखी गई।
सोमवार को टेक्सास और वर्मोंट जैसे राज्यों में कुछ बिजनेस खोले जा सकते हैं। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता रहेगा।
क्यूमो ने कहा- अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित। महामारी का प्रकोप यहां कम हुआ है, लेकिन अभी भी सावधानी बरतनी होगी। अभी केवल आधा रास्ता ही तय हुआ है। संक्रमण न कम हुआ है और न ही बढ़ रहा है।
न्यूयॉर्क के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूजर्सी में 4202, मिशिगन में 2391 और मैसाचुसेट्स में 1706 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल न्यूयॉर्क में दो लाख 47 हजार 215 लोग संक्रमित हैं।
ब्राजील: लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन


ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने रविवार को ब्रासीलिया में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ाया। उन्हें संबोधित करते हुए देशभर के गवर्नरों द्वारा लगाए गए बिजनेस शटडाउन और क्वारैंटाइन गाइडलाइन को खत्म करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मिलिट्री रूल लाने और सुप्रीम कोर्ट को बंद करने की भी मांग की। सरकार में शामिल कई नेता बोलसोनारो के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाना जरूरी है। बोलसोनारो ने कुछ दिनों पहले लॉकडाउन का समर्थन करने के लिए अपने ही स्वास्थ्य मंत्री हो हटा दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ब्राजील में रविवार तक


38 हजार 654 संक्रमित मिले, जबकि 2,462 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजराइल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू के विरोध में रैली
जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, मास्क पहनकर, दो गज की दूरी बनाकर और हाथों में काला झंडा लेकर रविवार को हजारों इजराइलियों ने देश में लगे सख्त प्रतिबंधों को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी एक-दूसरे से दूरी बनाकर और मास्क पहनकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘सेव द डेमोक्रेसी’ के बैनर तले गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से भ्रष्टाचार के आरोपों वाले प्रमुख के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल नहीं होने का आह्वान किया। नेतन्याहू भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोपी हैं। हालांकि, वे इससे इनकार करते रहे हैं। देश में एक साल में तीन चुनाव हो चुके हैं, इसके बाद भी सरकार नहीं बन पाई है। वे गठबंधन सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज के साथ सत्ता-साझेदारी के सौदे पर बातचीत कर रहे हैं। देश में अब तक संक्रमण के 13 हजार 491 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 172 लोगों की मौत हो चुकी है।


एसएचओ-एसआई को दुकान में बंद किया

कारोबारी ने एसएचओ, एसआई समेत दो कांस्टेबलों को दुकान में किया बंद, भारी संख्या में एसडीएम के साथ पहुंची फोर्स


प्रशांत कुमार


सोनभद्र। रामगढ़ कस्बे में बिना पास किराना दुकान खोलकर पौने आठ बजे बिक्री कर रहे एक दुकानदार ने मौके पर पहुंचे पन्नूगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय समेत चार पुलिस कर्मियों को दुकान में बंद कर दिया। उसने घटना को तब अंजाम दिया जब एसएचओ मोबाइल से खुली दुकान का वीडियो बनाते हुए दुकान में जा घुसे।


इस वाकये से कस्बे में व थाना कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुच गई। आधे घंटे से अधिक का समय व्यतीत होने के बावजूद प्रभारी निरीक्षक मुक्त नहीं हो सके तो कई थाने की फोर्स के साथ एसडीएम यमुना धर चौहान और सदर क्षेत्रधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि इन अधिकारियों के पहुंचने से थोड़ा पहले दुकानदार की बेटी ने शटर खोल कर सभी को मुक्त कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स ने दुकान को घेर लिया। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक शटर में पुलिस कर्मी बंद रहे। मौके पर राबर्टसगज व रायपुर पुलिस ने भी डेरा डाल दिया है। एसडीएम सहित सभी अधिकारी पन्नूगंज थाने में मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी के मुताबिक दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी की जा रही है। इस मामले में कोई भी लापरवाही क्षम्य नही हैए कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकान में कैद पुलिस कर्मी भी इस घटना से काफी दहशत में नजर आए।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...