गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

पाक में 26 की मौत, 2112 संक्रमित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2112 पहुंच गई इससे पता चलता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को डॉक्टरों और नर्सों को आश्वासन दिया कि उन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराये जाएंगे. चिकित्सा कर्मियों के लिए आवश्यक चीजों की कमी होने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री का आश्वासन आया है। उन्होंने रावलपिंडी में कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल के उन्नयन कार्य का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मी हैं और उन्हें उनकी सुरक्षा तथा सेहत के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण प्रदान किये जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पंजाब प्रांत से 748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है. वहीं सिंध में 709, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्तिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।10 लोगों की हालत नाजुक है।संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आंशिक बंदी सहित तमाम उपाय वायरस को फैलने से रोकने में अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।
पाकिस्तान के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और लोगों से आपात स्थिति को छोड़ घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन कई शहरों में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर घूम रहें हैं और अधिकारी उन्हें घरों में रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यव्स्था के समक्ष उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए 1,200 अरब पाकिस्तानी रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुके हैं।


टीके का जानवरों पर परीक्षण प्रारंभ

सिडनी। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के वैक्सीन पर तेज़ी से काम चल रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन (सीएसआईआरओ) का कहना है कि यह परीक्षण पहला पूरी तरह से जानवरों पर आज़माया गया प्री-क्लिनिकल ट्रायल होगा।


शोधकर्ताओं ने कहा है कि पूरी दुनिया से मिलने वाला सहयोग शानदार है जिसकी वजह से इस चरण तक हम इतनी तेज़ी से पहुँच पाए हैं। सीएसआईआरओ के डॉक्टर रॉब ग्रेनफ़ेल का कहना है, "आमतौर पर इस स्टेज तक पहुँचने में एक से दो साल तक का वक़्त लगता है। लेकिन हम सिर्फ़ दो महीने में यहां तक पहुँच गए हैं। कैसे काम करता है ये वैक्सीन:- पिछले कुछ दिनों में सीएसआईआरओ की टीम ने इस वैक्सीन को गंधबिलाव (नेवले की जाति का एक जानवर) पर टेस्ट किया है। यह साबित हो चुका है कि गंधबिलाव में इंसानों की तरह ही कोरोना वायरस का संक्रमण होता है।
वास्तव में सार्स कोवि-2 वायरस कोरोना संक्रमण के लिए ज़िम्मेवार होता है। पूरी दुनिया में कम से कम 20 वैक्सीन पर अभी काम चल रहा है। सीएसआईआरओ की टीम दो वैक्सीन पर काम कर रही है।
पहला वेक्टर वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित किया गया है।  इसमें कोरोना वायरस के प्रोटीन को इम्युन सिस्टम में डालने के लिए 'डिफ़ेक्टिव' वायरस का इस्तेमाल किया जाता है और फिर इससे होने वाले प्रभावों परीक्षण किया जाता है। विक्टोरिया में ऑस्ट्रेलियन एनीमल हेल्थ लैबोरेट्री के प्रोफ़ेसर ट्रेवर ड्रु बताते हैं कि इम्युन सिस्टम में डाला गया वायरस अपनी प्रतिलिपि नहीं तैयार करता। इसलिए इस वैक्सीन से बीमार पड़ने की संभावना नहीं है। वो दूसरे वैक्सीन के बारे में भी बताते हैं जो अमरीकी कंपनी इनोविओ फर्मास्युटिकल्स ने तैयार किया है। यह वैक्सीन थोड़ा अलग तरीके से काम करता है। यह इस तरह से तैयार किया गया है कि यह इम्युन सिस्टम में कोरोना वायरस के कुछ प्रोटीन को इनकोड करता है और फिर शरीर की कोशिकाओं को उन प्रोटीन को पैदा करने के लिए उत्प्रेरित करता है। यह कई पहलुओं से बहुत अहम हैं और इसके सफल होने की बहुत हद तक गुंजाइश बनती है। कब तक हमें इसके नतीजे मिल सकते हैं:- वैज्ञानिकों का कहना है कि जानवरों पर होने वाले परीक्षण के नतीजे जून की शुरुआत में आ सकते हैं। अगर नतीजे सही आते हैं तो वैक्सीन को क्लीनिकल परीक्षण के लिए भेजा जा सकता है। इसके बाद से मार्केट में इसके आने की प्रक्रिया तेज़ हो सकती है लेकिन विशेषज्ञ चेताते हैं कि कम से कम 18 महीने का वक़्त इसके बाद भी दूसरी प्रक्रियाओं में लग सकते हैं।


