सोमवार, 13 अप्रैल 2020

दुनिया-भर में 14 हजार 539 की मौत

पेरिस। कोरोना वायरस से दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है। अब तक एक लाख 14 हजार 539 लोगों की मौत हो गई है। एएफपी द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। चीन में दिसम्बर में इस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 71 हजार 896 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कम से कम तीन लाख 95 हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।


एएफपी ने ये आंकड़े राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर एकत्रित किए हैं जो वास्तविक संख्या में संक्रमित मामलों की तुलना में काफी कम हो सकते हैं। कई देश केवल बेहद गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। अमेरिका में महामारी से अब तक 22 हजार 109 लोगों की मौत हुई है और पांच लाख 57 हजार 590 लोग संक्रमित हैं। करीब 41 हजार 831 लोग इससे ठीक चुके हैं। इटली दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है जहां अब तक 19 हजार 899 लोग इस बीमारी का शिकार बने हैं और एक लाख 56 हजार 363 लोग संक्रमित हुए हैं। स्पेन में 17 हजार 489 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 69 हजार 496 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फ्रांस में 14 हजार 393 लोग काल कवलित (मरना) हुए हैं और एक लाख 32 हजार 591 लोग संक्रमित हुए हैं।ब्रिटेन में दस हजार 612 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और 84 हजार 270 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन ने इस बीमारी से 3341 लोगों के मौत और 82 हजार 160 लोगों के संक्रमित होने की घोषणा की है। भारत में स्थिति खराबः में भी कोरोना के लिए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 9352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। 980 मरीज ठीक हुए हैं।


पुलिस ने किया शातिर ठग गिरफ्तार 

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


पिलखुवा पुलिस को कोतवाली को मिली बड़ी सफलता शातिर ठग गिरफ्तार 


हापुड़। थाना कोतवाली पिलखुवा पुलिस  द्वारा एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने एक शातिर ठग को 60 डीवीआर जिनकी कीमत लगभग एक लाख आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन आदि बरामद किए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार क्षेत्रीय अधिकारी व थाना कोतवाली प्रभारी के कुशल नेतृत्व में आज पिलखवा पुलिस द्वारा उप निरीक्षक वासुदेव चौकी छिजारसी क्षेत्र टोल प्लाजा के पास से कंपनी मालिक आकाश सिंगल पुत्र अनिल कुमार सिंघल निवासी अजनारा होम्स सेक्टर 16 बी नोएडा एक्सटेंशन थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त जिसके द्वारा अपना नाम अजय परिहार संत सिक्योरिटी सिस्टम में डिस्ट्रीब्यूटर बता कर सामान खरीदने वाली पार्टी एक कंप्यूटर खरीदने के लिए फोन करता था तथा उनके एडवांस रूपए आरटीजीएस के माध्यम से ग्राहक के अकाउंट से कंपनी के अकाउंट में रुपए डलवा कर कंपनी से सन सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी से दूसरा माल लेकर ग्राहकों तक नहीं पहुंचा कर अलग कहीं भेज दिया करता था जो कि इसके लिए यह फर्जी आईडी का प्रयोग करता था दिनांक 4 फरवरी 2020 को कछुआ के रहने वाले विकास गुप्ता के साथ भी इसी प्रकार से अपना नाम अजय परिहार बताकर कंप्यूटर की डील कर अपने खाते में 420000 रुपये डलवा कर कंपनी से कंप्यूटर के बदले डीवीआर खरीद कर विकास गुप्ता को माल पहुंचा कर अलग कहीं भेज दिया जिस संबंध में थाना विकास गुप्ता द्वारा 20 फरवरी 2020 को एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था पंजीकृत होने के बाद से इसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था पुलिस इस फर्जी नटवरलाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाए बैठी थी कंपनी मालिक आकाश सिंगल द्वारा उप निरीक्षक वासुदेव सिंह को बताया कि मेरे पास उस मोबाइल नंबर से फोन आ रहा है जिस मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति द्वारा पिलखवा के रहने वाले विकास गुप्ता का बुक हुआ माल उस तक नहीं पहुंच जा कर रहा है कुछ माल बचा है जो बिका नहीं उस माल को वापस ले लो इस पर शक होने पर मालिका का सिंगल द्वारा उसे टोल प्लाजा पर बुला लिया तथा अजय परिहार नामक व्यक्ति को टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ पर बताया कि उसका असली नाम गगन गर्ग संजय कुमार गर्ग निवासी स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी भलस्वा डेरी थाना दिल्ली है तथा उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से डीवीआर व अन्य फर्जी सिम डालकर धोखाधड़ी करता था बरामद किया गया है।


