गुरुवार, 26 मार्च 2020

वायरसः समाचार-पत्र वितरण पर संकट

रायपुर। कोरोना के संक्रमण का खतरा अब अखबार के वितरण पर भी मंडरा रहा है। अखबार बांटने वाले बड़े एजेंटों ने एक इमरजेंसी बैठक लेकर अखबार नहीं बांटने का फैसला लिया। बैठक में हॉकरों की समस्या सामने आई थी। सारे हॉकर निम्न आय वर्ग के हैं और उनके पास मास्क व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में उनसे अखबार बटवाना संक्रमण को बढ़ाने को दावत देना है इसलिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा अखबार के करीब 25% पाठकों ने खुद होकर भी अखबार नहीं मंगाने का फैसला ले लिया है। पाठकों के मन में भ्रम है कि अखबार कई हाथों से होकर गुजर कर आता है ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि यह भ्रम है लेकिन अखबारों के पाठकों की रुचि भी अखबार पढ़ने में नहीं है इसलिए प्रसार संख्या घटने के कारण भी बड़े एजेंटों ने यह कठिन व कड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अमल में आते ही शहर वालों को अखबार पढ़ने से वंचित होना पड़ेगा। वैसे कुछ बड़े अखबारों की ओर से खबर आ रही है कि वे खुद ही इसकी वितरण प्रणाली तैयार करने की कोशिश करेंगे और अखबार एजेंट के जरिए नहीं बल्कि अपने कर्मचारियों के जरिए बंटवाने की कोशिश करेंगे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


दिल्ली के 900 लोगों होगें क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। इस बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 पर पहुंच गई है। दिल्ली में सऊदी से लौटी एक महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था। इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ और फिर डाक्टर की पत्नी और बेटी को। अब दिल्ली के मौजपुर इलाके के 900 लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि शमा नाम की महिला, जो सऊदी अरब से आई थी, वह 12 मार्च को मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर गोपाल झा से मिली। इस महिला के चलते से डॉ. गोपाल झा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी समेत कुल 8 लोग और संक्रमित हुए। डॉक्टर गोपाल अभी ठीक हैं। करीब 900 लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा।


विदेश से आए 200 पहुंच से दूर

रायपुर। प्रदेश में अब कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे है। अब तक 6 लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं, जिनका उपचार एम्स में हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में अब लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। ज्यादातर संक्रमण का खतरा उन लोगों से है जो विदेश यात्राओं से लौटे हैं। बता दें कि प्रदेश में 1800 से ज्यादा लोग फरवरी माह से अब तक विदेश यात्रा से लौटे हैं, जिसमें 1580 से अधिक लोगों की पहचान होने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया। वर्तमान में 61 लोग निमोरा, झांझ व निजी होटल में बने क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, लेकिन 200 से अधिक लोगों को ट्रेस करना अभी भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करे तो बुधवार को 49 सैम्पलों की जांच की गई है। इसमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 33 सैम्पलों की जांच को एम्स के लैब भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 232 सैम्पलों की जांच की गई है।


सरकार को कांग्रेस का साथ मिला

सुझाव देकर बोलीं- संकट के इस घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ मगर
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख 21 दिन के लॉकडाउन को स्वागत योग्य कदम करार दिया है। साथ ही सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर कुछ सुझाव भी दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 दिनों के बंद का समर्थन करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’ यानी (न्याय) लागू करके आजीविका के संकट का सामना कर रहे मजदूरों एवं गरीबों के खातों में आर्थिक मदद भेजी जाए और किसानों एवं छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सोनिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है।यह भी पढ़ें- कोरोना पर राहत की खबर: चीन पर सटीक भविष्यवाणी करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता बोले- जल्द खत्म होगी महामारी
उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस की महामारी ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है तथा पूरे देश में खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की आजीविका एवं रोजमर्रा के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कोरोना महामारी को रोकने व हराने के संघर्ष में पूरा देश संगठित होकर एक साथ खड़ा है।’कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा, ‘कोराना वायरस से लड़ने के लिए आपकी सरकार द्वारा घोषित ’21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन’ का हम समर्थन करते हैं। मैं विश्वास दिलाती हूं कि इस महामारी को रोकने के लिए उठाए गए हर कदम में हम सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आग्रह किया कि कोरोना वायरस से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के लिए एन-95 मास्क एवं दूसरे सभी स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि मजदूरों और गरीबों को राहत देने के लिए न्याय योजना लागू करके उनके खातों में सीधी आर्थिक मदद भेजी जाए।


कोरोना संकट और केंद्र का ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के द्वारा आम आदमियों,मजदूरों,गरीबों,पेंशनरों ,महिलाओं,बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्गों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिए है। देश में अभी कोरोना संकट के चलते आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से जींवन चर्या में परेशानी न हो इस लिए केंद्र सरकार ने अनेकों निर्णय लिए है। जिसे आप क्रम से नीचे देख सकते है।