संवेदनशीलताः बच्चों ने दान की गुल्लक

बच्चे ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के मास्क के लिये दान की गुल्लक


बहरोड़। मंथन फॉउंडेशन टीम द्वारा कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के लिए घर पर मास्क तैयार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 200 मास्क पुलिस प्रशासन को सौंपे गए। संस्था की डॉ0 सविता गोस्वमी ने बताया थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए मंथन फॉउंडेशन द्वारा पुलिसकर्मियों को 200 रेयूजेबल मास्क उपलब्ध कराए गए।  संस्था द्वारा अभी तक करीब 600 मास्क विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों एवं प्रशासनिक सेवाकर्मियों को दिए जा चुके हैं।
वहीं  संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान कोरोना वर्सेज ह्यूमैनिटी में कुछ महिलाएं घर पर मास्क बनाकर अपनी सेवाएं दे रही हैं वहीं दूसरी और आज एक 10 वर्ष के बच्चे हर्षित ने इस पुण्य कार्य के लिए अपनी गुल्लक फाउंडेशन को दान दी। उसने कहा कि  छोटी सी बचत को वो उन लोगों तक पहुंचाना चाहता जो कोरोना के खिलाफ इस जंग में दिन रात लगे हैं।


हरियाणाः 63 उप निरीक्षको का प्रमोशन

राणा ओबराय

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 63 सब-इंस्पेक्टरों को तरक्की देकर बनाया इंस्पेक्टर


चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस बल के 63 सब-इंस्पेक्टरों (एसआई) को तुरंत प्रभाव से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पदौन्नति पाने वालों में जिला पुलिस और हरियाणा सशस्त्र पुलिस (एचएपी) के 38 एसआई, भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 17, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो तथा टेलीकॉम विंग में कार्यरत चार-चार सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। जिला पुलिस और एचएपी में तरक्की पाने वालों में 29 पुरुष व 9 महिला एसआई शामिल हैं।


डीजीपी ने दी बधाई। इस बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव ने पदौन्नति पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि इससे जनता की सेवा में कार्यरत इन पुलिस अधिकारियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने वर्तमान स्थिति में सेवा, सुरक्षा और सहयोग की भावना से मानवता की सेवा करते हुए प्रदेश में लाकॅडाउन को दृढ़ता के साथ लागू करने के लिए हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को भी बधाई दी।


सपा को जरूरतमंदों तक पहुंचना है

सोशल डिस्टेन्स को मेनटेन रखते हुए समाजवादी पार्टी के लोग ज़रुरतमन्दों में बाँट रहे राशन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। शहर पश्चिमी क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्धालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शहर पश्चिमी की पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने कदिलापुर, झलवा में ग्राम प्रधान दिवाकर के साथ ज़रुरतमन्दों को आँटा, दाल, चावल आदि राशन के सामान वित्तरित किए। इसी प्रकार छोटा बघाड़ा में विधानपरिषद सदस्य बासूदेव यादव के सहयोग से ग़रीबों ,रिक्शा चालकों व लॉज में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए पार्षद नितिन यादव के संरक्षण में पके भोजन का वित्रण किया जा रहा है। कीडगंज में सपा महिला सभा की नगर अध्यक्ष मंजू यादव,छात्र सभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता,शाहगंज नखास कोहना में बलवन्त यादव,ममफोर्डगंज में रविन्द्र यादव,तेलियरगंज में रोहित यादव,दरियाबाद में शबी हसन,करैली में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार.हुसैन,धूमनगंज में नौशाद सिद्दीक़ी,जॉन्टी यादव,मुशीर अहमद,मक़सूद अहमद,यथांश केसरवानी,दायरा शाह अजमल में सै०मो०अस्करी,पार्षद अनीस अहमद,समदाबाद रानीमण्डी में शाहिद प्रधान,करैली,लकड़मण्डी,अकबरपुर में पार्षद अब्दुल समद आदि समाजवादी साथियों द्वारा लगातार लॉक डाऊन के कारण राशन और खाद्ध सामाग्री न मिलने और ग़रीब बेसहारा,मज़दूर रिक्शा चालक,भीख मांग कर गुज़ारा करने वालों की मदद की जा रही है।नैनी में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह के निर्दैशन मे तमाम समाजवादी साथी ज़रुरतमन्दों के घर पर पहोँच कर राशन व पके खाने के पैकेट बाँट रहे हैं।समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों से अपील की है की लोग अपने घरों में रहें सरकार व डब्ल्यू एच ओ के निर्देशों का पालन करें।जिन लोगों को राशन न मिला हो वह अपने अपने क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से संपर्क करे।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर प्रत्येक मोहल्लों में समाजवादी पार्टी की ओर से ज़रुरतमन्दों की मदद की जा रही हैं और आगे भी होगी।