कारवाईः तंबाकू युक्त गुटखा किया बरामद

बिंदकी जिला फतेहपुर से,संवाददाता की खास रिपोर्ट
मुखबिर की सूचना पर जोनिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई करते हुए तंबाकू युक्त गुटखा किया बरामद तथा पांच अभियुक्त के ऊपर की कार्रवाई 


बिन्दकी-फतेहपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी जो कि 200 से अधिक देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। उसी दौरान जिला फतेहपुर के बिंदकी तहसील में आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ अलग तरह की हलचल हो रही है। कुछ दिनो से शहबाजपुर गांव में गुटखा की खरीद फरोख्त चल रही थी। इसी दौरान एक मुखबिर की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ दुकान में छापा डाल दिया मौके पर मौजूद पांच अभियुक्त को पकड़ कर हिरासत में ले लिया | दुकान में मौजूद तम्बाकू युक्त गुटखा बरामद कर दुकान को सीज कर दिया है।


बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ पांच अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और उनके पास मौजूद तम्बाकू युक्त गुटका को भी हिरासत में ले लिया है मौके पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर सलील सिंह ने दुकान को सीज कर दिया। अभियुक्त के ऊपर 188,269,270 आईपीसी व धारा तीन महामारी अधिनियम तथा खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 302 का व 26 के तहत की गई बड़ी कार्रवाई।


अमित कुमार


3 आरोपियों को पकड़ा, 9 बाइक सीज

पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा, मौके पर मिली 9 बाइक की गई सीज


एक दर्जन जुआरी मौके से फरार पुलिस कर रही तलाश


बिंदकी फतेहपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 3 लोगों को पकड़ लिया जबकि एक दर्जन जुआरी मौके से फरार हो गए मौके से मिली 9 बाइक को पुलिस ने सीज कर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बोधि का डेरा गांव में जुआ खेलने की खबर मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली तो खजवा चौकी इंचार्ज भगवान बक्स सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें तीन जुआरियों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया साथी जामा तलाशी और फड़ से ₹2000 मिले। करीब एक दर्जन जुआरी मौके से फरार हो गए पुलिस को मौके से नो बाइक मिली पुलिस सभी बाइकों को लेकर खजुहा चौकी परिसर आई सभी बाइकों को सीज कर कानूनी कार्रवाई की गई है इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस भागे हुए अन्य जुआरियों की तलाश में है। चौकी इंचार्ज खजुहा भगवान बक्स सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वही का डेरा गांव में जुआ खेला जा रहा है इस पर उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई थी जिसमें तीन जुआरी मौके पर पकड़े गए जबकि एक दर्जन फरार हो गए 9 बाइक मौके पर मिली हैं जिनको सीज किया गया है लॉक डाउन के चलते यह कार्रवाई की गई है।


कर्मठ सील पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा

आदिल
गाजियाबाद। विश्व में कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी ने हा-हा कार मचा रखा है। लाखों लोगों को मौत के घाट उतार चुका है और कई लाख लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं। भारत में वायरस के नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन का निर्णय लिया गया। लॉक डाउन वायरस के इंफेक्शन को नियंत्रित करने का एक प्रभावी तरीका है। जिस को प्रभावशाली ढंग से धरातल पर उतरने एवं नियंत्रण का कार्य स्थानीय पुलिस के द्वारा महत्वपूर्ण ढंग से निभाया गया है। इससे पूर्व पुलिस की इस प्रकार की उदारता और समर्पण पहले कभी देखने को नहीं मिला है। देश के प्रति समर्पित पुलिस विभाग ने जो महत्वपूर्ण कार्य किया है। उसके लिए सदैव पुलिस को सम्मान प्राप्त होता रहेगा। इस प्रकार के सहयोग और समर्पण के भाव के कारण जगह-जगह पुलिस का सम्मान किया जा रहा है।


