मंगलवार, 17 मार्च 2020

ईरानः 70 हजार कैदियो को रिहा किया

तेहरान। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ईरान ने करीब 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया है। ईरान की न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी एक वेबसाइट ने ईरानी न्यायिक प्रमुख इब्राहिम रईसी के हवाले से बताया कि करीब 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया गया है।


हालांकि कैदियों की रिहाई के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि, इससे समाज में असुरक्षा पैदा नहीं हो। इस बात की भी संभावना है कि आगे चल कर और भी कैदी रिहा कर दिए जाएं। बता दे कि  ईरान में चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। मंगलवार को ईरान में कोरोना वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 291 हो गई। ईरान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गयी है । पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे अधिक प्रभावित देश है।


इटली में पसरा सन्नाटा, 2158 की मौत

रोम। इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं। इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है। इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 27,980 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है। पिछले दो दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आई हैं। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं। यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है।


विश्व में सात हजार से अधिक मौतें


कोरोना वायरस से इटली में मृतक संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु के संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा सात हजार के पार चला गया है। विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई।


विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7007 हो गई है और 1,75,536 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक 3,213 और इटली में 2158 मौतें हो चुकी हैं। इटली में संक्रमण के लगभग 28,000 मामले सामने आए हैं।


स्पेन में 24 घंटे में आए करीब एक हजार नए मामले


कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब एक हजार नए मामले आए। वहीं, बहरीन में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब एक हजार नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है।


हाथ मिलाना छोड़ें, नमस्ते करें: योगी

वाराणसी। प्रदेश में अभी तक 11 कोरोना पीड़ित मरीज मिले हैं। इनमें 10 का इलाज दिल्ली में चल रहा है। एक को लखनऊ में भर्ती किया गया है। सीएम योगी शनिवार दोपहर ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। जिला अस्पताल आने से पहले सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। कॉरिडोर का निर्माण भी देखा।सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।


पूरे प्रदेश में 1268 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को हम लोग गंभीरता से ले रहे हैं। प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रदेश में पांच माइक्रोबायोलॉजी लैब भी तैयार है। प्रदेश सरकार हर स्तर पर सतर्क है। लोग खुद भी इसके प्रति सचेत रहें। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें।जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में करीब 7 मिनट तक सीएम रुके। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की। आइसोलेशन वार्ड की तैयारी से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह सुरक्षित और सेपरेट है।  


राकेश कुमार


गौवंश हत्याओ से आहत, निकाला जुलूस

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अभय चौहान के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व में हुई लोनी नीलम फैक्टरी पर गोकशी के मामले को लेकर नीलम फैक्टरी पर सैकड़ों की तादात में गौ भक्त एकत्रित हुए। जहां उन्होंने गौ माता की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र और 2 मिनट का मौन धारण किया।


उसके बाद नाराज गौ भक्तों ने जुलूस निकालते हुए नीलम फैक्ट्री से दो नंबर पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी की तभी आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने को भक्तों की आवाज को दबाने के लिए उन पर कार्यवाही करने का दवा बनाया। जब गौ भक्त नहीं माने तो फोन पर लोनी एसडीएम ने वार्ता की जिस पर उन्होंने सभी अपराधियों को 7 दिन के अंदर पकड़ने का आश्वासन देने की बात कही जिसको गो भक्तों ने सिरे से नकार दिया। उसके बाद उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम व क्षेत्रीय अधिकारी उमेश पांडे जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 3 दिन में सभी अपराधियों को जेल भेजने एवं जांच कर सम्मिलित सभी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद गौ भक्तों ने अपने आंदोलन को रोका इस मौके पर अभय चौहान ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अंदर सभी गौ तस्कर और सम्मिलित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी को प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विशाल महापंचायत करेगी लोनी में गौ तस्करी बिल्कुल भी होने नहीं दी जाएगी अभय ठाकुर ने बताते हुए कहा कि जब से लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने अपना कार्यभार संभाला है तब से गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले सीएए के विरोध मेंलोनी में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर निकले थे जिन पर जिन पर मुकदमा भी कायम हुआ था, पर उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर उन्हें बचाएं रखने का काम किया है। उसमें ज्यादातर कसाई थे तभी से ही इनकी हिम्मत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। बॉर्डर पुलिस की लापरवाही के कारण पहली बार घनी आबादी के क्षेत्र में गौ तस्करी की है इससे साफ पता लगता है कि गौ तस्करों के हौसले एकदम बुलंद है जो लोनी शांति और भाईचारे की मिसाल पेश करती है कुछ षड्यंत्रकारी लोग यहां पर गौ तस्करी कर के दंगा कराने की फिराक में ऐसे संदिग्ध सभी व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ ना बहुत जरूरी है। अगर 3 दिन के अंदर अंदर संलिप्त अधिकारी एवं गौ तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोनी क्षेत्र में विशाल महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष पंडित दीपेश शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा, सुमित भारद्वाज बजरंगी, आशु ठाकुर, अनुभव चौहान, नारायण वर्मा, सागर चेतन, सुशील पटेल, अमित प्रजापति, अमित गर्ग, सुनील जोशी, रवि सुशील सीता देवी, अनीता कुसुमलता जानकी, कविता तुलसी देवी, सोनिया कुमारी आदि सैकड़ों की तादात में गौ भक्त उपस्थित रहे।