घातक हो सकते हैं लापरवाही के अंजाम

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। एक तरफ जहां पूरा प्रशासन लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए और घर से बाहर ना निकलने के लिए अपील कर रहा है, लेकिन वही कुछ राशन डीलर प्रशासन और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। राशन डीलर प्रताप सिंह की दुकान पर बिना मास्क लगाए लगी राशन लेने के लिए भीड़।


सभी राशन डीलरों को दूरी बनाए रखने के लिए 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं, लेकिन यहां कुछ और ही नजर आ रहा है काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर राशन डीलर के यहां ऐसे खड़ी है जैसे लॉक डाउन ही नहीं हो। काफी संख्या में एकत्रित होकर राशन लेने पहुंचे महिला पुरुष और बच्चे ज्यादातर बिना मास्क लगाए ही दिखाई दे रहे हैं। सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते हुए राशन डीलर नहीं दिखाई दे रहे हैं। राशन डीलर के चारों तरफ एकत्रित होकर खड़ी है। भीड़ स्थानीय अधिकारियों का नहीं ध्यान लोगों ने किया थाना इंचार्ज को फोन धौलाना थाना क्षेत्र के गांव समाना का मामला।


घुमंतू गोवंश के लिए चारा सेवा कार्य

बागपत/बड़ौत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुये सुबह 7 से सुबह 9 बजे तक बड़ौत नगर में आवश्यक जगहों पर बेसहारा गोवंश हेतु चारा सेवा का आयोजन निरन्तर जारी। संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत पर संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी के द्वारा आपात की स्थिति से पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयीं।


साथियों इंसान आपात की स्थिति में अपने भरण-पोषण की व्यवस्था, अन्य व्यवस्थाओं से करने में सक्षम है। परन्तु ऐसे में बेसहारा पशुओं की स्थिति अत्यन्त दयनिय हो जाती है। क्योंकि अपनी समस्याओं में घिरा व्यक्ति आपतकाल के समय में अधिकतर सिर्फ अपने तक ही सीमित होता है। अतः समाज के सक्षम और बुद्धिजीवियों से विनम्र निवेदन है कि कृपया अपनी भूख के साथ-साथ बेसहारा जीवों की भूख के विषय पर भी ध्यान देना चाहिये। क्योंकि वह समाज के द्वारा ही  बेसहारा हुये हैं, और समाज पर ही आश्रित है। 


गोपीचंद


43082 की मौत, 865970 संक्रमित

पेरिस। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय समयानुसार बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 43,082 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से यह आंकड़े जुटाए हैं। चीन में दिसंबर में आए पहले मामले के बाद से अभी तक 186 देशों और क्षेत्रों में 865970 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


इनमें से कम से कम 172500 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है। एएफपी के कार्यालयों ने राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से आंकड़े एकत्र किए हैं, लेकिन संभवत: यह संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या का एक हिस्सा भर ही है। कई देशों में सिर्फ उन मामलों की जांच की जा रही है जिनमें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है।इटली में मरने वालों की संख्या 12428 हुईः इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला फरवरी के अंत में आया था, लेकिन अब वहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12428 हो गई हैं। देश में 105792 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी तक 15729 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्पेन में 9053 लोगों की मौत इस वायरस संक्रमण से हुई है, जबकि 102136 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हॉन्गकॉन्ग और मकाउ से इतर चीन में अभी तक 3312 लोगों के मरने और 81554 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहां 76238 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। मंगलवार से अभी तक देश में संक्रमण के 36 नए मामले आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिवः फ्रांस में अभी तक 3523 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 52128 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।अमेरिका में सबसे ज्यादा 189633 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में वायरस संक्रमण से अभी तक 4081 लोगों की मौत हुई है जबकि 7138 लोगों के संक्रमण से उबरने की सूचना है।


संक्रमण संख्या 2000, सैकड़ों आइसोलेट

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है।भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।रात के करीब 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2012 लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 41 लोगों की मौत हुई है। 169 लोग ठीक हुए हैं।यहां बता दें कि आज देश में कोविड 19 के 377 मामले सामने आए हैं। आज ये पहली बार हुआ है जब देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं। अकेले तमिलनाडु में पिछले कुछ घंटो में 110 मामले सामने आए हैं।