नगर पालिका लोनी स्थित 100 फुट रोड पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के सौजन्य से स्थानीय पुलिस पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक अजय पाल, हरेंद्र राणा और अखिलेश सिंह पर स्थानीय लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर डॉ प्रदीप त्यागी एवं सुनील फौजी आदि उपस्थित रहे।


जिला प्रशासन ने लिया स्थिति का जायजा

कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षित करने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की निरंतर कार्यवाही


मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान दो स्थानों पर पहुंचकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया गया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को संचालन के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा विगत दिवस जनपद में संचालित कोरेंटाइन सेंटरों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि कोरेंटाईन सेंटरों पर एडमिट सभी व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सुविधाएं साफ-सफाई तथा आवश्यक कार्रवाई सुरक्षित रहे। इस श्रंखला में आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनपद में कोरेंटाइन सेंटर के रूप में संचालित गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास एवं गलगोटिया कॉलेज में संचालित कोरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अनुसूचित जनजाति छात्रावास में नायब तहसीलदार सदर एवं प्रभारी श्रीमती डॉ शशि कुमारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा संचालन में आ रही कमियों को दृष्टिगत बात की गई। प्रभारी को यथा आवश्यक कार्य संचालन के निर्देश दिए गए। गलगोटिया कॉलेज के निरीक्षण के समय वहां के नोडल अधिकारी संबंधित मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी भी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचालन में आ रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय अनुसूचित जनजाति छात्रावास में कुल 58 व्यक्ति एवं गलगोटिया छात्रावास में कुल 111 एडमिट थे। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान दोनों सेंटर पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सफाई व्यवस्था एवं सभी एडमिट व्यक्तियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को लिखित में आदेश निर्गत किए गए हैं। अतः कोई भी अधिकारी गण क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन में अपने स्तर पर लापरवाही नहीं बरतेंगे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित होगी। प्रमुख स्थलों पर निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


इंदौर में 22 नए संक्रमित, कुल 328

इंदौर। शहर में सोमवार सुबह 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसको मिलाकर संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है। एक मरीज की मौत हो गई है इसको मिलाकर मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। उधर रविवार को विशेष विमान से 11 सौ से अधिक सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं, देर रात तक इसकी रिपोर्ट आ सकती है। जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड 19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
इसके पहले रविवार को जांचे गए 159 सैंपल में से इंदौर के आठ मरीज पॉजिटिव मिले थे। रविवार सुबह दो और मरीजों की एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई, उनमें सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की।
दवा व्यापारी भी पॉजिटिव
रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में मिले पॉजिटिव मरीजों में बॉम्बे अस्पताल की 23 वर्षीय नर्स और एक दवा व्यापारी शामिल हैं। एक दिन पहले ही इसी अस्पताल से एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनके अलावा नयापुरा, सिद्धार्थ नगर, रतलाम कोठी, अंबिकापुरी और ब्रह्मबाग कॉलोनी से एक-एक मरीज मिले हैं। दो मरीज खरगोन और एक मरीज धार से भी पॉजिटिव सामने आया है।
13 मरीज गंभीर
सीएमएचओ के अनुसार कुल मरीजों में से 226 की हालत स्थिर है, जबकि 13 गंभीर हैं। अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 35 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।


एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे 600 नए सैंपल
रविवार को पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है, लेकिन सैंपल की संख्या में कमी नहीं आई। एमवाय अस्पताल की ओपीडी में शाम तक 79 मरीजों की जांच की गई। इनमें 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। अब तक कुल 600 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 478 सैंपल इंदौर से आए हैं।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...