अदालत के आदेश पर भारी कोतवाल

अदालत के आदेश पर भारी कडा कोतवाली कडा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव का मामला


कौशाम्बी। खाकी इस कदर बेलगाम हो चुकी है कि अब उसे आलाधिकारियो के आदेशो के साथ साथ अदालत के आदेशो के पालन करने के बजाय उनकी अवहेलना करने में तनिक शर्म नही लग रही है।


खाकी की इस आचरण के चलते पूरे सामाज में वर्दी कलंकित हो रही है। लेकिन थाने पुलिस चौकियो की खाकी को वर्दी के कलंक की चिंता ही नही रह गयी है। ताजा मामला कडा कोतवाली का है। जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमा बानो की शादी अलीपुर जीता गांव में सरकार आलम के साथ हुयी थी लेकिन दाम्पत्य जीवन में विवाद उत्पन्न हुआ और बच्चो को लेकर शमा को मायके सुजानीपुर थाना खागा जाना पडा शमा बानो ने न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय फतेहपुर मुकदमा नम्बर 80/2017 शमा बानो बनाम सरकार आलम धारा 128 सीआरपीसी का दाखिल किया है।इस मुकदमे में अदालत ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को पत्र भेजते हुए सरकार आलम से 77 हजार पांच सौ रूपये वसूल कर न्यायालय में 24 मार्च के पूर्व जमा करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व भी कई बार वसूली वारन्ट न्यायालय ने थाना पुलिस को भेजा है लेकिन थाना पुलिस अदालत का आदेश का पालन करने को कतई तैयार नही है जिससे पीडिता न्याय के लिए भटक रही थी और पुलिस कप्तान से मिलने कार्यालय पहुची थी लेकिन उनसे मुलाकात नही हो सकी है।


ज़ैगम अब्बास


झोपड़ी में लगी आग 4 बच्चों की मौत

झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत


जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चों की उसमें जलकर मौत हो गई।


थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आग लगने से झोपड़ी में मौजूद दो लड़कों और दो लड़कियों की जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता तुरंत नहीं लगाया जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।


आजाद समाज पार्टी की सभा में जुटी भीड़

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
आजाद समाज पार्टी की सभा में जुटे हजारों लोग