उज्ज्वला योजना वाली महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर। 
स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख के बदले 20 लाख रूपये। 
दिहाड़ी मजदूरों गरीबों के लिए 1. 70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान। 
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख का बीमा। 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगो को अन्न मिलेगा। 
गरीबों को अगले तीन महीनो तक 5 किलो गेहू या चावल मुफ्त। 
गरीबों को एक किलो दाल प्रति परिवार 3 महीनो तक। 
 अभी मिल रहे मुफ्त अनाज के अलावा 5 किलो गेहूं और एक किलो दाल 
8. 70 करोड़ किसानो के खाते में अप्रैल के पहले सप्ताह में 2000 रु. जमा। 
मनरेगा मजदूरों को 182 रु.के बदले 202 रु. 
बुजुर्ग,विधवा,दिब्यांगों को 1000 रु. अतिरिक्त पेंशन  तक। 
जनधन खाता वाली महिलाओं को 500 रु. तीन माह तक।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधान रहें, सतर्कता बरतें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-228 (साल-01)
2. शुक्रवार, मार्च 27, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-27+ डी.सै., बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बुधवार, 25 मार्च 2020

21 दिन का महाभारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों से बातचीत की। इस दौरान कहा कि आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है।


मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी,'महाराभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था। अब कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश है।'
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। दो राज्यों-पंजाब और महाराष्ट्र तथा एक केंद्रशासित प्रदेश-पुडुचेरी पहले ही अपने यहां कर्फ्यू लगा चुके हैं। 


गुरुद्वारे में आतंकी हमला, 8 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे में बुधवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें 27 श्रद्धालु मारे गए, वहीं 8 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले में शामिल चार आतंकवादियों को अफगान सुरक्षा बल ने मार गिराया है।


काबुल के शोर बाजार स्थित गुरुद्वारे में हुए इस आतंकी हमले पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने क्षोभ व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विदेश मंत्रालय ने ऐसी घड़ी में अफगानिस्तान के हिन्दू और सिख समुदाय के प्रभावितों को तमाम जरूरी सहायता मुहैया कराने की बात कही है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी का रूप ले रही है, ऐसे समय में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थान पर कायराना हमला करना घटना को अंजाम देने वालों और उसका साथ देने वालों की शैतानी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।


   


 


वायरस से निपटने की 'रचना' तैयार

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 38 संक्रमित पेशेंट है। 38 में से 11 लोग सही हो गए, अपने घर जा चुके हैं। बाकी 27 लोगों का इलाज चल रहा है, वह स्टेबल है। आज और कल तीन चार मरीजों का ठीक होने का समय पूरा होने वाला है। उनका टेस्ट होगा और उनके टेस्ट में वह नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आइसोलेशन बेड बढ़ाकर 10000 से 15000 बनाए जाएंगे अब तक 6000 तैयार किए जा चुके हैं। इसी प्रकार करेंटीएल करने के लिए 6000 प्रति बनाए गए हैं। 


पवन श्रीवास्तव


विवाद ग्रस्त डीएम-एसडीएम को हटाया

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कुछ अहम फैसले किए। उन्‍होंने निगम आयोग के सभी राजनैतिक मनोनयन निरस्त कर दिए हैं। इसके अलावा राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा को हटा दिया गया है। दरअसल दोनों अफसर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब सीएए के समर्थन में भाजपा की तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। इन दोनों अफसरों के मारपीट करते हुए वीडियो भी वायरल हुए थे। उसी भीड़ के दौरान एसडीएम प्रिया वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने बाल खींच दिए थे।


इस मामले में पहले दो तरह की रिपोर्ट में कलेक्टर की क्लीन चिट मिल गई थी. पहली रिपोर्ट तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को भेजी थी। इसमें राजगढ़ एसडीओपी से जांच कराई गई थी. जांच में कलेक्टर पर एएसआई को थप्पड़ मारने के आरोप सही पाए गए. जबकि दूसरी जांच राजगढ़ एडीएम ने की थी इसमें थप्पड़ का जिक्र ही नहीं किया गया था।


वहीँ रीवा नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को भी ह‍टा दिया गया है। निधि वही अधिकारी हैं जिन्‍होंने जनवरी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता को थप्‍पड़ मारा था। प्रिया वर्मा की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई थी। विवाद के बाद, शिवराज ने दोनों अधिकारियों पर सरकार के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया था। अब सरकार बनने पर शिवराज ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।


भोजन एवं दूध उपलब्ध कराए सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर यूपी सरकार से अपील किया की अक्षय पात्र फाउंडेशन से भोजन उपलब्ध कराएं साथ ही अमूल,पराग से दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराएं।पूर्व मुख्घ्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के ख़तरे को भाँपकर जिस प्रकार जनता घर से न निकल कर सहयोग कर रही है, वो सराहनीय है। अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो आवश्यक वस्तुओं ‘दूध, अनाज, सब्ज़ियों व मरीजों के लिए फल व दवा’ के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों पर लोहिया जी की ‘दाम बांधो’ नीति लागू करके अफ़रातफ़री मचने से रोके।


पवन श्रीवास्तव


'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...