राज्यों के आंकड़ेः महाराष्ट्र में सबसे अधिक 335 मामलों की पुष्टि हुई है। केरल में 265, तमिलनाडु में 234, दिल्ली में 152, उत्तर प्रदेश में 116, कर्नाटक में 110, राजस्थान में 108, तेलंगाना में 97, आंध्र प्रदेश में 87, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 86, जम्मू-कश्मीर में 62, पंजाब में 46, हरियाणा में 43, पश्चिम बंगाल में 37, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 15, असम में 13, लद्दाख में 13, अंडमान-निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 7, गोवा में 5, ओडिशा में 4, हिमाचल प्रदेश में 3, पुडुचेरी में 3, झारखंड, मणिपुर और मिजोरम में एक-एक लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण फैलने की दर नहीं दर्शाती है, लेकिन इस बढ़ोतरी में निजामुद्दीन (पश्चिम) में हुआ एक आयोजन प्रमुख वजह रहा। बता दें कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में एक से 15 मार्च तक हुये तब्लीगी जमात के एक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से कई लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लॉकडाउन के पालन में विफलता के फलस्वरूप संक्रमण के मामलों में इजाफा होना तय है। इसके मद्देनजर उन्होंने देशवासियों से 21 दिन के लॉकडाउन का हर हाल में पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि राज्यों से संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उन सभी को परीक्षण प्रक्रिया में शामिल करने को कहा गया है। साथ ही राज्यों को संक्रमित लोगों के संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के लिये गहन अभियान चलाने और संक्रमण की रोकथाम के लिये तय की गयी रणनीति पर सजगता से काम करने का निर्देश दिया गया है। दुनिया के देश की बात करें तो अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 190,660 लोग ठीक हुए हैं।अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और यहां लोगों की मौत हुई है।


जंगलः हाथियों के हमले में 3 की मौत

अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़। छग के अचानकमार के जंगलों से होते हुए जंगली हाथियों का एक समूह 1-2 अप्रैल की रात पुष्पराजगढ़ की पुरगा ग्राम पंचायत में घुस आया। ग्रामीण जब इन हाथियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों के इस हमले में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई।


एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया ने बताया कि बीती रात छग के अचानकमार के जंगलों से लगभग 10 से 12 हाथियों का एक समूह ग्राम पुरबा में घुस गया। गुरुवार सुबह जब गांव के लोग खेतों में काम करने के लिए गए, तो इन हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों के इस हमले में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह घायल एक अन्य महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ वन अमले के साथ गांव रवाना हो गए हैं और हाथियों की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


हरियाणा में वायरस से पहली मौत

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण हुई यह पहली मृत्यु है। कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाने वाले 67 साल के यह बुजुर्ग अंबाला के निवासी थे। चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।


31 मार्च को उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार शाम को उनका सैंपल लिया गया था। बुधवार दोपहर उनकी रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाने वाले यह बुजुर्ग टिंबर मार्केट अंबाला छावनी के निवासी व सिंडिकेट बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी थे। कोरोना वायरस से हुई 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद अंबाला के टिंबर मार्केट इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अभी तक उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वह दिल के मरीज थे।उनके परिवार में उनकी पत्नी, उनका बेटा और पुत्रवधू और एक पौत्री है। पुत्रवधू बैंक में कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन सभी परिजनों की जांच करवा रहा है साथ ही इन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन से पहले यह बुजुर्ग लगातार स्थानीय गुरुद्वारे जा रहे थे। अब गुरुद्वारे में उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं गुरुद्वारा में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर किया गया है। कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाने वाले बुजुर्ग को 2017 में स्वाइन फ्लू भी हुआ था। इसके अलावा वह शुगर, ह्दय रोग और बीपी के मरीज भी थे। पीजीआई भर्ती करने से एक दिन पहले उन्हें अंबाला छावनी के लाइफ लाइन अस्पताल में भी एडमिट करवाया गया था। इसके बाद 31 मार्च को उन्हें छावनी के नागरिक अस्पताल में फ्लू ओपीडी में ले जाया गया, जहां से उन्हें सीधे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा। वहीं, केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा इनपुट दिए जाने के बाद हरियाणा में तबलीगी जमात के मरकज से आए 500 से अधिक व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन क्षेत्र की असावधानी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमें पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से इनपुट मिले हैं कि कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों ने मार्च के महीने में देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में एक जमात में भाग लिया। हरियाणा ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन से हरियाणा में आए 500 से अधिक लोगों को न्यूनतम 14 दिनों की अवधि के लिए क्वारंटीन में भेज दिया है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...