गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

सपा को जरूरतमंदों तक पहुंचना है

सोशल डिस्टेन्स को मेनटेन रखते हुए समाजवादी पार्टी के लोग ज़रुरतमन्दों में बाँट रहे राशन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। शहर पश्चिमी क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्धालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शहर पश्चिमी की पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने कदिलापुर, झलवा में ग्राम प्रधान दिवाकर के साथ ज़रुरतमन्दों को आँटा, दाल, चावल आदि राशन के सामान वित्तरित किए। इसी प्रकार छोटा बघाड़ा में विधानपरिषद सदस्य बासूदेव यादव के सहयोग से ग़रीबों ,रिक्शा चालकों व लॉज में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए पार्षद नितिन यादव के संरक्षण में पके भोजन का वित्रण किया जा रहा है। कीडगंज में सपा महिला सभा की नगर अध्यक्ष मंजू यादव,छात्र सभा दक्षिणी के उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता,शाहगंज नखास कोहना में बलवन्त यादव,ममफोर्डगंज में रविन्द्र यादव,तेलियरगंज में रोहित यादव,दरियाबाद में शबी हसन,करैली में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार.हुसैन,धूमनगंज में नौशाद सिद्दीक़ी,जॉन्टी यादव,मुशीर अहमद,मक़सूद अहमद,यथांश केसरवानी,दायरा शाह अजमल में सै०मो०अस्करी,पार्षद अनीस अहमद,समदाबाद रानीमण्डी में शाहिद प्रधान,करैली,लकड़मण्डी,अकबरपुर में पार्षद अब्दुल समद आदि समाजवादी साथियों द्वारा लगातार लॉक डाऊन के कारण राशन और खाद्ध सामाग्री न मिलने और ग़रीब बेसहारा,मज़दूर रिक्शा चालक,भीख मांग कर गुज़ारा करने वालों की मदद की जा रही है।नैनी में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह के निर्दैशन मे तमाम समाजवादी साथी ज़रुरतमन्दों के घर पर पहोँच कर राशन व पके खाने के पैकेट बाँट रहे हैं।समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों से अपील की है की लोग अपने घरों में रहें सरकार व डब्ल्यू एच ओ के निर्देशों का पालन करें।जिन लोगों को राशन न मिला हो वह अपने अपने क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से संपर्क करे।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर प्रत्येक मोहल्लों में समाजवादी पार्टी की ओर से ज़रुरतमन्दों की मदद की जा रही हैं और आगे भी होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...