हापुड से भी पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता


गाजियाबाद,मुरादनगर। दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों गरीब मजदूरों की लड़ाई सिर्फ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण लड़ रहे हैं बाकी पार्टियों ने आज तक इन वर्गों का अपने वोटों के रूप में इस्तेमाल कर उनका शोषण किया है लेकिन राजनीति में चंद्रशेखर के आने के बाद से इन समुदायों की राजनीति करने वालों की असलियत लोगों के सामने आ गई है इसलिए एक बड़ा जनसमर्थन आजाद समाज पार्टी को मिल रहा है यह बातें आजाद पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ने यहां नवगठित पार्टी के कार्यकर्ताओं की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं चंद्रशेखर रावण की राजनीतिक पार्टी की घोषणा के बाद मुरादनगर क्षेत्र में पार्टी की यह पहेली कार्यकर्ता मीटिंग थी रावली रोड पर खचाखच भरे मैदान में उमड़ी भीड़ को देखकर आयोजक भी गदगद दिखलाई दिए यहां आयोजित कार्यक्रम में मुरादनगर ग्रामीण शहरी व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ एकत्र हुए और नई पार्टी को आगे ले जाकर समाज के आखिरी छोर तक के व्यक्ति की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया और इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए चंद्रशेखर वह निजाम चौधरी का तन मन धन से साथ देने का प्रण लिया श्री चौधरी ने कहा कि माननीय कांशीराम ने यह सपना देखा था कि हमारा समाज सत्ता में भागीदारी हिस्सेदारी के हिसाब से करेगा लेकिन बहुजन समाज पार्टी की  अध्यक्ष मायावती ने ने बाबा साहब के सपने को धूल   मैं मिला दिया इसी सपने को लेकर चंद्रशेखर आज राजनीतिक पार्टी लेकर जनता के बीच हैं कि वह काशीराम के अधूरे कार्यों को पूरे कर सकें उन्होंने कहा कि लोग सवाल कर रहे हैं की बहुजन समाज के लिए किसी दूसरी पार्टी के गठन की क्या आवश्यकता थी उन्होंने लोगों से ही सवाल किया की आप सफर पर जा रहे हैं और वाहन खराब हो जाए उसके लिए वाहन बदलना या मरम्मत करना जरूरी हो जाता है जो पार्टी कांशीराम ने इस वर्ग के उत्थान के लिए बनाई थी वह खराब हो चुकी है और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री कोई मरम्मत करने के मूड में नहीं है इसलिए नई पार्टी के गठन की आवश्यकता महसूस हुई और चंद्रशेखर ने जनता की आवाज पर उनके दुख दर्द दूर करने के लिए नई पार्टी का गठन किया है उन्होंने कहा कि समाज हित पर दलित राजनीति के नाम पर दौलत बटोरने वालों को अब जनता को दुत्कार ना होगा उनकी औकात बतानी होगी और यह आने वाला चुनाव सिद्ध कर देगा उन्होंने कहा कि 85% बहुजन समाज आज पार्टी से जुड़ चुका है और अब केंद्र की सत्ता मैं भागीदारी का समय आ गया है जिसे चंद्रशेखर के नेतृत्व में ही पूरा किया जा सकता है उपस्थित जन समुदाय ने पार्टी के प्रचार प्रसार वह लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्थापक कमेटी के सदस्य संजय जाटव सुनील कोरी रमेश चंद्र शाक्य अनिल कोरी इंतखाब कुरेशी जमालुद्दीन मालू सभासद फारुख कुरैशी नवरत्न असलम नूरदीन रियाज वारसी जुनैद बाबू खान शकील अंसारी रईसुद्दीन सुशीला शिमला शकुंतला संजय रेवड़ी बिंदर प्रधान सत्येंद्र शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कमाल मंसूरी, आज़ाद मेवाती, इन्तजार मलिक, वसीम मेवाती, नरेंद्र द्रविड़, शाहनवाज अल्वी, नवाब मंसूरी, दिलशाद अली, वेदप्रकाश चौधरी, बिट्टू राजपूत आदि उपस्थित रहे।
 वही जनपद हापुड़ से समाजवादी पार्टी के नेता कमाल मंसूरी, इन्तजार मलिक, नरेन्द्र द्रविड़, राशिद सैफ़ी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ आज नोयडा में हुए कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद की मौजूदगी में सपा छोड़कर एएसपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा वह तीन दिन पूर्व पहले से ही भीम आर्मी की सदस्यता हापुड़ में हुए एक कार्यक्रम में ग्रहण कर चुके है। जिसमें बिजनोर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र भाटी, भीम आर्मी की कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी मौजूद रहे थे।


अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जियां

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर


पंचायत के अधिकारियों को खुलेआम ठेंगा उड़ा डाली आदेश की धज्जियां लगा साप्ताहिक बाजार


हापुड। लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों पर लगाए जिला पंचायत ने रोक उसके बावजूद भी लगा सिंभावली क्षेत्र के अंदर मंगल कल लगने वाला साप्ताहिक बाजार जमकर उड़ाई धज्जियां। पंचायत राज अधिकारी की वह भी जिला अधिकारी ने स्पष्ट रूप से आदेश किए थे 31 तारीख तक कोई भी साप्ताहिक बाजार नहीं भरेगा। उसके बावजूद भी सिंभावली क्षेत्र में लगने वाले बाजार ने उड़ा डाली ग्राम पंचायत खुलडलिया विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर ने खुलेआम धज्जियां, नहीं है। इन्हें किसी की जिंदगी पर विश्वास लगाया गया खुलेआम प्रशासन के आदेशों के बाद बाजार जहां पर कोरोना वायरस के चलते देश विदेश में हो रहा है। हंगामा वहीं पर सिंभावली क्षेत्र के अंदर साप्ताहिक बाजार के ठेकेदार लोगों ने चंद पैसे के लिए लगाया साप्ताहिक बाजार आखिर क्यों अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या कार्यवाही कर पाता है। इन ठेकेदार लोगों पर जिन्होंने जिला पंचायत के आदेशों को खुलेआम दिखाया ठेंगा।


हापुड़ में रैली निकालकर किया सजग

हापुड़ न्यूज़
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकू सैनी रिपोर्टर
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया सजग 


