शुक्रवार, 20 मार्च 2020

एचसीः तीन जनपदों में अदालत बंद

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नित नए अहम आदेश दे रहा है। हाई कोर्ट ने अब प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, संभल, आगरा और लखनऊ के जिला न्यायाधीशों को 28 मार्च तक अदालत को बंद करने का निर्देश दिया है।


इलाहाबाद हाई कोर्ट यह भी आदेश है कि इस दौरान केवल अतिआवश्यक मामले ही सुने जाएंगे। इसके बदले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में अदालत खोली जाएगी। हाई कोर्ट ने चारों जिला न्यायाधीशों से अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।महानिबंधक की ओर से इन चारों जिला न्यायाधीशों के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि हाई कोर्ट की कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने व मानीटरिंग करने की कमेटी के प्रस्ताव के तहत यह आदेश जारी किया गया है। सभी जगह इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की जेलों में कैद विचाराधीन बंदियों की अदालतों में पेशी पर भी रोक लगा दी है। अब किसी भी जिला अदालत में बंदियों को पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कराने का आदेश जारी किया गया है। हाई कोर्ट ने यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उठाया है। महानिबंधक ने इस संबंध में सभी जिला न्यायाधीशों को आदेश जारी कर दिया है। हाई कोर्ट ने सभी जिला न्यायाधीशों को इसका अनुपालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक की ओर से सभी जिला न्यायाधीशों को जारी आदेश में कहा गया है कि विचाराधीन बंदियों को अदालतों में पेशी पर न भेजा जाए। उनकी पेशी अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कराई जाए। प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराने का अनुपालन करें। यह भी आदेश है कि यदि वीडियो कांफ्रेंसिंग में समस्या आ रही है तो जिला मुख्यालय की एनआइसी का इसके लिए उपयोग करें। जिला अदालतें जेल के बंदियों की सुनवाई सिर्फ इसी माध्यम से करें।


बृजेश केशरवानी


चीन में भूकंप का तेज झटका, 5.9

तिब्बत। भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके कारण लोग दहशत में हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) की मानें तो सुबह 09:33 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चीन का हाल बेहाल है। इस बीच भूकंप के तेज झटकों ने लोगों के दिलों में भय पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गये और खुले स्थान की ओर भागे।


जानकारी के अनुसार चीन के दूरवर्ती हिमालयी क्षेत्र तिब्बत में शुक्रवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह क्षेत्र नेपाल के नजदीक है। चीन भूकंप नेटवर्क्स केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। स्थानीय सरकार ने बताया कि माउंट एवरेस्ट के समीप तिब्बत के शिगात्से शहर की तिंगरी काउंटी में सुबह नौ बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के कारण मकान ढहने या यातायात और संचार सेवाओं के बाधित होने की कोई खबर नहीं है।


37 वर्ष बाद हाईकोर्ट ने की बहाली

कमलेश शर्मा


बिलासपुर। हाईकोर्ट ने कृषि विभाग के बर्खास्त स्टेनोग्राफर की बर्खास्तगी आदेश को निरस्त कर, बर्खास्तगी दिनांक तक के सभी लाभ देने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता को दिसम्बर 1985 में बर्खास्त किया गया था। जनवरी 1991 में संचालक कृषि विभाग भोपाल ने उनकी अपील खारिज की थी। याचिकाकर्ता एम एल तंबोली की 1965 में कृषि विभाग के अंबिकापुर कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद में नियुक्ति हुई थी। उन्हे 1980 में परमानेंट किया गया। इसके साथ उसे अपग्रेट पे स्केल का लाभ दिया गया। 1985 में उसके खिलाफ शिकायत मिली। याचिकाकर्ता को बिलासपुर कार्यालय में अटैच किया गया एवं विभागीय जांच प्रारम्भ की गयी। उन पर बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने, विभाग के उच्च अधिकारी के आदेश का पालन नही करने, और अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप पत्र देकर जवाब मांगा गया। लेकिन याचिकाकर्ता का पक्ष सुने बिना उसे 31 दिसम्बर 1985 को बर्खास्त किया गया। इसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने सिविल सेवा वर्गीकरण , नियँत्रण नियम के तहत विभागीय अपील पेश की। संचालक कृषि भोपाल ने जनवरी 1991 में अपील खारिज कर दिया। इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। जस्टिस गौतम भादुडी की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने विभागीय जांच के दूषित होने तथा याचिकाकर्ता का पक्ष सुने बिना बर्खास्त किये जाने को नेचुरल जस्टिस के खिलाफ पाया। कोर्ट ने बर्खास्त करने के आदेश को निरस्त किया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बर्खास्तगी दिनांक तक का सभी लाभ देने का आदेश दिया है।


बिहार 'भाजपा' की नई टीम का गठन

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीजेपी की नई टीम घोषित की गई है। भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज अपनी नई टीम का ऐलान किया, जिसमें कई नए लोगों को जगह दी गई है तो वहीं कई लोगों को प्रोमोशन मिला है। साथ ही 20 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है।