हापुड़। ग्राम आटूटा में आज एक रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। सफाई का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस को गंभीरता से लें लापरवाही किसी भी प्रकार प्रकार की ना करें। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार और सूखी खांसी होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें ग्राम प्रधान और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पाल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई प्रधानाध्यापक विजय पाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे से साबुन से हाथ साफ करने चाहिए। चेहरे को ढक कर रखें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले। सीधे हाथ से समय मुंह पर रुमाल का इस्तेमाल करें। क्योंकि इस वायरस से बचने का एकमात्र साधन सिर्फ और सिर्फ साफ सफाई है।


दहेज की मांग पूरी ना होने पर की हत्या

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


दहेज के अंदर कार की मांग ना पूरी होने पर युवती की हत्या आखिर कब रुकेगा ये दहेज पर हत्या का मामला


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव के अंदर कार की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता की कर डाली हत्या, घर के छत में लगे पंखे से मिला नवविवाहित का शव लटका हुआ। गले में लगाता फंदा, गांव जैतोली थाना हसनपुर अमरोहा निवासी नूर मोहम्मद की बेटी गजाला की शादी छह माह पहले जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव शेरपुर निवासी फैजान पुत्र साहित्य के साथ हुई थी। दहेज में कार की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने रात बीती रात्रि उनकी बेटी गजला को गले में फंदा डालकर लटका डाला पंखे से कर डाली उसकी हत्या, मृतक युवती के पिता ने उसके पति फैजान, सास ,गुलबानों , ननंद आसमा पत्नी शशि, नंदोई शशि पुत्र मेहरबान,बुगरासी बुलंदशहर पर कार्रवाई करने की मांग की।


जनपद में बेखौफ चोरों का आतंक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़ में बेखौफ हुए चोर बेखौफ चोरों का जबरदस्त आतंक चोरों ने बनाया व्यापारी के गोदाम को अपना निशाना गोदाम की दीवार में कुमल कर घटना को दिया अंजाम।


हापुड़। के थाना धौलाना क्षेत्र का है। जहां चोरों ने व्यापारी के गोदाम को बनाया अपना निशाना ढाई लाख की नगदी एलईडी टीवी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। चोर और फिल्मी अंदाज में हुए फरार। इतना नहीं बेखौफ चोरों ने कुमल कर घटना को दिया अंजाम सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस पहुंची मौके पर और जांच पड़ताल में जुटी हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के ढ़ीकरी रोड का मामला।


एंटी-वायरस परीक्षण पर कार्य प्रारंभ

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच अपने देश के नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को घर में ही काम करना चाहिए। दस से अधिक लोगों के समूह में इकट्ठा होने से बचें। इसके साथ ही अगर बेहद जरूरी न हो, तो यात्रा न करें। इसके साथ ही बार, रेस्‍टोरेंट और सार्वजनिक जगहों पर खाने-पीने से बचें। कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के बारे में बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में काम शुरू हो गया है। एक शख्‍स को वैक्सीन दी गई है और इसका चरण-1 क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया गया है। यह इतिहास में सबसे तेज वैक्सीन तैयार करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। हम एंटी वायरल थेरेपी और अन्य उपचार विकसित करने के लिए भी तेजी से कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कुछ आशाजनक शुरुआती परिणाम हैं।


डोनाल्‍ड ट्रंप के इस बयान से कोरोना वायरस से जूझ रहे लाखों लोगों की उम्‍मीद जरूर जागी होगी। तो क्‍या अमेरिका ने कोरोना वायरस का टीका इजाद कर लिया है?  बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। इस परीक्षण में  45 लोगों को शामिल किया गया है। वैक्‍सीन की इसकी पहली डोज परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है। हालांकि, हम कोरोना वायरस के प्रकोप से जोड़कर इसे नहीं देख रहे हैं। मुझे लगता है कि शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था के मामले में जबरदस्त मांग है। एक बार जब हम इसके साथ हो जाते हैं, तो आप एक जबरदस्त उछाल देखने वाले हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन के पहले मानव ट्रायल की शुरुआत अमेरिका के सिएटल में की गई। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है, साथ ही उम्‍मीद भी जताई कि अच्‍छे परिणाम जल्‍द सामने आएंगे। अमेरिका के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (एनआइएच) के एक बयान में कहा गया है कि इस ट्रायल को 18 से 55 वर्ष के 45 स्वस्थ वालंटियरों पर अंजाम दिया जाएगा। सोमवार को पहले प्रतिभागी को परीक्षण वाली वैक्सीन दी गई। हालांकि, अभी वैक्सीन का परीक्षण पूरा होने में महीनों का समय लगेगा। यहां, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के महामारी एवं संचारी रोग-1(ईसीडी-1) विभाग के अध्यक्ष रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया था कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) वायरस को पृथक करने में सफल हुआ है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत को कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...