बिहार भाजपा की नई टीम में कुल 12 लोगों को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें अजय निषाद ओम प्रकाश यादव राजेंद्र सिंह राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, राधा मोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, नीतीश मिश्रा ,राजेश वर्मा, राजीव रंजन, बेबी कुमारी शामिल हैं।


दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन ₹ 1000

लखनऊ। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी में आज बड़ा एलान कर सकते हैं।


जानकारी के मुताबिक सीएम योगी प्रदेश के 80 लाख श्रमिकों को बड़ी राहत दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते रोजगार में प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों के लिए सीएम योगी 1000-1000 रुपये देने का ऐलान कर सकते हैं।


तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा कठिना मोड़ के पास से 3 शातिर अभियुक्तों नीरज कुमार पुत्र रामभरोसे नि0 हरीनगर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, छोटेलाल पुत्र रामऔतार नि0 हरीनगर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी व विष्णु पुत्र जसकरन लाल नि0 हरीनगर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे सें 2 मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस बरामद की गयी है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा वाहन चोरी करके अवैध रूप से बेचकर धनोंपार्जन किया जाता है।


रिपोर्ट- हरिओम सिंह


विदेशों से आने वालों से सख्ती से निपटें

भारत चौहान


नई दिल्ली। कोरोना प्रभावित देशों से वापस भारत आने वालों के साथ अब सख्ती से भी निपटा जा सकता है। बुधवार को यहा निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया है कि विदेश से आने वाले भारतीयों का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए। इन्हें पासपोर्ट 14 होम कोरेन्टाइन पूरे होने के बाद ही दिया जाएगा।


यात्रियों का पासपोर्ट अब एयरपोर्ट पर ही जमा हो जाएगा। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का एक मरीज जांच के दौरान भाग गया था। वहीं दिल्ली में भी एक मरीज सैंपल देने के बाद देश छोड़कर ही चला गया। इसकी रिपोर्ट में वायरस की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया कि यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार किया जाएगा। इसके तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से भारत आ रहे यात्रियों की गंभीरता से स्क्रीनिंग की जाए। स्क्रीनिंग के बाद ही यात्री इमीग्रेशन काउंटर तक पहुंच सकते हैं। यहां पर यात्रियों को पासपोर्ट के साथ सेल्फ रिपोर्टंिग फार्म भरकर देना होगा। पूरी जांच के बाद पासपोर्ट सुरक्षा के लिए बनाए गए टीम के लीडर को सौंप दिया जाएगा। उसके बाद यात्रियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए पूरी जांच करवानी होगी। इस दौरान उनका पासपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को सौंप दिया जाएगा। जांच के दौरान जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें उपचार के लिए भेजा जाएगा। वहीं जिनकी स्थिति बेहतर होगी उन्हें होम कोरेन्टाइन में भेज दिया जाएगा। पुष्टि होने के बाद पासपोर्ट के साथ घर जाने दिया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेश से भारत लौट रहे यात्रियों पर नजर बनाए रखने के लिए पांच लोगों की टीम बनाई जाएगी। इसमें सीआईएसएफ के अलावा दिल्ली पुलिस सहित अन्य तीन लोग होंगे। सीआईएसएफ के अधिकारी इस टीम की निगरानी रखेंगे। इस टीम की जिम्मेदारी 30-30 यात्रियों के ग्रुप पर नजर बनाए रखना होगा। वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद इन्हें मेडिकल अधिकारी को सौंप दिया जाएगा। जहां से सर्विलांस सिस्टम के साथ हर यात्री पर नजर रखी जाएगी।
कोरेन्टाइन सुविधाओं को देखने हर दिन जाएगी टीम:
कोरोना प्रभावित देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कोरेन्टाइन में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के लिए हर दिन टीम दौरा करेगी। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हषर्वर्धन ने एक बैठक में ये निर्णय लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने नियमित तौर पर कोरेन्टाइन केन्द्रों के निरीक्षण और निगरानी के लिए भेजे जाने वाले दलों को निर्देश दिया कि वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं, इसकी जांच की जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे स्वयं हर दिन इसकी समीक्षा करेंगे ताकि आवश्यकतानुसार सुधार लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वे संबंधित राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। डा. हषर्वर्धन ने संकट प्रबंधन के माध्यम के रूप में प्रभावी संचार को महत्वपूर्ण बताते हुए मल्टी मीडिया प्रचार अभियान एहतियाती उपाय, भ्रम दूर करने, दिशा-निर्देशों, परामशरे और जांच प्रयोगशालाओं की सूचना जन-जन तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
हर मंत्रालय के अधिकारियों का मिल रहा है सहयोग:
बैठक के प्रारंभ में केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों के केंद्रीय स्तर, राज्यों के स्तर और भारतीय दूतावास के समन्वित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सक्रिय निगरानी, प्रभावी रूप से संपर्कों का पता लगाने और कोविड-19 को नियंतण्रमें करने की उनकी तैयारियों की प्रशंसा भी की। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ओपीडी ब्लॉक, जांच किट की उपलब्धता, निजी बचाव उपकरण- पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, दवाओं और पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मिंयों के लिए प्रोटेक्टिव गियर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के अस्पतालों को निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि मांग के अनुसार निर्धारित स्थानों तक पहुंचाए जा रहे हैं।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...